BB OTT2: आधी रात को मनीषा रानी ने किया कुछ ऐसा, भागते नजर आए एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है शो में हर दिन कुछ एंटरटेनिंग देखने को मिल रहा है वही, शो में मनीषा रानी, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान मस्ती करते नजर आते है तीनों की कमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. तीनों अक्सर शो में मस्ती करते हुए देखे जाते है वही, मनीषा रानी एल्विश के साथ हमेशी फ्लर्ट करती हुई नजर आती है हाल ही में, मनीषा ने देर रात एल्विश को परेशान किया उनके साथ फ्लर्ट करती हुई दिखाई दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि घर की लाइट बंद हो जाने के बाद एल्विश अपने बेड की तरफ सोने चले जाते है वही, मनीषा रानी उनके पीछे-पीछे जाती है और उनके बेड के पास जाकर कहती है कि देखिए मनचले जी आज तो हम तभी सोने जाएंगे जब आप हमे हग देंगे. इसके बाद एल्विश हाथ जोड़कर कहते है कि मेरी मां मुझे छोड़ दे, मैं कोई हग नहीं देने वाला. तो मनीषा कहती है कि नहीं आपको हग देनी ही होगी और अगर आप सो गए तो हम आपके साइड में आकर सो जाएंगे.मनीषा बार -बार एल्विश के पास आती है और एल्विश भागने लगते है कभी एल्विश बेड के ऊपर चढ़ते है तो कभी हाथ जोड़कर मनीषा को जाने के लिए कहते है.

मनीषा करती है डिमांड

इसके बाद मनीषा कहती है कि सो जाओ आप अब हम आपको परेशान नहीं करेंगे. इसके बाद मनीषा एल्विश को फ्लाइंग किस करती है और कहती है कि फ्लाइंग किस दे दो.रियल लाइफ में तो आपसे किस की उम्मीद नहीं है फिर एल्विश मुठ्ठी बंद करके फ्लाइंग किस देते है ये सब देखना बेहद ही फनी रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

मनीषा रानी एल्विश को लेकर अपनी बातें क्लीयर करती है और कहती है कि हम आपके साथ बस मस्ती करते है हमे ऐसा करना अच्छा लगता है. मुझे गलत मत समझिए. मैं सिर्फ फ्लर्टिंग करती हूं.मुझे पता है कि आप किसी को बहुत चाहते है लेकिन आपकी लाइफ में वह होती नहीं तो भी मैं सीरियसली लव नहीं करती. क्योकि ऐसे किसी को कुछ दिनों में हम दिल नहीं दे सकते है पहले किसी को जानेंगे फिर प्यार करेंगे. लेकिन हम आपके साथ फ्लर्ट करना बंद नहीं करेंगे, हम आखिर तक ऐसे ही करते रहेंगे.

YRKKH: घर पहुंचा अभीर, अभिमन्यु से की ये बड़ी डिमांड

इन दिनों शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ढेर सारा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है बीते एपिसोड में अभिनव घर से गायब हो गया था जिससे ढ़ूंढने के लिए अभिमन्यु ने लाखों का इनाम रखा था, लेकिन अब सबके लिए खुशखबरी है कि अभिनव वापस घर आ गया है जिस खुशी में मंजरी कचौडिया बनाएंगी.

एपिसोड़ की शुरुआत में दिखाया जाएंगा कि अभीर एक फुटबॉल पर हेल्प अभीर लिखकर कीक मारता है. जो कि बॉल अभिमन्यु और अक्षरा के पास पहुंच जाएंगी. दोनों ढ़ूढंते-ढूढ़ंते शिव मंदिर पहुंच जाते है जहां उनकी मुलाकात अभिनव से होती है अभीर को देखते ही अक्षरा उसे अपने गले से लगा लेती है. वह अभीर को बताएंगी कि वह और अभिनव उससे बहुत प्यार करते है. इससे के बाद अक्षरा और अभिमन्यु , अभीर को अपने साथ बिडला हाउस ले जाएगें. जिससे सुन अभीर बहुत खुश हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda)

