मशहूर अभिनेता पंकज कपूर के बेटे व अभिनेता शाहिद कपूर हमेशा अपनी अभिनय प्रतिभा की बजाय अपने प्रेम संबंधों या अपने बयानों की वजह से ही चर्चा में रहे हैं. ‘शानदार’, ‘रंगून’, ‘वेलकम टू न्यूयार्क’ और‘बत्ती गुल मीटर चालू’ सहित कई असफल फिल्में देने के बाद अब शाहिद कपूर को फिल्म ‘कबीर सिंह’ से ही उम्मीदें हैं, तो दूसरी तरफ वह भी प्रियंका चोपड़ा व अनुष्का शर्मा जैसे कलाकारों के पदचिन्हों पर चलते हुए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर के मशहूर बौक्सर नंगमा डिंगको सिंह की बायोपिक फिल्म का निर्माण करने के साथ साथ इसमें खुद मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. नंगमा डिंगको सिंह पर फिल्म बनाने के अधिकार शाहिद कपूर के ही पास हैं. इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ साथ सह निर्माण दक्षिण के मशहूर निर्देशक राजा कृष्ण मेनन करेंगे. यूं तो पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म का फिल्मांकन जनवरी 2019 में शुरू हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं हो पाया. सूत्र दावा कर रहे हैं कि अभी तक फिल्म की पटकथा पर काम हो रहा है. जब तक पटकथा से शाहिद कपूर संतुष्ट नहीं हो जाएंगे, तब तक शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी. फिल्म को मणिपुर व दिल्ली के साथ साथ विदेशों में भी फिल्माया जाएगा.

नंगमा डिंगको सिंह ने 19 वर्ष की उम्र में बैंगकौक एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीता था. 2017 में उन्हें कैंसर की बीमारी हुई थी, जिससे निजात पाने के लिए उन्हे 13 बार कीमोथिरैपी करानी पड़ी, जिसके लिए उन्हें अपने इम्फाल के घर को बेचना पड़ा. 2013 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था. इन दिनों वह ‘साई स्पेल एरिया गेम्स’ में कोच की हैसियत से काम कर रहे हैं. अब तक वह 12 से 14 वर्ष की उम्र के 150 बच्चों को प्रशिक्षित कर चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...