कैंसर से जूझ रही Rakhi Sawant की मां ने सलमान खान को कहा ‘थैंक यूं’, देखें Video

फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मां  काफी समय से बीमार है. उनका इलाज मुंबई के एक हॉस्पिटल में  चल रहा है. वह कैंसर से  लड़ रही हैं.

इस बीच राखी सावंत और उनकी मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दोनों सलमान खान (Salman Khan) को थैंक यू बोलती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत की मां ने ये भी कहा है कि उनकी कीमोथेरेपी चल रही है. और जल्द ही उनका ऑपरेशन होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- Mohit Malik ने मराठी अंदाज में धूमधाम से की वाइफ की गोदभराई, देखें Photos

बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद राखी सावंत ने अपनी मां की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उनकी हालत गंभीर नजर आ रही थी. ऐसे में राखी की मां से कई टीवी सेलेब्स मिलने जा चुके हैं.

हाल ही में कश्मिरा शाह अस्पताल के बाहर नजर आई थी. राखी की मां को कश्मीरा शाह काफी समय से जानती हैं. दोनों क्लोज फ्रेंड हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर लोगों ने बनाये मजेदार मिम्स, देखें Viral फोटो

कश्मीरा शाह नीले रंग के कैजुअल कपड़ों में राखी सावंत की मां से मिलने पहुंची थीं. राखी सावंत  पोल्का डॉटेड ड्रेस में नजर आई जिसमें वो बच्ची की तरह लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

Bigg Boss 14 फेम सोनाली फोगाट के इस डांस से नाराज हुए यूजर्स, कहीं आपत्तिजनक बातें

‘बिग बॉस 14’  फेम सोनाली फोगाट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अब उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘लागा चुनरी में दाग’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने वेस्टर्न आउटफिट पहना है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बड़े ही प्यारे अंदाज में डांस कर रही हैं.

 

लेकिन कुछ यूजर्स को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जी हां, सोशल मीडिया पर यूजर्स सोनाली को ट्रोल कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा है, अपनी उम्र का लिहाज तो करो तो वहीं दूसरे यूजर ने ने ‘बुड्ढी’ तक बोल दिया.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर लोगों ने बनाये मजेदार मिम्स, देखें Viral फोटो

 

इससे पहले सोनाली ने ’52 गज का दामन’ पर डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. तो वही बिग बौस 14 फिनाले में भी सोनाली फोगाट ने सलमान खान के साथ जमकर ठुमके लगाए थे और उनके मूव्स को खूब पसंद किया गया था. बता दें कि वह फिनाले में राहुल वैद्य को सपॉर्ट करने गई थीं.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma को इस वजह से लेना पड़ा व्हीलचेयर का सहारा

Disha Parmar जल्द ही बनेंगी Rahul Vaidya की दुल्हनिया

बिग बॉस 14 के रनर-अप राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)  अपने लवलाइफ के कारण एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल  बिग बॉस 14  के दौरान राहुल ने अपनी लेडीलव दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था.

और एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर हां कहा था. अब राहुल वैद्य के फैंस जानना चाहते हैं कि वो कब तक शादी करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल वैद्य ने दिशा परमार के साथ शादी की खबरों पर बात करते हुए कहा है, अगर मेरी मां ने कहा है कि राहुल की शादी जून में होगी तो ऐसा ही होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

 

उन्होंने ये भी कहा कि मेरी मां घर वापस जा चुकी हैं लेकिन दिशा अब भी मेरे साथ है. खबरों के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही हम दोनों फ्री होंगे, हम शादी के बारे में फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘पांडेजी जरा संभलके’ में सतीश रे का नया अवतार, देखें Viral पोस्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल वैद्य ने कहा, जब मैं घर के अंदर था तब मुझे दिशा के साथ अपने रिश्ते का अहसास हुआ. मैं घर में खुद सारे काम करता था और मुझे दिशा की याद आती थी.

उस समय मुझे लगा कि मेरी जिंदगी में कितनी खूबसूरत लड़की है, क्यों ना इससे शादी की जाए. उन्होंने आगे बताया इसी वजह से मैंने दिशा को घर के अंदर से प्रपोज किया था.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

 

Bigg Boss 14: राखी सावंत का Shocking खुलासा, कहा ‘मां बनने के लिए मुझे विक्की डोनर की जरूरत नहीं’

राखी सावंत अपनी बातों की वजह से अक्सर सुर्खियों में छायी रहती है. ‘बिग बॉस 14’ में वह घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही. घर में भी अपने हरकतों की वजह से लाइमलाइट में बनी रही.

बिग बौस 14 से बाहर होने के बाद राखी सावंत ने एक विवादित बयान दिया है. अब उन्होंने इस बात का ऐलान किया है कि अब वो मां बनना चाहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

जी हां, राखी सावंत इन दिनों मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं. रिपोर्टस के अनुसार राखी सावंत ने कहा, ‘बिग बॉस 14’ खत्म होने के बाद अब मैं मां बनना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

खबरों के अनुसार राखी ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने अपने एग फ्रीज करवाए थे. अब मैं उनका इस्तेमाल करना चाहती हूं. मां बनने के लिए मुझे किसी विक्की डोनर की जरूरत नहीं है. मैं अपने बच्चे के बाप की तलाश कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे को बाप का प्यार मिले. मुझे नहीं पता कि ये सब मैं कैसे करूंगी लेकिन मैं मां बनने के लिए तैयार हूं.

बताया जा रहा है कि राखी ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, रितेश हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है. हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. वो एक बड़ा बिजनेसमैन है. उनकी कंपनी में हजारों लोग काम करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

खबरे ये भी आ रही है कि राखी सावंत ने आगे ये कहा कि  शादी के बाद मुझे पता चला कि रितेश शादीशुदा है और उनका बच्चा भी है. रितेश नहीं चाहता कि कोई उसके बारे में जाने. वो तो हमारी शादी को भी सीक्रेट रखना चाहता था लेकिन मैंने सबको बता दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Rubina Dilaik ने बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बात

Bigg Boss 14: फिनाले से पहले एजाज खान ने दिया बड़ा बयान

बिग बॉस 14 के  विनर का नाम कल यानि रविवार को अनाउंसमेंट किया जाएगा. शो के होस्ट सलमान खान इस बात का ऐलान कर देंगे कि बिग बॉस 14 का विनर कौन बनेगा.

फिनाले की रेस में अली गोनी, रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, राखी सावंत और निक्की तम्बोली हैं. ऐसे में एजाज खान (Eijaz Khan) को उनके फैंस उनको बिग बॉस 14 के फिनाले में काफी मिस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

बिग बॉस 14 फेम एजाज खान को इस बात का दुख है कि वो बिग बॉस 14 फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जी हां, एजाज खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजाज खान ने कहा है कि  बिग बॉस 14 को छोड़ने की मेरे पास एक वजह थी. बिग बॉस 14 के घर में मेरी जर्नी शानदार रही थी. जिस तरह से मैंने बिग बॉस 14 का गेम खेला था उस हिसाब से मुझे शो के फिनाले में होना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- Naagin 5 एक्ट्रेस सुरभि चंदना के इस अवतार पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन, देखें Photos

खबरों के अनुसार उन्होंने आगे बताया कि मैं खुद को बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट के तौर पर देखता हूं.  मैं बहुत दुखी हूं कि मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. ये बात कहते हुए एजाज खान काफी इमोशनल हो गए.

Bigg Boss 14: Rubina Dilaik ने बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बात

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) दो दिनों में खत्म होने वाला है. अब शो में  केवल 5 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट एक- दूसरे के सामने अपने प्रसनल लाइफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

कंटेस्टेंट की कई ऐसी बातें होती हैं जो फैंस को एक्साइट कर देती हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की है. जी हां, रुबीना ने अली गोनी को बताया कि वे बेबी प्लानिंग के बारे में क्या सोचती हैं. तो आइए जानते हैं, रुबीना दिलाइक बेबी प्लानिंग को लेकर क्या सोचती हैं.

दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना दिलाइक और अली गोनी (Aly Goni) खाना खा रहे होते हैं. और खाने के दौरान अली गोनी रुबीना से पूछते हैं, मैडम कब करोगे प्लान? इस पर रुबीना हाथ के इशारे से बताती हैं कि 5 साल बाद.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘मे डे’ एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह लिखा को ये लेटर

रुबीना के इस बात पर अली चौंक जाते हैं और कहते हैं कि 5 साल क्यों? इसके जवाब में रुबीना कहती हैं कि वे पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं. इस बात पर अली कहते हैं कि आपके वर्ल्ड घूमने के चक्कर में बच्चों की वर्ल्ड में एंट्री ही लेट हो रही है. इस पर रुबीना कहती हैं कि मेरा एक ही सपना है कि मुझे दुनिया घूमनी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

फिर अली ये कहते हुए नजर आते हैं कि वो तो आप बच्चों के साथ भी घूम सकती हैं. इस पर रुबीना कहती हैं कि नहीं, बच्चे होने के बाद कई सारी दिक्कतें होती हैं.

बता दें कि घर में रुबीना दिलाइक, राखी सावंत, निक्की तंबोली, अली गोनी और राहुल वैद्य बचे हैं. जल्द ही घर से एक और सदस्य को बाहर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan बनेंगे क्वाडफादर, बहन Saba ने किया ये पोस्ट

Bigg Boss 14: फिनाले से पहले राखी सावंत ने खत्म किए पति रितेश से सारे रिश्ते, कही ये बात

बिग बॉस  14 जल्द ही खत्म होने वाला है. जी हां, इस शो का फिनाले  21 फरवरी को है. और इसी दिन शो के विनर का नाम अनाउंसमेंट किया जाएगा.

इस सीजन में सबसे एंटरटेनिंग चैलेंजर राखी सावंत रहीं. उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया कि राखी सावंत ने अपनी पति रितेश से सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं.

दरअसल शो में एक टास्क के दौरान बिग बॉस ने राखी सावंत से कहा कि अगर आप टास्क में बचे रहने चाहती हैं तो आपको अपने पति का क्रिसमस पर भेजा गया लेटर फाड़ना होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राहुल वैद्य को पाने के लिए Disha Parmar ने किया था ये काम?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये बात सुनते ही राखी को जोर का झटका लगता है. इसके बाद वह लेटर को फाड़ने का फैसला करती हैं. राखी बाकी घरवालों से भी कहती हुई नजर आती हैं कि उनके फैसले में सभी घरवाले उनकी मदद करें.

ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट कहते हैं कि अगर वे सच में लेटर से इमोशनली अटैच हैं तो उन्हें लेटर नहीं फाड़ना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

वह घरवालों से कहती हैं कि मैं अपने पति से प्यार करती हूं. मैंने उससे दिल से शादी की थी. लेटर को फाड़ने के बाद मुझे बुरा लगेगा. हालांकि मुझे ऐसा भी लगता है कि जब मैं पिछले 2 साल से अपने पति से नहीं मिली हूं तो ये कैसा रिश्ता है? मैं हनिमून पर भी नहीं गई.

ये भी पढ़ें- Patiala Babes के ‘हनुमान’ यानि अनिरुद्ध दवे बने पापा, वाइफ ने बेटे को दिया जन्म

उन्होंने ये सारी बातें बताते हुए, रितेश का लेटर फाड़ दिया और कहा कि उनके लिए बिग बॉस शो की अहमियत पति से भी ज्यादा है.

Bigg Boss 14: अली गोनी को मात देकर तीसरे फाइनलिस्ट बनेेंगे Rahul Vaidya?

टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ जल्द ही  खत्म होने वाला है. अगले हफ्ते ही शो के विनर का नाम अनाउंस होने वाला है.  और ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट टिकिट टू फिनाले टास्क को जीतने के लिए पूरी लगन से गेम खेलते नजर आए.

बता दें कि इस टास्क के दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने फिनाले में अपनी जगह बना ली है. तो वहीं फिनाले में जगह बनाने के लिए अली गोनी (Aly Gony) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच कम्पटिशन अभी जारी है.

खबर यह आ रही है ‘बिग बॉस 14’ वीकेंड के वार में राहुल वैद्य फिनाले में पहुंच जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार आज होने वाले मुकाबले में राहुल वैद्य अली गोनी को हराने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: क्या मेकर्स भी Abhinav Shukla के इविक्शन पर कर रहे हैं अफसोस, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BIGGBOSS 14 (@imkhabri2021)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत ने खुद को फिनाले में पहुंचाने के लिए विनिंग अमाउंट में से 14 लाख रुपए खर्च कर दिए थे. आज वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान राहुल वैद्य और अली गोनी की क्लास लगाने वाले हैं. जबकि राहुल वैद्य और अली गोनी, राखी सावंत के इस फैसले के खिलाफ थे.

नये प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत पर राहुल वैद्य का गुस्सा फूट पड़ा है. और इसी वजह से दोनों को सलमान खान डांट लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या Sushmita Sen ने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया है?

Bigg Boss 14: क्या मेकर्स भी Abhinav Shukla के इविक्शन पर कर रहे हैं अफसोस, देखें Video

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इसी हफ्ते अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) घर से बेघर हो गए. और इससे फैंस को जबरदस्त झटका लगा था. दरअसल फैंस का ये मानना था कि अभिनव शुक्ला इस सीजन के फाइनलिस्ट तो जरूर बनेंगे.

हाल ही में ट्विटर पर #AbhinavDeservesFinale ट्रेंड कर रहा था.  और इसी हैशटैग के साथ फैंस शो के मेकर्स संग गुस्सा भी जाहिर कर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

हालांकि टीवी सेलेब्स ने भी अभिनव शुक्ला के इविक्शन को अनफेयर बताया है. तो उधर कलर्स (Colors) चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनव शुक्ला की जर्नी का एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai फेम इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा

इस वीडियो में शो के दौरान अभिनव शुक्ला के सफर को दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन ये लिखा गया है कि हमेशा जिसने दिखाई समझदारी उसे फिनाले के इतने करीब आकर होना पड़ा घर से बेघर. क्या आप भी कर रहे हैं अभिनव शुक्ला को मिस?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

 

इस पोस्ट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शे मेकर्स को अपने इस फैसले पर अफसोस हो रहा है कि आखिर उन्होंने अभिनव शुक्ला को शो से बेघर क्यों कर दिया?

बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ के घर से बेघर हुए सभी कंटेस्टेंट्स के वीडियोज को इस हैंडल पर शेयर किया गया है, लेकिन वीडियो में किसी की पूरी जर्नी नहीं दिखाई गई.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day के मौके पर फैज अनवर ला रहे हैं ये रोमांटिक गाना

Bigg Boss 14: वैलेंटाइन डे पर Rahul Vaidya की गर्लफ्रेंड दिशा परमार की होगी एंट्री

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में मेकर्स राहुल वैद्य को वेलेंटाइन डे पर सरप्राइज देने वाले हैं. जी हां, सही समझा आपने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर घर में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)  की गर्लफ्रेंड दिशा परमार की एंट्री होने वाली है. ऐसे में शो का अपकमिंग एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है.

शो में  दिशा परमार (Disha Parmar) की एंट्री से घर का सारा माहौल ही बदल जाएगा. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा था कि कनेक्शन वीक के दौरान घर में दिशा परमार को ना देखकर राहुल वैद्य काफी परेशान हो गए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

 

हालांकि राहुल ने इस बात का सिंगर तोशी सबरी से भी की थी. दरअसल खबर ये आ रही थी कि मेकर्स दिशा परमार को इस शो में लाने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस बार-बार शो में आने से मना कर रही हैं.

फैंस भी घर में राहुल वैद्य और दिशा परमार को एक साथ देखना चाहते हैं. और ऐसे में खबर ये आ रही है कि  राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार इस शो में जल्द ही एंट्री लेने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने ऐसे किया ब्वायफ्रेंड विक्की जैन को प्रपोज, देखें Video

 

सबसे खास बात की, दिशा परमार 14 फरवरी को इस शो का हिस्सा बनेंगी. यानि वैलेंटाइन डे पर मेकर्स राहुल वैद्य को उनके प्यार से मिलवाएंगे. ये भी कहा जा रहा है कि कोविड-19 गाइडलाइन्स के अनुसार दिशा परमार और राहुल वैद्य के बीच शीशे की एक दीवार भी हो सकती है.

बीते एपिसोड में राहुल वैद्य ने दिशा परमार के 27वें जन्मदिन पर नेशनल टेलीविजन पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. फैमिली वीक में राहुल वैद्य की मां घर आईं थी और उन्होंने दोनों की शादी के लिए काफी खुश होते हुए दिखाई दी थीं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai फेम इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें