Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने  वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई ने चौहान हाउस में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. तो विराट भी सई पर विश्वास करना शुरू कर दिया है तो उधर भवानी नहीं चाहती कि सई चौहान हाउस में टिकी रहे. तो ऐसे में शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, क्या होगा शो में आगे…

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सई को लेकर भवानी और पाखी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से सई को रोके.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणवीर हो जाएगा किडनैप, क्या कार्तिक भरेगा सीरत की मांग?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सई देवयानी और हारिणी के रिश्ते को लेकर परेशान है. हारिणी, माधुरी को ही अपनी मां समझती है. सई अपनी परेशानी विराट के साथ साझा करती है. जिसके बाद विराट और सई मिलकर हारिणी को घर लाने के लिए निकल जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ विराट और सई की बढ़ती नजदीकियों से पाखी भड़क जाती है. ऐसे में वह विराट के साथ बैंक जाने का प्लान बनाती है. विराट और सई की वजह से सोनाली और करिश्मा, पाखी की मजाक बनाने वाले हैं. सोनाली और करिश्मा की बातें सुनकर पाखी का पारा और चढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- अनीता हसनंदानी ने पति Rohit Reddy को मारा थप्पड़ तो यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

तो इसी बीच सई, हारिणी को चौहान हाउस ले आएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि हारिणी को चौहान हाउस में देखकर भवानी का क्या क्या रिएक्शन होगा.

सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि भवानी, देवयानी मामले में दखल करने के लिए सई को धन्यवाद कहती है. भवानी के यू टर्न लेते ही पाखी जल भुनकर राख हो जाती है. पाखी आरोप लगाती है कि सई भवानी की फेवरेट बहू बनती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई-विराट को अलग करने के लिए पाखी चलेगी ये चाल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणवीर हो जाएगा किडनैप, क्या कार्तिक भरेगा सीरत की मांग?

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  सीरत और रणवीर के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं और जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं. तो अब शो के नए एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि रणवीर के पिता नरेन्द्र चौहान की एंट्री हो चुकी है. तो वहीं शो में ये भी दिखाया गया कि दो साल बाद रणवीर (Karan Kundrra) और नरेन्द्र चौहान का आमना-सामना होता है.

ये भी पढ़ें- Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

रणवीर के पिता नरेन्द्र चौहान सीरत को उसके साथ देखकर नरेन्द्र चौहान आग बबूला हो जाएंगे. तो उधऱ रणवीर और नरेन्द्र चौहान के बीच हुई बातचीत को सुनकर कार्तिक और उसके परिवार को धक्का लगेगा. और ऐसे में कार्तिक फैसला लेगा कि वह रणवीर के घरवालों को इस शादी के लिए मनाकर ही रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक नरेन्द्र चौहान को समझाएगा कि रणवीर (karan kundra) और सीरत एक साथ खुश रहेंगे. नरेन्द्र चौहान  कार्तिक की बातों को नजरअंदाज करेगा और कहेगा कि सीरत उसके घर की नौकरानी बनने लायक भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- विराट के वादे का मान रखने के लिए चौहान हाउस छोड़ेगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

रणवीर के पिता कार्तिक इस शादी को रुकवाने के लिए हर कोशिश करेगा. इतना ही नहीं, वह शादी से पहले  रणवीर को किडनैप करवा लेगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरत की शादी इस बार भी रुक जाएगी या कार्तिक कोई बड़ा फैसला लेगा.

Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी आदित्य और इमली का सच जान चुकी है. और उसने ठान लिया है कि वह इमली का हक उससे नहीं छिनेगी. तो वहीं सीरियल (Serial) के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार इमली ने भी फैसला लिया है कि जब तक मालिनी और कुणाल की शादी नहीं हो जाती है, वो किसी को भी अपनी शादी का सच नहीं बताएगी. इमली की बातों को सुनकर आदित्य गुस्सा करता है लेकिन वो हालात के सामने मजबूर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये देखेंगे कि मालिनी अपने ही झूठ में उलझ जाएगी. वह आदित्य से कहगी कि घरवालों को सच बता दे. तो वहीं आदित्य मालिनी से कहेगा कि इमली तब तक अपना हक नहीं चाहती है जब तुम्हारी और कुणाल की शादी ना हो जाए. आदित्य की बातों को सुनने के बाद मालिनी शॉक्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- फिल्मी सितारों का पंगा, करियर रहा न फिर चंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ मालिनी इमली के पास जाएगी और उससे कहेगी कि वो घरवालों को बता दें कि वो ही इस खानदान की असली बहू है. तो दूसरी तरफ इमली पुरानी बातों को ही कहेगी तो मालिनी वहां से चली जाएगी.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली Controversy पर एक्स हसबैंड Raja Chaudhary ने दिया ये बयान  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी इमली की खुशी के लिए कुणाल से शादी करती है या नहीं.

विराट के वादे का मान रखने के लिए चौहान हाउस छोड़ेगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. चौहान हाउस में जबसे सई आई है, घर का पूरा माहौल बदल चुका है. एक तरफ विराट ने ठान लिया है कि वह सई का साथ कभी नहीं छोड़ेगा तो दूसरी तरफ पाखी उन दोनों को अलग करने के लिए नया प्लान बनाती नजर आ रही है. और इस बार पाखी ने कुछ ऐसा प्लान किया है, सई और विराट अलग हो जाएंगे? तो आइए बताते हैं, शो के नए ट्विस्ट के बारे में.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब हंगामा होने वाला है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि पाखी ने भवानी के साथ हाथ मिलाकर सई  को चौहान हाउस से आउट करने के लिए जबरदस्त प्लान बनाया है. दूसरी ओर विराट, सई के करीब आते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं अब पाखी को लग रहा है कि सबकुछ हाथ से निकलता जा रहा है. ऐसे में पाखी विराट के पास जाती है और उसका वादा याद दिलाती है.

ये भी पढ़ें- अनीता हसनंदानी ने पति Rohit Reddy को मारा थप्पड़ तो यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

पाखी याद दिलाती है कि विराट ने उससे वादा किया था, जो जगह उसकी है, वो कोई भी नहीं लेगा. विराट पाखी से वादा करता है कि वो कभी भी किसी से प्यार नहीं करेगा. पाखी विराट को एक-एक बात याद दिलाती है और उसे उसकी ही नजरों में गिराने की कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी और विराट की बातों को सई सुन लेगी और वो विराट को इन सवालों के बीच घिरा देखकर परेशान हो जाएगी. आप ये भी देखेंगे कि सई चाहेगी कि विराट पाखी से वादा निभा सके. इसलिए वह चौहान हाउस को छोड़ने का फैसला लेगी.

ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: क्या गोरी मेम शो छोड़ रही हैं, जानें पूरा मामला

 

तो वहीं विराट सई को हर तरह से समझाने की कोशिश करेगा लेकिन सई उसकी एक भी नहीं सुनेगी. अब शो के नये एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाखी की ये चाल कामयाब होगी? सई-विराट अलग हो जाएंगे?

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई-विराट को अलग करने के लिए पाखी चलेगी ये चाल

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ कहानी एक नया मोड़ ले रही है. जिससे शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जब से सई चौहन हाउस में वापस आई है तभी से घर का माहौल बदला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. तो आइए जानते है शो लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी को सई की शक्ल से भी नफरत होने लगी है. और वह विराट और सई को दूर करने के लिए कुछ भी कर सकती है, शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट और सई एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल को इंजॉय करेंगे. तो वहीं पाखी उन पलों के बर्बाद करने के लिए नया प्लान बनाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस विलेन की वजह से रुक जाएगी रणवीर-सीरत की शादी, आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ अब तक आपने देखा कि सई भवानी को देवयानी की बेटी की तस्वीर दिखाती है. और वह कहती है कि वह देवयानी की बेटी का सारा सच जानती है.इतना ही नहीं सई, भवानी को धमकी भी देती है कि अगर वो देवयानी और पुलकित को नहीं अपनाएगी तो वह ये सच विराट को बता देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सई की डर से भवानी देवयानी और पुलकित को अपना लेती है. इससे देवयानी और पुलकित बहुत खुश होते हैं. तो वहीं विराट की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को धमकी, क्या अपना लेगी देवयानी और पुलकित को?

तो वहीं पाखी ये देखकर हैरान हो जाती है कि भवानी ने बिना कुछ कहे देवयानी और पुलकित को कैसे अपना लिया. और वह सई से और भी ज्यादा नफरत करने लगती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी सई और विराट को अलग करने के लिए कौन-सी नयी चाल चलेगी.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस विलेन की वजह से रुक जाएगी रणवीर-सीरत की शादी, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में कार्तिक-सीरत-रणवीर के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिला. अब शो में महाट्विस्ट होने वाला है. आइए जानते हैं, शो में आगे क्या होगा.

शो के नए प्रोमो के अनुसार सीरत ने रणवीर से शादी करने का फैसला कर लिया है और वो उसके लिए तैयार हो रही है. इससे फैंस का दिल टूट गया है. और वो सीरत-कार्तिक की शादी की मांग कर रहे है.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली Controversy पर एक्स हसबैंड Raja Chaudhary ने दिया ये बयान  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

खबरों के अनुसार मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस शो में जाने-माने एक्टर शहबाज खान की एंट्री होने वाली है. जी हां, बताया जा रहा है कि शहबाज खान की एंट्री से सीरत-रणवीर की शादी में रुकावट पैदा होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahbaz Khan (@shahbazamirkhan_)

 

रिपोर्ट के अनुसार शहबाज खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में नरेन्द्र नाथ चौहान का किरदार में नजर आएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक के पिता मनीष गोयनका एक बिजनेस डील के लिए नरेन्द्र नाथ चौहान के साथ मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

नरेन्द्र नाथ रणवीर के पिता हैं, जिन्हें सीरत से नफरत है. खबरों के अनुसार उन्होंने पहले भी सीरत को मारने की कोशिश की थी लेकिन रणवीर ने उसे बचा लिया था. ऐसे में जब वो रणवीर-सीरत की शादी में पहुंचेंगे तो शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को धमकी, क्या अपना लेगी देवयानी और पुलकित को?

टीआरपी चार्ट में शामिल होने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में खूब धमाल होने वाला है. कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सई को देवयानी के मरे हुए बच्चे का राज पता चल गया है. ऐसे में वह भवानी के पास जाती है और उसके मुंह से सच सुनना चाहती है. शो के नए एपिसोड में महाट्विस्ट होने वाला है. आइए जानते हैं, शो में क्या होने वाला है.

सई, भवानी से कहती है कि वह देवयानी की बेटी का राज जानती है. तो वहीं सई उसे जमकर खरी खोटी सुनाती है. सई कहती है कि उसने एक मां और बेटी को अलग किया है. सई ये भी कहती है कि वह इतना गलत काम कैसे कर सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं सई भवानी को देवयानी की बेटी की फोटो भी दिखाती है. सई कहती है कि अगर भवानी, पुलकित और देवयानी को नहीं अपनाएगी तो वह उसका सच विराट को जाकर बता देगी. सई की बात सुनकर भवानी के होश उड़ जाते है. और उसकी बोलती बंद हो जाती है.

तो उधर देवयानी कहती है कि वो अपने पति की बेइज्जती होते नहीं देख सकती. सई के रोकने के बाद भी देवयानी घर से जाने लग जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इसी बीच भवानी कुछ ऐसा करती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई के डर से भवानी देवयानी और पुलकित के रिश्ते को अपना लेगी या फिर कोई नयी चाल चलेगी.

ये भी पढ़ें- Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सत्यकाम को लगता है कि आदित्य ने इमली को धोखा दिया है. सत्यकाम ने फैसला लिया है कि वह आदित्य से बदला लेगा. ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, आगे क्या होने वाला है शो में.

शो में दिखाया गया कि सत्यकाम ने आदित्य को जिंदा ही जमीन में गाड़ दिया है. तो एक तरफ इमली वहां दौड़ते हुए जाएगी. और सत्यकाम से पूछेगी कि आदित्य कहां है. इतना ही नहीं इमली, सत्यकाम से बंदूक छीनकर धमकी देगी कि अगर आदित्य के बारे में पता नहीं चला तो वह अपनी जान दे देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं सत्यकाम इमली को आदित्य के बारे में सब कुछ बता देगा. इमली आदित्य की जान बचाने के लिए हर कोशिश करेगी. आदित्य क होशी में लाने के लिए हर जतन करेगी. लेकिन अगले ही पल उसे अनु की कही हुई बातें याद आ जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट के सामने आएगा ‘देवयानी के मरे हुए बच्चे का राज’, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anj@li (@anjkhoney)

 

फिर इमली आदित्य से दूर हो जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में और भी भयंकर ट्विस्ट आने वाले हैं. जी हां,  दिखाया जाएगा कि घर लौटते वक्त आदित्य का एक्सीडेंट हो जाएगा. जानकारी के अनुसार आदित्य की याददाश्त चली जाएगी और वो सब कुछ भूल जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेहोशी की हालत में आदित्य को सहारा देगी Imlie, बचाएगी उसकी जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के लास्ट एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य ने  मालिनी को सारी बातें बता दी है. वह मालिनी से ये भी कह दिया है कि वो इमली से प्यार करता है. आदित्ये की बात सुनकर मालिनी शॉक्ड हुई. और वह आदित्य को केस की धमकी भी दी पर आदित्य ने बता दिया कि इमली उसकी पहली पत्नी है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक और रणवीर में होगी लड़ाई, अब क्या करेगी सीरत

स्टार प्लस (Star Plus) का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सीरत और रणवीर एक हो गये हैं. और कार्तिक की वजह से दोनों की दूरियां खत्म हुई. तो अब शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, क्या होने वाला है शो में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि रणवीर और कार्तिक के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी. दरअसल रणवीर सीरत को बॉक्सिंग सिखाने वाले बॉक्सर के ऊपर भड़ उठेगा और उससे लड़ाई करेगा. जब कार्तिक दोनों की लड़ाई रोकने की कोशिश करेगा तो रणवीर उसके ऊपर हाथ उठा देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Joshi (@kairaxfc)

 

तो उधर सीरत ये सब देखकर रणवीर से नाराज हो जाएगी. ऐसे में सीरत रणवीर से कहेगी कि वो कार्तिक से माफी मांगे. इतना ही नहीं वह ये भी कहेगी कि अगर कार्तिर से वह माफी नहीं मांगेगा तो वह उसे कभी माफ नहीं करेगी. सीरत की बात सुनकर रणवीर नाराज हो जाएगा और वो कार्तिक और उसके रिश्ते पर सवाल करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Joshi (@kairaxfc)

 

तो वहीं सीरत को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी कि रणवीर ने कैसे उसके कैरेक्टर पर सवाल किया. और वह उससे नाराज हो जाएगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर और सीरत की लड़ाई खत्म होती है या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Joshi (@kairaxfc)

 

बेहोशी की हालत में आदित्य को सहारा देगी Imlie, बचाएगी उसकी जान

टीवी सीरियल ‘इमली’ में  इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों के एंटरटेनमेंटे का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सत्यकाम आदित्य पर जानलेवा हमला करने वाला है इसलिए उसका पीछा कर रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट में दिखाया जा रहा है कि मालिनी को इमली और आदित्य की शादी का पता चल गया है तो ऐसे में वह आदित्य से अलग रहना चाहती है. तो उधर आदित्य इमली से मिलने होटल तक पहुंच जाता है लेकिन इमली से मिलने से पहले ही सत्यकाम के आदमी उसे पकड़ लेते हैं और आदित्य को एक जंगल में ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Choti Sardarni फेम Abhilasha Jakhar बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सत्यकाम आदित्य से कहता है कि तुमने आदित्य को धोखा दिया है. आदित्य सत्यकाम को यकीन दिलाता है कि वह इमली से प्यार करता है. सत्यकाम उसकी एक नहीं सुनता है और आदित्य के सिर पर वार करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सत्यकाम आदित्य को जिंदा ही जमीन में गाड़ देगा. जानकारी के अनुसार इमली आदित्य को बचा लेगी. खबर यह भी आ रही है कि शो  में आप यह भी देखेंगे कि बेहोशी की हालत में आदित्य इमली की बाहों में गिर पड़ेगा और इमली उसे होश में लाने के लिए हर कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें