मेरा पति सेक्स में फोरप्ले नहीं करता है, मैं क्या करूं ?

सवाल

मैं 35 साल महिला हूं. मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं. मैं अपनी सैक्स लाइफ को एन्जौय नहीं कर पाती हूं, क्योंकि मेरे पति मुझे संतुष्ट नहीं करते. वह फोरप्ले नहीं करते. वह मुझे गले लगाते हैं  और मेरे साथ सैक्स करने लगते हैं और मुझे ओरल सैक्स करने के लिए कहते हैं. वह बहुत स्वार्थी है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

पहले ये समझना जरूरी है कि आपका पार्टनर आपको कितना समझती है. आप दोनों में कितनी आपसी मेल है. यदि आपका पति आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है तो इसे सुलझाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाएं.

कम्यूनिकेशन की कमी को दूर करें

अपनी भावनाओं और जरूरतों के बारे में खुलकर बात करें. प्यार से समझाएं कि आपको किन बातों की ज़रूरत है. पति से पूछें कि वे आपसे क्या चाहते हैं. दोनों पक्षों की बात सुनना जरूरी है. बिना आरोप लगाए, बिना गुस्सा किए बात करें. सकारात्मक रहें. रिश्ते में रोमांस लाएं साथ ही अपनी सैक्सुअल बात को रखें.

आपके मन में सैक्शुअल रिलेशन को लेकर जो भी सवाल या इच्छाएं हैं उन्हें पति के साथ शेयर करें. आप शर्म महसूस करती हैं तो यह बात भी पति को बताएं. आपस में बातचीत करके आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं.

फोरप्ले के बाद आफ्टर प्ले भी बहुत अहम रोल निभाता है. अगर आप चाहते हैं कि पार्टनर के साथ आपका कनेक्ट और मजबूत बनें तो आफ्टरप्ले पर कम से कम 20 मिनट जरूर लगाना चाहिए.

रही बात ओरल सैक्स करने की तो आप उनसे साफ कह सकती हैं कि ओरल सैक्स पहले आपसे शुरू होगा, और फिर उनकी बारी आएगी? इससे आपका समझौता हो सकता है.

पत्नी करती है लेट नाइट जौब, सैक्स के लिए नहीं होता समय, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं एक शादीशुदा आदमी हूं मेरी पत्नी वर्किंग है हम दोनों काम पर जाते है. मेरी पत्नी IT सैक्टर में नौकरी करती है. जिस वजह से वे नाइट शिफ्ट भी करती है कभी कभी देर रात औफिस में होती है. जबकि मैं दिन में औफिस में होता हूं. जिस वजह हम एक दूसरे को समय नहीं दे पाते है न फिजिकल रिलेशन के लिए टाइम निकाल पाते है. मैं इस बात से परेशान रहता हूं मैं क्या करूं? 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जवाब

यह एक रिलेशन के लिए गंभीर प्रौब्लम है. इस टौपिक पर आपको अपने पत्नी से बैठकर बात करनी चाहिए. आपको उनसे अपने रिश्ते के लिए समय मागंना चाहिए. हालांकि जब वे नाइट ड्यूटी करती है तो आप वीकेंड का इंतजार करें. वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा एक-दूसरे को समय दें. क्योंकि पति-पत्नी को सैक्स के लिए समय निकालना जरूरी है.

अगर ये करने पर भी परेशान है तो आपको अपनी पत्नी से कहना चहिए कि वे डे शिफ्ट ढूंढे. क्योंकि दोनों अगर नौकरी वाले है तो दोनों का एक ही समय हो तो अच्छा होता है. एक ही समय पर औफिस से छुट्टी लें. readers

हर रिलेशन में ये जरूरी है कि आप एक दूसरे के साथ फिजिकल होने का समय दें. इससे रिश्ते में मजबूती आती है और आप एक-दूसरे के ओर नजदीक आते है.

मेरी पत्नी मेरे पर्स से पैसा चोरी कर लेती है, इस बात का मुझे तनाव रहता है मैं क्या करूं?

सवाल

मैं एक शादीशुदा आदमी हूं, घर का खर्च चलाने वाली मैं अकेला आदमी हूं. मेरी पत्नी मेरे से बिना पूछे मेरे पर्स से पैसे निकाल लेती है और ऐसा वे हर महीना करती है. वे किन चीजों में खर्च करती है मुझे इस बात का नहीं पता, लेकिन वे क्या करती है इन पैसों से इस बात को लेकर मैं मानसिक तनाव में रहता हूं. मैं क्या करूं, मुझे कुछ सलाह दें?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जवाब

यह असहज करने वाला विषय हो सकता है, खासकर जब पार्टनर के साथ फाइनेंस की बात आती है. इसमें असामान्य जैसा कुछ नहीं है. लेकिन इससे आपको परेशान नहीं होना चाहिए, क्योकि हो सकता है कि वे घर के लिए ही जमा करती हो, आपकी हर जरूरत में मदद करती हो. कभी अपने शौक पूरे करती हो या आपको गिफ्ट देने की सोचती हो, तो वे ऐसा करती होंगी.

लेकिन ये आपको परेशानी लगती है तो इसका हल ऐसे निकाल सकते है, कि अपने पार्टनर से आराम से अच्छी तरह इस विषय पर चर्चा करें, कि वे आपसे पैसे मांग ले और बताएं कि वे किस लिए मांग रही है. लेकिन कभी कभी वे सप्राइज देना चाहती हो तो वे ऐसा करेंगी. इस बात को लेकर आपको तनाव नहीं लेना चाहिए.

हालांकि पैसे चोरी करके निकाल एक सही आदत नहीं है. जिसका असर आपके बच्चों पर भी पड़ता है और आप बच्चों में एक गंदी आदत डालते है. तो ऐसा आपके रिश्ते के लिए भी अच्छा नहीं है. इसलिए आप जो भी करें बता कर जरूर करे, न कि छुपा कर करें. इससे रिश्ता भी मजबूत होगा और आप खुश रहेंगे. तनाव पैदा होने का कोई सवाल ही नहीं उठेगा.

मैं पैक्ड अचार और जैम की दुकान को आगे बढ़ाना चाहता हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?

सवाल

मैं हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर का रहने वाला हूं. मेरी उम्र 25 साल है. मैं ने ग्रेजुएशन की है और अपने ही शहर में एक पैक्ड अचार और जैम की दुकान खोल रखी है. मैं अपने इस कारोबार को सोलन से भी आगे ले जाना चाहता हूं, पर मुझे कुछ सूझ नहीं रहा है कि आज की तकनीकी को कैसे इस्तेमाल करूं?

मेरे घर वाले सोचते हैं कि जब आमदनी अच्छी हो रही है, तो कारोबार फैलाने की सिरदर्दी क्यों मोल लें. पर मैं और ज्यादा आगे बढ़ना चाहता हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?

जवाब

आप का खयाल ठीक है. आमदनी से संतुष्ट हो कर बैठ जाने से कोई फायदा नहीं, इसलिए आप अपना कारोबार बढ़ाइए. अपने प्रोडक्ट की सप्लाई आसपास के शहरों के दुकानदारों को करें, जिस से टर्नओवर बढ़े. घरघर बिक्री के लिए आप कमीशन पर लड़केलड़कियां भी रख सकते हैं. इस के अलावा प्रोडक्ट की रेंज भी बढ़ाएं जैसे चटनी, जैली, पापड़ वगैरह भी बनाएं. किसी बड़े शहर में जा कर बड़े व्यापारी से सलाहमशवरा करने से भी बिजनैस बढ़ाने के नए तौरतरीके पता चलेंगे.

घरवाले सोचते हैं शादी से एक का खर्च और बढ़ जाएगा, मैं उनकी सोच को कैसे बदलूं?

सवाल

मेरी उम्र 25 साल है. मैं ओडिशा के पुरी शहर में रहता हूं. मेरी अभी शादी नहीं हुई है. नौकरी भी ज्यादा अच्छी नहीं है. परिवार वालों को मुझ से बड़ी उम्मीद है, पर मुझे लगता है कि शादी के बाद मैं और मेहनत से काम करूंगा और परिवार को ज्यादा कमा कर दूंगा. पर मेरे मांबाप सोचते हैं कि अगर घर में एक और सदस्य आ गया तो खर्च बढ़ जाएगा और मैं भी अपनी नौकरी से ज्यादा बीवी पर ध्यान दूंगा. लेकिन मेरी नजर में शादी करना गलत नहीं है. मैं ऐसा क्या करूं कि अपने परिवार वालों की सोच बदल सकूं? 

जवाब

आप के परिवार वाले गलत नहीं सोच रहे हैं और न ही आप गलत हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि उन लोगों के पास दुनियादारी और जिंदगी का तजरबा है और आप के पाकेट में सिर्फ हसरत और उम्मीद है, इसलिए थोड़ा सब्र रखें और यह जिद या इच्छा मन से निकाल दें कि शादी के बाद ज्यादा मेहनत करूंगा. यह एक भाग्यवादी दलील या सोच है. आप अभी से ज्यादा मेहनत शुरू कर कमाई बढ़ाएं तो सारी समस्या हल हो जाएगी. कोशिश करें कि पत्नी नौकरी वाली हो, जिस से घर की आमदनी और बढ़े.

मैं जीजा की बहन से प्यार करता हूं, हम दोनों ने कई बार सेक्स भी किया है मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 23 साल का हूं और जीजा की बहन से प्यार करता हूं. हम दोनों ने कई बार हमबिस्तरी भी की है, पर अब वह जीजा के डर से मुझ से नफरत करने लगी है. घर वाले हमारे प्यार के बारे में जान कर मेरी शादी कहीं और करने पर जोर दे रहे हैं. मैं उस के बगैर नहीं रह सकता. मैं क्या करूं?

जवाब

किसी भी वजह से सही, पर वह लड़की आप से नफरत करने लगी है. लिहाजा, आप को उस का पीछा छोड़ देना चाहिए. जीजा की रजामंदी से बात बन सकती थी, पर जब घर वाले ही साथ नहीं दे रहे, तो कहीं और शादी कर लेने में ही भलाई है.

मेरे पति का बिजनेस मंदा चल रहा है, इससे हमारे बीच क्लेश रहता है मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 41 साल की औरत हूं. मेरे 3 बच्चे हैं. मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हूं और अच्छी तनख्वाह भी पाती हूं. पिछले कुछ समय से मेरे पति अपने काम को ले कर परेशान रहते हैं. उन का अपना कारोबार है और जो अभी मंदा ही चल रहा है. इस का नतीजा यह हुआ है कि घर में अब क्लेश रहने लगा है. मेरे बच्चों की पढ़ाई पर इस का बुरा असर पड़ रहा है.

हम चारों मेरे पति को समझाते हैं, पर वे और ज्यादा तनाव में रहने लगे हैं. मैं रात को उन्हें अपने तरीके से मनाने और रिझाने की कोशिश करती हूं, पर वे ज्यादा साथ नहीं देते हैं. इस बात से मैं भी बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप एक अच्छी और समझदार पत्नी की तरह बुरे वक्त में पति का पूरा साथ दे रही हैं, यह अच्छी बात है. इस के बाद भी बात नहीं बन रही है, इसलिए तरीका बदल कर देखें. कारोबार में मंदी के दौरान किसी की भी हालत वैसी हो जाना कुदरती बात है, जैसी कि आप के पति की हो रही है.

बजाय उन्हें समझाने के उन से दीगर विषयों पर चर्चा ज्यादा करें, जिन में उन की दिलचस्पी हो. मसलन, क्रिकेट, राजनीति या फिर फिल्में. इस से होगा यह कि वे हर वक्त कारोबार और घाटे के बारे में नहीं सोचेंगे. वे अगर झल्लाएं तो बहुत ज्यादा रिऐक्ट न करें और न ही घाटे की बाबत ताना मारें. जब कारोबार ठीक चलने लगेगा, तो वे खुद ब खुद पहले जैसे हो जाएंगे.

प्रेमी ने प्रेग्नेंट किया, अबॉर्शन कराया, अब मेरी कहीं ओर शादी हो रही है, घबरा रही हूं

सवाल

मैं 24 साल की हूं और जल्दी ही मेरी शादी होने वाली है. लेकिन एक साल पहले तक मेरा एक लड़के से प्यार का चक्कर चल रहा था और हम दोनों के बीच जिस्मानी रिश्ता बन गया था. तब मैं पेट से हो गई थी, पर प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया, तो मैं ने वह बच्चा गिरवा दिया और उस लड़के से रिश्ता भी तोड़ दिया.

अब चूंकि मांबाप मेरी शादी कराना चाहते हैं, तो मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं? अगर मेरी ससुराल वालों को मेरे चक्कर के बारे में पता चल गया तो…? इस बात से मुझे तनाव रहने लगा है. क्या करूं?

जवाब

मजा कब सजा बन जाए, कहा नहीं जा सकता, लेकिन आप बेवजह डरें नहीं. अपने उस दगाबाज प्रेमी से बिलकुल भी रिश्ता न रखें और बच्चा गिराते वक्त के डाक्टरी परचे वगैरह हों, तो उन्हें जला कर राख कर दें. पूरी ईमानदारी और विश्वास से नई जिंदगी में दाखिल हों. अपनी फिटनैस और सेहत पर ध्यान दें. वक्त के साथसाथ सब ठीक हो जाता है.

मैं औफिस में एक लड़के को डेट कर रही है, लेकिन मैं शादीशुदा हूं क्या करूं?

सवाल

मैं 34 साल की हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हूं. औफिस में एक 25 साल का लड़का है, जो मुझे कभी डिनर पर तो कभी लंच पर ले जाने की जिद करता है. न जाने उसे कहां से मालूम हो गया है कि मेरी अपने पति से नहीं बनती है और हम दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है. वह लड़का हमेशा मेरे आसपास ही रहता है और मेरा काम भी खुद ही कर देता है. अब मेरा भी उस से लगाव बढ़ता जा रहा है. सोचती हूं कि उस के साथ एक बार लंच पर हो आऊं, पर फिर परिवार का खयाल दिमाग में आते ही मैं पीछे हट जाती हूं. इस बात से मैं बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप की उलझन कुदरती है. लगता है कि अभी पति से समझाते की गुंजाइश है, इसलिए आप लंच या डिनर पर जाने से हिचक रही हैं. लेकिन, यह समझ लें कि उस लड़के से नजदीकियां बढ़ाने से आप को क्या हासिल होगा. उसे जो हासिल करना है, वह जिस्मानी सुख है, जिस की कोशिश वह आप को पटाते कर ही रहा है.

मुमकिन है कि यह एक कम उम्र लड़के का आकर्षण हो. उस की बातों पर गौर करें कि वह आप के और पति के बीच के झगड़े पर आप को उकसाता है या बात संभालने की कहता है. आप को परिवार का ध्यान है, यह अच्छी बात है. इसलिए पति से अनबन रहते लड़के के साथ न जाएं, क्योंकि पति को अगर पता चलेगा तो वह आप को बदचलन करार देते हुए हंगामा मचा देगा, जबकि अभी ऐसा कुछ है नहीं.

मेरा बौयफ्रेंड शादी से पहले सैक्स करना चाहता है, मैं क्या करूं?

सवाल

2 साल से जानते हैं. मेरा घर ग्वालियर में है, यहां दिल्ली में जौब करती हूं, किराए के घर में रहती हूं. बौयफ्रैंड से मेरी जानपहचान दिल्ली में ही हुई. मेरे औफिस के साथ ही उस का औफिस है. मैट्रो में आतेजाते आंखें चार हुईं और फिर नजदीकियां बढ़ती गईं. पहचान बढ़तेबढ़ते प्यार में बदल गई. अब हम दोनों एकदूसरे के घरपरिवार के बारे में सब जानते हैं.

शादी के बारे में हम सीरियस हैं. दिक्कत यह है कि अब वह शादी से पहले एक बार मेरे साथ सैक्स करना चाहता है. कहता है, शादी तो हम कर ही रहे हैं लेकिन शादी से पहले लवर्स की तरह सैक्स करने का मजा ही कुछ और है. मैं ने मना किया तो नाराज हो गया. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं. भरोसा भी करती हूं लेकिन शादी से पहले सैक्स करने का मेरा मन नहीं है. आप ही बताएं क्या करूं जिस से मेरी बात भी रह जाए और बौयफ्रैंड की नाराजगी भी दूर हो जाए?

जवाब

जहां प्यार होता है वहां भरोसा होता है. और जहां भरोसा है वहां 2 चाहने वाले एकदूसरे की इच्छाओं का सम्मान करते हैं. आप के बौयफ्रैंड की डिमांड बचकानी है. कह तो वह ऐसे रहा है जैसे उस ने पहले भी कइयों के साथ सैक्स किया है. आप उस से सवाल कर सकती हैं कि वह इतना श्योर कैसे है कि लवर्स के बीच सैक्स का मजा कुछ और ही है. क्या आप से पहले उस की कोई और गर्लफ्रैंड रह चुकी है जिस के साथ उस ने सैक्स किया है या सुनीसुनाई बात कर रहा है.

उसे समझाएं कि शादी के बाद सैक्स करने में किसी बात का डर नहीं रहता. कपल पूरी तन्मयता से सैक्स एंजौय करते हैं. कुछ ही दिनों की तो बात है. शादी तो आप दोनों कर ही रहे हैं. यदि वह सच में आप को प्यार करता है तो आप की बात का मान रखेगा, वरना उस का इरादा ठीक नहीं लग रहा. आप अकेली रहती हैं. वह आप का फायदा भी उठा सकता है. आप अपने को शादी तक सिक्योर कर के रखें. विश्वास एक हद तक ही सही रहता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें