मेरा भाई जायदाद अपने नाम कराना चाहता है, क्या करूं?

सवाल

मेरे पिता की अचानक 5 साल पहले मृत्यु हो गई थी. हम एक भाई और 2 बहनें हैं. हम तीनों ही शादीशुदा हैं. पिताजी की मृत्यु के बाद मां घर में अकेली रहती हैं. भाई वह घर अपने नाम कराना चाहता है जबकि मां घर के 4 हिस्से करना चाहती हैं, एक अपने और बाकी हम 3 भाईबहनों के नाम. इस के लिए क्या किया जाए?

ये भी पढ़ें- मैं सेक्स एंजॉय नहीं कर पाती, क्या करूं?

जवाब

आप एक वकील द्वारा घर के सम?ाते (बंटवारे) के लिए एक एग्रीमैंट तैयार करवाएं और बंटवारे के हिस्से का प्रतिशत बता कर उसे सबरजिस्ट्रार से पंजीकृत करवाएं. किसी भी ?ागड़े की सूरत में आप को एक बंटवारा केस दर्ज कराना होगा और इस में अधिक समय लगेगा. ये दोनों प्रक्रियाएं आप की मां के जीवित रहने के दौरान ही की जा सकती हैं. अगर आप के पिता वसीयत को छोड़ कर गए थे तो आप की माताजी अब उस वसीयत की मालकिन हैं और जिंदा रहते इस संपत्ति का बंटवारा कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मेरी अरेंज मैरिज हुई है मैं अपनी वाइफ से इमोशनली अटैच होना चाहता हूं, क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी पत्नी मां के साथ नहीं रहना चाहती है, ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?

सवाल

मैं सरकारी स्कूल में शिक्षक हूं. घर में किसी चीज की दिक्कत नहीं है पर मेरी परेशानी मेरी पत्नी है, जो निहायत ही झगड़ालू और क्रोधी है. घर में मेरी मां के साथ वह हमेशा लड़ती रहती है और मुझ पर दबाव डालती है कि कहीं और फ्लैट ले लो, मुझे तुम्हारी मां के साथ नहीं रहना. मैं किसी भी हाल में अपनी मां को खुद से अलग नहीं कर सकता. बताएं मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- क्या महिलाओं में सेक्स संबंधी समस्याएं होती हैं?

जवाब

पहले तो आप यह जानने की कोशिश करें कि आप की पत्नी ऐसा क्यों चाहती है? तह तक जाए बगैर फिलहाल कोई निर्णय लेना सही नहीं होगा. पत्नी को समझाबुझा सकते हैं. संभव हो तो पत्नी के मातापिता को भी मध्यस्थ बनाएं. पत्नी के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं और साथ घूमनेफिरने जाएं. इन सब से पत्नी सही रास्ते पर आ सकती है.

ये भी पढ़ें- मुझे सेक्स के दौरान दर्द होता है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं एक Student हूं पर मेरी मां चाहती हैं कि पापा के साथ उन की दुकान संभालूं, क्या करूं?

सवाल

मैं 19 साल का एक कुंआरा नौजवान हूं. मैं पढ़ाई में बहुत अच्छा हूं और खूब पढ़ाई कर के अच्छी नौकरी भी पाना चाहता हूं, पर मेरी मां चाहती हैं कि मैं पापा के साथ उन की दुकान संभालूं, क्योंकि कोरोना महामारी के बाद हमें काफी माली नुकसान हुआ था और अब पापा दुकान पर नया मुलाजिम रखने की स्थिति में नहीं हैं. इस बात से मैं अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रहा हूं. बताइए कि मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरे पति पीरियड्स के दौरान सेक्स करने की जिद करते हैं, मैं क्या करूं?

जवाब

यह कोई बड़ी चिंता वाली बात नहीं है. आप की मां ठीक ही तो कह रही हैं. बेहतर होगा कि आप दुकान पर भी बैठें और पढ़ाईलिखाई करते हुए नौकरी की भी कोशिश जारी रखें.

यह तय है कि 2 काम करने में मेहनत ज्यादा लगेगी, लेकिन हालात देखते हुए आप का फर्ज बनता है कि मांबाप की मदद करें.

आजकल नौकरियां भी आसानी से नहीं मिलतीं, फिर नौजवान मजबूर हो कर दुकान खोलते हैं या फिर अपना छोटामोटा धंधा शुरू करते हैं. आप को तो बैठेबिठाए मौका मिल रहा है. पिता का हाथ बंटाते हुए अगर नौकरी मिल जाती है, तो वे भी आप को रोकेंगे नहीं.

ये भी पढ़ें- मैं सेक्स एंजॉय नहीं कर पाती, क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

कोविड-19 से बचाव के लिए बॉडी की इम्युनिटी कैसे बढ़ाएं?

सवाल

मेरा बेटा 12 साल का है. रोज खाने में नूडल्स, पिज्जा, पास्ता, फ्रैंच फ्राइज, बर्गर आदि जंक फूड खाने की फरमाइश करता है. जबकि मैं चाहती हूं कि उसे ऐसी डाइट दूं जिस से उसे विटामिन मिले, कोविड-19 से बचाव के लिए बौडी की इम्युनिटी बढ़े. वैसे भी सर्दी आ गई है और उसे बहुत जल्दी ठंड लग जाती है. मुझे उस की चिंता लगी रहती है, क्या करूं?

ये भी पढ़ें- एक लड़की गलत इशारे करती है, मैं क्या करूं?

जवाब

यह समस्या आजकल ज्यादातर मांओं के साथ है. बच्चों को जंक फूड टैस्टी लगता है और वे वही खाने की जिद करते हैं. दाल, सब्जी, रोटी मन से नहीं खाते. खाना आधाअधूरा छोड़ देते हैं. ऐसे में मांएं सोचती हैं कि बच्चा कुछ तो खा रहा है और उन की पसंद का जंक फूड दे देती हैं.

कोई बात नहीं, बच्चे हैं तो उन्हें उन्हीं की तरह हैंडिल कीजिए. पिज्जा घर पर बनाएं और ढेर सारी बारीक कटी सब्जियां डाल कर ऊपर से चीज डाल कर बनाएं. आटा नूडल्स बनाएं और उस में भी ढेर सारी आजकल आ रही सीजनल सब्जियां डाल कर बनाएं. बर्गर के लिए आटा बना लें और उस के अंदर वैजिटेबल बेक्ड टिक्की लगाएं, साथ में खीरा, टमाटर, सलाद पत्ता रखें. बच्चे को खिलाने के लिए खाने में यह ट्विस्ट आप को करना पड़ेगा.

बीचबीच में बच्चे को खाने की ऐसी चीजें देती रहें जिस से शरीर को पर्याप्त विटामिंस मिलें. चूंकि बच्चों की बौडी सैंसिटिव होती है इसलिए उन्हें ऐसी चीजें खिलाएं जिन की तासीर हलकी गरम हो ताकि उन्हें ठंड न लगे. जैसे दूध में बादाम पीस कर मिला दें और पीने को दें. सूखे मेवे, जैसे काजू, किशमिश, अखरोट, पिस्ता खिलाएं. सूखे मेवों में मौजूद विटामिन ए,  ई, प्रोटीन, आयरन आदि पोषक तत्त्व शरीर को स्ट्रौंग बनाने में मदद करेंगे, शरीर में गरमाहट आएगी और इम्युनिटी बढ़ेगी जिस से वायरल बुखार एवं खांसीजुकाम की आशंका कम होगी.

अंडा भी अच्छा औप्शन है. उबाल कर दें या औमलेट बना कर दें. अंडे में कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन होता है.

आजकल सर्दी के मौसम में सब्जियां खूब आ रही हैं. उन का सूप बना कर पिलाएं. टेस्ट के लिए ऊपर से ब्रैड पीस डाल दें. बच्चा शौक से पिएगा. गाजर का हलवा बनाएं, उस में चीनी के बजाय गुड़,  मूंगफली या इस की पट्टी खाने को दें.

चीजें आकर्षक ढंग से खाने को दी जाएं तो वे खाएंगे जरूर. बस, आप को उन्हें यह सब खिलाने व बनाने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- मेरी गर्लफ्रेंड को ड्रग्स लेने की आदत है, क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं अपने बच्चों के गुस्से से डर जाती हूं, क्या करूं?

सवाल

मैं 40 साल का हूं. मेरी शादी को 12 साल हो गए हैं. मेरे 2 बेटे हैं. उन दोनों में बिलकुल नहीं बनती है. वे एकदम कुत्तेबिल्ली की तरह लड़ते हैं. हालांकि अभी वे बच्चे ही हैं, पर बहुत ज्यादा उग्र हैं. कभीकभार तो लड़ाई में एकदूसरे का खून तक निकाल देते हैं.

मेरी पत्नी उन के गुस्से से खौफ खाती है. वे दोनों मेरी भी कम ही सुनते हैं. इस बात से हम बहुत ज्यादा परेशान हैं. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- शादी की उम्र निकलने से मैं बहुत ज्यादा तनाव में रहती हूं, क्या करूं?

जवाब

इस उम्र में बच्चों का उग्र होना आम बात है. लौकडाउन के बाद तो यह समस्या और बढ़ गई है. आप बच्चों को अपना समय दें. उन के साथ खेलें. उन्हें कुछ देर बिजी रखें और दोनों को अलगअलग जिम्मेदारी वाले काम सौंपें.

उन दोनों को समझाएं कि इस तरह के हिंसक बरताव में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. अगर कोई रिश्तेदार तैयार हो तो किसी एक को कुछ दिन के लिए वहां भेज कर देखें. अगर वे दोनों लड़ते हैं, तो एकदूसरे को प्यार भी करते होंगे, जो आप को नहीं दिखता. उन्हें बाहर खेलने जाने दें, अच्छी किताबें व मैगजीन पढ़ने को दें.

ये भी पढ़ें- मेरे बेटे आपस में बहुत लड़ते हैं, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Top 10 Readers Problem Tips In Hindi: टॉप 10 रीडर्स प्रॉब्लम टिप्स हिंदी में

Readers Problem in Hindi:  इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए हैं Saras Salil की 10 Readers Problem in Hindi 2021. लोगों के पास कई प्रौब्लम होती हैं, जिन्हें वह दूसरों से शेयर नहीं कर पाते. लेकिन हमारे पाठकों द्वारा भेजी गई कुछ प्रौब्लम्स, जो आपकी भी जिंदगी का हिस्सा हो सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं  Saras Salil की  Readers Problem in Hindi, जिसमें रीडर्स की रिलेशन, हेल्थ  और मैरिड लाइफ से जुड़ी  प्रौब्लम और उनके सौल्यूशन आपको मिलेंगे.

  1. मेरे पति जिद्दी इंसान है, मैं क्या करूं?

reader problem

मेरी शादी हुए 2 महीने हो चुके हैं. अरेंज मैरिज है. शादी से पहले मैं इन से सिर्फ 2 बार मिली थी. तब दोनों बार ये मुझसे बहुत अच्छी तरह पेश आए थे. इतनी अच्छीअच्छी बातें कीं कि मैं इंप्रैस हो गई थी. लेकिन शादी के बाद पता चला कि ये कितने जिद्दी इंसान हैं. एक ही बात पर इतना ज्यादा अड़ जाते हैं कि मैं परेशान हो जाती हूं. समझ नहीं आता, तब कैसे इन से डील करूं? आप ही मेरी परेशानी का हल निकालें.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सिंगल मदर होने के कारण मैं अपनी बेटी के लिए काफी चिंतित हूं, मैं क्या करूं?

reader problem

मैं अपनी 2 बेटियों के साथ रहती हूं, सिंगल मदर हूं, दोनों बेटियों की जिम्मेदारी मुझ पर ही है. मैं सरकारी नौकरी में हूं, दोनों बेटियों को मैं ने अच्छी शिक्षा देने की कोशिश की है. मेरी छोटी बेटी 17 साल की है और बड़ी 22 की. छोटी बेटी अकसर टिकटौक पर वीडियो बनाया करती थी. अपना सारा समय वह  वीडियो बनाने या बाकी लोगों की वीडियो देखने में बरबाद करती है. मैं उस से कुछ कहती हूं या
बड़ी बेटी कुछ कहने की कोशिश करती है तो वह सुन कर भी अनसुना कर देती है. क्या करूं, समझ नहीं आता.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. मेरे पति पीरियड्स के दौरान सेक्स करने की जिद करते हैं, मैं क्या करूं?

reader problem

मेरी उम्र 27 वर्ष है. अभी नईनई शादी हुई है. पति मेरा पूरा ध्यान रखते हैं. पीरियड्स के दौरान भी सैक्स करने की जिद करते हैं लेकिन मैं उस दौरान सैक्स करते समय सहज नहीं रहती. संक्रमण का डर लगा रहता है, कहीं गर्भ न ठहर जाए यह भी चिंता रहती है. कृपया मेरी इस आशंका का समाधान करें.

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. मेरे Parents घर से बेदखल करना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

reader problem

मैं अपने मातापिता का इकलौता पुत्र हूं. मैं ने अपनी मरजी से शादी की है. लड़की नेपाली है, इसलिए मातापिता को वह बिलकुल पसंद नहीं, क्योंकि उन्होंने मेरे लिए अपनी जात (पंडित) की लड़की पसंद की हुई थी.

मेरे पिता जातबिरादरी को बहुत महत्त्व देते हैं. मैं अब पत्नी के साथ अलग एक किराए के मकान में रहता हूं. मेरी कोई खास जौब नहीं है और पत्नी की भी कोई खास आमदनी नहीं है. अब आटेदाल का भाव पता चल रहा है. पिता कहते हैं कि मुझे संपत्ति से बेदखल कर देंगे. क्या वे ऐसा कर सकते हैं. इकलौता पुत्र होने के नाते क्या उन की संपत्ति पर मेरा कोई कानूनी अधिकार नहीं है?

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. मेरे होने वाले पति काफी स्मार्ट और फिट हैं जबकि मैं मोटी हूं, क्या करूं?

reader problem

अगले 2 महीने बाद मेरी शादी है. घर में बैठेबैठे मेरा वजन बढ़ गया है. देखने में मैं मोटी लगने लगी हूं. जबकि मेरे होने वाले पति काफी स्मार्ट और फिट हैं. शादी के बाद यह सुनने को न मिले कि जोड़ी बेमेल है. मैं जल्द से जल्द पतली होना चाहती हूं. मैं ने इंटरमिटैंट फास्ंिटग के बारे में सुना है कि इस से तेजी से वजन घटता है. क्या वाकई ऐसा है?

पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. मैं अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी परेशान हूं, क्या करूं?

reader problem

मैं अपने बौयफ्रैंड के साथ 3 साल से रिलेशनशिप में हूं. हमारा रिलेशनशिप ऐसा है कि हम अपने घरों में इस रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं बता सकते. फिलहाल हम एकदूसरे के साथ खुश हैं लेकिन पता नहीं क्यों मैं अपने इस रिलेशनशिप को ले कर डिप्रैशन में चली जाती हूं, जबकि मुझे पता है, हमारे इस रिलेशनशिप का कोई भविष्य नहीं है.

हम एकदूसरे के साथ कमिटिड भी नहीं हैं लेकिन फिर भी कई बार मैं अपने बौयफ्रैंड से कुछ उम्मीदें लगा बैठती हूं, जो पूरी नहीं होतीं तो मैं हताश हो जाती हूं. कुछ भी अच्छा नहीं लगता.

पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. 1 साल से पति ने मेरे साथ सेक्स नहीं किया है, मैं क्या करूं?

reader problem

मैं शादीशुदा गृहिणी हूं. पति स्मार्ट व हैंडसम हैं और अपनी उम्र से काफी छोटे दिखते हैं. वे सरकारी महकमे में अधिकारी हैं. 2 बेटे हैं जो अपनेअपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं. मेरी समस्या यह है कि पिछले 1 साल से पति ने मेरे साथ सैक्स नहीं किया, हालांकि हमारे में कोई विवाद नहीं है. 1-2 लोगों ने मुझे बताया है कि उन के अपनी सहकर्मी से संबंध हैं. बताएं मैं क्या करूं?

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

8. मैं 35 साल की एक आंटी को पसंद करता हूं, क्या यह सही है?

reader problem

मैं 19 साल का एक लड़का हूं. मेरे पड़ोस में 35 साल की एक आंटी रहती हैं, जो मुझे बहुत पसंद हैं. वे इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि रात को मेरे सपने में आती हैं. सपने में मैं बहक जाता हूं, पर असली जिंदगी में वे मु झ से बात भी नहीं करती हैं.

मैं उन आंटी को देखते ही बौरा जाता हूं और उन्हीं के बारे में सोचता रहता हूं. मेरा पढ़ाई में भी मन नहीं लगता है. मैं क्या करूं?

पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

9. ऑनलाइन क्लास से लिखने की आदत छूट गई है, मैं क्या करूं?

reader problem

मैं 12वीं क्लास का छात्र हूं. कोरोना के चलते इस बार स्कूल तो बिलकुल ठप हो गया है. औनलाइन क्लास तो होती है, पर उस से लिखने की आदत बिलकुल छूट गई है. अगर कल को बोर्ड के इम्तिहान होंगे तो उन में लिखना तो पड़ेगा न. इसी बात को सोचसोच कर मैं तनाव में रहता हूं. मु झे सही
सलाह दें.

पूरा  आर्टिकल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

10. मेरा बॉयफ्रेंड मुझसे 5 साल बड़ा है, क्या इस वजह से सेक्स संबंध में कोई परेशानी आ सकती है?

reader problem

मैं 26 साल की हूं और मेरा बौयफ्रैंड मुझसे 5 साल बड़ा है. क्या इस वजह से सैक्स संबंध में कोई परेशानी आ सकती है? मैं उस से सैक्स करना चाहती हूं पर कभीकभी लगता है कि वह मेरा साथ नहीं दे पाता, क्योंकि एक बार जब देर तक फोरप्ले करने के बाद वह अपना पैनिस इंसर्ट करने की कोशिश कर रहा था तो बारबार की कोशिशों के बावजूद वह कामयाब नहीं हो पा रहा था. क्या उसे कोई परेशानी है? कृपया सलाह दें?
पूरा  आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ये भी पढ़ें…… 

Top 10 Revenge Story In Hindi: बदले की टॉप 10 बेस्ट कहानियां हिंदी में

Top 10 Social Issues Story In Hindi: टॉप 10 समाजिक समस्याएं हिन्दी में

Top 10 Best Winter Tips In Hindi: टॉप टेन बेस्ट विंटर टिप्स हिंदी में

Top 10 Best Diwali Tips In Hindi: दिवाली से जुड़ी टॉप 10 बेस्ट खबरें हिन्दी में

मेरे पति उदास रहते हैं, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी अभी हाल ही में शादी हुई है. अरेंज मैरिज है और हम दोनों परिवार से दूर बेंगलुरु में रहते हैं क्योंकि पति की जौब यहीं पर है. थोड़े दिन तो सब ठीक रहा लेकिन अब पति मुझे कुछ बुझे बुझे से नजर आते हैं. मैं समझ नहीं पा रही कि आखिर कैसे पति के साथ अपने रिश्ते को प्यारभरा और खुशहाल बनाऊं?

ये भी पढ़ें- मैं कोर्ट मैरिज करना चाहता हूं, क्या करूं?

जवाब

आप के पति परिवार से दूर रह रहे हैं, इसलिए यह कारण भी हो सकता है उन के उदास रहने का. वे वहां अपने परिवार को मिस कर रहे होंगे. लेकिन सवाल नौकरी का है तो स्थिति को स्वीकारना होगा.

लेकिन समझ नहीं आता, आप की नईनई शादी हुई है. आप को तो अपने प्यार में पति को ऐसे डुबो देना चाहिए कि उन्हें उदासी दूरदूर तक न घेरे. अभी तो आप के शादी के शुरुआती दिन हैं. अपने रिश्ते में स्पार्क बना कर रखें. वक्त के साथसाथ देखिएगा रिश्ता और प्यारभरा होता जाएगा. आप एकदूसरे के साथ वक्त बिताने के अलगअलग तरीके खोजें और साथ ही उन्हें मस्ती से भरपूर बनाएं. आप यह देखने की कोशिश करें कि ऐसी कौन सी चीज है जो आप के रिश्ते को स्पाइसअप करती है.

अपने पति की तारीफ करने में कंजूसी न करें. उन्हें बताएं कि आप को उन में क्या अच्छा लगता है. इस से न सिर्फ उन्हें अच्छा लगेगा बल्कि रिलेशन में प्यार भी बढ़ता है. अपनेआप को आकर्षक बना कर रखें. पति के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं. साथ में घूमने जाएं, खाना बनाएं, घर के काम करें, ऐसा करने से रिश्ते और मजबूत बनते हैं. ये सब बातें फौलो करें, फिर देखिएगा कैसे आप के पति खुश रहते हैं.

ये भी पढ़ें- मेरी कोई गर्लफ्रैंड नहीं है, क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी गर्लफ्रैंड को कोरोना हो गया है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी गर्लफ्रैंड और मेरे बीच सब ठीक चल रहा था. कोरोना लहर के दौरान उसे कोरोना हो गया. उस दौरान मिल नहीं सकते थे, इसलिए नहीं मिले. लेकिन फोन पर कौंटैक्ट बनाए हुए थे. एक महीने बाद वह ठीक हो गई. मैं ने मिलने की बात कही तो कहने लगी, ‘अभी नहीं, थोड़े दिनों बाद मिलेंगे.’ 2 महीने बाद मैं ने फिर मिलने के लिए कहा तो बात टालने लगी.

मैं ने अब कारण जानना चाहा कि वह ऐसा क्यों कर रही है तो उस ने बताया कि कोरोना के बाद उस के बाल तेजी से झड़ गए हैं. वह नहीं चाहती कि मैं उसे ऐसी हालत में देखूं. वह नहीं चाहती कि उस की ऐसी हालत देख मेरे दिल में उस के प्रति प्यार कम हो जाए.

तब मैं ने उसे समझाया कि मैं उस से प्यार करता हूं. बालों का क्या है, फिर आ जाएंगे,  बहुत ट्रीटमैंट मौजूद हैं. वह मेरी बात सुन कर खुश हो गई और अब जल्दी मुझ से मिलने की बात कही.

मैं ने उस से कह तो दिया लेकिन मैं खुद बेचैन हूं. मैं उसे ऐसी हालत में कैसे देखूंगा. मैं तो अपने मम्मीडैडी से हमारी शादी की बात करने वाला था. अब कैसे करूंगा उस की यह हालत देख कर. मन पर बहुत बोझ सा लग रहा है. क्या करूं? आप ही मुझे इस हालत से निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेरी गर्लफ्रैंड शादी नहीं करना चाहती है, मैं क्या करूं?

जवाब

आप बेवजह ही परेशान हो रहे हैं. कोरोना के बाद कई साइड इफैक्ट्स देखने में आ रहे हैं.  उन में से एक महिलाओं में बाल झड़ना है. लेकिन डेढ़दो महीने के बाद बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और नए बाल आना शुरू हो जाते हैं. आप की गलफ्रैंड के साथ भी ऐसा हो रहा है. इसलिए बालों को ले कर आप को घबराने की जरूरत नहीं, वे वापस आ जाएंगे. हां, पूरी तरह आने में सालभर लग सकता है.

मम्मीपापा से अभी शादी की बात मत कीजिए. जहां इतना इंतजार किया है, थोड़ा और सही. आप यह सोचिए कि गर्लफ्रैंड का इस मुसीबत के वक्त साथ दे कर आप उस की नजरों में कितना ऊपर उठ गए हैं. उस के दिल में आप के लिए प्यार कितना अधिक बढ़ गया होगा. आप की गर्लफ्रैंड अब जिंदगीभर आप का हाथ थामे रहेगी, क्या यह बात आप को छोटी लगती है. सच्चा प्यार करने वाला लाइफ पार्टनर मिलना बहुत बड़ी बात होती है.

यदि अभी आप उसे इस हालत में नहीं देखना चाहते तो अच्छा यह रहेगा कि आप उस से कहें कि अपने बालों का ट्रीटमैंट अच्छी तरह ले और जब वह खुद को आप से मिलने में अच्छा महसूस करे, तभी मिलें. तब तक फोन पर कौंटैक्ट बनाए रखें, चैटिंग करें. आप की गर्लफ्रैंड को भी अच्छा लगेगा और आप भी एक औक्वर्ड सिचुएशन से बच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मेरी मंगेतर अपने बॉयफ्रेंड से मिलती है, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी मंगेतर अपने बॉयफ्रेंड से मिलती है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरी अभी सगाई हुई है. एक दिन मैं ससुराल गया था, तो मेरी मंगेतर का बौयफ्रैंड वहां आ गया. वह मुझे छोड़ कर दूसरे कमरे में बौयफ्रैंड से डेढ़ घंटे तक बातें करती रही. उस की हरकत मुझे अजीब लगी. मैं ने उस से पूछा, तो वह मेरी बात को टाल गई. मुझे क्या करना चाहिए?

ये भी पढ़ें- मैं अपने दोस्त की एक्स गर्लफ्रेंड से प्यार करता हूं, क्या करूं?

जवाब

आप की मंगेतर का रवैया वाकई अटपटा लगने वाला है. गनीमत है कि अभी आप की शादी नहीं हुईहै, इसलिए आप खुल कर पूछ सकते हैं कि आखिर माजरा क्या है? उस से साफसाफ कह दें कि आप को ऐसी हरकत पसंद नहीं. अगर उसे अपना बौयफ्रैंड ही ज्यादा पसंद है, तो बेहतर होगा कि वह आप के बजाय उसी से शादी कर ले.

ये भी पढ़ें- मेरा बॉयफ्रेंड नशा करता है, मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- 

क्या आप जानते हैं कि सेक्स का संबंध जितना दैहिक आकर्षण, दिली तमन्ना, परिवेश और भावनात्मक प्रवाह से है, उतना ही यह विज्ञान से भी जुड़ा हुआ है. हर किसी के मन में उठने वाले कुछ सामान्य सवाल हैं कि किसी पुरुष को पहली नजर में अपने जीवनसाथी के सुंदर चेहरे के अलावा और क्या अच्छा लगता है? रिश्ते को तरोताजा और एकदूसरे के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए क्या तौरतरीके अपनाने चाहिए?

सेक्स जीवन को बेहतर बनाने और रिश्ते में प्यार कायम रखने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है? रिश्ते में प्रगाढ़ता कैसे आएगी? हमें कोई बहुत अच्छा क्यों लगने लगता है? किसी की धूर्तता या दीवानगी के पीछे सेक्स की कामुकता के बदलाव का राज क्या है? खुश रहने के लिए कितना सेक्स जरूरी है? सेक्स में फ्लर्ट किस हद तक किया जाना चाहिए?

न सवालों के अलावा सब से चिंताजनक सवाल अंग के साइज और शीघ्र स्खलन की समस्या को ले कर भी होता है. इन सारे सवालों के पीछे वैज्ञानिक तथ्य छिपा है, जबकि सामान्य पुरुष उन से अनजान बने रह कर भावनात्मक स्तर पर कमजोर बन जाता है या फिर आत्मविश्वास खो बैठता है.

वैज्ञानिक शोध : संसर्ग का संघर्ष

हाल में किए गए वैज्ञानिक शोध के अनुसार, यौन सुख का चरमोत्कर्ष पुरुषों के दिमाग में तय होता है, जबकि महिलाओं के लिए सेक्स के दौरान विविध तरीके माने रखते हैं. चिकित्सा जगत के वैज्ञानिक बताते हैं कि पुरुष गलत तरीके के यौन संबंध को खुद नियंत्रित कर सकता है, जो उस की शारीरिक संरचना पर निर्भर है.

पुरुषों के लिए बेहतर यौनानंद और सहज यौन संबंध उस के यौनांग, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी पर निर्भर करता है. पुरुषों में यदि रीढ़ की हड्डी की चोट या न्यूरोट्रांसमीटर सुखद यौन प्रक्रिया में बाधक बन सकता है, तो महिलाओं के लिए जननांग की दीवारें इस के लिए काफी हद तक जिम्मेदार होती हैं और कामोत्तेजना में बाधक बन सकती हैं.

शोध में वैज्ञानिकों ने पाया है कि एक पुरुष में संसर्ग सुख तक पहुंचने की क्षमता काफी हद तक उस के अपने शरीर की संरचना पर निर्भर है, जिस का नियंत्रण आसानी से नहीं हो पाता है. इस के लिए पुरुषों में मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और शिश्न जिम्मेदार होते हैं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी पत्नी को सेक्स में इंटरेस्ट नहीं है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 35 साल का शादीशुदा मर्द हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. पिछले कुछ समय से मेरी पत्नी मु झ से दूरी बना कर रख रही है. वैसे, वह स्वभाव की बहुत अच्छी है और मेरा व बच्चों का भी बहुत खयाल रखती है. लेकिन समस्या यह है कि वह अब मेरे प्रेम प्रस्ताव को टाल देती है. जब भी मैं रात को बिस्तर पर उस के पास जाता हूं, तो वह  झिड़क देती है. वह कहती है कि अब बच्चे बड़े हो रहे हैं, ऐसे में यह नौटंकी उसे पसंद नहीं है.

अभी मेरी पत्नी 30 साल की है और ऐसी बातें करती है, जैसे 60 साल की हो गई है. मैं उसे हर तरह से सम झा कर हार गया हूं, लेकिन वह टस से मस नहीं होती है. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरी फ्रेंड को मेरे बॉयफ्रेंड में ज्यादा इंट्रेस्ट है, मैं क्या करूं?

जवाब

पहले तो यह समझ लें कि पत्नी के माने सिर्फ जिस्म नहीं होता है कि जब पति चाहे तब वह सैक्सी गुडि़या की तरह बिस्तर पर बिछते हुए उसे अनचाहे मन से मनचाहा सुख दे. बाकी तो आप खुद मान रहे हैं कि वह एक अच्छी पत्नी की तरह घर में सब का खयाल रखती है.

ऐसा लगता है कि आप की पत्नी का मन सैक्स से उचट गया है, जबकि उस का लुत्फ लेने का यह बेहतर समय है. मुमकिन है कि अब उसे पहले जैसी संतुष्टि न मिलती हो, इसलिए खीज कर वह ऐसा बरताव कर रही है कि आप ही उस से हमबिस्तरी की पेशकश न करें.

ये भी पढ़ें- मैं अपने बॉयफ्रेंड से इमोशनली अटैच नहीं हूं, क्या करूं?

आप को प्यार और सब्र से काम लेते हुए उस से उस की परेशानी उगलवानी पड़ेगी, उसे सैक्स के लिए उकसाना पड़ेगा. इस के लिए उसे पोर्न फिल्म दिखा कर देखें और उस के सिर से घरगृहस्थी की जिम्मेदारियों का भार कम करें. इस पर भी बात न बने, तो किसी सैक्स स्पैशलिस्ट डाक्टर से  बात करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें