सवाल
मैं एक शादीशुदा आदमी हूं, घर का खर्च चलाने वाली मैं अकेला आदमी हूं. मेरी पत्नी मेरे से बिना पूछे मेरे पर्स से पैसे निकाल लेती है और ऐसा वे हर महीना करती है. वे किन चीजों में खर्च करती है मुझे इस बात का नहीं पता, लेकिन वे क्या करती है इन पैसों से इस बात को लेकर मैं मानसिक तनाव में रहता हूं. मैं क्या करूं, मुझे कुछ सलाह दें?
View this post on Instagram
जवाब
यह असहज करने वाला विषय हो सकता है, खासकर जब पार्टनर के साथ फाइनेंस की बात आती है. इसमें असामान्य जैसा कुछ नहीं है. लेकिन इससे आपको परेशान नहीं होना चाहिए, क्योकि हो सकता है कि वे घर के लिए ही जमा करती हो, आपकी हर जरूरत में मदद करती हो. कभी अपने शौक पूरे करती हो या आपको गिफ्ट देने की सोचती हो, तो वे ऐसा करती होंगी.
लेकिन ये आपको परेशानी लगती है तो इसका हल ऐसे निकाल सकते है, कि अपने पार्टनर से आराम से अच्छी तरह इस विषय पर चर्चा करें, कि वे आपसे पैसे मांग ले और बताएं कि वे किस लिए मांग रही है. लेकिन कभी कभी वे सप्राइज देना चाहती हो तो वे ऐसा करेंगी. इस बात को लेकर आपको तनाव नहीं लेना चाहिए.
हालांकि पैसे चोरी करके निकाल एक सही आदत नहीं है. जिसका असर आपके बच्चों पर भी पड़ता है और आप बच्चों में एक गंदी आदत डालते है. तो ऐसा आपके रिश्ते के लिए भी अच्छा नहीं है. इसलिए आप जो भी करें बता कर जरूर करे, न कि छुपा कर करें. इससे रिश्ता भी मजबूत होगा और आप खुश रहेंगे. तनाव पैदा होने का कोई सवाल ही नहीं उठेगा.