अमिताभ अपनी अगली फिल्म के साथ जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. नागराज मांजुले के निर्देशन में बनने वाली फिल्म “झुंड” की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. ये फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में दिखेगी. फिल्म में बिग बी लीड रोल में नजर आएंगे. इसकी जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर से दी.
Release date finalised... #Jhund, starring Amitabh Bachchan and directed by #Sairat director Nagraj Manjule, to release on 20 Sept 2019... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Raaj Hiremath, Savita Raj Hiremath and Nagraj Manjule. pic.twitter.com/iPMaIyT8Z9
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019
ये फिल्म नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बासरे के जीवन पर आधारित है. विजय ने 2001 में स्लम के बच्चों को फुटबौल की ट्रेनिंग देने के लिए एक एनजीओ की स्थापना की थी. एनजीओ का मुख्य उद्देश्य बच्चों को फुटबौल खेलने के लिए प्रेरित करना था. फिल्म में विजय की भूमिका में अमिताभ नजर आएंगे. आपको बता दें कि निर्माता नागराज की आखिरी फिल्म सैराट थी. सैराट के स्टार रिंकू जारगुरू और आकाश ठोसर भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
आपको बता दें कि अमिताभ ने फिल्म की शूटिंग जनवरी में ही खत्म कर दी थी. शूटिंग पूरी करने के बाद अमिताभ ने फोटोज शेयर की थी. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि एक को पूरा करने के बाद छोड़ने वाले होते हैं तो इमोशन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. उन्होंने आगे लिखा था- शुक्रिया झुंड... हेलो अगेन ब्रह्मास्त्र. आपको बता दें कि झुंड के के अलावा, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.