अभीर के घर पहुंचने पर खुश होगा सारा घर

अभीर को देखते ही सबके चहरे पर चमक आ जाती है सभी काफी खुश हो जाते है.सब अभीर का समझाएगे कि ऐसे बिना बताए घर से नहीं जाना है. एक तरफ जहा सभी अभीर को प्यार कर रहे है तो दूसरी तरफ मंजरी को अपनी गलती का एहसास होगा. वह रोने लगेगी और वहा से चली जाएगी.जब अभीर सबसे मिल लेगा तब वह मंजरी को ढ़ूढ़ने लगेगा. वह कहेगा कि दीदी क्या मुझसे गुस्सा है वह मुझसे मिलने नहीं आई. अक्षरा तभी मंजरी को कोने पर खड़ा रोते हुए देख लेगी और अभीर के पास ले जाएगी.

मंजरी अभीर से माफी मांगेगी, लेकिन अभीर माफ करने से मना कर देता है और कहता है कि अगर आप मेरे लिए कचौडिया बनाएंगी तभी माफ करुंगा, ये सब सुनकर सब हंसने लगते है वही कचौड़ी खाते वक्त अक्षरा का मंगसूत्र टूट जाएगा. वह अभिनव के लिए परेशान होने लगेगी, अभिनव का फोन भी नहीं लगेगा, तभी दरवाजे पर अभिनव आ जाता है. वह अभीर को अपने गले से लगा लेगा और डांट भी लगाएंगा. रूही सबको चुप कराएगी और कहेगी कि अभीर के आने की खुशी में केक काटेंगे. अभीर केक काटने से पहले फिश मांगेगा, कि वह अपने मम्मी-पापा के साथ कसौली वाले घर में रहूं. वह अभिमन्यु के पास जाएगा और कहेगा कि सॉरी डैडा , मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, आप बेस्ट हो लेकिन मेरे मम्मी-पापा बेस्ट से भी बेटर है. कोर्ट वाली आंटी मेरी बात नहीं मानेंगी आप तो मान जाओं. इस बात से अभिमन्यु का दिल टूट जाएगा.

YRKKH: अबीर को ढ़ूंढ़ने के लिए लाखों का इनाम रखेगा अभिमन्यु, अक्षु की सेवा करेंगी मंजरी

इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है ( yeh Rishta kya kehlata hai) में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है शो काफी बहतर चल रहा है. शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अक्षरा अबीर के गायब होने की खबर सुनते ही उदयपुर पहुंच जाती है.यहां पर वह अभिमन्यु पर खूब भड़कती है और तभी उसकी तबीयत खराब हो जाती है.दूसरी तरफ अबीर भी एक कपल के घर पर पहुंच जाता है. सीरियल का ड्रामा यहीं खत्म नहीं होगा. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा भी घर से भागने की कोशिश करेगी. वहीं, अभिमन्यु अबीर को वापिस लाने के लिए गेम खेलेगा.

अपकमिंग एपिसोड़ में देखने को मिलेगा की अबीर एक कपल के घर पहुंच जाएगा. जहां वह अबीर से उसके मां-बाप का नाम पूछते है तब अबीर उन्हे अक्षरा और अभिनव के बारें में बताता है. और बताता है कि उसके मां-पापा कसौली में रहते हैं. दूसरी तरफ बिरला हाउस से अभिनव अक्षरा को ले जाने की बात करता है, तो आरोही उसे रोक लेती है. इसके बाद, मंजरी को भी अपनी गलतियों का पछतावा होता है और वह बीमार अक्षरा की सेवा करने लगती है.

अबीर के लिए इनाम रखेगा अभिमन्यु

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु अपने बेटे को पाने के लिए एक ईनाम का एलान करेगा. वह मीडिया के सामने आकर कहेगा कि जो उसके बेटे को ढूंढकर लाएगा वह उसे 50 लाख का ईनाम देगा, ये बात उस कपल को भी पता चल जाती है, जहां अबीर रह रहा होता है. इस चीज की भनक अबीर को भी लग जाती है और वह वहां से भाग जाता है. वह कपल अबीर को ढूंढने की कोशिश करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अक्षरा को बिरला हाउस में होश आ जाता है और वह वहां से भागने की कोशिश करती है. तब परिवार के लोग उसे पकड़ लेते हैं और खाना खिलाने की जिद्द करते हैं. इस दौरान अक्षरा किसी की नहीं मानती, लेकिन कुछ देर बाद अचानक ही अक्षु का मुड बदल जाता है और वह खाना खाने के लिए मान जाती है. हालांकि, अभिमन्यु अक्षरा की चाल समझ जाता है और वह पहले ही गाड़ी तक पहुंच जाता है. इसके बाद अक्षरा सबको चमका देकर आती है और अभि काफी बहस के बाद अक्षरा को अपने साथ ले जाता है.

फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आई उर्फी जावेद, ग्रीन आउटफिट में उड़ाए सबके होश

उर्फी जावेद हमेशा ही अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है फैशन आइकॉनिक उर्फी हमेशा ही कुछ अतरंगी स्टाइल कैरी करती है जिसे देखने वाले हमेशा देखते ही रह जाते है. लेकिन कई बार उन्हे ट्रोलर्स का निशाना भी बनना पड़ता है. अब हाल ही में उर्फी ने फिर कुछ अतरंगी लिबास कैरी किया. जिसमें वो सबके होश उड़ाती हुई नजर आ रह है लेकिन कई लोगो ने उन्हे इस आउटफिट के लिए ट्रोल भी किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi Javed (@urf7i)

आपको बता दें, कि उर्फी जावेद ऑलिव बार में स्पॉट हुई . जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इन फोटोज में उर्फी ने ग्रीन क्लर का गाउन पहना हुआ है.लेकिन एक्ट्रेस के गाउन में कंधे से लेकर लेग तक ट्रांसपेरेंट लाइन बनी हुई है जिससे उनका लुक एकदम हटके लग रहा है इस गाउन के ऊपर उर्फी जावेद ने क्रीम कलर का ब्लेजर पहना है. इस स्लिट गाउन के साथ उर्फी जावेद ब्लैक कलर की हाई हील्स पहनें नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस अपना एक लेग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस आउटफिट में फैशन आइकन जबरदस्त लग रही हैं. वही, लोगों ने इस ड्रेस में फोटो को देखकर तरह-तरह के कमेंट करना शुरु कर दिए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इन फोटो में आप देख सकते है कि उर्फी पैपराजी को अलग-अलग पोज देती हुई दिख रही है. जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.इस आउटफिट में उर्फी जावेद ने बालो का बर्न बनाया हुआ है. जिसपर लोग जमकर कमेंट करते दिख रहे है. उर्फी जावेद की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा, “कपड़ों ऐसे पहनों की चार लोग कहें, आदिमानवों का युग वापस आ गया है.” तो वहीं एक यूजर ने लिखा, “पहचान में ही नहीं आ रही है बिल्कुल भी. उर्फी का हेयर कलर बहुत गंदा लग रहा है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बस यही देखना बाकी रह गया है.” इन कमेंट्स पर एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया हैं. एक्ट्रेस अपने आउटफिट्स के जरिए भी ट्रोल्स की खूब धज्जियां उड़ाती हैं.

बताते चले कि उर्फी जावेद की इंस्टाग्राम पर काफी लंबी- चौड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वही एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स एंड धोखा 2 में उर्फी जावेद को कास्ट किया गया है अब देखना ये होगा कि उर्फी इस फिल्म से कितनों का दिल जीतती है.

BB OTT2: यूट्यूबर ध्रुव राठी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, एल्विश यादव को लेकर कही ये बात

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) के बारें में तो आपने सुना ही होगा, अब खबर वायरल हो रही है कि जल्द ही ध्रुव राठी बिग बॉस में नजर आएंगे लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये खुद ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया पर बताई है अपना एक वीडियो बना कर उन्होने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है साथ ही सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी2 (Bigg Boss OTT 2)  की जमकर धज्जियां उड़ाई है और एल्विश यादव को लेकर कुछ बातें भी कही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhruv Rathee (@dhruvrathee)

आपको बता दें, कि ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए इस वीडियो में बताया कि किसी भी मीडिया संस्थान से उनसे इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जा भी रहे हैं या नहीं. ध्रुव राठी ने कहा, “अभी तक ना तो मुझसे किसी ने पूछा बिग बॉस में इस सीजन में जाने के लिए और ना ही मैंने किसी को बोला कि मुझे बिग बॉस में जाना है. इससे हमारे भारतीय मीडिया का स्टैंडर्ड पता चलता है, वह बिना सिर- पैर के कुछ भी चीजें छाप देते हैं.” वहीं ध्रुव राठी ने यह भी कहा कि अगर बिग बॉस के लिए मुझे लाखों- करोड़ों रुपये भी ऑफर किए जाए तो भी मैं ऐसे बकवास शो में जिंदगी में कभी नहीं जाऊंगा. ध्रुव राठी ने कहा, “मेरी राय में यह बहुत चीप तरीका है पैसा और फेम कमाने का, जिससे समाज पर बहुत बुरा असर पड़ता है.

बताते चले कि ध्रुव राठी ने अपना निशाना एल्विश यादव को बनाया है जिसपर उन्होने वीडियो में बताया है कि “एक समय पर ये लड़का, जिसका नाम सिद्धार्थ यादव है, इसने एक यूट्यूब वीडियो बनाया था, जिसमें इसने कहा था कि हमारे देश में कितने वेले लोग हैं कि वो सलमान खान की फिल्में देखते हैं, जिनका कोई सिर- पैर नहीं होता. बात कहीं ना कहीं ठीक भी कही थी. लेकिन आज यह खुद बिग बॉस के घर में खड़ा है. लेकिन सच बात यह है कि बिग बॉस इस टाइप के लोगों के लिए सबसे फिट जगह है. ऐसे ही लोग डिसर्व करते हैं बिग बॉस में जाना और इन्हें जीतना भी. मुझे यकीन है कि यह इस शो को जीत भी सकता है क्योंकि कुछ खास क्वालिटी हैं, जो इस शो के कॉन्सेप्ट में चाहिए होती हैं और इसी के बेसिस पर यह शो चलता है.”

BB OTT 2: अभिषेक के सामने जिया ने किया प्यार का इजहार, मिला ये जवाब

बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रिश्ते बनते और बिगड़ते है या तो किसी कपल के बीच प्यार हो जाता है या फिर कुछ दुश्मन बन कर घर से बाहर आते है ऐसा ही कुछ लव एंगल इन दिनों बिग बॉस में देखने को मिल रहा है. पहले फलक नाज और अविनाश सचदेव का लव एंगल देखने को मिल रहा था. जिसमें अविनाश ने फलक नाज के लिए फीलिंग्स भी जाहिर की थी, लेकिन फलक नाज के एविक्शन ने सारा मामला खराब कर दिया था. अब घऱ में एक और जोड़ी बनती दिख रही है जिसमें जिया शंकर, फुकरा इंसान के लिए अपनी भावनाओ का इजहार करती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

आपको बता दें, कि इन दिनों शो में लव एंगल देखने को मिल रहा है जिया शंकर, अभिषेक मल्हान के करीब आती दिख रही है साथ ही जिया ने पहली बार अभिषेक के लिए भावनाओं को जाहिर किया है लेकिन इस पर फुकरा इंसान कुछ अलग ही रिएक्ट करते दिख रहे है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बॉस हाउस के इस वीडियो में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर गार्डन में बने छोटे से एरिया में बैठे हुए हैं और दोनों से पूजा भट्ट कहती हैं कि मैंने तुम दोनों को शुरुआत में एक बात कही थी कि प्यार लड़ाई के बाद शुरू होता है. इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘बेबिका को बुला लो फिर तो.’ इस पर हंसते हुए पूजा भट्ट वहां से निकल जाती हैं. जिया शंकर कहती हैं, ‘हमारी ऐसे ही शुरुआत हुई थी. मैं हम दोनों के बारे में सुनकर ऐसे ही कहती थी, ये कहां और मैं कहा….लेकिन अब कुछ और…’ इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘सच क्या है और झूठ क्या है. भगवान मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा.

अभिषेक इसके आगे कहते हैं, ‘टास्क के बाद बता दियो रियल और फेक में क्या किसमें डालना है.’ इस पर जिया बोलती हैं, ‘तू बता. मुझे तो पसंद है तू.’ अभिषेक ये बात सुनकर वहां से उठ जाते हैं और कहते हैं, ‘मैं चला अपने घर. नया टारगेट ढूंढो आई एम सॉरी.’ वीडियो में पूरे मौके पर जिया शंकर खूब हंसती नजर आई हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Funny Video: राखी सावंत की वजह से Chandrayaan 3 मिशन हुआ पूरा!

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन हमेशा ही अपने अटपटे बयानों और हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहती है कभी वो अपने सर पर अंडे फोड़ कर लोगों को एंटरटेन करती है तो कभी अजीबो-गरीब डांस करके सबको खुश करती है. जिसकी वजह से कई बार उन्हे ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद वह अपनी अटपटी हरकते करना नहीं छोड़ती है. ऐसा ही अब उन्होने सबको हंसाने वाला बयान दिया है और कहा ही कि चंद्रयान 3 मिशन उनकी वजह से पूरा हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें, कि शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर इसरो ने ‘चंद्रयान 3’ (Chandrayaan 3) मिशन लॉन्च किया. इसरो के इस सक्सेसफुल लॉन्चिंग मिशन को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. अब हाल ही में राखी सावंत ने ‘चंद्रयान 3’ के सक्सेसफुल लॉन्च होने पर रिएक्ट किया है. उन्होंने पैपराजी को दिए इंटरव्यू में ‘चंद्रयान 3’ मिशन को लेकर देश को बधाई दी लेकिन इसे के साथ उन्होंने इसरो के इस मिशन का क्रेडिट भी खुद को ही दे दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

राखी का ये Funny  video वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत व्हाइट कलर की साड़ी पहनें नजर आ रही हैं और इसी के साथ उन्होंने व्हाइट ज्वैलरी और चूड़ियां भी पहनी हुई हैं. वीडियो में राखी सावंत कह रही हैं, “चांद की चांदगी आई है और देश की आमदनी आई है. मुबारक हो सबको, चंद्रयान 3 लॉन्च हो चुका है, वो भी केवल मेरी वजह से. मैंने आज ये व्हाइट पहना, इसलिए चंद्रयान लॉन्च हो गया है.” इसके साथ ही राखी सावंत वीडियो में यह भी बता रही हैं कि जब चंद्रयान लॉन्च हुआ तो नीचे से कैसे उसमें फायर हुआ था. राखी सावंत के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

लोगों ने किए Funny कमेंट

राखी सावंत के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इसको भी चंद्रयान पर बिठाकर लॉन्च कर देना था.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इसरो से मेरी रिक्वेस्ट है, आप जब फिर से चंद्रयान 4 बनाएंगे, राखीजी को उसके आगे बांधकर भेज देना. उधर ही वो अपने मनपसंद लड़के से शादी कर लेंगी क्योंकि यहां पर कोई भी अच्छा नहीं है.” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “राखी का तो इससे दूर दूर से नाता कोई नहीं है तो ये कैसे तारीफें झोंक रही है.”

Bigg Boss OTT 2: मिया खलीफा की होगी एंट्री! घर की पहली तस्वीर आई सामने

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 2 जल्द ही शुरु होने जा रहा है. इस शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. वही मेकर्स ने घर की पहली झलक भी दिखाई है. अब लोगों को इसके प्रोमों को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच खबरे आ रही है कि एडल्ट स्टार मिया खलीफा भी इस शो का हिस्सा बनेंगी. वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी.हालांकि इस बात की अभी पुष्टी नहीं हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss OTT 2 (@bigg.boss_ott)

आपको बता दें, कि एक रिपोर्ट के अनुसार मिया खलीफा को शो के लिए अप्रोच किया गया है.उनके और मेकर्स के बीच बात-चीत चल रही है.हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.लेकिन खबर ये है कि उनकी शो में एंट्री होगी. बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी.वहीं, इस शो को सलमान खान होस्ट करने वाले है. पहले करण जौहर किय़ा करते थे. ये पहली बार होगा जब सलमान बिगबॉस सीजन 2 को होस्ट करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mia K. (@miakhalifa)

बता दें, कि बिग बॉस सीजन 2 को 17 जून से जियो सिनेमा पर फ्री देख सकते है. शो के कंटेस्टेंट्स अविनाश सचदेव, आकांक्षा पुरी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी, जिया शंकर, बेबिका धुर्वे, मनीषा रानी, पलक पुरसवानी, फलक नाज़ हैं.

राजीव सेन-चारु असोपा ने 4 साल बाद लिया तलाक, कहा- प्यार यू हीं बना रहेगा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम हुई जोड़ी चारु असोपा और राजीव सेन का तलाक हो गया है 8 जून को दोनों की तलाक की आखिरी सुनवाई हुई. जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया है. 4 साल की शादी को दोनों ने आखिर अब खत्म कर दी है. इस बात की जानकारी खुद राजीव सेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. अपनी और चारु की फोटो इंस्टाग्राम पर एक साथ पोस्ट की और कैप्शन भी दिया. और बताया किवे जियाना के माता-पिता के तौर पर आगे भी साथ रहेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

आपको बता दें, कि चारू असोपा संग तलाक के बाद राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की. उन्होंने चारू असोपा संग फोटो शेयर कर लिखा, “यहां कोई भी अलविदा नहीं. बस दो लोग जो एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाए. प्यार यूं ही बना रहेगा. हम अपनी बेटी के मां-बाप बनकर जियेंगे.” बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन के तलाक की सुनवाई साल के शुरुआत से ही चल रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

राजीव सेन ने अपने और चारू असोपा के तलाक का अपडेट देते हुए कहा, “हमारा तलाक हो गया है.” जहां राजीव सेन ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. वहीं तलाक के बाद अभी तक चारू असोपा का कोई बयान सामने नहीं आया है. यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट शेयर नहीं की है. बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन की शादी में बीते कई वक्त से खटपट चल रही है. कई बार दोनों ने अपनी बेटी की वजह से साथ आने का भी फैसला किया था, लेकिन बात नहीं बन पाई. बीते साल चारू और राजीव ने एक-दूजे पर संगीन आरोप भी लगाए थे. राजीव ने बताया था कि चारू ने अपनी पहली शादी उनसे छुपाई. जबकी चारू का कहना था कि राजीव ने उनपर हाथ उठाया है

जाने किस दिन शुरु होगा बिग बॉस OTT 2 , सलमान खान करेंगे होस्ट

रिएलटी शो बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है ऐसे में उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो इस शो के फैंस है. जी हां, सलमान खान का शो बिग बॉस जल्द ही सबसे सामने आने वाला है बिग बॉस ओटीटी2, 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रोमो रीलिज किया गया है जिसमें सलमान खान नजर आ रहे है.

जियो सिनेमा के ट्वीटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किय़ा गया है इसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं, इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी. इसके बाद वह डांस करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में बताया गया है ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 17 जून से जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के प्रोमो वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, सबके फेवरिट सलमान खान तैयार हैं इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी वापस लेकर आने के लिए. और इस बार लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप. जुड़े रहिए बिग बॉस ओटीटी के एंथम ड्रॉप के लिए. बताते चलें कि ये पहला मौका होगा जब सलमान खान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को होस्ट करते नजर आएंगे. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बन सकते हैं. इस लिस्ट में अविनाश सचदेव, पूजा गोर, जिया शंकर, पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार और अनुराग डोभाल का नाम शामिल है. हालांकि, 17 जून को एकदम क्लियर हो जाएगा कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में किस-किस स्टार्स की एंट्री हुई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें