देखें अक्षय की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की जबरदस्त झलक

अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ बड़े पर्दे पर जल्दी ही नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 2020 में ईद के मौके पर सिनेमा घरों में लगेगी.  फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए खुद अक्षय कुमार ने इसकी जानकारी दी है. फिल्म में अक्षय, वीर सूर्यवंशी नाम के पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे.

इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो गई है. आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर स्टारर फिल्म सिंबा में ही इस फिल्म की घोषणा कर दी गई थी. इस फिल्म में अक्षय की एक छोटी सी झलक दिखाई गई थी. दर्शकों ने सिंबा को बेहद पंसद किया और बौक्स औफिस पर भी फिल्म ने धमाल मचाया.

 

View this post on Instagram

 

Here’s Bajirao, Simmba and Sooryavanshi along with our creator, @itsrohitshetty signing off from the #Umang show tonight 🙌🏻

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

रोहित शेट्टी सिंबा के अलावा दिलवाले, सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल सीरीज, बोल बच्चन और औल द बेस्ट जैसी जबरदस्त फिल्में दे चुके हैं. उनकी सभी फिल्में बौक्स औफिस पर अच्छी चली हैं.

 

टाइगर श्राफ संग काम करने से क्यों इंकार किया सारा अली खान ने

बौलीवुड एक्टर सारा अली खान आए दिन सुर्खियों में छायी रहती हैं. पिछले साल ही इन्होंने  फिल्म केदारनाथ से बौलीवुड में इंट्री किया था. इस फिल्म में इनके साथ कोएक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे. इसके बाद ये रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा में नजर आईं. ये फिल्म बौक्स औफिस पर सफल भी रही. बता दें, इन दोनो फिल्मों में सारा का रोल बिलकुल अलग था.

अब खबर ये है कि  सारा ने टाइगर श्रौफ के साथ काम करने से मना कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं, आखिर सारा ने इस फिल्म में काम करने से इंकार क्यों किया. दरअसल फिल्म में सारा का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था. इसी कारण से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फिल्म बागी और बागी 2 ने बौक्स औफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. बागी में श्रद्धा कपूर और बागी 2 में दिशा पाटनी टाइगर श्रौफ के अपोजिट रोल में थीं. बागी 3 का पोस्टर जारी हो चुका है. ये फिल्म 6 मार्च 2020 में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान  कर रहे हैं.

दीपिका को छोड़ सभी लड़कियों को ये मानते हैं रणवीर

रणवीर और दीपिका की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. लंबेवक्त से लोग दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे. दोनों की शादी से बहुत से लड़के और लड़कियों के दिल भी टूटें. ना जाने कितने लड़के और लड़कियों के क्रश थे दोनों. इसी बीच रणवीर ने अपनी फीमेल फैंस की चुटकी ले ली है.

लैक्मे फैशन वीक के मंच पर उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी दीपिका के अलावा उन्होंने दूसरी महिलाओं को बहन मानना शुरू कर दिया है. यहां तक की इस शो के दौरान भी उन्होंने फैशन डिजाइनर डौली, भावना और नंदिता को बहन कह के संबोधित कर रहे थे.

आपको बता दें कि रणवीर अपने फैंस को काफी तवज्जो देते हैं. बीती रात उन्होंने अपने एक फैन के लिए कुछ खास किया. खबरों की माने तो मुस्कान अरोरा नाम की एक लड़की रणवीर की कई सालों से डाई हार्ट फैन है. बीती रात वह रणवीर से मिलने उनके घर पहुंच गई. पर बदकिस्मती से रणवीर उस वक्त गर पर नहीं थे. पर उनके घरवालों ने इसकी जानकारी उन्हें दी. इसके बाद रणवीर उनसे मिलने के लिए पहुंच गए. उन्होंने मुस्कान के साथ तस्वीरें लीं और कुछ समय बिताया. बाद में मुस्कान ने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर किए.

रणवीर सिंह ने दीपिका से लिया आशीर्वाद

बौलिवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ ने बौक्स औफिस पर धूम मचाई है. इस फिल्म की सफलता से खुश टीम ने एक सक्सेस पार्टी रखी. इस पार्टी में बौलीवुड के कई बड़े चेहरे भी फिल्म की कास्ट के साथ मस्ती करते नजर आए. फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने इस पार्टी में जमकर डांस और मस्ती की. इस इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रणवीर सिंह की इस पार्टी में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पहुंचीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी के धमाकेदार वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें रणवीर सिंह, सोनू सूद और रोहित शेट्टी के साथ बौलीवुड सौन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मानव ने एक और फनी फोटो शेयर की है जिसमें रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और करण जौहर फनी एक्ट में दीपिका पादुकोण से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

यह फिल्म बौक्स औफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ‘सिंबा’ साल 2018 की तीसरी हाइयेस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है. फिल्म ने दो हफ्ते में 190 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 2018 की टौप 4 ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में रणवीर सिंह की दो फिल्में शामिल हो गई हैं.

सिंबा: रणवीर सिंह की ओवरएक्टिंग…

किसी भी सफल फिल्म का रीमेक बनाते समय फिल्मकार उसे तहस नहस कर देते हैं. इससे पहले मराठी फिल्म ‘सैराट’ की जब हिंदी रीमेक ‘धड़क’ आयी, तो बात नहीं जमी थी. अब रोहित शेट्टी 2015 में प्रदर्षित तेलुगू की सुपर हिट फिल्म ‘‘टेम्पर’’ का हिंदी रीमेक एक्शन व हास्य प्रधान फिल्म ‘‘सिंबा’’ लेकर आए हैं, पर इस बार वह भी मात खा गए.

फिल्म ‘‘टेंम्पर’’ में जिस तरह का अभिनय जूनियर एनटीआर ने किया है, उसके सामने रणवीर सिंह फीके पड़ जाते हैं. जिन लोगों ने तेलुगू फिल्म ‘टेम्पर’ या हिंदी में डब इस फिल्म को देखा है, उन्हे ‘सिंबा’ पसंद नहीं आएगी. अन्यथा यह मनोरंजक मसाला फिल्म है, जिसमें एक्शन, हास्य, रोमांस, इमोशंस के साथ ऐसा हीरो है, जो कि वक्त पड़ने पर बीस पच्चीस लोगों को धूल चटा देता है.

संग्राम भालेराव उर्फ सिंबा (रणवीर सिंह) एक अनाथ बालक से शिवगढ़ के एसीपी बने हैं, जो कि भ्रष्ट पुलिस आफिसर है. यह वही शहर है, जहां डीसीपी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) की परवरिश हुई थी. बाजीराव इमानदार पुलिस अफसर रहा है, जबकि सिंबा को भ्रष्ट तरीके से जिंदगी का आनंद उठाते दिखाया गया है. वास्तव में बचपन में ही सिनेमाघर के सामने ब्लैक में टिकट बेचते हुए सिंबा समझ जाता है कि पैसा कमाने के लिए पावर चाहिए, इसीलिए वह पुलिस अफसर बनना चाहता है. पुलिस अफसर बनने के बाद सिंबा बेईमानी पूरी इमानदारी से करता है. पुलिस अफसर की ड्यूटी निभाते हुए उसका ध्यान सिर्फ जायज व नाजायज ढंग से पैसा कमाने पर ही होता है. कुल मिलाकर संग्राम उर्फ सिंबा को भ्रष्ट पुलिस अफसर की जीवनशैली जीने में ज्यादा आनंद आता है. उसे प्रदेश के गृहमंत्री का वरदहस्त हासिल है.

simba-movie-review-simba-trailer

संग्राम भालेराव, गृहमंत्री को अपना पिता और उनकी बेटी को बहन मानता है. गृहमंत्री उसका तबादला गोवा में मीरा मार पुलिस स्टेशन में इस हिदायत के साथ करते हैं कि वह वहां पर दुर्वा रानाडे (सोनू सूद) को क्रास नही करेगा. मीरा मार पुलिस स्टेशन पहुंचने पर सिंबा का सामना हेड कांस्टेबल मोहिले (आशुतोष राणा) से होती है, जोकि बहुत इमानदार है, उसने सिंबा के बारे में सब कुछ सुन रखा है, इसलिए वह उन्हे सलाम नहीं करता है. गुस्से में सिंबा उसे अपनी गाड़ी का ड्राइवर बना लेता है. पर सब इंस्पेक्टर संतोष तावड़े (सिद्धार्थ जाधव) से सिंबा की जमती है और दोनों मिलकर हर नाजायज काम को अंजाम देते हैं. पुलिस स्टेशन के सामने ही कैटरिंग चलाने वाली शगुन (सारा अली खान) पर सिंबा लट्टू हो जाता है.

तो वहीं वह शगुन की सहेली आकृति को अपनी बहन बना लेता है. एक दिन शगुन भी सिंबा से प्यार करने की बात कबूल कर लेती है.दु र्वा रानाडे के ड्रग्स के अवैध व्यापार से अनभिज्ञ सिंबा, दुर्वा के हर अपराध में उसका साथ देता है, जिसके बदले में उसे एक बड़ी रकम मिलती रहती है. दुर्वा के ड्रग्स का व्यापार उसके दो भाई संभालते हैं. यह छोटे स्कूल जाने वाले बच्चे के बैग में ड्रग्स के पैकेट भरकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते रहते हैं. जब इसकी भनक आकृति को लगती है, तो वह उनके अड्डे पर पहुंच जाती है, जिसके साथ बलात्कार करने के बाद दुर्वा के भाई उसकी हत्या कर देते हैं. आकृति के साथ जो कुछ होता है, वह जानकर सिंबा में परिवर्तन आता है और वह सही राह पर चलना शुरू कर देता है.अं ततः दुर्वा के दोनो भाईयों का पुलिस स्टेशन के ही अंदर इनकाउंटर होता है. मामला अदालत में पहुंचता है. डीसीपी बाजीराव सिंघम भी आते हैं और अंत में सिंबा बरी और दुर्वा को सजा हो जाती है.

तेलगू फिल्म ‘टेम्पर’ की यह आधिकारिक रीमेक है, मगर रोहित शेट्टी ने थोड़ा सा बदलाव करते हुए इसे मसालेदार बनाने की कोशिश की है. फिल्म में गाने काफी डाले गए हैं. इंटरवल से पहले फिल्म की कहानी ह्यूमर व हास्य के साथ एक भ्रष्ट पुलिस अफसर की कहानी है. इंटरवल से पहले हास्य का तगड़ा डोज है. मगर इंटरवल के बाद कहानी का केंद्र लड़की के साथ बलात्कार व बलात्कारियों को सजा देने की तरफ मुड़ जाता है. इंटरवल के बाद फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के हाथ से फिसल सी जाती है. क्योंकि उन्होंने देश के लोगों के मिजाज को भुनाने का ही प्रयास किया है.

जिसके चलते फिल्म काफी बोरिंग हो जाती है. फिल्म में अदालत के दृष्य प्रभाव नहीं डालते. निर्भया केस के साथ फिल्म को जोड़कर उपदेशात्मक बना दिया है, जो कि बहुत बोर करता है. यह एक बलात्कार पर आधारित मैलोड्रैमेटिक फिल्म बनकर रह गयी है.

बौलीवुड की सबसे बड़ी कमजोरी है कि कोई भी फिल्मकार फिल्म में मनोरंजन के साथ उपदेश नहीं परोस पाते हैं. इस कमजोरी के शिकार रोहित शेट्टी भी नजर आए. समस्या का निराकरण तलाशने की बजाय हवाई समाधान देना इनका हक बन गया है. पुलिस स्टेशन में एनकाउंटर/मुठभेड़ का दृष्य अवास्तविक लगता है. अंत में अजय देवगन को लाकर एक्शन दृष्यों की मदद से निर्देशक ने फिल्म को संभालने का असफल प्रयास किया है.

पटकथा के स्तर पर तमाम कमियां हैं. कई दृष्यों में अजीब सा विरोधाभास है. एक तरफ बलात्कार की शिकार आकृति का पिता दुःखी व सदमे में है, तो उसी क्षण वह एक कप चाय की मांग करता है. अदालती दृष्य तो बेवकूफी से भरे हैं. जिस तरह की भाषणबाजी अदालती दृष्य मे है, वह गले नहीं उतरती. जज के चैंबर में अपराधी, पुलिस व वकीलों के साथ ही राज्य के गृहमंत्री की मौजूदगी तो लेखक के दिमागी सोच की पराकास्ठा है.

जहां तक अभिनय का सवाल है तो इंटरवल से पहले हास्य के दृश्यों में रणवीर सिंह ने पूरा जोश दिखाया है, मगर वह खुद को दोहराते हुए ही नजर आए हैं. कई दृश्यों में उनका अभिनय देखकर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की याद आ जाती हैं. कई दृष्यों में रणवीर सिंह ने जूनियर एनटीआर की नकल की है, तो कई जगह वह ओवरएक्टिंग करते हुए नजर आते हैं. शगुन के किरदार में सारा अली खान सिर्फ सुंदर लगी हैं, अन्यथा उनके हिस्से में करने के लिए कुछ है ही नहीं. दुर्वा रानाडे के किरदार में सोनू सूद जरुर प्रभावित करते हैं. एक अति ईमानदार हेड पुलिस कौंस्टेबल की भ्रष्ट अधिकारी के साथ काम करने की बेबसी को पेश करने में आशुतोष राणा काफी हद तक कामयाब रहे हैं. संतोष तावड़े के किरदार में सिद्धार्थ जाधव भी अपना असर छोड़ जाते हैं.

फिल्म में गीतों की भरमार है, मगर वह गीत संगीत असरदार नहीं है. फिल्म देखकर अहसास होता है कि अब धर्मा प्रोडकशन मौलिक बेहतरीन गीत संगीत रचने में असमर्थ हो गया है.

दो घंटे 40 मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘‘सिंबा’’ का निर्माण करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता व रोहित शेट्टी ने किया है. फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं. तेलुगू फिल्म ‘‘टेम्पर’’ की हिंदी रीमेक वाली इस फिल्म के पटकथा लेखक युनूस सेजावल व साजिद सामजी, संवाद लेखक फरहाद सामजी, संगीतकार तनिष्क बागची, कैमरामैन जोमोन टी जौन तथा इसे अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं – रणवीर सिंह, सारा अली खान, सोनू सूद, अजय देवगन, वृजेष हीरजी, आषुतोष राणा, सिद्धार्थ जाधव, अरूण नलावड़े, सुलभा आर्या, अष्विनी कलसेकर, विजय पाटकर, सौरभ गोखले, अषोक समर्थ, वैदेही परषुरामी, सुचित्रा बांदेकर के अलावा मेहमान कलाकार के तौर पर तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी व करण जौहर.

‘आंख मारे’ गाने पर देखिए इन लड़कियों का ‘हौट डांस’

बौलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘सिंबा’ इसी महीने 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले ही इसका एक गाना ‘आंख मारे’ इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 147,970,664 बार देखा जा चुका है. इस गाने में रणवीर सिंह के अपोजिट सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आ रही हैं.

इस गाने का क्रजे युवाओं में इतना ज्यादा हो गया है कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्‍टेप को फौलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. इसी क्रम में इन दिनों इंटरनेट पर इसी गाने पर डांस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ‘टीम नाच’ नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. बता दें,  इस वीडियो में दो लड़कियों ने शानदार डांस का किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. महज कुछ दिनों के अंदर इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं.

इस वीडियो में परफौर्म कर रही लड़कियों ने इस गाने में सारा अली द्वारा किए गए डांस को एक अलग एंगल से पेश किया है. इसलिए लोगों को इनका डांस काफी पसंद आ रहा है. बता दें,  निर्देशक रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्‍म ‘सिंबा’ में एक बार फिर पुराने गाने के रीमेक करने की प्रथा को जारी रखी है.

यू-ट्यूब पर छा गया रणवीर सिंह का यह अंदाज

बौलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ‘सिंबा’ बनकर बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. रिलीज होने के कुछ ही देर बाद गाने ने यू-ट्यूब पर धमाकेदार व्यूज बना लिए हैं. ‘आला रे आला’ सिंबा का नया गाना है जिसे देव नेगी और गोल्डी ने आवाज दी है. गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं.


इस फिल्‍म का गाना ‘तेरे बिन’ भी एक रोमांटिक नंबर है. दरअसल यह गाना नुसरत फतेह अली खान का है. इससे फिल्‍म से पहले ‘तेरे बिन’ गाना 1999 में आई फिल्‍म ‘कच्‍चे धागे’ में भी सुनाई दे चुका है, जिसमें सारा के पिता सैफ अली खान नजर आए थे.

फिल्म ‘सिंबा’ की बात करें तो रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी पहली बार इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित शेट्टी मसाला फिल्मों के किंग हैं. दर्शक उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं.

रोहित शेट्टी की आखिरी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ थी जो बौक्स औफिस पर सुपरहिट रही थी. तो वहीं रणवीर सिंह की भी पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ थी जिसमें अल्लाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह बेहद शानदार लगे थे. उनकी एक्टिंग की भी हर तरफ तारीफ हुई थी. ‘सिंबा’ इस साल 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

रणवीर-आलिया के रिश्ते पर महेश भट्ट का हैरान करने वाला बयान

महेश भट्ट हमेशा अपने बच्चों के रिलेशनशिप को ले कर चर्चा में रहे हैं. इसी मामले में एक बार फिर उन्हें मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा. रणवीर और आलिया का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है, बौलीवुड के गलीयारों में अक्सर इनका चर्चा होती रहती है. पर शायद इस बारे में बात करने में महेश भट्ट सहज नहीं हैं.

आजकल रणवीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी करने में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ही इन दोनों के बारे में चर्चा और गर्मा गई हैं. रणबीर-आलिया की लवलाइफ अब बौलीवुड फैंस के लिए यह उत्सुकता पैदा कर रही है कि दोनों एक दूसरे के हमसफर बनेंगे या नहीं.

क्या कहा महेश भट्ट ने

अक्सर इन मामलों पर खुल कर बोलने वाले महेश भट्ट से जब ये इन दोनों के बारे में पूछा गया तो वो असहज हो गए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैं कौन होता हूं.’

इस मामले पर और ज्यादा सफाई देते हुए महेश ने कहा कि, ‘जाहिर तौर पर दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. आपको यह बात समझने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. रणबीर बेहतर इंसान हैं. मुझे पसंद भी हैं. अब उन्हें इस रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाना है ये उन्हें सोचने और डिसीजन लेने की जरूरत है. इंटरव्यू में महेश ने आगे कहा कि, ‘मैं इस बारे में बात करने लगाने वाला कोई नहीं होता हूं कि ये सब कब होगा या वे किस तरह से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे.’

आपको बात दें कि हाल ही में शूटिंग के दौरान आलिया घायल हो गई थी. जिसके बाद रणवीर उन्हें डाक्टर के पास ले गए थे. तब से दोनों तकरीबन हर जगह एक साथ ही नजर आते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें