‘अनुपमा’ स्टार Sudhanshu Pandey ने गाया Sonu Nigam का ये गाना, चेहरे पर नजर आयी उदासी

Anupamaa एक्टर सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह ‘अनुपमा’ में वनराज के किरदार से काफी मशहूर है. वे अपनी दमदार एक्टिंग के कारण इन दिनों फैंस के बीच छाये हुए हैं.

अब ‘अनुपमा’ एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह शाहरूख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ का टाइटल सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की आवाज ने सबको आपना दीवाना बना दिया है.

ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु पांडे यानि वनराज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शने में लिखा है कि ‘मुझे नहीं पता लेकिन मुझे ये गाना था. काम करने की थकान के बाद और खराब गले के साथ…मुझे इस गाने से सूकून मिलता है…चाहे मैं इसे गा लूं या सिर्फ सुन लूं. उन्होंने आगे ये भी लिखा कि सोनू निगम आप जीनियस हैं और इसके लिए मुझे माफ करिएगा.

ये भी पढ़ें- मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

बता दें कि  यह सीरियल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. वनराज (सुधांशु पांडे) शादीशुदा होते हुए भी काव्या से प्यार करता है. लेकिन समय के साथ-साथ वनराज को अपनी पत्नी की अहमियत समझ आती है लेकिन उसकी पत्नी खुद से दूर कर देती है. ऐसे में उसके पास अपनी गर्लफ्रेंड के पास दोबारा लौट जाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता.

एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर ‘अनुपमा’ फेम Sudhanshu Pandey ने किया ये खुलासा

‘अनुपमा’ फेम एक्टर सुधांशु पांडे इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस सीरियल में उनका किरदार (वनराज) काफी मशहूर है. सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली का ऑनस्क्रिन रिलेशनशिप को दर्शक काफी पसंद करते हैं. तो अब सुधांशु पांडे (वनराज) ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. तो आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है.

दरअसल उनकी ऑनस्क्रीन बहू किंजल यानी निधि शाह ने उनसे कई सारे सवाल पूछे थे और इसी सवाल-जवाब के बीच निधि शाह ने सुधांशु पांडे से पूछा कि क्या एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ उनका दोस्ती का रिश्ता है?  तो ऐसे में एक्टर ने कहा, एक्स के साथ मेरी अच्छी खासी दोस्ती है.

ये भी पढ़ें- मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

यह सीरियल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. वनराज (सुधांशु पांडे) शादीशुदा होते हुए भी काव्या से प्यार करता है. लेकिन समय के साथ-साथ वनराज को अपनी पत्नी की अहमियत समझ आती है लेकिन उसकी पत्नी खुद से दूर कर देती है. ऐसे में उसके पास अपनी गर्लफ्रेंड के पास दोबारा लौट जाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु पांडे अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. तो वहीं कुछ लोग इस रोल के लिए खरी उन्हें खरी-खोटी भी सुनाते हैं. कुछ दिन पहले खबर ये भी आ रही थी सुधांशु पांडे ने कहा था कि ‘अनुपमा’ के एक सीन के स्क्रिप्ट को पढ़कर वो काफी इमोशनल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Holi Special: वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या चलेगी नयी चाल तो क्या करेगी Anupamaa

“बायपास रोड”: ऊंची दुकान फीका पकवान

रेटिंग: दो स्टार

निर्माताः मदन पालीवल और नील नितिन मुकेश

निर्देशकः नमन नितिन मुकेश

कलाकारः नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग, सुधांशु पांडे, रजित कपूर, मनीश चैधरी, ताहिर शब्बीर

अवधिः दो घंटे 17 मिनट

धन दौलत के लोभ में इंसान किस कदर गिर गया है, उसी के इर्द गिर्द घूमती कहानी पर नमन नितिन मुकेश के रहस्यप्रधान रोमांचक फिल्म ‘‘बाय पास रोड’’ लेकर आए हैं, जो कि प्रभावित नही करती.

ये भी पढ़ें- सेट पर जख्मी हुए ये बौलीवुड एक्टर, दर्द भुला कर दुबारा की शूटिंग

कहानीः

अलीबाग में रह रहे मशहूर फैशन डिजाइनर विक्रम कपूर (नील नितिन मुकेश) जिस दिन घातक दुर्घटना का शिकार होते है, उसी दिन उनकी कंपनी की सेक्सी और नंबर वन मौडल सारा ब्रिगेंजा (शमा सिकंदर) की अपने घर में रहस्यमयी मौत होती है. मीडिया को लगता है कि इन दोनों हादसों का आपस में कोई न कोई गहरा रिश्ता जरूर है. सारा की मौत पहली नजर में आत्महत्या लगती है. जबकि इस हादसे में विक्रम को कुचल कर मारने की कोशिश की जाती है.

फिर कहानी अतीत में जाती है, जहां विक्रम और सारा के अतिनजदीकी रिश्तों का सच सामने आता है. हालांकि विक्रम अपनी ही कंपनी में इंटर्नशिप करने वाली डिजाइनर राधिका (अदा शर्मा) से प्यार करते है और सारा ब्रिगेंजा भी जिम्मी (ताहिर शब्बीर) की मंगेतर हैं.

अस्पताल में पता चलता है कि विक्रम के दोनों पैर बेकार हो चुके हैं और अब उन्हें सिर्फ व्हील चेअर का ही सहारा हैं. जब विक्रम अस्पताल से अपने पिता प्रताप कपूर (रजित कपूर) के साथ अपने घर पहुंचता है, तो घर पर उनकी सौतेली मां रोमिला (गुल पनाग), सात आठ वर्षीय सौतेली बहन नंदिनी (पहल मांगे) और नौकर की मौजूदगी के बावजूद हादसे का शिकार होते-होते बचते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘सोशल मीडिया की वजह से नकारात्कमता फैल गई है.’’ -रजित कपूर

उधर पुलिस अफसर हिमांशु रौय (मनीष चैधरी) सारा की मौत का सच जानने उजागर करने पर आमादा है. हिमांशु रौय को सारा के मंगेतर जिम्मी के अलावा विक्रम के व्यावसायिक प्रतिद्वंदी नारंग (सुधांशु पांडे) पर शक है. पुलिस की जांच अलग चल रही है, तो वहीं व्हील चेअर पर रहेन वाले विक्रम को मारने की कई बार कोशिश होती है. इसी बीच कुछ अन्य हत्याएं भी हो जाती हैं. अंततः सच सामने आता ही है.

लेखनः

अभिनय करने के साथ फिल्म की पटकथा व संवाद नील नितिन मुकेश ने ही लिखी है. उन्होने पूरी कहानी को अपनी तरफ से जलेबी की तरह घुमाते हुए रहस्य का जामा पहनाने का भरसक प्रयास किया है. पर वह पूरी तरह से इसमें सफल नहीं हुए.

कहानी पुरानी ही है. इस तरह की कहानी तमाम सीरियल व अतीत में कुछ फिल्मों में आ चुकी है. फिल्म का क्लायमेक्स तो लगभग हर रहस्यप्रधान सीरियल से मिलता जुलता है. वर्तमान से बार बार अतीत में जाने वाली कहानी काफी कन्फ्यूजन पैदा करती है. कहानी में कई कमियां हैं. एक दृष्य में सारा का प्रेमी जिम्मी पुलिस से भगते हुए कदई मंजिल उपर से नीचे गिरता है. पुलिस उसके पास पहुंच जाती है. और उसे देखकर वह मृत समझती है, पर इंटरवल के बाद जिम्मी पुनः कहानी में नजर आने लगते हैं. कुछ चरित्र ठीक से विकसित नही किए गए. फिल्म के कुछ संवाद बहुत सतही है. कुल मिलाकर फिल्म की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी नील नितिन मुकेश का लेखन है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

निर्देशनः

अपने समय के मशहूर गायक स्व.मुकेश के पोते, गायक नितिन के बेटे व नील नितिन मुकेश के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश ने ‘‘बायपास रोड’’ से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है. तकनीकी दृष्टिकोण से देखें, तो वह पूरी तरह  से सफल रहे हैं. मगर कथा व पटकथा की मदद न मिलने के कारण उनका सारा प्रयास विफल हो गया.

अभिनयः

विक्रम के किरदार को नील नितिन मुकेश ने इमानदारी व शानदार अभिनय के साथ निभाया है. अदा शर्मा ने भी ठीक ठाक अभिनय किया है. रजित कपूर, शमा सिकंदर और मनीश चैधरी अपनी छाप छोड़ जाते हैं. इसके अलावा अन्य कलाकारों के चरित्र लेखक की कमजोरी की भेंट चढ़ गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस दिन होगी घर के अंदर बहुओं की एंट्री, जानें किसकी लगेगी वाट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें