इन दिनों शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ढेर सारा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है बीते एपिसोड में अभिनव घर से गायब हो गया था जिससे ढ़ूंढने के लिए अभिमन्यु ने लाखों का इनाम रखा था, लेकिन अब सबके लिए खुशखबरी है कि अभिनव वापस घर आ गया है जिस खुशी में मंजरी कचौडिया बनाएंगी.

एपिसोड़ की शुरुआत में दिखाया जाएंगा कि अभीर एक फुटबॉल पर हेल्प अभीर लिखकर कीक मारता है. जो कि बॉल अभिमन्यु और अक्षरा के पास पहुंच जाएंगी. दोनों ढ़ूढंते-ढूढ़ंते शिव मंदिर पहुंच जाते है जहां उनकी मुलाकात अभिनव से होती है अभीर को देखते ही अक्षरा उसे अपने गले से लगा लेती है. वह अभीर को बताएंगी कि वह और अभिनव उससे बहुत प्यार करते है. इससे के बाद अक्षरा और अभिमन्यु , अभीर को अपने साथ बिडला हाउस ले जाएगें. जिससे सुन अभीर बहुत खुश हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshad Chopda (@harshad_chopda)

अभीर के घर पहुंचने पर खुश होगा सारा घर

अभीर को देखते ही सबके चहरे पर चमक आ जाती है सभी काफी खुश हो जाते है.सब अभीर का समझाएगे कि ऐसे बिना बताए घर से नहीं जाना है. एक तरफ जहा सभी अभीर को प्यार कर रहे है तो दूसरी तरफ मंजरी को अपनी गलती का एहसास होगा. वह रोने लगेगी और वहा से चली जाएगी.जब अभीर सबसे मिल लेगा तब वह मंजरी को ढ़ूढ़ने लगेगा. वह कहेगा कि दीदी क्या मुझसे गुस्सा है वह मुझसे मिलने नहीं आई. अक्षरा तभी मंजरी को कोने पर खड़ा रोते हुए देख लेगी और अभीर के पास ले जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...