GHKKPM: विराट को माफ कर देगी सई, क्या हार मान लेगी पाखी?

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में अब तक आपने देखा कि सई हॉस्पीटल से चौहान हाउस आती है. विराट सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता है कि घर छोड़कर कहीं मत जाओ. तो उधर घरवाले भी सई को पुलकित के घर जाने से रोकते हैं. शो के नए एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई अपना सामान पैक कर रही है. और वह अपने पापा की फोटो भी निकाल रही है, ऐसे में विराट सई के पापा को देखकर इमोशनल हो जाता है. वह सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता है कि वो कहीं ना जाए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

 

सई विराट की ये हालत देखकर इमोशनल हो जाती है. तो वहीं विराट के आंखों में आंसू आ जाते है. वह सई को उसके पापा की कसम देता है कि वह ये घर छोड़कर ना जाए.

विराट सई के माथे पर करेगा किस 

विराट की इतनी मिन्नतों के बाद सई मान जाती है. विराट सई को गले से लगा लेता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी  देखेंगे कि सई विराट को माफ कर देगी जिसके बाद दोनों गले लग जाएंगे. विराट सई के माथे पर किस भी करेगा. यह सब पाखी कमरे के बाहर खड़ी होकर देख रही होती है. उसे अहसास होगा कि विराट की लाइफ में अब उसके लिए जगह नहीं है और उसे भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

 

पुलकित, विराट को सुनाएगा खरी-खोटी

तो दूसरी सई विराट से कहेगी कि वह पुलकित से बात करके मना कर दें कि अब वह उनके साथ नहीं जाएगी. विराट पुलकित से कहता है कि वो सई को लेने के लिए ना आए,  इस बात पर पुलकित भड़क जाएगा और कहेगा कि वह सई के साथ कोई जबरदस्ती ना करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई पुलकित से कहेगी कि उसने दिल से विराट को माफ कर दिया है. यह सुनकर पुलकित खुश हो जाएगा है और विराट से सई का ख्याल रखने का वादा लेगा है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई-विराट की जिंदगी से पाखी दूर चली जाएगी या फिर कोई नई चाल चलेगी?

ये भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर ही बंद होगा Mann Kee Awaaz Pratigya 2, पढ़ें खबर

Anupamaa के खिलाफ होंगे पाखी और पारितोष, शाह हाउस में होगी घमासान लड़ाई

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी काव्या को फिर से अपना बेस्टी मानने लगी है और अनुपमा से नफरत करने लगी है तो उधर शाह परिवार को 20 लाख का टैक्स भरना है, जिससे घर के सभी लोग परेशान हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने ये भी देखा  कि काव्या-वनराज को कॉफी डेट पर जाते हैं. दोनों को इस कॉफी डेट पर काव्या की  दोस्त मिलेती है. काव्या की दोस्त से वनराज लोन को लेकर बात करता है और वह उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाती है. तो  वहीं घर आते ही  काव्या वनराज को बुरा-भला कहती है.इतना ही नहीं, काव्या ये भी कहती है कि वनराज ने उसके दोस्त से भीख मांगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पारितोष घर छोड़ने के लिए है तैयार

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानियों का दौर शुरु हो चुका है. वह अपने पति को पहले ही खो चुकी है. पाखी उसे हर बात के लिए कसूरवार मानती है. तो वहीं अब पारितोष भी घर छोड़ने के लिए तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पाखी हर बात के लिए अनुपमा को बताएगी जिम्मेदार 

जी हां, पारितोष कहता है कि उसका शाह हाउस में दम घुटता है. वह इस घर में नहीं रह सकता. तो दूसरी ओर अनुपमा (Anupama) काम से वापस लौटेगी तो देखेगी कि उसके परिवार वाले बिखर रहे हैं. पाखी हर बात के लिए अनुपमा को जिम्मेदार बताती है. इन सब बातों को सोचकर अनुपमा टूट जाएगी.
इसी बीच पाखी बा-बापूजी से भी भिड़ जाएगी और कहेगी कि ये लोग हमेशा उसे डांटते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

 

पारितोष अनुपमा को इसके लिए जिम्मेदार बताएगा और कहेगा कि बा-बापूजी हमेशा अनुपमा का समर्थन करते हैं. शो  में यह भी दिखाया जाएगा कि पाखी अनुपमा को महान अनुपमा जी कह के बुलाएगी.

तो उधर काव्या ये तमाशा देखकर मन ही मन काफी खुश होगी. ऐसे में वह पाखी को सपोर्ट करेगी. वनराज लड़ाई देखकर हैरान रह जाएगा. अनुपमा पारितोष से कहेगी कि वह घर छोड़कर चला जाए और पेंट हाउस में जा कर रहे. शो के अपकमिंगे एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा कैसे अपने परिवार और बच्चों को संभालती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हनीमून पर जाएंगे सई और विराट, शो में होगी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में आए दिन महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के मेकर्स इस सीरियल की कहानी और भी दिलचस्प बनाने के लिए लगातार कहानी  में एक नया मोड़ लाने की तैयारी कर रहे हैं.

शो में अब तक आपने देखा कि विराट पाखी को जमकर खरी-खोटी सुनाता है. तो उधर सई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल जाता है. वह चौहान निवास जाने के लिए मान जाती है. सई के इस फैसले से विराट बहुत खुश होता है, लेकिन वह कहती है कि अपना सामान लेने घर जा रही है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौड़ी की मौत से टूट जाएगी सीरत, आएगा ये इमोशनल ट्रैक

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई विराट को माफ कर देगी और दोनों हनीमून पर जाएंगे. सई और विराट की नजदीकियां अब बढ़ने वाली हैं. मेकर्स ने इस ट्रैक को खास बनाने के लिए बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की एंट्री करवाएंगे.

जी हां, खबरों के अनुसार शो में रेखा नजर आने वाली है. हालांकि इसका प्रोमो रिलीज नहीं किया गया है लेकिन मेकर्स इस जल्द ही हनीमून ट्रैक का प्रोमो भी रिलीज करेंगे. आपको बता दें कि शो के पहले प्रोमो में रेखा ही नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि विराट घरवालों के सामने सई को घर से ना जाने की बात कहेगा. इस पर सई कहेगी है कि उसे कहीं भी जाने की कोई जल्दी नहीं है. तो वहीं निनाद और भवानी भी सई को पुलकित के घर जाने से मना करेंगे. दूसरी तरफ विराट सई से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करेगा कि वह घर छोड़कर ना जाए.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. इसी बीच खबर यह आ रही है कि देवयानी के किरदार में नजर आने वाली मिताली नाग ने शो छोड़ दिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

शो में मिताली नाथ, नील भट्ट यानी विराट की बहन का रोल प्ले कर रही थीं. खबरों के अनुसार मिताली नाग अपने ट्रैक से खुश नहीं थीं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी डेट्स को सही तरह से यूज नहीं किया जा रहा था. एक्ट्रेस ने बहुत मुश्किल से जून और जुलाई में एक हफ्ते के लिए शूट किया था.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

बताया जा रहा है कि वह अपने ट्रैक को लेकर शो की क्रिएटिव टीम से भी बात कर रही थीं लेकिन उन्हें रिस्पॉन्स नहीं मिला.

मिली जानकारी के अनुसार, देवयानी को लगा कि शो में उनके किरदार की अहमियत खत्म हो गई है. इसलिए डेट्स फाइनल न होने और ट्रैक पर भी असमंजस बने रहने पर मिताली नाग ने शो छोड़ने का फैसला लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

देवयानी ने ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ से पहले भी विराट यानी नील भट्ट के साथ काम किया हैं. जी हां, ये दोनों ‘मर्द का नया स्‍वरूप में’ भी साथ नजर आए थे. मिताली नाग ने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘अफसर बिटिया’ से की थी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

‘गुम है किसी के प्यार में’ में लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था. शो मे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या निनाद के किरदार में बदलाव आने वाला है.

GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का एंगल एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट सई और आजिंक्य पर शक करता है, जिसकी वजह से दोनो में लड़ाई होती है. सई नाराज होकर घर से निकल जाती है और रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है. शो के नए एपिसोड महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

पाखी करेगी सुसाइड करने की कोशिश

विराट ये सुनकर आग बबूला हो जाएगा. वह पाखी पर बहुत गुस्सा करेगा और उसको तुरंत घर छोड़कर जाने के लिए कहेगा. पाखी किसी भी हाल में विराट को नहीं छोड़ना चाहती है. वह गुस्से में सुसाइड करने की कोशिश करेगी. वह अपना कलाई काट लेगी. तो वहीं भवानी उसे इस हालत में देख लेगी और अस्‍पताल लेकर जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

सई और विराट करेंगे रोमांटिक डेट

शो में ये भी जल्द ही सई और विराट के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. अश्‍व‍िनी और मोहित के समझाने पर सई घर जाने के लिए तैयार हुई है. अब विराट और सई के बीच नजदीकियां और बढ़ेंगी. अपकमिंग एपिसोड में निनाद के किरदार में भी बदलाव देखने को मिलेगा. वह सई को समझने लगेगा.

GHKKPM: कोमा से बाहर आयेगी सई, गुस्से में कर देगी विराट की शक्ल देखने से इनकार

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि सई- विराट में आजिंक्य को लेकर कहासुनी होती है तो सई विराट की बातों से दुखी होकर घर छोड़कर चली जाती है तो विराट पीछे-पीछे आता है. फिर दोनों रास्ते में लड़ने लगते हैं. और ऐसे में सई का एक्सीडेंट हो जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी घरवाले सई को भला बुरा कहेंगे. तो उधर मोहित का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह सबसे कहेगा कि वे सई के बारे में कुछ भी गलत ना बोलें. वह सई को लेकर बहुत इमोशनल हो जाता है.

 

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सई को देखने के लिए पुलकित हॉस्पिटल पहुंचता है. सई की हालत का जिम्मेदार पुलकित घरवालों को ठहराता है. वह अजिंक्य और सई के रिश्ते की सच्चाई बताता है. वह कहता है कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

 

इतना ही नहीं पुलकित विराट को जेल पहुंचाने की धमकी देता है. विराट गुस्से में खुद को चोट पहुंचाने लगता है. तो उधर सई को होश आता है. वह पुलकित से कहती है कि उसे विराट की बातों से बहुत दुख हुआ है. फिर पुलकित कहता है कि वह विराट से मिल ले. पर सई विराट की शक्ल देखने से मना कर देती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि  विराट-सई का झगड़ा कैसे खत्म होता है?

ये भी पढ़ें- आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट सई का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा है. इस पार्टी में चौहान परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा है तो वही पाखी जल-भून रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई अपने दोस्तों को घरवालों से मिलवाती है. तो वहीं भवानी विराट से अजिंक्य के बारे में पूछती है. इतना ही नहीं भवानी विराट को भड़काने की कोशिश भी करती है. विराट सई से गुस्सा जाहिर करता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम की संदिग्ध हालत में मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली Dead Body

 

तो वहीं सई फिर चौहान हाउस छोड़ने की बात कह देती है और इस बात पर विराट भड़त जाता है. विराट गुस्से में  सई का नाम अजिंक्य के साथ जोड़ता है. यह सुन कर सई हैरान रह जाती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

 

तो उधर विराट गुस्से में ही अपने दिल की बात कहता है. और वह सई को डायमंड रिंग पहनाता है. तो वहीं सई विराट  को गिफ्ट वापस करने की बात कहती है और अपने रिश्ते को एक डील बताती है.

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

ऐसे में विराट कहता है कि वह उसका बर्थडे गिफ्ट हैं. विराट वादा लेता है कि वो कभी इस अंगूठी को ना उतारे. तो वहीं सई और विराट की बाते पाखी सुन लेती है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि सई कॉलेज जाती है लेकिन वापस नहीं आती. तो उधर विराट घरवालों को बताता है कि सई बहुत सारे पैसे लेकर कॉलेज गई थी. शो के नए एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि सई पैसे लेकर क्यों गायब हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने काव्या को मारा ताना, बताया ‘खून पिने वाली’

GHKKPM: पाखी देगी सई को धक्का, चोट लगते ही बौखलाएगा विराट

स्‍टार प्‍लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि सई और पाखी की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है. तो वहीं विराट सई (Ayesha Singh) का बर्थडे धूमधाम से मनाने की प्‍लानिंग कर रहा है. उसने सभी घरवालों के साथ मिलकर प्लानिंग की है लेकिन पाखी काफी गुस्से में है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. तो आइए बताते है, शो के नए एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट ने सभी घरवालों से कहा है कि वह सई का बर्थडे वैसे ही धूमधाम से मनाना चाहता है जैसे उसके पापा मनाया करते थे. तो विराट की ये सारी बाते सुनकर पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर है. पाखी हर तरह से कोशिश कर रही है कि वह सई का बर्थडे बर्बाद करे.

ये भी पढ़ें- ‘नामकरण’ शो की इस एक्ट्रेस के पास नहीं है पैसे, किडनी फेल होने की वजह से अस्पताल में हुई भर्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई ये सोचकर कॉलेज चली जाएगी कि परिवार में किसी को उसका बर्थडे याद है लेकिन जब वह शाम को घर लौटेगी तो पूरा घर सजा हुआ होगा. सई को पता चलेगा कि विराट ने उसके लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी प्‍लान की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

 

इस पार्टी में  देवयानी-पुलकित भी शामिल होंगे. केवल पाखी इस पार्टी में नजर नहीं आएगी. लेकिन केक काटने के वक्‍त सई पाखी को बुलाने जाएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie के मुंह पर कालिख लगावगी अनु, सबके समाने पूछेगी ये सवाल

सई पाखी का हाथ पकड़कर चलने के लिए कहेगी तो पाखी गुस्‍से में सई को धक्‍का दे देगी जिससे उसके सिर पर चोट लग जाएगी. तो वहीं विराट भी कमरे में आ जाएगा और वह देख लेगा कि पाखी ने सई को धक्‍का दिया है.

सई के माथे पर खून देखकर विराट बौखला जाएगा. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट का ये रिएक्शन देखकर पाखी का अगला कदम क्या होगा?

GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनो हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में नए-नए ट्विस्ट आ रहे है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है.

शो के बिते एपिसोड मे दिखाया गया कि विराट (Neil Bhatt) सई का दोस्त  आजिंक्य को लेकर काफी परेशान हो जाता है. वह सई को समझाता है कि शादी होने के बाद सई को आजिंक्य से दूर रहना चाहिए. सई इस बात से चिढ़ जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है.  आइए जानते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAI♥️VIRAT (@ghkkpm_family)

 

शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी, विराट और सई को साथ देखकर पाखी जल-भून जाती है.  शो के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि सई के झूठ बोलने की वजह से घर के लोग सई को खूब सुनाएंगे. निनाद आरोप कहेगा कि एक दिन सई पूरे परिवार को अपनी उंगली पर नचाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

वह ये भी कहेगा कि वो अब सई के साथ एक छत के नीचे नहीं रह सकता. वह किसी वृद्ध आश्रम में चला जाएगा. तो वहीं भवानी और ओमकार भी निनाद के बात से सहमत हो जाएंगे. निनाद को लगेगा कि घर का कोई न कोई सदस्य उसे रोक ही लेगा लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sai chavan 😇 (@sairatxglorious)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई की वजह से भवानी, ओमकार और निनाद घर छोड़ देंगे?

GHKKPM: सई की गलतियों पर लगाम लगाएगा विराट, गुस्से में कहेगा ये बात

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे कहानी एक नया मोड़ ले रही है. कहानी के नए एंगल में सई घरवालों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अब तक आपने देखा कि सई कॉलेज फंक्शन में अपने दोस्त आजिंक्य के साथ धमाकेदार डांस करती हुई दिखाई दे रही है. तो वहीं उधर विराट ऑडियंस में बैठा सई के साथ डांस करने की इमेजिन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Imlie के मुंह पर कालिख लगावगी अनु, सबके समाने पूछेगी ये सवाल

 

शो में ये भी दिखाया गया सई को ट्रॉफी मिलती है. इस दौरान वह सबके सामने भवानी से माफी मांगती है. वह ये भी कहती है कि भवानी के हाथों से अपनी जीत की ट्रॉफी लेना चाहती है. ये बात सुनकर भवानी खूब खुश होती है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट कहेगा कि वो उसका पति है और वो अपनी पत्नी का ख्याल रख सकता है. ऐसे में सई विराट से कहेगी कि उसे किसी की जरूरत नहीं है. सई की बातें सुनकर विराट को काफी गुस्सा आएगा.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

विराट ये भी कहेगा कि सई और आजिंक्य की दोस्ती से उसे दिक्कत है. ऐसे में सई को अपनी दोस्ती तोड़नी होगी. विराट का ये बदला अंदाज देखकर भवानी भी हैरान रह जाएगी. तो उधर पाखी सई और विराट की जासूसी करेगी. और वह चोरी-छिपे देख लेगी कि सई और विराट के प्यार पढ रहा है. ये सब देखकर उसका गुस्सा सातवें आसामान पर होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें