सवाल

मैं 41 साल की औरत हूं. मेरे 3 बच्चे हैं. मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हूं और अच्छी तनख्वाह भी पाती हूं. पिछले कुछ समय से मेरे पति अपने काम को ले कर परेशान रहते हैं. उन का अपना कारोबार है और जो अभी मंदा ही चल रहा है. इस का नतीजा यह हुआ है कि घर में अब क्लेश रहने लगा है. मेरे बच्चों की पढ़ाई पर इस का बुरा असर पड़ रहा है.

हम चारों मेरे पति को समझाते हैं, पर वे और ज्यादा तनाव में रहने लगे हैं. मैं रात को उन्हें अपने तरीके से मनाने और रिझाने की कोशिश करती हूं, पर वे ज्यादा साथ नहीं देते हैं. इस बात से मैं भी बहुत तनाव में रहने लगी हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप एक अच्छी और समझदार पत्नी की तरह बुरे वक्त में पति का पूरा साथ दे रही हैं, यह अच्छी बात है. इस के बाद भी बात नहीं बन रही है, इसलिए तरीका बदल कर देखें. कारोबार में मंदी के दौरान किसी की भी हालत वैसी हो जाना कुदरती बात है, जैसी कि आप के पति की हो रही है.

बजाय उन्हें समझाने के उन से दीगर विषयों पर चर्चा ज्यादा करें, जिन में उन की दिलचस्पी हो. मसलन, क्रिकेट, राजनीति या फिर फिल्में. इस से होगा यह कि वे हर वक्त कारोबार और घाटे के बारे में नहीं सोचेंगे. वे अगर झल्लाएं तो बहुत ज्यादा रिऐक्ट न करें और न ही घाटे की बाबत ताना मारें. जब कारोबार ठीक चलने लगेगा, तो वे खुद ब खुद पहले जैसे हो जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...