क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) एक बार फिर चर्चा में आई हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि रानी चटर्जी काफी बोल्ड एक्ट्रेसेस (Bold Actresses) में से एक हैं जो कि बिना किसी से डरे अपनी बात सामने रखना जानती हैं. इसी के चलते बीते दिनों भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएगें.

ये भी पढ़ें- सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जो कि टेलेन्ट को ध्यान में ना रखते हुए किसी और ही चीज़ पर ध्यान देते हैं. रानी चटर्जी का कहना है कि, “भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई नई अदाकाराएं लॉन्च होती हैं लेकिन वे सभी लम्बा सफर तय नहीं कर पाती हैं, क्योंकि मेकर्स यहां पर प्रतिभा को तवज्जो नहीं देते हैं. बीते दिनों एक एक्टर ने कहा था कि उसे कोई भी लड़की चलेगी लेकिन अभी जो लड़कियां काम कर रही हैं उसे उनके साथ काम नहीं करना है. भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार ग्रुप बनाकर काम करते हैं, जिसमें एंट्री करना मुश्किल होता है.”

 

View this post on Instagram

 

How is my retro tshirt??? 💛🖤💛🖤 #fashion #lovers

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसी के चलते रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों को आड़े हाथों ले लिया है. जी हां रानी चटर्जी ने इन सभी के साथ साथ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स (Film Distributors) और निर्देशकों (Directors) पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि, “भोजपुरी सिनेमा के निर्देशकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा भी ऐसा किया जाता है. मुझे समझ नहीं आता है कि इनकी चाहत क्या है. ये लोग पब्लिक के लिए फिल्में बनाते हैं या फिर अपने लिए.”

ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤It makes to post #blackcat

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी सक्रिय हैं. जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. कोरोना संक्रमण के चलते रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की बन कर तैयार फिल्में रिलीज में फंसी हुई हैं. वहीं वह फिल्मों में व्यस्तता के चलते वह काफी दिनों से किसी भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में नजर नहीं आई थी.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म “गोरखपुरिया रंगबाज” में देखनें को मिलेगा माफियाओं का टकराव, पढ़ें खबर

लेकिन Unlock-2 में उन्होंने अपनें फैन्स के बीच एक धमाकेदार भोजपुरी वीडियो एल्बम से वापसी की है. इस भोजपुरी वीडियो एल्बम का नाम साड़ी पा के फोटो (Sadi Pa Ke Photo) है. जिसे पवन सिंह (Pawan Singh) और अंकिता सिंह (Ankita Singh) नें गाया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan singh) के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं हैं.

इस भोजपुरी वीडियो में रानी साड़ी में कहर ढा रहीं हैं. वहीं उनका लुक उनके फैन्स पर बिजलियां गिराता नजर आ रहा है. रानी एक सीन में पिंक (Pink) टी-शर्ट और टाईट जींस में खुबसूरत नजर आ रही हैं. इस भोजपुरी गानें में रानी को शादी के लिए देखने आए लड़के वालों के सामने जाने के लिए पहनी गई साड़ी का फोटो पवन सिंह को भेजे जाने पर आए रिएक्शन को भी बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है. इस एल्बम में पवन सिंह (Pawan singh) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जोड़ी बहुत दिनों बाद एक साथ नजर आई है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘दोस्ताना’ का रिलीज हुआ फर्स्ट लुक, देखें Photo

वीडियो एल्बम साड़ी पा के फोटो (Sadi Pa Ke Photo) के Lyricist हैं अरुण बिहारी (Arun Bihari) और संगीत दिया है भलार्ड जी नें. मिक्स एंड मास्टर की भूमिका निभाई है जगन्नाथ स्टूडियो आरा (Jagannath Studio Ara) ने व कास्टिंग दीपक सिंह (Deepak Singh) का है. कोरियोग्राफर (Choreographer) रवि पंडित (Ravi Pandit) हैं व निर्देशक नीरज सिंह (Niraj Singh) हैं. इस भोजपुरी Video Album की प्रोडक्शन टीम फ्यूचर विज एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड है जबकि डिजिटल की जिम्मेदारी (Future Wiz Advertising Pvt. Ltd.) नें निभाई है. इस गाने में मैनेजर रितु राज (Ritu Raj) हैं व डिजिटल पार्टनर म्यूजिक वाइड (Music Wide) है.  कंपनी / लेबल म्यूजिक वाइड एलएलपी (Music Wide LLP) नें दिया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की इस जोड़ी पर जान छिड़कते थे फैंस, दोनों को पति-पत्नी मानने लगे थे लोग

सुसाइड को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नया खुलासा, हैरान हो जाएंगे फैंस

पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और इस बार उनके सुर्खियों में बनने का कारण उनकी कोई फिल्म या कोई फोटोशूट नहीं बल्कि उनका डिप्रेशन (Depression) है. जी हां एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें बताया था कि धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) नाम के एक व्यक्ति की वजह से वे काफी परेशान हैं और वे सुसाइड करना चाहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

@mumbaipolice 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭 give up

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

उन्होनें अपने पोस्ट में बताया था कि धनंजय सिंह द्वारा लगातार ट्रोलिंग और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो कर वे परेशान हो चुकी हैं और इस बीच अगर वे कोई उल्टा कदम उठाती हैं तो इजका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ धनंजय सिंह होगा. अपने उस पोस्ट में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी और लगता है मुंबई पुलिस ने उनकी बातों को गंभीरता से लेकर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इस बात का खुलासा खुद रानी चटर्जी ने ही किया और एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि,- “#MumbaiPolice #thankyousomuch #FIR #darz I Will Fight.” हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया कि “मुझे खाने का मन नहीं करता था,  मैं इस बारे में सोच सोच कर रात भर जागती थी.”  इसके बाद जब रानी से पूछा गया कि इसके अलावा आपकी लाइफ में और कोई स्ट्रेस तो नहीं है तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, “उस इंसान के परेशान करने के अलावा मेरी जिंदगी में कोई और स्ट्रेस नहीं है”.

ये भी पढ़ें- मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

 

View this post on Instagram

 

How is my retro tshirt??? 💛🖤💛🖤 #fashion #lovers

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसके आगे बात करते हुए रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने बताया कि, “मेरे जीवन में इसके अलावा कोई और टेंशन और स्ट्रेस नहीं है. मैंने सब कुछ छोड़ दिया था और किसी भी चीज के बारे में परेशान नहीं थी. मैंने खुद से कहा कि जो भी होगा, मैं उसे सहन कर लूंगी. लेकिन बस बहुत हुआ. मैं निराश थी. मैं खुद को मारने के तरीकों को ढूंढ रही थी. मैंने पंखे और जमीन के बीच की दूरी नाप ली थी.”  आत्महत्या करने पर रानी ने कहा, “अगर हर दिन आपको मोटी, बदसूरत, काली, बुड्ढी कहा जाता है, तो कब तक चुप रहेंगी. एक दिन तो रियेक्ट करेंगी ही ना.”

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤It makes to post #blackcat

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

इस शख्स की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी Suicide की धमकी, मुंबई पुलिस पर साधा निशाना

भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किये गए लेटेस्ट पोस्ट के चलते काफी सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन हर बार की तरह उनके सुर्खियों में आने का कारण उनकी फिल्में या हॉट फोटोज नहीं हैं बल्कि यह डिप्रेशन के चलते आत्महत्या किये जाने की धमकी से जुड़ा है. रानी चटर्जी नें अपने इन्स्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पेज पर एक व्यक्ति द्वारा मानसिक उत्पीड़न किये जाने को लेकर डिप्रेशन (Depression) में आनें के चलते आत्महत्या करने की धमकी दी है. उन्होंने इस बात का जिम्मेदार धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) नाम के व्यक्ति को ठहराया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, सुशांत के जाने से हैं बेहद दुखी

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुलासा करते हुए लिखा है की,-  “#depression में मैं बहुत ज्यादा अब डिस्ट्रब हो चुकी हूं. अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पोजिटिव बने रहने की बात करती हूं. पर अब और नहीं हो पा रहा है ये आदमी कई सालो से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी गंदी बाते फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशश की मैंने कई लोगो से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो. पर “मै भी तो इंसान हूं” “मैं मोटी हूं” “मैं बुढ़िया हूं” या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बाते लिखता है. लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो अब नहीं हो सकता इग्नोर.”

 

View this post on Instagram

 

@mumbaipolice 🙏🙏🙏😭😭😭😭😭 give up

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने आगे लिखा कि,- “मैं कई सालो से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूँ, मानसिक तनाव से गुजर रही हूं, ये शायद चाहता है कि मैं अपनी जान दे दूं. इसकी वजह से मेरी निजी जिंदगी में बहुत तनाव है. #MumbaiPolice से ये मेरी रिक्वेस्ट है अगर मै कुछ कर लेती हूं तो इसका जिममेदार धननज्य सिंह (Dhananjay Singh) होगा. मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी पर वहा पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है. पर मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है. इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी गंदी गालियां लिखते है और ये उसके मजे लेता है. मैं हताश हो चुकी हूं, अब हिम्मत नहीं बची हैं या तो मैं आत्महत्या कर लू क्यूं की मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालो से. अब और नहीं होता बर्दास्त. #suiside.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत को देखते ही उनसे प्यार करने लगी थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, ऐसे दी जानकारी

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) द्वारा सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दिए जाने के बाद भोजपुरी सिने जगत में भूचाल सा आ गया है. भोजपुरी सिनेमा से जुड़े तमाम बड़े एक्टर्स और ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ खड़े हो गए हैं और रानी से इस तरह की बातें ना करने की अपील कर रहें हैं. वहीं लोगों नें दोषी धननज्य सिंह (Dhananjay Singh)  के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

वहीं दूसरी तरह रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के आत्महत्या करने की धमकी से जुड़ा पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैन्स में भी काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. उनके फैन्स उनके इस पोस्ट में कमेन्ट कर इस तरह की बातें न करने की भावुक अपील की है साथ ही दोषी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग भी की है.

 

View this post on Instagram

 

नागिन के बाद फिर एक बार मेरे पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार पांडेय जी के साथ मेरी आने वाली फिल्म पांचाली का पहला लुक आज रिलीज हुआ है कैसा लगा दोस्तो? पांचाली फिल्मी दुनिया की हकीकत को सामने लाएगी .. congratulations. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस फिल्म बहुत से कलाकारों को ब्रेक दिया गया है जो बाहर से आए है राजकुमार जी ने हमेशा नए कलाकारों को मौका दिया है #newmovies #2020 #bhojpurimovie #blessed #actor #love

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म “पांचाली” के फर्स्ट लुक का पोस्टर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है की “नागिन के बाद फिर एक बार मेरे पसंदीदा डायरेक्टर राजकुमार पांडेय जी के साथ मेरी आने वाली फिल्म पांचाली का पहला लुक आज रिलीज हुआ है जो फिल्मी दुनिया की हकीकत को सामने लाएगी. उन्होंने पांचाली का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है की “मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस फिल्म में बहुत से कलाकारों को ब्रेक दिया गया है जो बाहर से आए है  राजकुमार जी ने हमेशा नए कलाकारों को मौका दिया है”.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने ये वीडियो शेयर कर की सिनेमा में वापसी की उम्मीद, देखें Video

Lockdown के चलते फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह से बंद है और जिन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है उसमें से ज्यादातर फिल्में डबिंग के चलते लटकी हुई है. बाकी जिन फिल्मों के रिलीजिंग की घोषणा हो चुकी थी उन्हें रिलीज किये जाने के लिए Lockdown हटनें का इंतजार किया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग तमाम तरह के आशंकाओं से दो चार हो रहें हैं.

ये भी पढ़ें- रितेश पांडे का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ हुआ वायरल, देखें Video

इन सबके बीच भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) कही जानें वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें अपनें सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर जल्द ही वापसी की उम्मीद जाहिर की है. इस वीडियो में वह फिल्म के किसी गाने की शूटिंग करती नजर आ रहीं हैं जिसमें वह डांस टीम के साथ एक गाने पर शूट करवा रहीं हैं. इस वीडियो में शूटिंग यूनिट से जुड़े लोगों की थोड़ी सी झलक भी दिखलाई पड़ी.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल

इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा है की “जल्द होंगे अब सब एक्टर सेट पे” इसके बाद उन्होंने हैजटैग के साथ लिखा है “गो कोरोना गो” इस थ्रोबैक वीडियो के जारी करने के बाद इंडस्ट्री से जुड़े अन्य कलाकारों नें भी उम्मीद जाहिर की है की जल्द ही भोजपुरी सिनेमा की वापसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल

Corona Virus के चलते लगाये गए Lockdown में जहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में सन्नाटा छाया हुआ है और तमाम अभिनेत्रियों नें खुद को अपने घरों तक समेत रखा है वहीं भोजपुरी की कई अभिनेत्रियां तो सोशल मीडिया से भी गायब हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) घर में रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स से जुडी हुई हैं. वह आये दिन किसी न किसी वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहतीं है. इन दिनों एम एक्स प्लेयर (MX Player) के औनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज की गई वेब सीरीज (Web Series) ‘मस्तराम’ (Mastram) में रानी चटर्जी बोल्ड सीन देकर काफी चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां

हौट और सेक्सी तस्वीरों को शेयर करनें में हैं अव्वल

रानी चटर्जी भोजपुरी सिने जगत की उन हीरोइनों में शामिल हैं जो अक्सर अपने हौट अवतार के लिए जानी जाती हैं वह आये दिन अपनी हौट और सेक्सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर वाहवाही लूटती रहती हैं. रानी नें बौलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जन्म दिन पर उन्हीं की तरह साड़ी पहन कर माधुरी के अंदाज में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हुबहू माधुरी दीक्षित की तरह लग रहीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️❤️❤️ #pictureoftheday #photograpy

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी

देखा जाए को सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी काफी आसान कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफोर्मस जैसे कि ‘फेसबुक’ (Facebook), ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram), ‘ट्विटर’ (Twitter) के जरिए हम मीलों दूर बैठे व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं और तो और अपने विचार दूसरों तक कुछ ही सेकेंड्स में पहुंचा सकते हैं. आज आम आदमी से लेकर बड़े सेलेब्रिटीज तक हर कोई सोशल मीडिया का बेखौफ इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया से हमें हर तरह की जानकारी तो मिलती ही है लेकिन वो जानकारी कितनी सच्ची होती है इस बात का हमें खुद पता लगाना होता है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photography #strongwomen #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- शादी से पहले 6 साल तक तलाकशुदा आदमी के साथ लिव इन में थी मोनालिसा, जानें क्या है सच

आजकल सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज (Fake News) और रयूमर्स (Rumours) ज्यादा फैलने लगे हैं जिस पर लोग आंखें बंद कर भरोसा भी कर लेते हैं और फिर बाद में उन्हें किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फेक न्यूज और रयूमर्स की वजह से कई सेलेब्रिटीज हर रोज किसी ना किसी कारण परेशान होते हैं और तो और वे सब गुस्से में आकर सोशल मीडिया को छोड़ने की भी धमकी दे देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

इसी कड़ी में भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) कहे जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इसी प्रकार की बात कह डाली है. जी हां रानी चटर्जी ने अपने नए पोस्ट में सोशल मीडिया को अलविदा करने की बात रखी है. इस पोस्ट में उन्होनें लिखा है कि, “It Seems to me that I am slowly starting to hate Facebook, Instagram and social site. Think stop everything. I see an enemy of humans here.”

 

View this post on Instagram

 

I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever❤️ #life #blacktattoo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के इस पोस्ट का मतलब ये है कि, “उन्हें धीरे धीरे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स से नफरत होने लगी है और वे इन सबको रोकना चाहती हैं. उन्हें इन सब में मानवता के दुश्मन नजर आते हैं.” रानी चटर्जी के इस पोस्ट को देख ऐसा लगता है कि वे सोशल मीडिया पर हो रही सभी नकारात्मकता (Negativity) से परेशान हो चुकी हैं और इस सब को अपनी जिंदगी से दूर करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन

Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और सबकी फेवरेट एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लॉकडाउन (Lockdown) से लेकर अब तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वे अपनी हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी अपने पर्फोर्म किए गए बोल्ड सीन्स की वजह से. इस बार वे कुछ अलग ही वजह से सुर्खियों का कारण बनती दिखाई दी हैं.

 

View this post on Instagram

 

दस साल बाद #now #picoftheday📷 #me #fitandhealthy #happy #cool #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

जी हां, पिछले कुछ दिनों ने ये देखने में आ रहा था कि भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का वजन बढ़ता जा रहा है लेकिन इस पर वे कुछ नहीं कर पा रही. ऐसे में कई लोगों ने रानी पर खूब सारे कमेंट्स भी किए. यहां तक की कई लोगो ने तो ये तक कह दिया कि अब रानी चटर्जी का एक्टिंग करियर खत्म ही होने  वाला है. लेकिन हाल ही में रानी चटर्जी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करने के बाद उनके फैंस तो जैसे चौंक ही गए हैं.

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

रानी चटर्जी ने अपनी फोटोज में कमाल का ट्रांस्फोर्मेशन दिखाया है और अपने फिट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रानी की फिटनेस का कोई मुकाबला नहीं. वो कहते हैं ना कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता तो ऐसे में लॉकडाउन के चलते रानी ने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है और उन लोगों का मुंह बंद किया है जो कह रहे थे कि रानी का फिल्मी करियर खत्म होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photooftheday #positivethinking #strongwomen

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बात करें रानी चटर्जी के प्रोफेशनल करियर की तो वे हाल ही में एमएक्स प्लेयर की एडल्ट वेब सीरीज मस्तराम में दिखाई दी थीं. इस वेब सीरीज में उन्होनें कई बोल्ड सीन्स किए जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤 #girls #liketo #swing #hello #everyone

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Corona Virus) नाम की बिमारी फैली हुई है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए सभी कामों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अर्थव्यवस्था को नजर में रखते हुए सरकार ने काफी हद तक लॉकडाउन (Lockdown) खोल दिया है लेकिन सभी के सिरों पर कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी का खतरा तो बना ही हुआ है. ऐसे में सरकार ने अभी तक सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है और साथ ही सभी फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) की शूटिंग भी बंद है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

यानी कि फिलहाल सभी एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में ही बैठे हैं और सिर्फ सोशल मीडिया से ही अपने फैंस को फोटोज और वीडियोज के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं. इस कड़ी में सभी लोग ओटीटी प्लेटफोर्म्स (OTT Platforms) का जमकर फायदा उठा रहे हैं और घर बैठे अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफोर्म्स पर ही देख रहे हैं जैसे कि- नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजोन प्रोइम वीडियो (Amazon Prime Video), जी5 (Zee5), एम एक्स प्लेयर (MX Player), आदी.

 

View this post on Instagram

 

🌹🌹🌹🌹🦋🦋🦋🦋🦋 #throwback #picoftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

आपको बता दें, भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है बल्कि उनकी फैन फौलोविंग इस कदर है कि इनके फैंस उनकी हर फोटो, हर वीडियो, हर फिल्म को खूब पसंद करते हैं और ना सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि उनके फैंस उन्हें दीवानों की तरह चाहते हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैंस के लिए ओटीटी प्लेटफोर्म जी5 (Zee5) की तरफ से एक सरप्राइज आया है जिसमें वे अपनी पसंदीदी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की यह चुनिंदा फिल्में बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

राउडी रानी (Rowdy Rani)

2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘राउडी रानी’ भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया था और लीड रोल में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और अमरीश सिंह (Amrish Singh) दिखाई दिए थे.

रंगबाज (Rangbaaj)

https://www.youtube.com/watch?v=JKo6iouS0Rs

2017 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की सुपर हिट फिल्म ‘रंगबाज’ शिवराम यादव के डायरेक्शन में बनी थी. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ लीड रोल हैदर काजमी ने निभाया था.

ये भी पढ़ें- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

चोर मचाए शोर (Chor Machaye Shor)

रानी चटर्जी की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब तारीफें मिली थी और खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह यादव (Akash Singh Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghavani), अंजना सिंह (Anjana Singh) और मनोज टाइगर (Manoj Tiger) जैसे कई कलाकर अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

देवरा बड़ा सतावेला (Devra Bada Satavela)

2010 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की इस फिल्म को खूब सफलता मिली थी. इस फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और रानी चटर्जी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. रानी और रवि के अलावा इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) भी लीड रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

जानम (Jaanam)

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर जोड़ियों में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की इस फिल्म ने तो जैसे सिनेमाघरों में घमाल ही मचा दिया था. ना केवल फिल्म बल्कि इस फिल्म के सभी गाने भी काफी लोकप्रिय रहे थे. इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया था.

एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में कैद हैं और इसी के साथ वे अपनी नई और अनोखी फोटोज और वीडियोज भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड और पौपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever❤️ #life #blacktattoo

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने ब्लैक आउटफिट (Black Outfit) में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज में रानी कमाल के पोज़ देती दिखाई दे रही हैं और रानी के फैंस भी उनकी ये फोटोज देख दीवाने से हो गए हैं. रानी चटर्जी के फैंस लगातार उनकी इन फोटोज पर लाइक्स (Likes) और कमेंट्स (Comments) की बरसात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Ha ha ha Random click Black Cat🖤🖤🖤🖤🖤🖤 #picoftheday📷 #picture #photograpy #mood #masti

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “I like the black color because it can’t be adulterated #blackgirlmagic #lovers #loveforever #life #blacktattoo”. रानी के इस कैप्शन को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ब्लैक कलर के कपड़े पहनना बेहद पसंद है. इससे पहले भी रानी ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी जिसमें वे काफी हॉट नजर आ रही थीं.

ये भी पढ़े- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

🌹🌹🌹🌹🦋🦋🦋🦋🦋 #throwback #picoftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इस फोटो में रानी चटर्जी ने पिंक कलर की ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे बेहद सुंदर लग रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में रानी ने हैशटैग थ्रोबैक (#throwback) लिखा है जिससे ये पता चल रहा है कि ये फोटो पुरानी है. चाहे नई फोटो हो या पुरानी रानी चटर्जी की पौपुलैरिटी इतनी है कि उनकी फोटो आते ही उनके फैंस जल्द से जल्द वायरल कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

देश में कोरोना के संक्रमण में कोई कमी नहीं आ रही है और Lockdown के पहले चरण के बाद दूसरे फेज को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सभी की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग भी Lockdown का पालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग बंद कर अपनें घरों में समय काट रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

#comedy #instadaily #instagood #insta #instagram #instacool #instamood #instacool

A post shared by Pakkhi Hegde (@pakkhihegde) on

इस Lockdown के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हीरोइनों के टिक टॉक वीडियोज उनके इन्स्टाग्राम एकाउंट पर खूब वायरल हो रहें हैं. भोजपुरी से जुड़ी सभी टौप की एक्ट्रेसेस अपने-अपने घरों से फनी (Funny) वीडियोज बना कर अपने फैन्स का मनोरंजन करती नजर आ रहीं हैं. टिक टॉक (Tik Tok) पर जलवा बिखेरनें वाली इन हीरोइनों में पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde), प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit), रानी चटर्जी (Rani Chatarji), मोनालिसा (Monalisa), और मनी भट्टाचार्य (Mani Bahttacharya) का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अंजना सिंह ने Lockdown के दौरान बांटा गरीबों में राशन, देखें Photos

भोजपुरी हीरोइनों में टिक टॉक पर वीडियो बनाने के मामले में पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde) का नाम सबसे ऊपर है. वह हर रोज टिक टॉक वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करती रहतीं हैं. टिक टॉक पर बनाये जाने वाले उनके वीडियोज बेहद फनी होते हैं जिसे देख कर आप अपनीं हंसी नहीं रोक पायेंगे. इन वीडियोज पर लोग ढेर सारे कमेन्ट कर उनकी तारीफ भी करते हैं. पाखी अपने इन वीडियोज पर आने वाले सभी कमेन्ट पर रिप्लाई भी देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Kiska bacha Aisa hoga 😂😂😂 #mahadev #mahadevkideewani #jaiparshuramji

A post shared by GARGI PANDITT (@priyanka_pandit_) on

टिक टॉक पर फनी वीडियोज बनाने के मामले में अभिनेत्री प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) भी पीछे नहीं हैं. वह आये दिन अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कौमेडी से भरपूर टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो अपलोड करती रहतीं हैं. उन्होंने हाल ही में एक बच्चे की की नकल उतारनें वाला वीडियो डाला है. जिसपर यूजर्स ने ढेर सारे फनी कमेन्ट भी किये हैं.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

 

View this post on Instagram

 

Kbhi na khatam hone wala lockdown 😂😂😂 40 April tk 🤦🏻‍♀️🤦🏻‍♀️🤦🏻‍♀️

A post shared by GARGI PANDITT (@priyanka_pandit_) on

भोजपुरी की सर्वाधिक व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल रानी चटर्जी (Rani Chatarji) दूसरे अभिनेत्रियों से हट कर डांस के टिक टॉक (Tik Tok) वीडियोज बनाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#quratinelife #belikethis #stayhome #staysafeeveryone ,❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हौट और सेक्सी मानी जाने वाली मोनालिसा (Monalisa) अपने होम क्वारंटाइन को बहुत ही मजेदार तरीके से बिता रहीं हैं. वह अपनें फैन्स के लिए आये दिन टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड करती रहतीं हैं.

ये भी पढ़े- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

मनी भट्टाचार्य (Mani Bahttacharya भोजपुरी और बांग्ला की जानी मानी ऐक्ट्रेस है. वह इस समय Lockdown के चलते अपने घर में ही समय बिता रहीं हैं. ऐसे में वह अपनें बोरियत को कम करनें के लिए टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो का सहारा लें रहीं हैं. वह आये दिन अपने टिक टॉक वीडियोज शेयर करती रहतीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

Main To Nahi Piti …. 🚬… 🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️ #lol #laugh #smile #enjoy #fun #quarantine #stayhome

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“Dil Mein Hai Chor Tere “…. Sab pata hai mujhe 🥰🙃🤷‍♀️😂…. #tiktok #videos #romantic #quarantine #life #have #fun

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

 

View this post on Instagram

 

#Happy Pet Day #mammasboy #bruno❤

A post shared by Mani Bhattachariya (@mani_bhattachariya) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें