Farming: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल-

मैं 22 साल की हूं और हरियाणा के एक गांव में रहती हूं. मैं ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है और कंप्यूटर का 6 महीने का कोर्स भी किया है. हमारे पास 5 एकड़ जमीन है. हम सोच रहे हैं कि अब नई तकनीक के साथ खेतीबारी करें. मुझे लगता है कि हमें मशरूम की खेती से काफी मुनाफा हो सकता है, पर हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. क्या मशरूम उगाने के लिए कोई ट्रेनिंग दी जाती है? वैसे, हम ने इंटरनैट पर काफी जानकारी हासिल की है, पर हमें ऐसी जगह से ट्रेनिंग लेनी है, जो सही तरीके से मशरूम उगाने के बारे में बता सके. हमें क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप का फैसला एकदम सही है. मशरूम की खेती से बढि़या पैसा बनाया जा सकता है. इस की खेती के लिए इन दिनों इफरात से ट्रेनिंग हर कहीं दी जा रही है. आप अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विभाग से संपर्क करें. वहां से आप को पता चलेगा कि अगला नजदीकी ट्रेनिंग प्रोग्राम कब और कहां है.

वैसे, केंद्र और राज्य सरकार मुफ्त में मशरूम खेती की ट्रेनिंग देती हैं. इस के लिए आप हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में भी संपर्क कर सकती हैं. आप दिल्ली प्रैस की पत्रिका ‘फार्म एन फूड’ से भी यह जानकारी ले सकती हैं. फोन नंबर है- 011-41398888.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...