वायरल हो रहा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल का यह वीडियो, स्मृति के साथ कर रहे हैं रोमांस

इन दिनों इंटरनेट पर हिंदी और पंजाबी गानों की तरह अब भोजपुरी गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर खेसारीलाल यादव का एक गाना काफी वायरल होता नजर आ रहा है. वायरल हो रहे गाने का नाम है “चेहरा चांद के जइसन” और इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का आखों से आंखे मिलाती नजर आ रही हैं स्मृति सिन्हा.

यूट्यूब पर 6 मिलियल से भी ज्यादा व्यूज…

इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 6 मिलियल से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कमाल की बात ये है कि एक्टिंग के साथ साथ इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव गा रहे हैं और गायिकी में उनका साथ दे रही हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर इंदू सोनाली.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने बिकिनी पहनने से किया इंकार, कहा- परिवार में नहीं है इजाजत

साड़ी में कहर बरसा रही हैं स्मृति सिन्हा…

इस रोमांटिक गाने में खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा बेहद कमाल के दिखाई दे रहे हैं. जहां एक तरफ स्मृति अपनी ब्लू और ओरेंज कलर की साड़ी में कहर बरसा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ खेसारीलाल यादव व्हाइट ट्राउसर और रेड कलर की जैकेट से सबका दिल जीत रहे हैं.

खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा के अलावा थे ये कलाकार…

यह गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म “साजन चले ससुराल 2” का हैं जिसमें खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा के अलावा अक्षरा सिंह, किरन यादव, माया यादव, अनूप अरोड़ा के साथ अन्य कई कलाकार मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’

बता दें, खेसारीलाल यादव अब तक लगभग 60 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुके हैं और इसी वजह से वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार भी कहलाते हैं. वहीं दूसरी तरफ स्मृति सिन्हा ने भोजपुरी फिल्म ‘रंगीला बाबू’ ले अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी और उसके बाद उन्होनें कई भोजपुरी फिल्में कर काफी पौपुलैरिटी हासिल की.

खेसारीलाल यादव इस गाने से मचा रहे हुड़दंग

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अपने चाहने वालों के लिए एक जबदस्त सरप्राइज लेकर आए हैं. जी हां, इनका गाना यूट्यूब पर खुब पसंद किया जा रहा है. खेसारीलाल का यह गाना ‘दीदी का देवर आंख मारे’ जबरदस्त हिट हो रहा है. सुनिए यह जबरदस्त गाना.


फिलहाल इस गाने का कोई वीडियो सामने नहीं आया लेकिन यह औडियो ही हर गाने पर भारी पड़ रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि यह गाना इस होली पर सबके सिर चढ़कर बोलने वाला है.

आपको बता दें कि हाल ही  में खेसारीलाल की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का ट्रेलर सामने आया था. इस फिल्म में खेसारीलाल के काजल राघवानी भी नजर आने वाली हैं.

तहलका मचा रहा खेसारीलाल का ये गाना

भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने एक्टर खेसारीलाल यादव के गाने का हर कोई दीवाना है. और हर कोई उनके फिल्‍मी अंदाज के भी खूब शौकीन है. चाहे उनकी फिल्‍में हो या फिर उनके गाने, भोजपुरिया सिनेमा के फैन को उनका अंदाज खासा पसंद आता है.

यही कारण है कि पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘डमरू’ का एक गाना ‘तर तर पसीना छूटेला.’ आज भी इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है. भोजपुरी फैन्‍स के बीच यह गाना सुपरहिट हो गया है. इस गाने में खेसारीलाल और ममता उपाध्‍याय की आवाज सुनाई दे रही है और गाने का संगीत भी काफी मजेदार है.


पिछले साल जुलाई में वीनस भोजपुरी द्वारा यूट्यूब चैनल पर किए गए इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े चार करोड़ बार देखा गया है. गाने की शुरुआत में खेसारी लाल विश्‍वामित्र की तरह तपस्‍या करते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक्‍ट्रेस यशिका कूपर, तो इस फिल्‍म में गौरी का किरदार निभा रही हैं, रंभा की तरफ उनकी तपस्‍या भंग करने की कोशिश करती दिख रही हैं.

हंगामा मचा रहे हैं खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी, देखें ये वीडियो

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और मशहूर आदाकारा काजल राघवानी की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. आए दिन इन दोनों के गाने के वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में इनकी एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

बता दें, यह वीडियो खेसारीलाल और काजल के नए गाने ‘ऐ जी खोजी न’ का है. इस वीडियो को अब अब तक 2,690,186 बार देखा जा चुका है. खेसारीलाल और काजल राघवानी इन दिनों रांची में एक दूसरे के साथ देखे जा रहे हैं. कभी वे बाइक पर काजल को लेकर राइडिंग करते नजर आ रहे हैं, तो कभी वे उनके साथ इश्क फरमाते. दरअसल लालबाबू पंडित की भोजपुरी फिल्‍म ‘कुली नंबर वन’ की शूटिंग इन दिनों रांची में जोर-शोर से चल रही है.

इस फिल्‍म में  खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पहली बार साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले लालबाबू पंडित ने अपनी फिल्‍म में नई हिरोईनों को मौका दिया था. मगर इस बार खेसारीलाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी उनकी फिल्‍म में देखने को मिलेगी.सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन की ‘कुली’ और एक्टर गोविंदा की ब्‍लौक बस्‍टर ‘कुली नंबर 1’ के बाद अब भोजपुरी में यह फिल्म बन रही है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव ‘कुली’ बन दर्शकों का मनोरंजन करने  वाले हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें