सवाल

मेरी शादी हुए 2 महीने हो चुके हैं. अरेंज मैरिज है. शादी से पहले मैं इन से सिर्फ 2 बार मिली थी. तब दोनों बार ये मुझसे बहुत अच्छी तरह पेश आए थे. इतनी अच्छीअच्छी बातें कीं कि मैं इंप्रैस हो गई थी. लेकिन शादी के बाद पता चला कि ये कितने जिद्दी इंसान हैं. एक ही बात पर इतना ज्यादा अड़ जाते हैं कि मैं परेशान हो जाती हूं. समझ नहीं आता, तब कैसे इन से डील करूं? आप ही मेरी परेशानी का हल निकालें.

ये भी पढ़ें- सिंगल मदर होने के कारण मैं अपनी बेटी के लिए काफी चिंतित हूं, मैं क्या करूं?

जवाब

अरे भई, अभी तो आप की शादी हुए 2 ही महीने हुए हैं. आगे की जिंदगी कैसे गुजारेंगी? आप तो इतनी सी बात से परेशान हो कर बैठ गई हैं. नईनई शादी है, बीवी है आप की समस्या तो प्यार से ही हल हो सकती है.

जिद्दी लोगों की आदत होती है कि वे जिद तो करते हैं लेकिन धीरेधीरे समय के साथ हथियार भी डाल देते हैं. बस, आप धैर्य के साथ उन्हें डील करें. यह आप के सब्र का इम्तिहान है.

आप कभीकभी खुद ही डोमिनेटिंग रुख अख्तियार करें यानी पति के पैंतरे उन्हीं पर आजमाइए. आप भी वही जिद करें जो वे करते हैं. इस तरह से उन्हें अपनी गलती का एहसास होगा. अपने प्यार से, सैक्सी अदाओं से जिद्दी पति को काबू में रखने की कोशिश करें. एक बेहतरीन तरीका यह भी है कि आप उन में मौजूद टेलैंट की प्रशंसा करें. देखिएगा वे कितना खुश रहते हैं. अपनी जिद करने के बजाय आप से पूछेंगे, तुम बताओ क्या चाहती हो, वैसा ही करूंगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...