मेरा बौयफ्रेंड चाहता है कि हम Group Sex करें, क्या यह सही है ?

Group Sex : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं काफी समय से एक लड़के साथ रिलेशनशिप में हूं और वह एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करता है. उसे और उस के दोस्तों को पार्टी करने का काफी शौक है. मैं कई बार उस के साथ उन की औफिस पार्टीज में भी गई हूं जहां मैं उस के दोस्तों और उन की गर्लफ्रैंड से मिली. हाल ही में सब ने मिल कर प्लान बनाया कि वे सब मेरे बौयफ्रैंड के घर पर हाउस पार्टी करेंगे जिस में मैं भी शामिल हुई. हम सब ने खूब ऐंजौय किया और मेरी उस के दोस्तों की गर्लफ्रैंड से अच्छी दोस्ती भी हो गई. हम सब ने साथ में शराब पी और ढेर सारे गेम्स भी खेले. ऐसे में सब लड़कों ने मिल कर एक प्लान बनाया जोकि मुझे बिलकुल पसंद नहीं आया. मुझे बाकी लड़कियों का तो नहीं पता पर जब मैं ने यह बात सुनी तो मुझे बहुत गुस्सा आया. दरअसल, उन सब ने मिल कर प्लान बनाया कि अगली बार हम किसी ट्रिप कर चलेंगे तो एक गेम खेलेंगे जिस में जिस लड़की का नाम जिस भी लड़के के साथ आएगा उन दोनों को आपस में रोमांस करना होगा. मैं अपने बौयफ्रैंड से बहुत प्यार करती हूं और किसी और लड़के के साथ रोमांस करने के बारे में सोच भी नहीं सकती. मुझे डर है कि अगर मैं ने मना किया तो वह मुझे छोड़ कर कोई और गर्लफ्रैंड न बना ले. मैं क्या करूं?

जवाब –

आजकल सोशल मीडिया से प्रभावित हो कर कई लोग अपनी जिंदगी को किसी मूवी से कम नहीं समझते. जैसे बौलीवुड या फिर हौलीवुड मूवीज में दिखाया जाता है कि लोग पार्टी करते समय अपने दोस्त के साथ अपनी बीवी या गर्लफ्रैंड ऐक्सचैंज कर लेते हैं, ठीक वैसे ही आजकल के लोग भी उसे कौपी करने लगे हैं जोकि काफी शर्मनाक है. मौडर्न होना अच्छी बात है लेकिन मौडर्न होने और बेशर्म होने में काफी अंतर होता है.

यह अच्छी बात है कि आप को उन सब की बात बिलकुल पसंद नहीं आई और आप ऐसा कुछ नहीं करना चाहतीं. सब से पहले तो अगर आप का बौयफ्रैंड आप से प्यार करता है तो उसे ऐसी घिनौनी बात कभी नहीं करनी चाहिए लेकिन फिर भी अगर वह ऐसी बात के लिए माना है तो उस के मन में किसी और लड़की के साथ रोमांस करने का लालच है, जिस से साफ पता चलता है कि वह आप से प्यार नहीं करता.

अगर वह अपने दोस्तों के बहकावे में आ कर ऐसा कुछ करना चाह रहा है तो और अपने बौयफ्रैंड को अकेले में समझाइए कि यह सब करना बिलकुल गलत है. हर लड़की की अपनी सैल्फ रिस्पैक्ट होती है तो ऐसे में अगर लड़कियां किसी के साथ भी रोमांस करने लग जाएंगी तो उन की इज्जत का क्या होगा.

अगर आप का बौयफ्रैंड फिर भी नहीं मानता तो आप उस पार्टी में बिलकुल मत जाइए और अपने बौयफ्रैंड से दूरी बना लें. एक समझदार और इज्जतदार लड़की कभी ऐसा कुछ करने के लिए तैयार नहीं होगी.

जैसाकि आप ने बताया कि आप को यह बात सुनते ही गुस्सा आ गया तो इस से पता लगता है कि आप के अंदर बहुत अच्छे संस्कार हैं और आप की तुलना में आप के बौयफ्रैंड की सोच बिलकुल घटिया है.

आप को ऐसे बौयफ्रैंड को छोड़ देना चाहिए जो अपनी गर्लफ्रैंड को किसी और के साथ रोमांस करने के लिए कह रहा है. आप को उस पार्टी में जाना पूरी तरह से ऐवौइड करना चाहिए क्योंकि शराब पीने के बाद कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता और ऐसी सोच वाले लड़कों के साथ तो आप को कभी कहीं नहीं जाना चाहिए.

हां, शराब आदि नशीली चीजों से जितना तक हो दूरी बनाए रखें. शराब की गंदी लत न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ठीक है और न ही सामाजिक रूप से ही. शराब की लत मनमस्तिष्क को पंगु बना देती है और सोचनेसमझने की क्षमता पर भी घातक असर करती है. इसलिए शराब का सेवन कतई न करें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Sex के दौरान यह आदतें कर देंगी आपके पार्टनर का मूड खराब

Sex का आनंद उठाना हर इंसान को पसंद होता है क्योंकि सैक्स एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे दोनों पार्टनर आराम से करना पसंद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उन की Sex Life बेहतरीन हो.

सैक्स लाइफ को बेहतरीन करने के लिए कई कपल्स रिचर्स भी करते हैं कि कैसे वे सैक्स के दौरान और भी ज्यादा ऐंजौय कर सकते हैं. ऐसे में सैक्स के दौरान की गई कुछ गलतियां आप के पार्टनर का पूरी तरह मूड खराब कर सकती हैं और आप को आप के पार्टनर से दूर भी कर सकती हैं.

तो चलिए, आज हम सैक्स के दौरान की गई उन्हीं गलतियों के बारे में बताएंगे जो आप के पार्टनर का मूड खराब कर देती हैं :

और्गेज्म है जरूरी

ऐसा देखा गया है कि कई पुरुष अपना स्पर्म लूज करने के बाद अपने पार्टनर से दूर हो जाते हैं जो उन के पार्टनर का मूड खराब कर देता है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का और्गेज्म बाद में होता है तो ऐसे में पुरुषों को अपने पार्टनर की मदद करनी चाहिए और उन्हें चरमसुख की प्राप्ति का आनंद देना चाहिए.

कभी भी पुरुषों को सैल्फिश हो कर सिर्फ अपने और्गेज्म के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि अपने पार्टनर से पूछना चाहिए कि उन्हें किस तरह सैक्स करने से और्गेज्म मिलता है?

अपने पार्टनर के हिसाब ही सैक्स करना चाहिए जिस से कि दोनों को और्गेज्म मिल सके. इस से सैक्स लाइफ हमेशा अच्छी रहेगी और पार्टनर आप से हमेशा सैटिस्फाइड रहेंगे.

सैक्स के दौरान मोबाइल से दूर रहें

कई बार देखा गया है कि सैक्स करते समय किसी का कौल आ जाता है या फिर मैसेज की नोटिफिकेशन से हमारा सारा ध्यान मोबाइल में चला जाता है जोकि पार्टनर का मूड खराब कर देता है. चाहे पुरूष हो या महिला, सैक्स करते समय सिर्फ अपने पार्टनर पर ध्यान देना चाहिए. इसलिए आप जब भी सैक्स करें अपने फोन को या तो बंद कर दें या फिर साइलैंट कर दें जिस से कि सैक्स करते समय आप का ध्यान अपने पार्टनर से न हट पाएं.

सैक्स के तुरंत बाद भी फोन में न लगें बल्कि अपने पार्टनर से पहले रोमांटिक बातें करें और कुछ देर बाद ही अपना फोन देखें.

सैक्स के दौरान आती बदबू

सैक्स के दौरान आती बदबू मूड खराब करने का सब से बड़ा कारण है. कई पुरुष आलस के चलते अपने कपड़े और अंडरगार्मेंट चैंज नहीं करते, जिस की वजह से पूरे दिन की पसीने की बदबू कपड़ों में रह जाती है और पार्टनर का मूड खराब कर देता है. आप जब भी सैक्स करें उस से पहले या तो नहा लें या फिर अपने पूरे कपड़े चैंज कर फ्रैश हो जाएं ताकि पार्टनर को आप के कपड़ों में से किसी प्रकार कि कोई बदबू न आए.

कोशिश कीजिए कि सैक्स से पहले या तो ब्रश कर लें या फिर रात के खाने में प्याज, लहसुन जैसी चीजें न खाएं जिस से कि सैक्स के दौरान पार्टनर को मुंह से दुर्गंध न आए और उन का मूड खराब न हो.

या फिर इस से पहले माउथ फ्रैशनर या फिर इलायची, लौंग आदि चबा लें।

न करें किसी प्रकार का दबाव

कई पुरुष पोर्न फिल्में देख कर ऐसी पोजीशंस ट्राई करने लग जाते हैं जो पार्टनर को बिलकुल पसंद नहीं होती। पर फिर भी पुरुष अपने आनंद के लिए अपने पार्टनर पर वह सब ट्राई करने का दबाव बनाते हैं जिस से उन के पार्टनर का सारा मूड खराब हो जाता है. आप को याद रखना है कि अच्छा सैक्स वही होता है जिस में दोनो पार्टनर को भरपूर आनंद मिलें. इसलिए अपने पार्टनर पर कभी ऐसी कोई चीज ट्राई करने का दबाव कभी न बनाएं जो उन्हें नापसंद हो.

सैक्स से पहले न करें शराब का सेवन

कुछ पुरुषों को ऐसा लगता है कि सैक्स से पहले शराब पीने से वे ज्यादा देर तक सैक्स कर सकते हैं जोकि बिलकुल गलत है. सैक्स के पहले शराब पीने से आप के पार्टनर को दिक्कत हो सकती है. शराब पीने से सैक्स के दौरान आप के मुंह से आ रही शराब की बदबू आप के पार्टनर का मूड खराब कर सकती है और शराब के नशे में आप आनंद लेने के लिए अपने पार्टनर के साथ कुछ ऐसा कर सकते हैं जिस से उन्हें तकलीफ हो सकती है। तो आप को सैक्स हमेशा होश में रह कर करना चाहिए.

सैक्स के समय करें रोमांटिक बातें

सैक्स करते समय हमेशा अपने पार्टनर पर फोकस करना चाहिए और रोमांटिक बातें करनी चाहिए जिस से कि आप के पार्टनर को ऐसा फील हो कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं.

मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ Sex करना चाहता हूं, उसे कैसे मनाऊं?

Sex : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मेरी उम्र 19 साल है और मैं ने हाल ही में स्कूल पास करके कालेज में ऐडमिशन लिया है. शुरुआत से ही मुझे कालेज जाने का बहुत शौक था क्योंकि कालेज नाम सुनते ही मेरे मन में बहुत सी हसीन चीजें आती थीं जैसेकि कालेज में लोग खुलेआम अपनी गर्लफ्रैंड्स के साथ घूमते हैं, साथ में ट्रिप्स पर जाते हैं, रोमांस करते हैं और अपनी जिंदगी के हसीन पल जीते हैं. कालेज के पहले दिन से ही मेरे कई सारे दोस्त बने और जैसा मैं ने सोचा था वैसा ही हुआ. हम सब पूरा दिन साथ रहते और खूब घूमते. इसी दौरान मेरी एक गर्लफ्रैंड भी बनीं जोकि मेरी लाइफ की पहली गर्लफ्रैंड है. मैं उसे बहुत प्यार करता हूं और वह भी मेरा बहुत खयाल रखती है. हम दोनों में कई बार रोमांस भी हुआ है लेकिन वह कभी मुझे किसिंग से आगे बढ़ने ही नहीं देती. मैं ने उसे कई बार समझाया है कि रिलेशनशिप में यह सब चलता है पर वह नहीं मानती. मुझे उस के साथ Sex करने का बहुत मन करता है और ऐसे में मैं ने उसे कई बार अपने साथ होटल जाने को भी कहा पर वह तैयार नहीं होती. मैं क्या करूं ?

जवाब –

इस उम्र में ऐसे खयाल आना स्वभाविक हैं. बौलीवुड फिल्म्स और आजकल की वैब सीरिज ने लोगों के मन में कालेज की एक अलग ही इमेज सैट की हुई है जो कि बिलकुल गलत है. कालेज में मौजमस्ती करना अच्छी बात होती है लेकिन मौजमस्ती और ऐयाशी में काफी अंतर होता है जोकि हमें समझना चाहिए. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम कालेज में सिर्फ मौजमस्ती या ऐयाशी करने नहीं, बल्कि पढ़ने भी गए हैं.

आप ने कालेज में अपनी लाइफ में पहली गर्लफ्रैंड बनाई है तो जाहिर है कि आप को इस से पहले रिलेशनशिप का ज्यादा अनुभव नहीं है, तभी आप इतनी जल्दबाजी कर रहे हैं.

सैक्स लड़कियों के लिए कोई छोटी चीज नहीं होती और सैक्स करने के लिए दोनों की ही रजामंदी जरूरी है.

आप को पहले उस लड़की का विश्वास जीतना चाहिए. उस के साथ अच्छे पल बिताने चाहिए. अगर सच में आप उस लड़की से प्यार करते हैं तो उस की फीलिंग्स की रिस्पैक्ट करें.

अगर आप उस ल़ड़की को दिल से रिस्पैक्ट करेंगे और उन्हें प्यार करेंगे तो हो सकता है वस आप के साथ सैक्स करने को मान जाए पर याद रहे कि आप को अपनी गर्लफ्रैंड के साथ किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं करनी है.

सैक्स हमेशा दोनों की रजामंदी से किया जाता है. अगर आप अपनी गर्लफ्रैंड से शादी करना चाहते हैं तो उस के बारे में अपने घर वालों को भी बताएं ताकि आप की गर्लफ्रैंड को आप के ऊपर विश्वास होने लगे.

जैसाकि आपने बताया कि आप के मन में कालेज को ले कर एक अलग ही खुमार था तो ऐसे में यह खुमार पढ़ाई के लिए को बिलकुल नहीं था. आप शुरुआत से ही कालेज में मौजमस्ती करने गए हैं जोकि गलत है. आप को कालेज में मौजमस्ती के साथसाथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए.

यह समय आप की पढ़ाई का है और फिर लौट कर नहीं आएगा. बाद में पछताने से अच्छा है आप साथसाथ पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान दें.

अलबत्ता, पहले कैरियर बना लें और फिर सैक्स और शादी के बारे में सोचें. हां, सैक्स कुदरत का दिया एक अनमोल तोहफा है. अगर आप की गर्लफ्रैंड इस के लिए तैयार है तो सैक्स करने में बुराई नहीं, मगर फिलहाल आप दोनों ही अपनी पढ़ाई और कैरियर पर फोकस करें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

इन टिप्स को अपना कर बढाएं अपनी Sex Timings

Sex Timings : अकसर ऐसा देखा गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष सैक्स के दौरान चरमसुख तक आसानी से पहुंच जाते हैं यानी पुरुषों को और्गैज्म तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगता. ऐसे में फीमेल पार्टनर को संतुष्टि नहीं मिलती है. एक पुरुष के लिए यह बात काफी शर्मनाक बात होती है कि वह अपने पार्टनर को सैक्स में आनंद नहीं दे पा रहा. प्रीमैच्योर इजैक्यूलेशन इन दिनों काफी नौर्मल है और ज्यादातर लोग इस से जूझ रहे हैं पर वे शर्म के मारे किसी को नहीं बता पाते और इसे अपने मन में ही रखते हैं.

महिलाओं को भी इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि अगर अपने मेल पार्टनर से वे संतुष्ट नहीं हो पा रही हैं तो ऐसे में उन्हें कोई और रास्ता तलाश करने की बजाए अपने पार्टनर की मदद करनी चाहिए.

आज हम आप को बताएंगे कुछ ऐसे कमाल के टिप्स जिस से आप लंबे समय तक सैक्स कर अपने पार्टनर को संतुष्ट कर पाएंगे.

ज्यादा से ज्यादा करें फोरप्ले

लंबे समय तक सैक्स करने में फोरप्ले काफी लाभदायत साबित होता है. इस में आप को सैक्स से पहले और सैक्स के दौरान अपने पार्टनर के साथ जम कर रोमांस करना है और अपने हाथों और मुंह का इस्तेमाल कर अपने पार्टनर के हर पार्ट को इस तरह से सहलाना है कि आप का पार्टनर आप का दीवाना बन जाए.

अगर सैक्स के दौरान आप को लगता है कि आप अपना स्पर्म लूज करने वाले हैं तो ऐसे में आप को सैक्स से थोड़ा ब्रेक ले कर दोबारा से फोरप्ले करना चाहिए.

कंडोम का करें इस्तेमाल

अगर आप को लगता है कि आप समय से पहले ही अपना स्पर्म लूज कर देते हैं तो ऐसे में आप को कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए. बाजार में कई तरह के कंडोम्स आते हैं लेकिन आप को ध्यान रखना है कि आप को थिक कंडोम लेना है क्योंकि कंडोम जितना पतला होगा जल्दी क्लाइमैक्स तक पहुंचेंगे.

दरअसल, हमारी स्किन काफी सैंसिटिव होती है और सैक्स के दौरान इसी सैंसिटिव स्किन की वजह से यह फील होने लगता है कि हम अपना स्पर्म लूज करने वाले हैं तो ऐसे में कंडोम के जरीए लंबे समय तक सैक्स का मजा लिया जा सकता है.

सैक्स के दौरान बातचीत करें

लंबे समय तक सैक्स करने के लिए सैक्स के दौरान बीचबीच में अपने पार्टनर के साथ बात भी करनी चाहिए और उन की आंखों में आंखें डाल कर उन की तारीफ करनी चाहिए.

सैक्स करते समय सिर्फ सैक्स पर ही फोकस नहीं करना चाहिए बल्कि सैक्स की टाइमिंग बढ़ाने के लिए सैक्स के बीच में ब्रैक भी लेने चाहिए और इन ब्रैक्स में अपने पार्टनर के साथ भरपूर रोमांस का आनंद उठाना चाहिए और फिर से सैक्स करना चाहिए. ऐसा करने से पार्टनर खुद को सैटिस्फाइड फील करेगा.

फिजिकल ऐक्टिविटी है जरूरी

सैक्स के दौरान हमारा स्टैमिना काफी काम आता है. हमारा स्टैमिना जितना अच्छा होता हम उतना ज्यादा सैक्स कर पाएंगे और जल्दी थकेंगे नहीं, तो ऐसे में आप को अपनी डेली रूटीन में फिजिकल ऐक्टिविटीज पर जरूर ध्यान देना चाहिए और जितना हो सके अपना स्टैमिना बढ़ाना चाहिए.

जल्दी थकने के कारण हम अपने स्पर्म को रोक नहीं पाते और समय से पहले ही क्लाइमैक्स तक पहुंच जाते हैं और फिर खुद को वीक फील करने लगते हैं जिस से कि हमारा पार्टनर हम से सैटिस्फाइड नहीं हो पाता.

डाइट का भी रहें खयाल

जैसे हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा खाने की जरूरत होती है ठीक वैसे ही अच्छे सैक्स के लिए भी अच्छी डाइट की जरूरत होती है. हमें ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खानी चाहिए और अच्छी मात्रा में प्रोटीन लेना चाहिए जिस से कि हमारा शरीर स्वास्थ रहे और सैक्स के दौरान हम जल्दी न थकें.

खराब डाइट के कारण भी हमारा शरीर थका हुआ सा फील करने लगता है जिस से कि हम ठीक से सैक्स नहीं कर पाते. हमें बाहर का फास्ट फूड जितना कम हो सके उतना कम खाना चाहिए.

शराब का सेवन बिल्कुल न करें

कई बार देखा गया है कि पुरुष शराब पी कर सैक्स करते हैं जोकि बिलकुल गलत है. शराब पीने से हमारा माइंड काफी स्लो हो जाता है और कई बार हम शराब के नशे की वजह से ठीक से सैक्स नहीं कर पाते जिस से कि हमारे पार्टनर को काफी बुरा लगता है.

अधिक शराब का सेवन करने के कारण कई बार हमारा अंग ठीक से काम नहीं करता न ही हम खुद सैटिस्फाइड हो पाते हैं और न ही अपने पार्टनर को संतुष्ट कर पाते हैं. ऐसे में सैक्स के दौरान या सैक्स से पहले शराब का सेवन बिलकुल न करें.

ट्राय करें यह गजब के 5 Sex Tips और करें अपने पार्टनर के सैटिस्फाइड

Sex Tips : हर कोई यह चाहता है कि वह अपने पार्टनर को सैक्स में इस कदर सैटिस्फाई कर सके कि उस के पार्टनर को कभी उस से कोई शिकायत न हो और उसे कभी किसी और दवा आदि खाने की जरूरत न पड़े. खासतौर पर यह बात पुरुष के मन में होती है कि क्या वह अपने पार्टनर को ठीक से सैटिस्फाई कर रहा है या नहीं या फिर उस के दिमाग में यह सवाल जरूर होता है कि वह अपने पार्टनर को किस तरह से सैटिस्फाई करे कि पार्टनर उस का दीवाना बन जाए?

अकसर हम ने सुना है कि लड़कियां जब अपने पार्टनर से सैटिस्फाई नहीं हो पाती हैं, तो वे किसी और की तरफ एट्रैक्ट होने लगती हैं और वे किसी और से वह सुख चाहने लगती हैं जो उन्हें उन के पार्टनर से नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में पुरुषों का परेशान होना स्वाभाविक है.

आज हम आप को बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें पढ़ कर आप अपने पार्टनर को अच्छे से सैटिस्फाई कर पाओगे और आप का पार्टनर आप को छोड़ कर किसी और के पास जाने की सोचेगा भी नहीं.

सैक्स से पहले करें फोरप्ले (Foreplay)

अकसर हमने देखा है कि पुरुषों को सैक्स करने की जल्दी रहती है, जिस कारण वे क्लाइमैक्स तक जल्दी पहुंच जाते हैं और उन का पार्टनर सैटिस्फाई नहीं हो पाता. महिलाएं चाहती हैं कि उन का पार्टनर सैक्स से पहले उन्हें इस तरह प्यार करे कि उन्हें बिना सैक्स करे ही आनंद प्राप्त हो सके, तो ऐसे में पुरुषों को सैक्स करने से पहले ज्यादा से ज्यादा फोरप्ले करना चाहिए, जैसे कि अपने पार्टनर को जम कर किस करें, उन की पूरी बौडी पर अपना हाथ फेरें और उन के नाजुक अंगों को अपने हाथ से सहलाएं. आप को अपने पार्टनर की गर्दन (Neck) पर किस कर उन्हें सड्यूस (Seduce) करना चाहिए और उस के बाद अपनी जीभ और अपने होंठों से अपने पार्टनर की पूरी बौडी पर किस करना चाहिए. ऐसा करने से आप का पार्टनर सैक्स करने से खुद को रोक नहीं पाएगा.

अपने डांतों का भी करें इस्तेमाल

कपल्स को एकदूसरे को छेड़ना काफी अच्छा लगता है और जब यह छेड़छाड़ बैड पर होने लगे, तो क्या ही बात है. आप को अपने पार्टनर की बौडी पर किसिंग के साथसाथ बाइटिंग भी करनी चाहिए. अपने दांतों का इस्तेमाल कर उन की गरदन और पूरी बौडी पर बाइटिंग करनी चाहिए जिस से कि आप का पार्टनर आप के बालों को अच्छे से पकड़ ले और ऐसा महसूस करे कि वह सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

सैक्स टौयज (Sex Toys) का करें इस्तेमाल

आजकल हर किसी की अपनी सैक्स फैंटेसीज होती हैं और ऐसा नहीं है कि हम सैक्स टौयज अपना अकेलापन दूर करने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं, बल्कि अगर हम सैक्स टौयज का इस्तेमाल अपने पार्टनर के साथ बैड पर करें तो इस से सैक्स का मजा दोगुना हो सकता है. आप अपने पार्टनर की बौडी पर वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर उसे ऐसा सुख दे सकते हैं जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगा और साथ ही अगर आप हैंडकफ्स के इस्तेमाल से अपने पार्टनर के हाथ बांध दें और फिर उस के नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ करें तो आप का पार्टनर आप का दीवाना बन जाएगा.

अपने पार्टनर के साथ रहें जैंटल

आप को अपने पार्टनर की बौडी पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालना है. आप को बहुत ही जैंटल तरीके से आपने पार्टनर को सैटिस्फाई करना है, क्योंकि अकसर देखा गया है कि पौर्न वीडियोज देख कर कई पुरुष अपने पार्टनर के साथ ऐसा कुछ करने लग जाते हैं जिस से कि आनंद से ज्यादा तकलीफ मिलने लगती है और उन के प्राइवेट पार्टस को भी नुकसान पहुंच सकता है, तो आप को ऐसा बिलकुल नहीं करना है और जैसा आप के पार्टनर का अच्छा लगे, वैसा ही करना है.

बैड के बाहर भी करें अपने पार्टनर को प्यार

ऐसा देखा गया है कि पुरुष अपना ज्यादा इंट्रस्ट सिर्फ सैक्स के दौरान ही दिखाते हैं जो बिलकुल गलत बात है. महिलाएं चाहती हैं कि उन का पार्टनर उन के साथ हर समय अच्छा हो और उन की केयर और उन से प्यार करे. हमें अपने पार्टनर को ऐसा शो बिलकुल नहीं करना चाहिए जैसे हमें उन की जरूरत सिर्फ सैक्स के दौरान ही है, बल्कि आप को अपने पार्टनर को ऐसा एहसास दिलाना चाहिए कि आप को उन से बहुत प्यार है और बैड के अलावा भी आप बीचबीच में उन्हें किस कर सकते हैं और उन्हें अपनी बांहों में भर कर अपनेपन का अहसास दिला सकते हैं.

गर्लफ्रैंड Blackmail कर रही है और धमकी देती है कि वह आत्महत्या कर लेगी

Blackmail : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मेरी उम्र 26 साल है. मेरी एक गर्लफ्रैंड है जिस के साथ मेरा अफेयर काफी समय से चल रहा है. हम दोनों एकदूसरे को बहुत प्यार करते हैं और एकदूसरे के बिना जी नहीं सकते. मगर मैं थोड़ा प्रैक्टिकल हूं और गर्लफ्रैंड इमोशनल. हम दोनों ने अपने घर वालों से जब शादी की बात की तो वे नहीं माने क्योंकि हम दोनों एक जाति के नहीं हैं. हम दोनों ने अपने घर वालों को खूब मनाने की कोशिश की पर उन पर कोई असर नहीं हुआ. भावुक स्वभाव होने की वजह से मेरी गर्लफ्रैंड मुझे नहीं छोड़ सकती और वह मुझे Blackmail कर रही है कि अगर उस की मेरे साथ शादी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी. मुझे बहुत डर लग रहा है.

जवाब –

जहां एक तरफ आजकल हरकोई मौडर्न हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आज भी जातपात के चक्करों में पड़े हुए हैं. आप की और आप की गर्लफ्रैंड की स्थिति को समझा जा सकता है.

यों प्यार जातपात देख कर नहीं किया जाता. आप पूरी तरह से बालिग हैं और अगर आप को लगता है कि आप दोनों के घर वाले किसी भी कीमत पर नहीं मानेंगे तो आप दोनों कोर्ट मैरिज कर सकते हैं.

हर इंसान को पूरा हक है अपना लाइफ पार्टनर चुनने का तो ऐसे में अगर आप को अपने ऊपर पूरा यकीन है कि आप इतना कमा लेते हैं कि शादी के बाद अपने लाइफ पार्टनर का अच्छे से खयाल रख सकते हैं तो ही आप कोर्ट मैरिज के बारे में सोचिएगा नहीं तो घर सिर्फ प्यार से नहीं चलता बल्कि पहले आप को खुद अपने पैरों पर खङा होना होगा और फिर इस के बाद ही शादी के बारे में सोचें.

वैसे, आप दोनों आखिरी बार फिर अपने घर वालों से बात कर के उन्हें मनाने की कोशिश कीजिए और उन्हें समझाइए कि आप एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा एकदूसरे का खयाल रख सकते हैं. अगर फिर भी आप के घर वाले नहीं मानते तो फिर कोर्ट मैरिज ही एकमात्र विकल्प है.

हो सकता है कि एक बार जब आप की शादी हो जाए उस के बाद आप दोनों के घर वाले भी आप दोनों की शादी को स्वीकार कर लें और सब सही हो जाए लेकिन जब आप दोनों के घर वाले आप के रिश्ते को स्वीकार नहीं करें तो सोचसमझ कर ही कदम उठाना सही रहेगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

Oral Sex से लाएं रिश्तों में गरमाहट

Oral Sex : सैक्स पतिपत्नी के रिश्ते में बहुत बड़ा रोल अदा करता है. जैसे अच्छे लाइफस्टाइल के लिए पैसा होना बेहद आवश्यक है, उसी तरह हैल्दी रिलेशनशिप के लिए अच्छा सैक्स बहुत जरूरी है.

सैक्स दोनों पार्टनर्स को करीब लाने का अवसर देता है और ऐसा देखा गया है कि अगर दोनों पार्टनर्स एकदूसरे को पूरी तरह संतुष्ट कर पा रहे हैं तो उन के बीच संबंध काफी अच्छे बने रहते हैं और लड़ाईझगड़े काफी कम होते हैं क्योंकि हैल्दी सैक्स टैंशन को दूर भगा देता है.

क्यों जरूरी है ओरल सैक्स

हमें हमेशा इस बात का खयाल रखना चाहिए कि सैक्स से पहले अपने पार्टनर को इस कदर प्यार देना चाहिए कि दोनों को सैक्स से पहले ही इतना आनंद मिल जाए कि बस दोनों पार्टनर्स सैक्स करने पर मजबूर हो जाएं और सैक्स किए बिना रह न पाएं.

ओरल सैक्स में आप को अपने हाथों के साथसाथ अपने लिप्स और अपनी जीभ का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना है जिस से कि आप का पार्टनर सैक्स के लिए पूरी तरह तैयार हो जाए.

उस के बाद आप को अपने पार्टनर की पूरी बौडी पर जम कर किस करनी चाहिए जिस से कि वे इस कदर बेचैन हो उठे कि आप को अपनी बांहों में जकड़ ले कि.

जम कर करें कडलिंग और किसिंग

याद रहे कि आप का फोकस सिर्फ सैक्स करना नहीं होना चाहिए बल्कि अपने पार्टनर को और खुद को वह आनंद देना होना चाहिए जिसे पा कर दोनों एकदूसरे के और भी ज्यादा करीब आ जाएं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ सिर्फ सैक्स करते हैं तो आप दोनों एकदूसरे से बहुत ही जल्दी बोर होने लग जाएंगे. इसलिए अपनी सैक्स लाइफ में रोमांच भरने के लिए ओरल सैक्स जरूर ट्राई करें.

सैक्स से पहले अपने पार्टनर के साथ खूब रोमांस करना चाहिए और अपने पार्टनर के साथ जम कर कडलिंग और किसिंग करनी चाहिए.

पार्टनर को न होने दें कोई भी तकलीफ

इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि हर चीज अपने पार्टनर के हिसाब से करनी चाहिए. ऐसा देखा गया है कि ओरल सैक्स के दौरान पुरूष साथी कुछ ऐसी चीजें ट्राई करने लगता है जिस से महिला साथी को आनंद से ज्यादा तकलीफ होने लगती है. तो आप जो कुछ भी करें बहुत ही आराम से और धीरेधीरे ताकि आप दोनों सैक्स का भरपूर आनंद उठा पाएं और दोनों में से किसी को भी कोई तकलीफ न हो.

मेरे औफिस का कलीग मेरे साथ Sex करने को बोल रहा है.

Sex : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मैं दिल्ली के द्वार्का इलाके की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 30 साल है. करीब 2 साल पहले ही मेरी शादी हुई है. मेरे पति का खुद का बिजनेस है और मैं एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करती हूं. मेरे पति काम की वजह से अक्सर रात को देरी से घर आते हैं और औफिस जाने के कारण मैं भी थक कर जल्दी सो जाती हूं तो ऐसे में मेरे पति और मेरे बीच काफी कम ही बातचीत हो पाती है. हाल ही में मेरे औफिस में एक लड़के ने ज्वाइन किया है जो दिखने में बहुत हैंडसम और फिट है. वे मुझसे उम्र में 3 साल छोटा है लेकिन उसकी फिजीक कमाल की है. मैं उसे मन ही मन पसंद करने लगी थी और शायद वो भी मुझसे कुछ चाह रहा था. देखते ही देखते हम दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर दिया और मैसेज पर रोजाना बात होने लगी. कुछ दिनों से वे लड़का मेरे साथ सैक्स करने की जिद कर रहा है और मुझे अपने साथ होटल चलने को कह रहा है. सच कहूं तो उसके साथ Sex करने का मेरा भी बहुत मन है लेकिन मुझे डर है कि अगर मेरे पति को इस बारे में पता चल गया तो वे कहीं मुझसे तलाक ना ले लें. मुझे क्या करना चाहिए ?

जवाब –

पति-पत्नी के रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती है और यह डोर सिर्फ विश्वास पर टिकी होती है. जब रिश्ते में विश्वास खत्म हो जाता है तो फिर उस रिश्ते के कोई मायने नहीं रहते. आप जो कर रही हैं या जो सोच रही हैं वे बिल्कुल गलत है. आपके पति काम में बिजी रहते हैं क्यूंकि उनके ऊपर घर चलाने की जिम्मेदारी है और ऐसे में अगर आप किसी दूसरे लड़के के साथ संबंध बना लेंगी तो सोचिए उनके दिल पर क्या बीतेगी ?

अगर आपको अपने पति से कोई शिकायत है तो आप उनके साथ शेयर करें और उन्हें बताएं कि आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हैं तो उनको अपने काम का साथ साथ आपको भी समय देना चाहिए. आप अपने पति से कहिए कि वे अपने काम से कुछ दिनों की छुट्टी ले लें और आप दोनों एक साथ किसी ट्रिप पर चले जाइए जिससे कि आप दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएं जो आपने काफी समय से नहीं बिताया है.

आपको अपने औफिस वाले लड़के के साथ सारे संबंधों को खत्म कर देना चाहिए क्यूंकि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आपका बसा बसाया घर सिर्फ एक गलती की वजह से तहस नहस हो सकता है. एक बार जो घर उजड़ जाते हैं उन्हें बसाने में लोगों की जिंदगी बीत जाती है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

आखिर नाइट सैक्स से बहतर कैसे है Morning Sex

प्यार करने वालों को कहां पता होता है कि प्यार करने का भी कोई वक्त होता है, उन्हें तो बस प्यार करने से मतलब होता है. आजकल के कपल्स सैक्स को सिर्फ एक प्रोसेस न समझ कर सैक्स को अच्छे से ऐंजौय और पूरी फील के साथ करने में विश्वास रखते हैं और इस के लिए कुछ कपल्स तो पूरी रिसर्च करते हैं कि सैक्स को किस तरफ से ऐंजौय किया जा सकता है.

मौर्निंग सैक्स के हैं बहुत फायदे

कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि सैक्स का वक्त सिर्फ रात का होता है और सोने से पहले सैक्स करना चाहिए पर यह बात पूरी तरह से गलत है. सैक्स को सुबह भी ऐंजौय कर सकते हैं.

पूरे दिन के थके हुए हम जब औफिस या अपने काम से घर आते हैं और खाना खाने के बाद सैक्स करने लगते हैं तो हमारी बौडी में पूरी तरह से ऐनर्जी नहीं रहती कि हम अपने पूरे पोटेंशियल से सैक्स कर पाएं.

तो ज्यादा देर तक कर पाएंगे सैक्स

ऐसे में अगर हम मौर्निंग में उठ कर सैक्स करते हैं तो हमारी बौडी पूरी तरह से चार्ज्ड होती है और हम अपनी पूरी ऐनर्जी के साथ सैक्स कर पाते हैं. रात के अकौर्डिंग सुबह हम देर तक सैक्स कर पाते हैं जिस से कि हमारी सैक्स लाइफ और भी ज्यादा मजेदार बन जाती है.

मौर्निंग सैक्स हमारी बौडी के लिए एक तरह से वर्कआउट का भी काम करता है क्योंकि सैक्स करते समय हम काफी ऐनर्जैटिक होते हैं तो ऐसे में हमारी बौडी का एक अच्छा वर्कआउट भी हो जाता है.

जवान रहने के लिए

नाइट सैक्स की तुलना में मौर्निंग सैक्स एक अच्छा स्ट्रैस रिलीवर माना गया है यानि कि सुबह सैक्स करने से हमारे दिमाग का स्ट्रैस गायब हो जाता है और पूरा दिन खुशहाल रहता है. और तो और मौर्निंग सैक्स हमें ज्यादा समय तक जवान रखता है.

स्टडीज बताती हैं कि मौर्निंग सैक्स हमें जवान दिखने में मदद करता है और इस से हमारा इम्यून सिस्टम भी बूस्ट होता है.

बिस्तर छोड़ने से पहले पत्नी को लें बांहों में

अगर आप ने अभी तक मौर्निंग सैक्स ट्राई नहीं किया है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. आप को मौर्निंग सैक्स जरूर ट्राई करना चाहिए और सुबर बिस्तर से उठने से पहले अपनी पत्नी को अपनी बांहों में भर लेना चाहिए जिस से कि आप दोनों सैक्स का एक अलग ही आनंद ले पाएं.

Alcohlic : मेरे पति शराब के अलावा चरस गांजे का भी नशा करते हैं

Alcohlic : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल –

मेरे शादी को अभी कुछ ही समय हुआ है और शादी के समय मेरे ससुराल वालों ने मुझसे और मेरे घरवालों से यह बात छिपाई थी कि मेरे होने वाले पति कोई भी नशा नहीं करते और इसी शर्त पर मैं उनके साथ शादी करने के लिए मानी थी. शादी के बाद मेरे कुछ दिन तो बिल्कुल अच्छे निकले लेकिन अब मुझे धीरे धीरे पता चला है कि मेरे पति ना सिर्फ शराब (alcohlic) पीते हैं बल्कि चरस गांजा तक पीते हैं और इसी वजह से वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ देर रात तक बाहर रहते हैं और उनकी इन आदतों के बारे में उनके घरवालों को भी पता था. जब मैंने उनके इस बारे में बात की तो उन्होनें पहले तो मेरी बात का ठीक से जवाब नहीं दिया पर उसके बाद उन्होनें साफ कह दिया कि हां मैं यब सब चीज़ें करता हूं. ऐसे में अब हमारे रोज लड़ाई-झगड़े होते हैं और मैं इस लड़ाई-झगड़ों से परेशान आ चुकी हूं. मेरा अपने पति के साथ रहने का बिल्कुल मन नहीं करता. मुझे क्या करना चाहिए ?

जवाब –

अक्सर मां-बाप शादी के समय अपने बच्चों की खामियां उनके ससुराल वालों से छिपा जाते हैं जो कि बेहद गलत है. हमें सबसे पहले अपने बच्चों की सारी अच्छी बुरी आदतें उनके होने वाले लाइफ पार्टनर से डिस्कस करनी चाहिए क्यूंकि अक्सर घर टूटने और तलाक की वजह यही बातें होती है.

लड़के के मां-बाप को लगता है कि शादी के बाद जिम्मेदारी आने पर लड़का अपने आप सुधर जाएगा या उसकी पत्नी उसे सुधार देगी पर वह इस बात को नहीं समझते कि शादी के बाद भी अगर उनका लड़का नहीं सुधरा तो आने वाली लड़की की जिंदगी भी खराब हो सकती है.

आपके केस में आपसे आपके पति की बुरी आदतें छिपाई गई हैं जो कि बिल्कुल गलत है. आपको सबसे पहले अपने सास-ससुर के पास जाना चाहिए और उन्हें उनके बेटे की सारी आदतों के बारे में बताना चाहिए. हो सकता है कि उन्हें अपने बेटे की सारी आदतों का ना पता हो या फिर उन्हें लगता तो कि अब उनका बेटा सुधर गया है. आप अपने सास-ससुर को बताएं कि आपके समझाने के बावजूद आपके पति नशे नहीं छोड़ रहे.

अगर आपके सास-ससुर के समझाने पर आपके पति समझ जाते हैं तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपके पति फिर भी नहीं सुधरते तो आप अपने पति को धमकी दे सकती हैं कि अगर उन्होनें नशों की बुरी आदतें नहीं छोड़ी तो आप उन्हें छोड़ कर चली जाएंगी. ऐसे में उनको डराने के लिए आप 3-4 दिन या एक हफ्ते के लिए अपने मायते रहने चले जाइए जिससे कि आपके पति को एहसास हो कि वे जो कर रहे हैं वे बिल्कुल गलत है और इससे उनका घर कभी नहीं बस सकेगा.

अगर आपके पति नशे छोड़ना चाहते हैं और वे चाह कर भी नशे (alcohlic) नहीं छोड़ पा रहे तो आप उन्हें किसी अच्छे डौक्टर के पास ले कर जाएं ताकि उन्हें नशे छोड़ने में मदद मिल सके.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें