टीवी की खूबसूरत नागिन ‘Karishma Tanna’ ने शादी के बाद पति संग सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे – सामने आया वीडियो

टीवी की खूबसूरत नागिन करिश्मा तन्ना ने हाल ही में 5 फरवरी को अपने बोयफ्रेंड और मुंबई बेस्ड बिज़नेसमेन वरुण बंगेरा के साथ शादी रचा ली. करिश्मा की शादी की सभी रस्मों की फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुईं. करिश्मा अपनी शादी में काफी खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आई. इस स्पेशल दिन के लिए करिश्मा और उनके पति वरुण बंगेरा ने फाल्गुनी शेन पीकॉक का बनाया खूबसूरत जोड़ा पहना था. करिश्मा तन्ना के पति एक बिज़नेसमेन हैं और मुंबई में ही रहते हैं.

हाल ही में इस न्यूली वेड कपल ने अपना फर्स्ट वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर करिश्मा तन्ना ने एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वीडियो में करिश्मा अपने पति वरुण के साथ घर के टेरेस पर डिनर करती नज़र आ रही हैं. रेड कलर के खूबसूरत ऑउटफिट में करिश्मा अलग अलग पोज़ भी दे रहीं हैं.

वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शादी के बाद करिश्मा के फर्स्ट वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए उनके पति वरुण ने काफी मेहनत की थी. वरुण ने अपने घर के टेरेस को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया था.  फैंस को वरुण का ये अंदाज़ काफी पसंद आया. यही वजह है कि यह वीडियो शेयर करते ही कुछ ही समय में तेज़ी से वायरल हो गया.

Rahul Vaidya बोले – ‘अभी चाहिए बच्चा’ तो पत्नी दिशा परमार ने दिया ये जवाब

बिग बॉस सीज़न 14  के कंटेस्टेंट रहे सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपनी लवस्टोरी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. और बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों ने पिछले साल 16 जुलाई को शादी कर ली थी.
तब से लेकर अब तक दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए फोटोज़ और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फैंस Dishul  की जोड़ी को काफी पसंद भी करते हैं.

 

बता दें की राहुल वैद्य ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में रहते हुए अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया था ,तभी से राहुल को सभी लोग पसंद करने लगे थे.

हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग के सवाल के जवाब में राहुल ने बड़े मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि ‘मुझे तो बच्चा कल ही चाहिए भाई. यकीन करो मेरी बात का. मैं तो पहले दिन से बोल रहा हूं और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करता रहा हूं.’

आगे राहुल ने कहा, ‘कुछ चीजों के लिए आपको इंतजार करना पड़ता है.’ राहुल ने ये भी कहा की फैमिली प्लानिंग का फैसला पूरी तरह से दिशा का है.  महिलाओं के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि बच्चा होने के बाद महिलाओं की ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है .

View this post on Instagram

A post shared by DPV (@dishaparmar)

इंटरव्यू के दौरान दिशा परमार भी राहुल के साथ मौजूद दिखी. दिशा ने कहा, ‘सुनिए, अभी बस 7-8 महीने ही हुए हैं, हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए.’

दिशा परमार सोनी चैनल के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते है’ में प्रिया कपूर की भूमिका निभा रही हैं. प्रिया कपूर यानी दिशा को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं लेकिन शादी के बाद अब Dishul फैंस सोच रहे हैं कि आखिर कब दोनों फैमिली प्लानिंग करेंगे?

Naagin 6: पहला एपिसोड देखकर ही फैंस ने लगाया ‘ब्लॉकबस्टर’ का ठप्पा, ट्वीट के जरिये दिया रिएक्शन

एकता कपूर बैनर तले कलर्स चैनल का मचअवेटेड शो नागिन 6 (Naagin 6) का प्रीमियर आखिरकार हो गया. 12 फरवरी को नागिन 6 के पहले एपिसोड से तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल स्टारर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. या यूं कहें कि इस सीरियल का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. Bigg Boss विनर तेजस्वी प्रकाश को नागिन के रूप में देखकर फैंस काफी खुश हुए. तेजस्वी प्रकाश के अलावा सिंबा नागपाल, महक चहल और बाकी सितारों को भी लोगों ने पसंद किया है.लम्बे वक्त के बाद टीवी की सुपरहिट वैम्प उर्वशी ढोलकिया ने भी इस शो से टीवी में वापसी की है.

यह शो शनिवार -रविवार रात 8 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. दर्शक इस शो का रिपीट टेलीकास्ट शनिवार-रविवार सुबह साढ़े 7 से शाम 4 बजे तक देख सकते हैं .
पहले एपिसोड की सफलता के बाद अब दर्शक कि निगाहें आने वाले एपिसोड्स पर टिकी हुई हैं. यहाँ दिलचस्प बात ये है कि इस शो को देखने के बाद लोगों ने अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर बयां की और शो की तारीफ में ढेर सारे ट्वीट्स भी किए.

एक इंटरनेट यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने बेहद शानदार एक्टिंग की है.’

जबकि एक यूजर ने लिखते हुए कहा, ‘नागिन 6 का पहला एपिसोड Blockbuster है. तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल ने कमाल की एक्टिंग की है. जबकि महक चहल ने धमाकेदार कमबैक किया है और मेरी फेवरेट उर्वशी ढोलकिया भी वापस आ गई है वो भी मेरी फेवरेट सीरिज नागिन में.

आइए नज़र डालें लोगों के ट्वीट्स पर

 

वैलेंटाइन से पहले जूलरी शॉपिंग करते दिखे राकेश बापट और शमिता, क्या जल्द करने वाले हैं Engagment?

बिग बॉस के लव बर्ड राकेश बापट और शमिता शेट्टी एक दूसरे के साथ टाइम बिताने का मौका नहीं छोड़ते. शो से बाहर आने के बाद दोनों को प्यार में डूबे हुए देखा जा सकता है. बता दे कि कुछ दिनों पहले शमिता ने अपना बर्थडे काफी धूम -धाम से सेलिब्रेट किया था ,पार्टी में राकेश ने अपने प्यार का इज़हार किया और सोशल मीडिया पर शमिता के साथ अपनी पिक्स भी शेयर कि थीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं.

दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है. जहां वैलेंटाइन डे से पहले दोनों एक स्टोर पर शॉपिंग करते नजर आए. शुक्रवार को राकेश और शमिता शेट्टी मुंबई के एक जूलरी स्टोर के बाहर खड़े नजर आए. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें – राकेश बापट ने रोमांटिक अंदाज़ में किया शमिता को

वीडियो शेयर हुआ है तो लोगों के खूबसूरत कमेंट्स भी पढ़ने मिल रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- हॉटेस्ट कपल. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ये दोनों साथ में कितने कमाल के लग रहे हैं.

एंगेजमेंट रिंग खरीदने पहुंचा कपल !
वैलेंटाइन वीक में प्यार का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ है. ऐसे में राकेश और शमिता का ज्यूलरी शॉपिंग से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं दोनों सगाई की रिंग खरीदने तो नहीं आए थे. फिलहाल अभी तक ये साफ़ नहीं हैं कि दोनों कि सगाई होने वाली है ? लेकिन जो भी हो फैंस इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं ,और चाहते हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएं.

फैंस ने दिया क्यूटनेस का खिताब
राकेश बापट व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नज़र आए ,वहीँ शमिता की ड्रेस भी राकेश से मैच करती दिखीं. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही थी. दोनों एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे. दोनों को साथ में देखकर फैंस कमेंट बॉक्स में उनसे जल्द शादी करने की विनती करते दिखाई दिए.

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

राकेश और शमिता बिग बॉस OTT में एक साथ नज़र आए थे.इसी शो में दोनों एक दूसरे के नज़दीक आए दोनों को एक दूसरे के लिए ख़ास फीलिंग्स रखते हुए देखा भी गया. शो में दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी. राकेश और शमिता तब से लेकर अभी तक साथ में हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

ये भी पढ़ें – नई नवेली दुल्हन करिश्मा तन्ना ने गोल्डन ड्रेस पहनकर किया

बता दें कि राकेश बापट पहले से तलाकशुदा हैं और उन्होंने टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी कि थी लेकिन उनकी ये शादी कामयाब नहीं रही.

‘कच्चा बादाम’ पर भोजपुरी एक्ट्रेस Aamrapali Dubey ने लहराई कमरिया, फैंस हुए दीवाने

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली काफी फेमस हैं. उनके फैंस उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट देते रहते हैं.अभिनय की बात करें तो आम्रपाली ने भोजपुरी के अलावा हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है.हिंदी टीवी सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छाँव’ में आम्रपाली लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

इंटरनेट पर इन दिनों कच्चा बादाम सॉन्ग काफी ट्रेंडिंग हैं , इस गाने पर हर एक सेलेब्रिटी रील बनाता नज़र आ रहा है. आम्रपाली ने भी इस सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाए और सोशल मीडिया पर शेयर किया. आम्रपाली ने अपने ठुमकों से इंटरनेट को हिला दिया. देखते देखते वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.

इस ट्रेंडिंग सॉन्ग के ऊपर भोजपुरी के सभी कलाकार रील्स बनाते नज़र आ रहे हैं जिनमें भोजपुरी क्वीन रानी से लेकर श्वेता महारा तक शामिल हैं. त्रिशाकर मधु ,प्राची सिंह और निधि झा को भी इस गाने के जरिये लोगों का अटेंशन मिला है.

वीडियो में आम्रपाली बैंगनी साड़ी पहकर ठुमके लगा रही हैं. उनके साथ गाने में कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय भी नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ ताल पे ताल मिलाते नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो में आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ को भी टैग किया है,वीडियो देखकर ये लग रह है जैसे वो उन्हें डांस के लिए चेलेंज दे रही हैं.

Video: नाराज शिवांगी जोशी को यूं मनाते दिखे मोहसिन खान, जानिए क्या है पूरा मामला

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक और नायरा यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है. इन दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते आए हैं और इन्हे साथ देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. ऐसे में दोनों कलाकारों की वायरल हुई तस्वीरें फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. कार्तिक और नायरा की जोड़ी टीवी की सबसे हिट जोड़ी रही है.

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी जल्द ही तेरी अदा नाम की एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. इसी बीच शूट करते समय की कुछ तस्वीरें सेट से लीक हो गई हैं.तस्वीर में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान एक साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो के जरिए फैंस को एक बार फिर से शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की धांसू केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली हैं. सोशल मीडिया पर शिवांगी और मोहसिन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.

तस्वीरों में शिवांगी जोशी पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं मोहसिन खान व्हाइट कलर के कुर्ते में कमाल लग रहे हैं.

बता दें की कार्तिक और नायरा टीवी के मोस्ट क्यूट जोड़ी में से एक हैं ,लेकिन आखिरी बार इन दोनों कलाकारों को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था.
फैंस इन तस्वीरों को देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं ,और जल्द ही वो अपने कार्तिक और नायरा को एक साथ फिर से देखना चाहते हैं.

तस्वीरों में शिवांगी जोशी पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं मोहसिन खान व्हाइट कलर के कुर्ते में कमाल लग रहे हैं.

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की इन तस्वीरों को देखकर फैंस को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक और नायरा की याद आ गई है. फैंस जो जल्द ही शिवांगी और मोहसिन की केमेस्ट्री देखने को मिलने वाली है.

सालों बाद एक साथ ठुमके लगाती दिखीं ‘दिया और बाती हम’ की ‘संध्या बींदणी’ और ‘भाभो’ मां, देखें वीडियो

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘दीया और बाती हम’ को ख़त्म हुए बेशक सालों बीत गए हैं ,लेकिन इसके किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं .संध्या बींदणी से लेकर भाभो तक, सीरियल का हर एक किरदार लोगों का पसंदीदा था. संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह ने अपने दमदार अभिनय से इस सीरियल को स्टार प्लस का नंबर वन सीरियल बना दिया था. दीपिका सिंह ने इसी सीरियल से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. इसके बाद से ही वह घर-घर में जानी जाने लगीं. इस सीरियल में संध्या और भाभो के किरदार को लोगों ने काफी सराहा.

खास बात यह है कि ‘दीया और बाती हम’ की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह और भाभो यानी नीलू वाघेला एक बार फिर अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ऑनस्क्रीन सास बहू साथ में ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए दीपिका सिंह ने लिखा, “इतने सालों तक जो चीज मैंने सबसे ज्यादा याद की थी वो है नीलू वाघेला के साथ डांस करना. हमें साथ लाने के लिए समीर त्रिपाठी, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.”
दीपिका सिंह के इस वीडियो को अभी तक 52 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.सास बहु की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दोबारा देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

पढ़िए कमेंट

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “खूबसूरत….”
वहीं एक यूजर ने दोनों की जोड़ी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बींदणी और सास….”

बता दें कि टीवी की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

तेजस्वी प्रकाश को Onscreen kiss करने पर करण कुंद्रा ने लगाई रोक, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद काफी सुर्ख़ियों में हैं. करण कुंद्रा से रिलेशनशिप को लेकर भी तेजा आजकल हर जगह छाई हुई हैं. दोनों को हर जगह एक साथ देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by SAHIL (@its__rakesh.123)

बता दें कि दोनों बिग बॉस शो में एक दूसरे के काफी नज़दीक आए थे .तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘नागिन 6’ की शूटिंग में व्यस्त हैं ,हाल ही में इस शो का पोस्टर रिलीज़ हुआ जिसे देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. तेजा के नागिन लुक की भी काफी चर्चा हो रही है.

अगर बात करें रिलेशनशिप की तो करण कुंद्रा और तेजा को क्यूट कपल की तरह एक साथ देखा जा सकता है. आजकल करण तेजा के साथ हर जगह मौजूद दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हुआ ,वीडियो में करण तेजा के पीछे पीछे पार्लर तक पहुँच गए थे.

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान अपने और करण के रिश्ते को लेकर काफी खुलासे किए. तेजस्वी ने इंटरव्यू में करन को रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा पॉजेसिव और इनसिक्योर (असुरक्षित) इंसान बताया.

दरअसल जब तेजा से करण के ऑनस्क्रीन किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया तो तेजा ने जवाब दिया था कि मैं “मैं पॉजेसिव नहीं हूं, बल्कि करण मुझसे ज्यादा पॉजेसिव और इनसिक्योर हैं.

मैं उनसे हमेशा कहती हूं कि आप बहुत स्मार्ट हैं, क्योंकि आप अपने इस रूप को लोगों के सामने नहीं जाहिर होने देते हैं और मुझे इनसिक्योर का टैग मिलता है. रही बात किसिंग सीन की तो मैं उनके रोल की डिमांड को समझुंगी और उन्हें सपोर्ट करुँगी .

तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे मालूम है कि उन्होंने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन किये हुए हैं, लेकिन उन्होंने मुझे साफ तौर पर कहा है कि मुझे ऑनस्क्रीन किस नहीं करना चाहिए. ऐसे में वह इनसिक्योर हुए, मैं नहीं.”

तेजस्वी से शादी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब तेजा ने कुछ यूँ दिया “करण ने अभी तक मुझसे इस बारे में कुछ नहीं कहा है तो आप लोग मुझसे इस बात पर कुछ भी बोलने की उम्मीद मत रखिए.”

भाई की शादी में जमकर नाचीं निया शर्मा, Wedding Photos शेयर कर कहा- ‘नजर न लगे’

टीवी  एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) के बड़े भाई विनय शर्मा रविवार को शादी के बंधन में बंध गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निया के भाई की शादी दिल्ली में हुई.  ऐसे में शादी की सभी फोटोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं ,इन फोटोज़ को खुद निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
निया शर्मा के शेयर करते ही उनके भाई की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई . तस्वीरों में निया व्हाइट कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

 

वही दूसरी तस्वीर में निया अपने भाई के साथ स्टेज पर जमकर डांस कर रही हैं .निया के फैंस सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं और बधाई भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

तस्वीरों में निया और उनकी फैमिली को काफी खुश देखा जा सकता है. इंस्टा पर निया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘नजर न लगे’

शादी के 3 महीने बाद ही ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की हुई पति से लड़ाई! वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

जीटीवी का धमाकेदार शो ‘कुंडली भाग्य’ लोगों का मनोरंजन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है. सीरियल की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज किया है.

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या बीते साल 16 नवंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.श्रद्धा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं .

यूं तो वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐक्ट्रेस अपनी शादी-शुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें वह बहुत ही उदास नजर आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि बीते तीन दिनों से उनकी और उनके पति राहुल नागल की लड़ाई चल रही है.

देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

श्रद्धा  ने वीडियो में अपने पति को चुपके से कैप्चर किया है . एक्ट्रेस ने अपने पति के बारे में वीडियो में बताया, “मैंने और मेरे पति ने तय किया था कि हम एक-दूसरे से गुस्सा होकर कभी भी बेड तक नहीं जाएंगे, लेकिन हमारा तीन दिनों से झगड़ा चल रहा है.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें