Bigg Boss 14: राखी ने तोड़ी नफरत की हद, अकेले में फाड़ा अभिनव का अंडरवियर

‘बिग बौस 14’ में जब से सीनियर कंटेस्टेंट की एंट्री हुई हैं, इस शो में फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत ने कुछ ऐसा किया है कि फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट हुआ है.

हालांकि शो में राखी सावंत को लोगों ने एंटरटेनेंट क्वीन का खिताब भी दे दिया है.शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि राखी सावंत, अभिनव शुक्ला के साथ अपने लवलाइफ को मजेदार बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- Shradha Kapoor इस फोटोग्राफर से जल्द ही कर सकती हैं शादी

लेकिन  अब पहले की तरह राखी सावंत और अभिनव शुक्ला के बीच दोस्ती भी नहीं है. अभिनव शुक्ला राखी सावंत से बात भी नहीं करना चाहते और ऐसे में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को एक सबक सिखाने का फैसला लिया है.

 

दरअसल शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत कैंची की मदद से अभिनव शुक्ला का अंडरवियर फाड़ती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में वाशरूम एरिया के पास राखी सावंत अंडरवियर फाड़ते हुए कह रही है, ‘अब कोशिश करो और इसे पहनो…जब मैंने इसे धोने के लिए मांगा तो तुमने मुझे नहीं दिया था, अब देखो मैंने तुम्हारे ब्रांडेंड अंडरवियर के साथ क्या किया.

ये भी पढ़ें- Varun Dhawan ने नताशा दलाल संग लिए सात फेरे, देखें शादी की पहली Photo

शो के अपकमिंग एपिसोड में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अभिनव शुक्ला और रुबिना दिलाइक, राखी सावंत के साथ कैसा बर्ताव करते हैं.

Bigg boss 14: Rakhi Sawant की शादी को लेकर भाई राकेश ने कही चौंकाने वाली बात

बिग बौस फेम राखी सावंत अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छायी हुई हैं. ‘बिग बौस 14’ में राखी सावंत के एंट्री के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि उनका पति कौन है. दरअसल शो में आने के बाद राखी अपने पति के बारे में कई बार बात कर चुकी हैं.

लेकिन उनका पति कौन हैं, ये किसी को नहीं पता. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि राखी सावंत ने शादी की भी है या नहीं… या फिर वो कोई ड्रामा कर रही हैं.

सुशांत की Birth Anniversary पर इमोशनल हुए फैंस, एक यूजर ने लिखा ‘वापस आ जाओ सुशांत’

अब खबर ये आ रही है कि राखी सावंत के मुंहबोले भाई राकेश ने कहा है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) रितेश नाम के लड़के के साथ शादी कर चुकी हैं. राखी सावंत की शादी में राकेश भी मौजूद थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार राखी सावंत के भाई राकेश ने बताया, उसकी शादी को लेकर तरह तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. राखी सावंत अपनी शादी को लेकर झूठ क्यों बोलेगी. मैं राखी सावंत और रितेश की शादी का हिस्सा रह चुका हूं. उस समय मेरी मां भी इस शादी में पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा से लड़ाई को लेकर सुनील ग्रोवर ने कही ये हैरान करने वाली बात

खबरों के अनुसार राकेश ने अभिनव शुक्ला के बारे में बात करते हुए कहा, राखी सावंत अपने पति रितेश को मिस कर रही है. वो अभिनव को पसंद करती है, किसी को पसंद करना गुनाह तो नहीं. हर लड़की को अपनी फीलिग्स जाहिर करने का हक है.

राकेश ने आगे कहा,  मुझे लगता है कि मेरी बहन बहुत अच्छा गेम खेल रही है. उसको ‘बिग बौस 14’ के गेम में और ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

Bigg Boss 14: रुबीना को गाली देने पर भड़के सलमान, लगाए सोनाली की क्लास

बिग बौस 14 विकेंड का वार में आज जबरदस्त हंगामा होने वाला है. क्योंकि शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे. शो के हर विकेंड के वार में सलमान खान आते हैं, और घरवालों से हफ्ते भर का हिसाब लेते हैं.

बताया जा रहा है कि इस विकेंड के वार में भी सलमान खान घरवालों को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्टस के अनुसार सलमान खान इस वीकेंड के वार में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) को जमकर सुनाते हुए नजर आएंगे.

‘हाउस आफ वैक्स’ के स्क्रीनराइटर के साथ Vikram Bhatt बनाएंगे हौरर फिल्म

खबर ये आ रही है सलमान खान को राखी सावंत की डबल मीनिंग बातें पसंद नहीं आई हैं, जिससे वह राखी को फटकार लगाते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते राखी सावंत ने अली गोनी (Aly Goni) के साथ कुछ डबल मीनिंग बातें की थीं. इसी बात को लेकर सलमान राखी को डांट लगाने वाले हैं.

तो वहीं सलमान खान, सोनाली फोगाट से भी नराज होते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते सोनाली ने रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को गाली दी थी. इसी कारण वह सोनाली से भी नाराज होंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान के इविक्शन की खबर पर फैंस ने कहा, ‘ये सीजन बेहद ही घटिया है’

बता दें कि सोनाली फोगाट इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. वह  इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. घर में लड़ाई-झगड़े के कारण सोनाली काफी चर्चे में है. शो के पिछले एपिसोड में  दिखाया गया  कि पति को याद कर सोनाली भावुक हो गई थीं. सोनाली ने बताया था ‘चार साल पहले जब मेरे पति की मौत हुई तो मैं मुंबई में थी. मैं ऐक्‍ट‍िंग, पौलिटिक्‍स सबकुछ छोड़ना चाहती थी. लेकिन मेरी सासू मां ने मुझे रोका और इस तरह सबकुछ छोड़ने की बजाय, उन्होंने आगे बढ़ने का हिम्मत दिया.

Bigg Boss 14: राखी ने अभिनव को नौमिनेट होने से बचाया तो सोनाली ने दिया ये रिएक्शन

बिग बौस शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ने सलमान खान की मौजूदगी में बिग नौमिनेशन के टास्क में हिस्सा लिया. इस गेम के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली.

तो वहीं शो में सलमान खान ने घरवालों को कुछ टास्क दिए जिसके बाद इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नौमिनेशन्स की प्रक्रिया को पूरा किया गया. तो वहीं गेम के दौरान अर्शी और रुबीना के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

दोनों एक्ट्रेस सलमान खान के सामने भी लड़ाई करती नजर आई. इसके बाद गेम में एक दिलटचस्प मोड़ आया, जी हां जब दोनों ने अखाड़े में भी लड़ाई की.

ये भी पढ़ें- कोहली ने अपनी नन्ही परी का रखा ये नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गेम के पहले राउंड में दोनों कंटेस्टेंटे्स को ये बताना था कि कैसे वे बिग बौस के घर में एक-दूसरे से ज्यादा डिजर्विंग हैं. और उनके बातों के आधार पर बाकी घरवालों को उन्हें सपोर्ट करना था.

तो उधर राखी सावंत ने बिग बौस हाउस में यह बता दिया है कि उन्हें अभिनव से प्यार है और वे उनकी तरफ फिजिकली भी आकर्षित हैं. तो वहीं इस हफ्ते कैप्टन के तौर पर राखी को नौमिनेशन की प्रक्रिया में घर के किसी एक सदस्य को सेव करने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम शहनाज गिल ने कहा ‘दोबारा मोटी हो गई तो फिर काम नहीं मिलेगा मुझे’, देखें Video

तो ऐसे में राखी ने अभिनव का नाम ले लिया. राखी सावंत ने इस हफ्ते अभिनव शुक्ला को नौमिनेशन से बचा लिया है. तो राखी के इस एक्शन से सोनाली फोगाट ने कहा कि ‘राखी सावंत एहसान फरामोश हैं.’

दरअसल राखी ने सोनाली से ये वादा किया था कि वे सोनाली को नौमिनेशन बचाएंगी. पर राखी ने अभिनव शुक्ला को सेव कर लिया है. इसलिए सोनाली फोगाट ने अपनी नराजगी जाहीर की..

शो में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, सोनाली फोगाट का नाम सामने आया है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से कौन बेघर होता है.

Bigg Boss 14: राखी सावंत ने कन्फेशन रूम में कहा, रुबीना से छीनना चाहती हूं उनका पति

बिग बौस 14 में कंटेस्टेंट जमकर धमाल मचा रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में  राखी सावंत (Rakhi Sawant) को कन्फेशन रूम में बुलाया गया. राखी सावंत ने कन्फेशन रूम में बिग बौस के सामने अपने दिल की बात शेयर की. तो आइए जानते हैं, राखी ने बिग बौस से क्या कहा.

कन्फेशन रूम में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह उन्हें बेहद पसंद करती है और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) से उनके पति को छीनना चाहती हैं.

कन्फेशन के दौरान, उन्होंने कहा कि वह अपने पति को बहुत मिस करती है और ये भी चाहती है कि वह शो में एंट्री कर दुनिया को दिखाए. राखी ने आगे ये भी बताया कि उनके पति ने उन्हें शादी के दिन तलाक देने की धमकी दी थी क्योंकि उनकी शादी के बारे में खबर फैल गई थी.यहां तक कि इसे कवर करने के लिए पहुंच गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- ‘मैडम चीफ मिनिस्टर” का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने किया Richa Chadda को ट्रोल

राखी ने बिग बौस से यह भी शेयर किया कि उनके पति शादी के तीन घंटे बाद ही चले गए थे और फिर कभी नहीं लौटे. कन्फेशन रूम में राखी ने अभिनव शुक्ला की बहुत प्रशंसा की. और उन्होंने अपने पति से अभिनव की तुलना की.

राखी ने कहा कि अभिनव शुक्ला की बौडी काफी हौट है. पर मेरे पति का पेट निकला हुआ है और बर्तन जैसा पेट है. तो ऐसे में बिग बौस ने बताया कि वह अपने पति की बौडी शेमिंग कर रही हैं और उन्हें राष्ट्रीय टीवी पर बुरा-भला कह रही हैं.

तो यह सुनते ही  राखी ने माफी मांगी और कहा कि उन्होंने यह सब सिर्फ अपने पति को जलाने के लिए कहा. इसके अलावा, राखी ने बिग बौस से पूछा कि रुबीना और अभिनव एक साथ हैं या नहीं. तो बिग बौस ने उन्हें बताया कि वे एक साथ हैं. राखी ने यह भी कहा कि वह अभिनव के सामने अपनी फीलिंग्स को कबूल करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें Photos

Bigg Boss 14- विकास गुप्ता ने शेयर किया अपना पर्सनल सीक्रेट, ब्वायफ्रेंड करता है शोषण

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में चैलेंजर्स की एंट्री होने से  फैंस को लगातार एंटरटेनमेंट का तड़का मिल रहा है. जी हां शो का हर एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग दिखाया जा रहा है. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया  कि बिग बौस ने सभी घरवालों को सजा दी. दरअसल अली गोनी (Aly Goni)  और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) घर के नियमों को तोड़ा था. इसलिए बिग बौस ने इसकी सजा उन दोनों के साथ साथ पूरे घरवालों को दी है. और घर के सभी सदस्य नौमिनेट हो गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम Kashmera Shah ने सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

तो उधर शो में ये दिखाया गया कि राखी सावंत ने अपनी पागलपंती से घरवालों को हंसा कर लोटपोट कर दिया. तो वहीं विकास गुप्ता ने अपना एक पर्सनल सीक्रेट घरवालों से शेयर किया.

विकास गुप्ता ने निक्की और रुबीना से कहा कि वह पिछले चार साल से तनाव में जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह शो के एक्स कंटेस्टेंट के साथ रिलेशनशिप में थे जिसने उनका काफी शोषण किया है. मैंने कभी उसका नाम नहीं लिया है और अब भी नहीं नहीं लूंगा. वह और मैं डेढ़ साल से साथ थे इस शो में आने से पहले भी साथ थे.

विकास ने शो में अपने रिलेशनसीप को लेकर खुलासा किया. विकास ये सब बताते हुए फूट फूट कर रोने लगे. जिसके बाद बाकी घरवालों ने उन्हें समझाया.

विकास गुप्ता ने आगे कहा कि अब वह यह शो नहीं करना चाहते हैं. अब बस मेरा हो गया है. विकास ने यह भी बताया कि जब उनकी सेक्सुअलटी को लेकर खुलासा हुआ तो उनके परिवार ने भी उनसे किनारा कर लिया.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

तो इधर राखी सावंत, राहुल महाजन से मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि आलू, दिल के लिए अच्छे होते है. और वह राहुल और अली से बताती हैं उन्होंने कनाडा से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी.

इसके बाद राहुल राखी से एमबीबीएस की फुल फौर्म पूछते हैं. लेकिन राखी बहाना बनाकर बाहर आ जाती हैं और अभिनव शुक्ला से एमबीबीएस की फुल फौर्म पूछती हैं लेकिन वह भी नहीं बता पाते हैं.

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा- अर्शी खान, निक्की तंबोली की सौतन है!

छोटे पर्दे का सबसे मशहूर शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को लगातार एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है. शो में मौजूद कंटेस्टेंट खूब धमाका करते नजर आ रहे हैं. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बिग बौस 14 के लेटेस्ट एपिसोड  में  रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिला. दरअसल राखी सावंत (Rakhi Swant), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और मनु पंजाबी (Manu Punjabi) के बीच लव एंगल निकालने के लिए कहती है.

राखी ने कहा कि बिग बौस हाउस में कंटेस्टेंट का लव एंगल फैंस को काफी पसंद आता है. राखी के इस बात से  निक्की और मनु ने ऐसा करने से मना करते हैं पर बाद में वो दोनों राजी हो गये. उन्होंने इसका जवाब दिया कि वह लव एंगल निकालने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

तो इधर अर्शी खान घर में कहती हुई नजर आती है कि बिग बौस हाउस में लोग डरे हुए कि कहीं वह उनसे सारी फुटेज ना छीन लें. अर्शी के इस बात पर राखी अपना रिएक्शन देती हैं और कहती हैं,  अर्शी खान, निक्की की ‘सौतन’ है. जो मनु को निक्की से दूर करने की कोशिश करती हैं.

राखी के इस बात पर अर्शी कहती हैं कि मैं और मनु सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. मनु की पहले से गर्लफ्रेंड है. कश्मिरा शाह भी मनु और निक्की के लव एंगल पर चुटकी लेती हैं. बिग बौस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट मनु और निक्की के बारे में बातचीत करते दिखाई देते हैं.

घर के सदस्य ये कहते हुए नजर आते है कि मनु और निक्की के बीच कुछ चल रहा है. तो इस बात पर अर्शी यह बताती है कि घर के बाहर मनु की गर्लफ्रेंड है. और उन्होंने कहा था कि वह दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

जब मनु के इसके बारे में पता चलता है तो वह अपना गुस्सा जाहिर करते हैं और कहते हैं कि ऐसी अफवाहें मत फैलाओ. वह आगे कहते हैं कि इससे निक्की तंबोली की इमेज खराब होगी.

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा, मैं चीख चीख कर कह रही हूं मेरी शादी हो गई है!

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री से शो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. ड्रामा क्वीन राखी सावंत शो में धमाका करती नजर आ रही है. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

दरअसल शो में दिखाया गया कि राखी, राहुल महाजन और अभिनव शुक्ला के साथ बात कर रही थी. इसी बातचीत के दौरान उम्होंने अपने पति के बारे में खुलासा किया. शो में राखी यह कहते हुए नजर आई कि उनकी शादी हो चुकी है और उनके पति का कहना है कि जब बच्चे हो जाएंगे, तो वह खुद लोगों के सामने आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला पर लगा शराब पीकर ड्राइविंग करने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बातचीत के दौरान ही राखी सावंत ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पति से खुद को दुनिया के सामने आने के लिए रिक्वेस्ट की, क्योंकि कोई भी उनकी शादी के बारे में विश्वास नहीं करता है.

राखी सावंत ने ये भी कहा कि मैं चीख चीख कर कह रही हूं, मेरी शादी हो गई है. अरे नहीं कर रही है पब्लिसिटी के लिए. राखी ने आगे कहा कि उनके पति का कहना है कि सबके सामने शादी के बारे में कहना आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : एजाज खान ने कश्मीरा शाह को मारा धक्का

उन्होंने आगे कहा कि जब बच्चे होंगे तो वह खुद आगे आकर इसका खुलासा करेंगे. राखी ने बताया कि उनके पति ने कहा, “यह मेरे लिए आसान नहीं है. मुझे थोड़ा वक्त दो. मैं सबके सामने आऊंगा.”

राखी ने शो में अपने पति के लिए ये कहते हुए दिखाई दी कि वे उनके शब्दों का वैल्यू और सम्मान रखें क्योंकि लोगों को अभी भी लगता है कि उन्होंने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए अपनी शादी के बारे में बात की है और यह सब फर्जी है.

Bigg Boss 14 :  राखी सावंत ने कहा, अर्शी खान हमेशा शिल्पा शिंदे को कौपी करती है!

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में एक्स कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई है. जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant), अर्शी खान (Arshi khan) , विकास गुप्ता (Viaks Gupta), मनु पंजाबी (Manu Punjabi) और राहुल महाजन (Rahul Mahajan) शामिल हैं. घर में एंट्री होते ही एक्स कंटेस्टेंट ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में एंट्री करते हुए राखी सावंत ने धमाल मचाना शुरू  किया. जी हां, बिग बौस हाउस में एंट्री करते ही वह अर्शी खान से भिड़ गई. दरअसल अर्शी और विकास के बीच बहस हो रही थी और इसी बहस में राखी  सावंत भी कूद पड़ी.

ये भी पढ़ें- दिव्या भटनागर के पति गगन ने कहा, पब्लिसिटी के लिए मेरी पत्नी की मौत का बनाया जा रहा है मजाक

राखी, विकास से यह कहते हुए नजर आई कि वह अर्शी से लड़े नहीं बल्कि उसकी नकली नाक तोड़ दे. राखी ने आगे कहा, अर्शी पूरी तरह  नकली है. वह हमेशा शिल्पा शिंदे को नकल करती है.

इस पर अर्शी खान ने राखी सावंत को जवाब देते हुए कहा,  तुम्हारी नाक भी नकली है. हां, मैं शिल्पा शिंदे हूं क्योंकि वह बेहद सम्मानित कलाकार है. इसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस देखने को मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

राखी सावंत ने शो में ये भी कहा कि मैं यहां हूं और कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति पर हाथ नहीं उठा सकता. तो वहीं अर्शी और राखी ने एक-दूसरे को चुड़ैल भी कह दिया. राखी ने कहा, अर्शी  तुम सस्ती चुड़ैल हो. उन्होंने आगे अर्शी से कहा, तुम्हारे मुंह से कोरोना निकल रहा है. इस पर अर्शी ने कहा, ‘मैं कोरोना वैक्सीन हूं. मुझे देखकर कोरोना भाग जाएगा.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने इस खास मौके पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि जैस्मिन, एजाज को लेकर कहती हैं, इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. जिसके बाद एजाज कहते हैं कि, आपके अंदर क्षमता नहीं है. फिर उसके बाद जैस्मिन कहती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है.

राखी सावंत के भाई की फिल्म ‘मुद्दा 370 जे & के’ के पोस्टर्स आऊट, पढ़ें खबर

‘मुददा ३७० जे एंड के’

– निर्देशक: राकेश सावंत

– निर्माते: डा. अतुल कृष्णा

– सह-निर्माते: भंवर सिंह पुंडीर

– पटकथा: दिलीप मिश्रा और राकेश सावंत

– संवादः निसार अख्तर

– कलाकार: हितेन तेजवानी, मनोज जोशी, राज झुशी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, भंवर सिंह पुंदिर, शाबाझ खान, ब्रिज गोपाळ, मास्टर अयान और राखी सावंत, अंजली पांडे, आदिता जैन और तन्वी टंडन.

– संगीतः सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट. 

– गीतः निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुमन 

– गायकः आशा भोसले, शान, पलक मुंचल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली, अविक दोजन चटर्जी

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिखेरे अपने हुस्न के जलवे, वायरल हुआ नया फोटोशूट

mudda-370

पृथ्वी पर एक स्वर्ग, कश्मीर के सुरम्य स्थानों में स्थित, ‘मुददा ३७० जे एंड के’ उन खूबसूरत स्थानों की कहानी बतलाता है जो १९४७ के युद्ध बाद से लहू लोहान हो गया. कई बार जम्मू और कश्मीर में विद्रोहियों को बर्फ को लाल करते देखा है, तो कई बार नौजवानों ने आतंकवादी बनकर उसकी खूबसूरत फिजाओं में बारूद बिखेरा.

यह कहानी विस्थापित कश्मीरी पंडितों की है, उनके दर्द और पीड़ा की है जो अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बन गए थे. कश्मीर दशकों से ३७० और ३५ (अ) जैसे  धाराओं  के घावों से घिर गया है. फिर भी कश्मीर की भावना निरंकुश है, और यह कहानी एकदम सही जगह साबित हुई, एक कश्मीरी पंडित दीनानाथ के बेटे सूरज और एक मुस्लिम लड़की अस्मा के बीच की एक प्रेम कहानी की है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट
mudda-370-

यह कहानी १९८९ की है, जहां सूरज और अस्मा का प्यार कश्मीरी सीमा उग्रवाद की सीमा पार कर जाता है. क्या सूरज और अस्मा का प्यार रक्तपात को पछाड़ पाएगा? जम्मू-कश्मीर घाटी, राजनीतिक पृष्ठभूमि में कश्मीर की भावना, आशा और प्रेम की इसी कहानी को बतलाता है राकेश सावंत की फिल्म ‘मुददा ३७० जे एंड के’.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें