उमा नेगी
टीवी के सुपरहिट सीरियल में से एक 'कुमकुम भाग्य' पिछले 8 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. एकता कपूर का ये सीरियल पिछले 8 सालों से टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे रहा है. वैसे तो कुमकुम भाग्य ने टीआरपी लिस्ट में हमेशा धमाल मचाया है. लेकिन इसी बीच कुमकुम भाग्य के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. ताज़ा जानकारी के अनुसार जल्द ही शो से अभि (Shabir Ahluwalia) और प्रज्ञा (Sriti Jha) की विदाई होने वाली है.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा ने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. अब मेकर्स दोनों कलाकारों के बिना ही सीरियल को आगे बढ़ाने कि सोच रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी में लंबा लीप आएगा .लीप के बाद दर्शकों को कहानी में जनरेशन गैप देखने को मिलेगा कुछ समय पहले भी दर्शकों को इस शो में लीप देखने को मिला था ,टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स समय समय पर लीप का इस्तेमाल करते रहते है. अब मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल कहानी को आगे बढ़ाएंगे .सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी में बीते कुछ महीनों के अंदर अंदर 2 बार लीप आ चुका है.
View this post on Instagram
लीप के बाद शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा का नया अंदाज़ दर्शकों को देखने मिला था. बता दें कि 2014 से शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा एक ही किरदार निभा रहे हैं.