सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी को प्रपोज तो बोली जैस्मिन, ‘हम उनको मां की तरह ट्रीट करते हैं’

बिग बौस 14 (Bigg boss 14) की स्ट्रौग कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) हाल ही में घर से बेघर हो गई हैं. जिससे उनके दोस्त अली गोनी(Aly Goni) बिग बौस हाउस में काफी उदास दिखाई दे रहे हैं. अब खबर तो ये भी आ रही है कि जैस्मिन दोबारा घर में एंट्री ले सकती हैं.

अब शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें सोनाली फोगाट, अली गोनी से अपने दिल की बात कहते हुए नजर आती है. इस वीडियो में सोनाली, अली से कहती हैं कि उन्हें उनकी आंखों में देखते रहने का मन करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर का सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

खबर ये आ रही है कि जब जैस्मिन भसीन से इस बारे में पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा जब सोनाली ने उनके बौयफ्रेंड अली गोनी के सामने प्यार का इजहार किया, तो जैस्मिन ने कहा, अली की आंखें हैं ही ऐसी है कि जो भी देखता है उनमें खो जाता है.

खबरों के अनुसार उन्होंने आगे बताया यह बहुत ही क्यूट है कि उन्होंने अली को प्रपोज किया. जो सोनाली जी ने फील किया वह एक्सप्रेस भी किया. जैस्मिन ने आगे कहा, बिग बौस हाउस  में नफरत तो सब फैलाते फिरते हैं. लेकिन उनके मन में अली के लिए प्यार है तो उसे जाहिर भी किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के मैटरनिटी फोटोशूट में कैद हुआ ‘बेबी किक’, देखें Video

रिपोर्टस के अनुसार जब जैस्मिन से पूछा गया कि जब सोनाली ने अली से ये बात कही तो आपको जलन हुई. तो इस सवाल पर जैस्मिन ने ये कहा कि हम सोनाली जी को मां की तरह ट्रीट करते थे तो फिर मुझे जलन क्यों होगी.

Bigg Boss 14: राखी ने अभिनव को नौमिनेट होने से बचाया तो सोनाली ने दिया ये रिएक्शन

बिग बौस शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ने सलमान खान की मौजूदगी में बिग नौमिनेशन के टास्क में हिस्सा लिया. इस गेम के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली.

तो वहीं शो में सलमान खान ने घरवालों को कुछ टास्क दिए जिसके बाद इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नौमिनेशन्स की प्रक्रिया को पूरा किया गया. तो वहीं गेम के दौरान अर्शी और रुबीना के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

दोनों एक्ट्रेस सलमान खान के सामने भी लड़ाई करती नजर आई. इसके बाद गेम में एक दिलटचस्प मोड़ आया, जी हां जब दोनों ने अखाड़े में भी लड़ाई की.

ये भी पढ़ें- कोहली ने अपनी नन्ही परी का रखा ये नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गेम के पहले राउंड में दोनों कंटेस्टेंटे्स को ये बताना था कि कैसे वे बिग बौस के घर में एक-दूसरे से ज्यादा डिजर्विंग हैं. और उनके बातों के आधार पर बाकी घरवालों को उन्हें सपोर्ट करना था.

तो उधर राखी सावंत ने बिग बौस हाउस में यह बता दिया है कि उन्हें अभिनव से प्यार है और वे उनकी तरफ फिजिकली भी आकर्षित हैं. तो वहीं इस हफ्ते कैप्टन के तौर पर राखी को नौमिनेशन की प्रक्रिया में घर के किसी एक सदस्य को सेव करने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम शहनाज गिल ने कहा ‘दोबारा मोटी हो गई तो फिर काम नहीं मिलेगा मुझे’, देखें Video

तो ऐसे में राखी ने अभिनव का नाम ले लिया. राखी सावंत ने इस हफ्ते अभिनव शुक्ला को नौमिनेशन से बचा लिया है. तो राखी के इस एक्शन से सोनाली फोगाट ने कहा कि ‘राखी सावंत एहसान फरामोश हैं.’

दरअसल राखी ने सोनाली से ये वादा किया था कि वे सोनाली को नौमिनेशन बचाएंगी. पर राखी ने अभिनव शुक्ला को सेव कर लिया है. इसलिए सोनाली फोगाट ने अपनी नराजगी जाहीर की..

शो में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, सोनाली फोगाट का नाम सामने आया है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से कौन बेघर होता है.

Bigg Boss 14: रश्मि देसाई ने दिया जैस्मिन भसीन को करारा जवाब, बुली कहने पर हो रही थी ट्रोल

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) की स्ट्रांग कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) घर से बाहर हो गई हैं. ऐसे में जैस्मिन के दोस्त अली गोनी (Aly Goni) घर में फूट-फूट कर रोते नजर आए. तो वहीं, शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी इमोशनल हो गए.

तो उधर जैस्मिन के घर से बाहर निकलते ही शो की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने जैस्मिन को खरी-खोटी सुनाती नजर आई. दरअसल शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि देसाई बिग बौस हाउस में नजर आई थी.

ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को यूजर्स ने एक बार फिर किया ट्रोल

घर में रश्मि चैलेंजर के तौर पर एंट्री करने वाले विकास गुप्ता से मिलने आई थी. बता दें कि इस शो के मेकर्स ने रश्मि देसाई की एंट्री विकास गुप्ता के परिजनों की तरफ से करवाई थी. वह घर में आते ही विकास गुप्ता को गेम खेलने के लिए प्रोतसाहित किया. तो अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की जमकर क्लास लगाई.

लेकिन जैसे ही रश्मि घर से बाहर निकली, जैस्मिन भसीन ने रश्मि देसाई की जमकर मजाक उड़ाई थी. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी जैस्मिन की टीम और उनके फैंस भी रश्मि देसाई को ट्रोल किया था.

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ की नई अनीता भाभी ने कहा, इस किरदार से नहीं थी खुश

तो अब रश्मि देसाई ने जैस्मिन को  करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है, टीम जैस्मिन भसीन और जैस्मिन भसीन, लगता है कि तुम कुछ तमशा बनाना चाहते हो. तो मैं इधर सिर्फ एक ही बात कहूंगी. एक शेर महज भेड़ों के बारे में सोचकर अपनी नींदें खराब नहीं करता है. अपने अनुभव को लेकर एक सुझाव था. बुली दिखा बुली बोला.. गुड लक’

Bigg Boss 14: राखी सावंत ने कन्फेशन रूम में कहा, रुबीना से छीनना चाहती हूं उनका पति

बिग बौस 14 में कंटेस्टेंट जमकर धमाल मचा रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में  राखी सावंत (Rakhi Sawant) को कन्फेशन रूम में बुलाया गया. राखी सावंत ने कन्फेशन रूम में बिग बौस के सामने अपने दिल की बात शेयर की. तो आइए जानते हैं, राखी ने बिग बौस से क्या कहा.

कन्फेशन रूम में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह उन्हें बेहद पसंद करती है और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) से उनके पति को छीनना चाहती हैं.

कन्फेशन के दौरान, उन्होंने कहा कि वह अपने पति को बहुत मिस करती है और ये भी चाहती है कि वह शो में एंट्री कर दुनिया को दिखाए. राखी ने आगे ये भी बताया कि उनके पति ने उन्हें शादी के दिन तलाक देने की धमकी दी थी क्योंकि उनकी शादी के बारे में खबर फैल गई थी.यहां तक कि इसे कवर करने के लिए पहुंच गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- ‘मैडम चीफ मिनिस्टर” का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने किया Richa Chadda को ट्रोल

राखी ने बिग बौस से यह भी शेयर किया कि उनके पति शादी के तीन घंटे बाद ही चले गए थे और फिर कभी नहीं लौटे. कन्फेशन रूम में राखी ने अभिनव शुक्ला की बहुत प्रशंसा की. और उन्होंने अपने पति से अभिनव की तुलना की.

राखी ने कहा कि अभिनव शुक्ला की बौडी काफी हौट है. पर मेरे पति का पेट निकला हुआ है और बर्तन जैसा पेट है. तो ऐसे में बिग बौस ने बताया कि वह अपने पति की बौडी शेमिंग कर रही हैं और उन्हें राष्ट्रीय टीवी पर बुरा-भला कह रही हैं.

तो यह सुनते ही  राखी ने माफी मांगी और कहा कि उन्होंने यह सब सिर्फ अपने पति को जलाने के लिए कहा. इसके अलावा, राखी ने बिग बौस से पूछा कि रुबीना और अभिनव एक साथ हैं या नहीं. तो बिग बौस ने उन्हें बताया कि वे एक साथ हैं. राखी ने यह भी कहा कि वह अभिनव के सामने अपनी फीलिंग्स को कबूल करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें Photos

Bigg Boss 14- क्या शो में शादी करेंगे जैस्मिन भसीन और अली गोनी?

बिग बौस 14 (Bigg Boss14) विकेंड का वार में इस हफ्ते 4 स्ट्रौग कंटेस्टेंट में कौन घर से बेघर होता है. ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. जी हां, इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए लिए रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), अली गोनी (Aly Goni)  और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) नामिनेट हो चुके हैं.

फैंस को इस विकेंड वार का बेसब्री से इंतजार है. अब तो शो के विकेंड वार में ही पता चलेगा कि कौन घर से बेघर होता है. तो इसी बीच शो में ये दिखाया गया कि रुबीना दिलाइक ने अली और जैस्मिन की जमकर खींचाई की है.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा ने किया ये वर्कआउट, Video हुआ वायरल

बता दें कि हाल ही में रुबीना दिलाइक ने यह कहा कि अली और जैस्मिन भसीन, दोनों शादी के लिए हां कर देंगे तो वो शो में लम्बा जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

दरअसल जैस्मिन भसीन ने घर के सदस्यों से अपने मन की बात कही थी. जैस्मिन भसीन ने कहा था कि मुझे कुछ कुछ होता है, जब वो कुछ कहता है या उसकी आंखों को देखकर… जैस्मिन की इसी बात को सुनकर रुबीना ने कहा, ‘आज सुबह बोल रही थी, अब तो 6 महीने भी एक्सटेंड हो जाए तो चलेगा. मैंने कहा क्यों भाई, घर बसाना है.

अभी इसका शादी करने का प्लान है, पहले इसने अपने प्यार का इजहार कर दिया कि मैं प्यार करती हूं और अभी 2-3 दिन से बेबी बेबी बोल रही है… तेरा अली बाबा का अली बेबी कर दिया है इसने.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम निशांत सिंह मलखानी का हुआ एक्सीडेंट

रुबीना दिलाइक ने ये भी कहा कि और कुछ हो ना हो…तुम लोगों को जरूर एक्टेंशन करने वाले है. जब तक तुम लोग शादी के लिए हां ना करो. इस शो की टीआरपी के लिए क्या मेकर्स ये फैसला ले सकते हैं. अब तो ये शो के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि रुबीना दिलाइक की बातें सही साबित होती है या नहीं.

Bigg Boss फेम निशांत सिंह मलखानी का हुआ एक्सीडेंट

बिग बौस 14 के कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलखानी का एक्सिडेंट हो गया है. बता दें कि निशांत पूरी तरह सुरक्षित हैं. दरअसल वह मुंबई से जैसलमेर जा रहे थे और रास्ते में उनकी गाड़ी टकरा गई.

खबरों के अनुसार निशांत सिंह मलखानी ने बताया कि उन्हें एक खरोंच भी नहीं आई है. पर उनकी गाड़ी की हालत काफी बुरी हो गई है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार निशांत ने अपने एक्सीडेंट का पूरा किस्सा शेयर किया और कहा  कि जब पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन में व्यस्त होने वाला था, उससे एक मिनट पहले ही उनका एक्सिडेंट हुआ.

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ ऐसे मनाया नए साल का जश्न, देखें Photos

 

बिग बौस फेम निशांत ने ये भी कहा कि किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं, मुझे खरोंच भी नहीं आई है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. लेकिन मेरी गाड़ी पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जिसे उठाने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा.

निशांत  सिंह ने आगे बताया कि मैं ड्राइव कर रहा था तभी अचानक से गलत साइड पर सामने से गाड़ी को आते देखा. सड़क थोड़ी कम चौड़ी थी और सभी को बचाने के लिए मैंने गाड़ी सड़क के किनारे उतारी. मेरी गाड़ी एक गहरे गड्ढे में जा गिरी.

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज Purushapur में बोल्ड सीन का है भरमार

लेकिन हम सभी सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है. जिसने हमारी गाड़ी को अपनी गाड़ी से हिट किया था वह वहां से भाग गया. किसी तरह बाद में हम सभी होटल पहुंच सके.

मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत ने आगे बताया कि मेरे लिए यह काफी शौकिंग था, क्योंकि एक्सिडेंट 11:59 पर हुआ. एक मिनट पहले जब सभी लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने वाले थे.

निशांत ने ये भी बताया कि  मैंने कभी रोड ट्रिप नहीं की. जब मेरे पास जैसलमेर का काम आया तो मैंने सोचा कि मैं ड्राइव करके जाऊंगा.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

Bigg Boss 14- विकास गुप्ता ने शेयर किया अपना पर्सनल सीक्रेट, ब्वायफ्रेंड करता है शोषण

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में चैलेंजर्स की एंट्री होने से  फैंस को लगातार एंटरटेनमेंट का तड़का मिल रहा है. जी हां शो का हर एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग दिखाया जा रहा है. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया  कि बिग बौस ने सभी घरवालों को सजा दी. दरअसल अली गोनी (Aly Goni)  और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) घर के नियमों को तोड़ा था. इसलिए बिग बौस ने इसकी सजा उन दोनों के साथ साथ पूरे घरवालों को दी है. और घर के सभी सदस्य नौमिनेट हो गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम Kashmera Shah ने सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

तो उधर शो में ये दिखाया गया कि राखी सावंत ने अपनी पागलपंती से घरवालों को हंसा कर लोटपोट कर दिया. तो वहीं विकास गुप्ता ने अपना एक पर्सनल सीक्रेट घरवालों से शेयर किया.

विकास गुप्ता ने निक्की और रुबीना से कहा कि वह पिछले चार साल से तनाव में जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह शो के एक्स कंटेस्टेंट के साथ रिलेशनशिप में थे जिसने उनका काफी शोषण किया है. मैंने कभी उसका नाम नहीं लिया है और अब भी नहीं नहीं लूंगा. वह और मैं डेढ़ साल से साथ थे इस शो में आने से पहले भी साथ थे.

विकास ने शो में अपने रिलेशनसीप को लेकर खुलासा किया. विकास ये सब बताते हुए फूट फूट कर रोने लगे. जिसके बाद बाकी घरवालों ने उन्हें समझाया.

विकास गुप्ता ने आगे कहा कि अब वह यह शो नहीं करना चाहते हैं. अब बस मेरा हो गया है. विकास ने यह भी बताया कि जब उनकी सेक्सुअलटी को लेकर खुलासा हुआ तो उनके परिवार ने भी उनसे किनारा कर लिया.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

तो इधर राखी सावंत, राहुल महाजन से मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि आलू, दिल के लिए अच्छे होते है. और वह राहुल और अली से बताती हैं उन्होंने कनाडा से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी.

इसके बाद राहुल राखी से एमबीबीएस की फुल फौर्म पूछते हैं. लेकिन राखी बहाना बनाकर बाहर आ जाती हैं और अभिनव शुक्ला से एमबीबीएस की फुल फौर्म पूछती हैं लेकिन वह भी नहीं बता पाते हैं.

Bigg Boss 14 : Salman Khan के बर्थडे पर मेहमान बनकर सरप्राइज देंगी ये हसीनाएं

‘बिग बौस 14 विकेंड का वार’ (Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar) काफी दिलचस्प होने वाला है. जी हां, इस हफ्ते बिग बौस के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का बर्थडे 27 दिसम्बर को है. तो ऐसे में बिग बौस हाउस में खूब धमाल होने वाला है.

बिग बौस 14 में हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. फिलहाल घर में क्रिसमस सेलीब्रेट किया जा रहा है. और अब शो के मेकर्स सलमान खान (Salman Khan) के बर्थडे की तैयारियों में जुट जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- Web Series Review : सैंडविच फार एवर

शो में सलमान खान के बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है. खबर ये आ रही है कि सलमान खान के बर्थडे के खास मौके पर घर में रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, शहनाज गिल और धर्मेश जैसे सितारों की एंट्री होने वाली है. शो में ये सभी मेहमान जमकर डांस करने वाले हैं.

इस हफ्ते बिग बौस 14 के विकेंड के वार में जबरदस्त धमाल होने वाला है. बताया जा रहा है कि शहनाज गिल, सलमान खान के साथ मिलकर अपने फेमस डायलौग ‘त्वाडा कुत्ता कुत्ता साडा कुत्ता टौमी’ को फिर से ताजा करने वाली है. तो वहीं रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस सुपरस्टार सलमान खान को एक शानदार गिफ्ट भी देंगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai : क्या नायरा की मौत हो जाएगी ?

इस हफ्ते बिग बौस 14 वीकेंड के वार का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घर सलमान खान के बर्थडे पर क्या क्या धमाल होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बता दें  कि कुछ हफ्ते पहले भी ‘बिग बौस 14’ के मेकर्स ने दिशा परमार को इस शो में आने के लिए इनवाइट किया था. पर उन्होंने शो में में आने से मना कर दिया था. दिशा परमार ने ये कहकर मना किया था कि उन्हें लगता है कि वो इस शो के लिए नहीं बनी हैं क्योंकि वो काफी बोरिंग हैं.

Bigg Boss 14 : बिग बौस हाउस में एंट्री लेने से पहले राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड Disha Parmar ने बदला अपना लुक, देखे फोटोज

‘बिग बौस 14’ (Bigg Boss 14) में दर्शकों को आए दिन महाट्विस्ट देखने को मिल रहे है. इस शो  के मेकर्स हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया करते हैं जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेन हो सके.

शो में हर हफ्ते नए लोगों की एंट्री हो रही हैं. तो इस बीच अच्छी खबर ये आ रही है कि बिग बौस 14 में जल्द ही दिशा परमार  (Disha Parmar) की एंट्री होने वाली है. ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में गेम और भी मजेदार होने वाला है.

शो के पिछले एपिसोड में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने ‘बिग बौस हाउस में दिशा परमार (Disha Parmar) को प्रपोज किया है, तबसे ये दोनों अपने लव लाइफ को लेकर काफी चर्चे में है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : घर की नई कैप्टन रूबिना दिलाइक हुई ट्रोल, फैंस ने कहा ये कैप्टेंसी खैरात में मिली है!

फैंस भी इन दोनों को साथ में देखना चाहते हैं. तो वहीं दिशा परमार भी ‘बिग बौस 14’  में आने के लिए काफी काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल दिशा ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney)

 

हाल ही में दिशा परमार ने नया हेयरकट लिया है. नए हेयरकट के साथ ही दिशा परमार का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. दिशा परमार का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

खबर ये भी आई थी कि कुछ हफ्ते पहले भी ‘बिग बौस 14’ के मेकर्स ने दिशा परमार को इस शो में आने के लिए इनवाइट किया था. पर उन्होंने शो में में आने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें- क्या कंगना रनौत को मिल रही हैं रेप की धमकियां

दिशा परमार ने ये कहकर मना किया था कि उन्हें लगता है कि वो इस शो के लिए नहीं बनी हैं क्योंकि वो काफी बोरिंग हैं. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिशा परमार और राहुल वैद्य की केमेस्ट्री देखने को मिलने वाला है.

Bigg Boss 14 : घर की नई कैप्टन रूबिना दिलाइक हुई ट्रोल, फैंस ने कहा ये कैप्टेंसी खैरात में मिली है!

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार घर की नई कैप्टन रूबिना दिलाइक बनी हैं. घर में इस बात को लेकर राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन ने विरोध किया था.

तो वहीं अब इस शो के मेकर्स ने भी रूबिना दिलाइक को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. बीते वीकेंड के वार में एक से बढ़कर एक धमाका हुआ. विकेंड के वार में सलमान खान, अर्शी खान पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने उन्होंने अली गोनी को भी जमकर लताड़ा.

दरअसल शो के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में घरवालों ने खूब मस्ती की थी और किसी ने भी इस टास्क को जीतने के लिहाज से नहीं खेला था.

ये भी पढ़ें- क्या कंगना रनौत को मिल रही हैं रेप की धमकियां, देखें ये वीडियो

इस विकेंड के वार में सलमान खान, अली गोनी (Aly Goni) की कैप्टेंसी को उनसे छीनकर ये जिम्मेदारी रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को दे दी.

तो ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फैंस ये भी कह रहे हैं कि रुबीना दिलाइक को ये कैप्टेंसी खैरात में मिली है. साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि मेकर्स रुबीना और एजाज के ही फेवर में नजर आते हैं.

इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि रूबिना दिलाइक के कैप्टन बनने से घर में क्या क्या बदलाव देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें