एक्टर से फिल्म प्रोड्यूसर बनेंगे शाहिद कपूर

मशहूर अभिनेता पंकज कपूर के बेटे व अभिनेता शाहिद कपूर हमेशा अपनी अभिनय प्रतिभा की बजाय अपने प्रेम संबंधों या अपने बयानों की वजह से ही चर्चा में रहे हैं. ‘शानदार’, ‘रंगून’, ‘वेलकम टू न्यूयार्क’ और‘बत्ती गुल मीटर चालू’ सहित कई असफल फिल्में देने के बाद अब शाहिद कपूर को फिल्म ‘कबीर सिंह’ से ही उम्मीदें हैं, तो दूसरी तरफ वह भी प्रियंका चोपड़ा व अनुष्का शर्मा जैसे कलाकारों के पदचिन्हों पर चलते हुए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर के मशहूर बौक्सर नंगमा डिंगको सिंह की बायोपिक फिल्म का निर्माण करने के साथ साथ इसमें खुद मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. नंगमा डिंगको सिंह पर फिल्म बनाने के अधिकार शाहिद कपूर के ही पास हैं. इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ साथ सह निर्माण दक्षिण के मशहूर निर्देशक राजा कृष्ण मेनन करेंगे. यूं तो पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म का फिल्मांकन जनवरी 2019 में शुरू हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं हो पाया. सूत्र दावा कर रहे हैं कि अभी तक फिल्म की पटकथा पर काम हो रहा है. जब तक पटकथा से शाहिद कपूर संतुष्ट नहीं हो जाएंगे, तब तक शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी. फिल्म को मणिपुर व दिल्ली के साथ साथ विदेशों में भी फिल्माया जाएगा.

नंगमा डिंगको सिंह ने 19 वर्ष की उम्र में बैंगकौक एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीता था. 2017 में उन्हें कैंसर की बीमारी हुई थी, जिससे निजात पाने के लिए उन्हे 13 बार कीमोथिरैपी करानी पड़ी, जिसके लिए उन्हें अपने इम्फाल के घर को बेचना पड़ा. 2013 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था. इन दिनों वह ‘साई स्पेल एरिया गेम्स’ में कोच की हैसियत से काम कर रहे हैं. अब तक वह 12 से 14 वर्ष की उम्र के 150 बच्चों को प्रशिक्षित कर चुके हैं.

अब देखना है कि इस कदम से शाहिद कपूर का करियर किस दिशा में जाएगा?

अमिताभ की अगली फिल्म ‘झुंड’ इस डेट को होगी रिलीज

अमिताभ अपनी अगली फिल्म के साथ जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. नागराज मांजुले के निर्देशन में बनने वाली फिल्म “झुंड” की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. ये फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में दिखेगी. फिल्म में बिग बी लीड रोल में नजर आएंगे. इसकी जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर से दी.


ये फिल्म नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बासरे के जीवन पर आधारित है. विजय ने 2001 में स्लम के बच्चों को फुटबौल की ट्रेनिंग देने के लिए एक एनजीओ की स्थापना की थी. एनजीओ का मुख्य उद्देश्य बच्चों को फुटबौल खेलने के लिए प्रेरित करना था. फिल्म में विजय की भूमिका में अमिताभ नजर आएंगे. आपको बता दें कि निर्माता नागराज की आखिरी फिल्म सैराट थी. सैराट के स्टार रिंकू जारगुरू और आकाश ठोसर भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
आपको बता दें कि अमिताभ ने फिल्म की शूटिंग जनवरी में ही खत्म कर दी थी. शूटिंग पूरी करने के बाद अमिताभ ने फोटोज शेयर की थी. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि एक को पूरा करने के बाद छोड़ने वाले होते हैं तो इमोशन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. उन्होंने आगे लिखा था- शुक्रिया झुंड… हेलो अगेन ब्रह्मास्त्र. आपको बता दें कि झुंड के के अलावा, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.

सिद्धू ‘कपिल शर्मा शो’ से हुए बाहर? जानिए सच्चाई

पुलवामा हमले पर कपिल शर्मा शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू के एक बयान के बाद जिस तरह से देश भर में हो हल्ला हुआ उसके बाद खबर आई कि प्रोड्यूसर ने सिद्धू को शो से बाहर कर दिया है. बीते शनिवार-रविवार को सिद्धू शो में आये तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया लेकिन बाद में लोगों का गुस्सा शांत हुआ जब अर्चना के शो में एंट्री का वीडियो आया. पर अर्चना के हालिया बयान को सुनकर आपको इस खबर की सत्यता पर भी शक होगा.

सिद्धू को शो से हटाया गया है इसका कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ना कपिल की ओर से, ना प्रोड्यूसर की ओर से और ना ही चैनल की ओर से. पर एक समाचार एजेंसी की खबर की माने तो अर्चना ने कहा कि वो सिद्धू की जगह शो में नहीं आई हैं. वो सिद्धू की परमानेंट रिप्लेसमेंट नहीं हैं. अर्चना ने बताया है कि उन्होंने पुलवामा अटैक के पहले ही दो एपिसोड शूट कर लिए थे जो सोन चिड़िया स्टारकास्ट और सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग प्रमोशन के लिए आने वाले सितारों के साथ थे. इस दौरान सिद्धू किसी काम के कारण शो में नहीं आ सके जिसके बाद टेंप्रोरी तौर पर दो एपिसोड्स के लिए अर्चना ने कुर्सी संभाली है. सोशल मीडिया पर सिद्धू के खिलाफ विरोध का माहौल तैयार है. लोग सोनी टीवी के बहिस्कार का आवाह्न कर रहे हैं.

‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा-2’ पर जोया ने क्या कहा

2011 में एक फिल्म आई थी जिसने दोस्ती और ट्रैवलिंग के रोमांच को एक बेहतरीन ठंग से पर्दे पर उतारा, नाम था जिंदगी मिलेगी ना दोबारा. जोया अख्तर की निर्देशित इस फिल्म में हृतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म साल की चुनिंदा सफलतम फिल्मों में से  एक थी. फिल्म ने ना सिर्फ बौक्स औफिस पर जोरदार कलेक्शन कियी, बल्कि दर्शकों को भी बेहद पसंद आई.

इस फिल्म से जुड़ी एक जरूरी अपडेट आने वाला है. खबरों की माने तो डायरेक्टर जोया अख्तर ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ का सिक्वल जल्दी ही बड़े पर्दे पर ला सकती हैं. जोया ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो ऋतिक के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं. जोया ने कहा कि, “मैं उनके संग काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसलिए मैं जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का सीक्वल बनाने की सोच रही हूं. मगर मैं इस प्रोजेक्ट पर काम तब ही शुरू करूंगी जब मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी. ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, कल्कि कोचलिन और फरहान अख्तर मेरे लिए काफी स्पेशल हैं. मैं उनके साथ अच्छी बौन्डिंग शेयर करती हूं. मैं सिर्फ पैसों के लिए इस फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोच सकती.”

‘दिल चाहता है’ के बाद ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ ही वो फिल्म है जिसने दोस्ती और ट्रैवेलिंग को बेहतरीन ढंग से बड़े पर्दे पर उतारा. इस फिल्म के सिक्वल का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. अब जब खुद जोया अख्तर ने इसे बनाने की मंशा नेशनल टेलीविजन पर जाहिर की है, तो स्पष्ट है कि इसके पीछे कुछ पुख्ता तैयारी भी जरूर होगी. अब देखने वाली बात है कि जिंदगी मिलेगी ना दोबारा के सिक्वल को बड़े पर्दे पर देखने की दर्शकों की हसरत कब पूरी होती है.

इस फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू करेंगे बादशाह

बौलीवुड में कई सफल गीत गा चुके रैप गायक और संगीतकार बादशाह अब अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं. वह भूषण कुमार और मृगदीप लांबा द्वारा संयुक्त रूप से बनायी जा रही अनाम फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरूण शर्मा,अनु कपूर, कुलभूषण कुमार के साथ अभिनय करने जा रहे हैं. नवोदित निर्देशक शिल्पी दास गुप्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बादशाह एक पंजाबी गायक की भूमिका में होंगे. फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू हो चुकी है.

जब इस सिलसिले में बादशाह से चर्चा हुई, तो उन्होंने कहा -‘‘2019 का यह वर्ष मेरे लिए बहुत कुछ नया करने वाला वर्ष है. साल की शुरूआत में मैंने बतौर निर्माता एक फिल्म शुरू की है. और अब अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रहा हूं. भूषण कुमार जी ने ही मुझे अभिनय के लिए राजी किया है. यह फिल्म स्लाइस औफ लाइट है. बहुत ही बेहतरीन फिल्म है, जो कि मेरे चेहरे पर मुस्कान लेकर आयी. इस फिल्म में मैं अपने आपको ही पर्दे पर उतारने वाला हूं. मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि इस फिल्म में मुझे सोनाक्षी सिन्हा के साथ अभिनय करने का अवसर मिल रहा है.’’

जबकि भूषण कुमार कहते हैं- ‘‘मैं बादशाह के साथ काफी काम कर चुका हूं. उनका सिनेमाई व्यक्तित्व अद्भुत है. इसलिए मैंने उन्हें अपनी फिल्म के साथ जोड़ा है. वह फनी पंजाबी इंसान हैं,जो कि फिल्म के किरदार के लिए एकदम उपयुक्त है.’’

इस फिल्म के साथ निर्देशन में उतर रही शिल्पी दास गुप्ता कहती हैं- ‘‘मेरे लिए यह एक अतिमहत्वाकांक्षी फिल्म है. मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे पहली फिल्म में ही सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह को निर्देशित करने का मौका मिला है.’’

फ्लौप हो रहे खानों पर अजय देवगन ने किया कमेंट

पिछला साल यानी 2018 तीनों खानों के लिए बुरा रहा. इस साल शाहरुख, सलमान और आमिर, तीनों की फिल्में बौक्स औफिस पर बुरा प्रदर्शन की, साथ में दर्शकों की आलोचना की शिकार हुईं. इस वाकये पर एक वेबसाइट से बात करते हुए अजय देवगन ने एक खास वजह बताई है.

अजय देवगन ने तीनों खान की फ्लौप फिल्मों पर अपनी राय देते हुए कहा कि पिछले वर्ष सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की जो फिल्में नहीं चली हैं, उसके पीछे एक मात्र कारण यही था कि वह फिल्में अच्छी नहीं थी. जिसकी वजह से वह फिल्में नहीं चली और ऐसा उनकी फिल्म के साथ भी हो सकता है.

आपको बता दें कि पिछले साल सलमान की रेस 3, शाहरुख की जीरो और आमिर खान की ठग्स औफ हिदोस्तान ने बौक्स औफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया. इस तीनों फिल्मों का बजट काफी अधिक था, बावजूद इसके फिल्में दर्शकों को प्रभावित ना कर सकीं. वहीं कई कम बजट की फिल्मों ने बौक्स औफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन फिल्मों ने बौक्स औफिस पर 100 से 200 करोड़ का व्यापार किया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है. जिसके बाद कई लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में यह भी कहा कि अब तीनों खान के दिन लद गए हैं.

गुस्से में कंगना, आलिया पर लगाया ये आरोप

फिल्म मणिकर्णिका ने बौक्स औफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. लोगों ने फिल्म की काफई सराहना भी की. पर इंडस्ट्री के दिग्गज इस फिल्म पर बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं. यही कारण है कि नाराज कंगना ने बौलीवुड के सितारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कंगना ने कहा है कि वो सभी को एक्सपोज करेंगी. आपको बता दें कि अपने पिछले बयान में उन्होंने आमिर खान और आलिया भट्ट के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया था.

कंगना के पिछले बयान पर आलिया ने कहा था कि अगर कंगना उनसे नाराज हैं तो वो उनसे मांफी मागेंगी. आलिया का ये बयान कंगना को और बुरा लगा और उन्होंने फिर से आलिया पर निशाना साधा. एक टीवी कार्यक्रम में कंगना ने कहा कि, मैंने आलिया से पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगा कि मणिकर्णिका मेरा निजी विवाद है. ये एक फिल्म है जिसके बारे में पूरा देश बात कर रहा है. ये आश्चर्यजनक है कि बौलीवुड ने चुप्पी साध रखी है. मैं आलिया से पूछती हूं, अगर मैं इतनी साहसी हो सकती हूं कि उनके काम की सराहना करूं और सपोर्ट करूं, तो वे क्यों मेरी फिल्म देखने से डर रही हैं.

करण जौहर की कठपुतली का लगाया आरोप

आलिया पर करण जौहर की कठपुतली का आरोप लगाते हुए कंगना ने कहा कि, “मुझे लगता है कि उन्हें आगे बढ़ कर अच्छी फिल्मों को सपोर्ट करना चाहिए.  ये फिल्म महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रवाद पर बनी है.” कंगना ने आगे कहा कि, “वो खुद अपनी बात नहीं कह सकती तो इसका मतलब है कि वो करण जौहर की कठपुतली हैं. ऐसे में मैं उन्हें सफल नहीं कह सकती. अगर वो सिर्फ पैसा कमाना चाहती हैं और अपनी आवाज नहीं उठाती हैं तो उनकी सफलता का कोई अर्थ नहीं है.”

सोनु निगम की आंखें क्यों सूजी?

बौलीविड के स्टार सिंगर सोनू निगम आजकल अपनी स्किन एलर्जी के कारण मीडिया सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोनू मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे. करीब दो दिनों तक एडमिट रहने के बाद उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है.

खबरों की माने तो सोनू ने बांद्रा कुर्ला कौंप्लैक्स में खाना खाया था. वहां खाए खाने से उन्हें ये परेशानी हुई. उनके चेहरे पर मोटे मोटे चित्ते पड़ गए थे. बताया जा रहा है कि ये निशान इतने मोटे थे कि उन्हें एंटी एलर्जीक दवाइयों का भी कोई असर नहीं हो रहा था. आराम ना मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अपने खराब तबीयत की जानकारी खुद सोनू ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर के दी.

आईसीयू में कराया गया था भर्ती

नानावटी अस्पताल में सोनू का जल्दी इलाज करने के लिए आईसीयू में एडमिट किया था. हौस्पिटल में दो दिन तक चले इलाज से उन्हें काफी आराम मिला, बाद में उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर सोनू निगम बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही म्यूजिकल कौन्सर्ट के लिए ओडिशा जाने वाले हैं.

हिंदी मीडियम 2 में शाहरुख को रिप्लेस करेगा ये एक्टर

इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम को दर्शकों से काफी सराहना हासिल हुई थी. फिल्म ने बौक्स औफिस पर तो अच्छा किया ही साथ में लोगों का भी दिल जीता. अब फिल्म के सिक्वल की प्लानिंग चल रही है. हाल में खबर आई कि अपने इलाज के बाद इरफान जल्दी वापस आ सकते हैं. देश वापस आने के तुरंत बाद वो हिंदी मीडियम के सिक्वल पर काम शुरू करेंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने इस बात की पुष्टि कर दी है. हिन्दी मीडियम 2 का निर्देशन होमी अदजानिया करेंगे.

खबरों की माने तो इस फिल्म में इरफान के अपोजिट करीना कपूर खान होंगी. हालांकि अभी तक करीना की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. पर अगर करीना फिल्म के लिए हां करती हैं तो इरफान के साथ उनकी ये पहली फिल्म होगी.

आपको बता दें कि हिंदी मीडियम के लिए इरफान को बेस्ट एक्टर का अवौर्ड मिला था. इस फिल्म में हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पेरेंट्स का स्ट्रगल दिखाया गया था. गरीब परिवार के लोगों को अपने बच्चों के एडमिशन में कौन कौन सी परेशानियां होती हैं इस फिल्म में दिखाया गया था. फिल्म में इरफान राज बत्रा की भूमिका में थे और उनके अपोजिट पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर थीं.

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इरफान की खराब तबीयत के कारण उनकी जगह शाहरुख को कास्ट किया जा सकता है, खबर थी कि शाहरुख को स्क्रिप्ट भी मिल गया है. पर इस खबर के बाद लगभग इरफान की कास्टिंग तय मानी जा रही है.

दीपिका को छोड़ सभी लड़कियों को ये मानते हैं रणवीर

रणवीर और दीपिका की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. लंबेवक्त से लोग दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे. दोनों की शादी से बहुत से लड़के और लड़कियों के दिल भी टूटें. ना जाने कितने लड़के और लड़कियों के क्रश थे दोनों. इसी बीच रणवीर ने अपनी फीमेल फैंस की चुटकी ले ली है.

लैक्मे फैशन वीक के मंच पर उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी दीपिका के अलावा उन्होंने दूसरी महिलाओं को बहन मानना शुरू कर दिया है. यहां तक की इस शो के दौरान भी उन्होंने फैशन डिजाइनर डौली, भावना और नंदिता को बहन कह के संबोधित कर रहे थे.

आपको बता दें कि रणवीर अपने फैंस को काफी तवज्जो देते हैं. बीती रात उन्होंने अपने एक फैन के लिए कुछ खास किया. खबरों की माने तो मुस्कान अरोरा नाम की एक लड़की रणवीर की कई सालों से डाई हार्ट फैन है. बीती रात वह रणवीर से मिलने उनके घर पहुंच गई. पर बदकिस्मती से रणवीर उस वक्त गर पर नहीं थे. पर उनके घरवालों ने इसकी जानकारी उन्हें दी. इसके बाद रणवीर उनसे मिलने के लिए पहुंच गए. उन्होंने मुस्कान के साथ तस्वीरें लीं और कुछ समय बिताया. बाद में मुस्कान ने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर किए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें