भोजपुरी एक्ट्रेस Gunjan Pant ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव को लेकर किया खुलासा, पढ़ें खबर

भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करती आई हैं. दर्शकों एक्ट्रेस के फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में गुंजन पंत ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई राज खोले हैं. आइए बताते हैं क्या कहा है एक्ट्रेस ने.

बताया जा रहा है कि गुंजन पंत ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मिल रही सैलरी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि एक्टर्स के मुकाबले एक्ट्रेसेस को कम सैलरी दी जाती है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म को सक्सेस बनाने में एक्ट्रेस का भी उतना ही हाथ होता है, जितना एक्टर का. बराबर मेहनत करने के बाद भी एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेसेस को कम फीस दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee इस टीवी सीरियल में लगाई ठुमके, पढ़ें खबर

 

रिपोर्ट के अनुसार, गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने कहा कि बुरा लगता है और हमारा मनोबल गिराता है जब एक एक्ट्रेस एक एक्टर के रूप में अपनी भूमिका के लिए कड़ी मेहनत करती है लेकिन उन्हें कम पैसे मिलते हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि दोनों कलाकार एक साथ शूटिंग करते हैं और प्रमोशन तक साथ जाते हैं. ऐसे में दोनों को एक बराबर फीस मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर, इस एक्टर संग आएंगी नजर

 

आपको बता दें कि गुंजन पंत ने 2014 में भोजपुरी फिल्म ‘करनी के फल आज ना ता कल’ से इंडस्ट्री में कदम रखा. वर्क फ्रंट की बात करें तो गुंजन पंत जल्द ही ‘दूल्हा ऑन सेल’, ‘चल जी लें’, ‘चांद जैसन दुल्हन हमार’ और ‘अजनबी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

 

Rani Chatterjee इस टीवी सीरियल में लगाई ठुमके, पढ़ें खबर

भोजपुरी जगत की चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी ने अब टीवी पर भी कदम रख दिया है.हाल ही में उन्होने ‘‘दंगल टीवी’’ पर रात नौ बजे प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘सिंदूर की कीमत’’ में नए साल के जश्न मनाने के खास अवसर पर डांस करके इस सीरियल का हिस्सा बनी हैं.

वास्तव में अवस्थी परिवार की दादी के जन्मदिन के साथ ही नए व-ुनवजर्या का भी जश्न मनाने के लिए अवस्थी परिवार ने खास आयोजन किया था.ऐसे में रानी चटर्जी के बवाल डांस और उनके ठुमकों ने परिवार के हर सदस्य को उत्सव के रंग में रंग दिया.रानी चटर्जी के साथ अवस्थी परिवार के सारे लोगों ने जम कर ठुमके लगाए.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर, इस एक्टर संग आएंगी नजर

rani-chatterjee

धमाकेदार -सजयंग से सभी ने नया साल मनाया और केक काटकर इस खुशी के मौके का भव्य जश्न मना. केक भी काटा गया. अपने इस खास डांस नंबर के लिए रानी चटर्जी ने कातिलाना कास्ट्यूम पहन रखी थी.

नीले रंग की पोषाक में वह वास्तव में लोगों के दिलों को लूटती नजर आ रही हैं.कपड़ों से मैच करती चूड़ियां, माथे पे ज्वेलरी और आक-ुनवजर्याक-हजयुमके के साथ जब रानी ने ठुमके लगाने शुरू किए,तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.

Sindoor_ki_Keemat

सीरियल ‘‘सिंदूर की कीमत’’ में रानी चटर्जी का आगमन भले ही खास डांस के साथ हुआ हो. मगर इसकी पृष्भूठमि में रोचक कहानी है. रानी चटर्जी चैरिटी कर धन जमा करती हैं और वह यह धन उस आश्रम को दान करती थी,जहां सीरियल की अहम किरदार मिश्री का पालन-ंउचयपो-ुनवजयाण हुआ था, इस तरह वह मिश्री को जानती हैं.रानी का डांस परफॉर्मेंस मिश्री के साथ उनके जुड़ाव की वजह से है.

ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Rani Chatterjee का लुक हुआ वायरल, देखें Photos

भोजपुरी सिनेमा में अभिनेत्री रानी चटर्जी का अपना एक अलग मुकाम है. पिछले सत्रह व-ुनवजर्या के अपने कैरियर में वह ‘‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’’,‘‘देवरा बड़ा सतावेला’’ ‘‘दामादजी’’,‘‘कर्ज’,‘वकालत’,रंगबाज’, ‘इच्छाधारी’,‘छोटी ठकुराइन’ सहित पचास से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाकर जबरदस्त शोहरत बटोर चुकी हैं.

भोजपुरी सिंनेमा में उनकी गिनती ग्लैमरस अदाकारा के रूप में होती हैे.गत व-ुनवजर्या वह वेब सीरीज ‘मस्तराम’में भी नजर आयी थी.वहीं वह कलर्स टीवी पर रियालिटी शो ‘‘खतरों के खिलाड़ी’’में भी प्रतिस्पर्धी बनकर आ चुकी हैं. और अब वह टीवी सीरियल का हिस्सा बनी हैं. रानी चटर्जी कहती हैं-ंमुझे किसी भी माध्यम में काम करने से परहेज नहीं है. मैं टीवी,फिल्म व ओटीटी पर भी काम करना चाहती हूं.बशर्ते  किरदार दमदार हो.

मुझे मौका मिले तो में थिएटर भी करना चाहती हॅूं.’’ सीरियल ‘‘सिंदूर की कीमत’’ में धवन,प्रतीक चैधरी, जसविंदर गार्डनर व माधवी गोगते जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर, इस एक्टर संग आएंगी नजर

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ फोटोज और वीडीयो शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बिछिया’ (Bichiya) से सेट एक साथ कई फोटोज शेयर की थी.

एक्ट्रेस ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फैंस फिल्म के पोस्टर में एक्ट्रेस की लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पोस्टर में अंजना सिंह मांग में सिंदूर भरे और साड़ी में बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh क नया गाना ‘Yehi Khatir Ara Aaile’ हुआ वायरल, सामने आया Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

 

अंजना सिंह ने  फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि  नए साल के अवसर पर हमारी आने वाली फिल्म ‘बिछिया का फर्स्ट लुक आप सभी के लिए… आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतना भी क्यूट कोई दिखता है क्या भला’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपकी इस फिल्म को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

 

आपको बता दें कि इस फिल्म में अंजना सिंह के साथ लीड रोल में रवि किशन भी दिखाई देंगे. फैंस इस सुपरहिट जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को दीपक शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने फ्लॉन्ट किया सिंपल लुक, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अंजना सिंह जल्द ही ‘स्वाभिमान’ और ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ में यश कुमार और निधि झा के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी.

Pawan Singh क नया गाना ‘Yehi Khatir Ara Aaile’ हुआ वायरल, सामने आया Video

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना ‘एहि खातिर आरा अईले’ (Yehi Khatir Ara Aaile) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने को पवन सिंह के साथ अनुपमा यादव ने भी आवाज दी हैं.

बते दें कि इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 5, 941, 779 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में पवन सिंह स्टेज पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का ये गाना मां अम्मां फ़िल्मस के यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.

ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Rani Chatterjee का लुक हुआ वायरल, देखें Photos

हाल ही में पवन सिंह का एक और गाना न्यू इयर पार्टी (New Year Party Song) सॉन्ग रीलीज किया गया था. इस गाने में उनकी को-स्टार बेहद बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस जहां एक ओर अपने पोलो डांस से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर वे अपनी शोख अदाओं से भी घायल करते देखी जा सकती हैं. पवन सिंह के नए गाने के बोल ‘चुम्मा नया साल’ का है.

इस गाने के म्यूजिक को छोटे बाबा ने दिया है और वेब म्यूजिक ने इस गाने को नए साल 1 जनवरी 2022 के दिन रिलीज किया है. चुम्मा दे दी हो दहिना गाल से पहले पवन सिंह का ‘जिंदगी’ और ‘तुमसा कोई प्यारा’ गाना धमाल मचा रहा है. दोनों गानों के जरिए पावर स्टार करोड़ों दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh और Khesari Lal Yadav के बीच हुई लड़ाई, Akshara Singh ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

 

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Rani Chatterjee का लुक हुआ वायरल, देखें Photos

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया (Social Media) पर  काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.

तस्वीरो में रानी चटर्जी की खूबसूरती देख फैंस दीवाने हो गये हैं. दरअसल, रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में रानी ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने जालीदार टॉप पहन रखा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj का नया गाना हुआ रिलीज, नीलम गिरी ने दिया शानदार एक्सप्रेशन

 

फोटोज में एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक आउटफिट  के साथ खुले बालों के साथ रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही वो इसमें दिलकश पोज दे रही हैं.

 

इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता, बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिन रहना नहीं आता.’

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के मशहूर गीत ‘आई हूं यू पी बिहार लूटने’ को भोजपुरी सिंगर चंद्र नंदनी ने नए अंदाज में गाकर मचाया हंगामा

 

रानी की फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. वह अपनी एक्टिंग और अदाओं से सभी को दीवाना बनाते हुए नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्क्रीन की सबसे हिट जोड़ी फिर हुए साथ, लुक्स और सिजलिंग केमिस्ट्री बढ़ा रही पारा

 

भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj का नया गाना हुआ रिलीज, नीलम गिरी ने दिया शानदार एक्सप्रेशन

भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) शिल्पी राज (Shilpi Raj) बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. वो अपनी गायिकी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. शिल्पी राज के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं.

शिल्पी राज का एक नाया गाना ‘राजा जी खून कई दS’ (Raja Ji Khoon Kaida)  रिलीज हुआ है. इस गाने में एक्ट्रेस नीलम गिरी अपनी अदाओं से फैंस का मन मोह रही हैं. गाने में उनके डांस और एक्सप्रेशन्स शानदार दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- 24 दिसंबर को आएगी मजदूर पिता के सपने और हकीकत को दिखाने वाली भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’

 

‘राजा जी खून कई दS’ (Raja Ji Khoon Kaida) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. गाने में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी (Neelam giri) नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelam Giri 🤍 (@neelamgiri_)

 

एक्ट्रेस कमाल की डांस मूव्स दिखा रही हैं. इसमें उनका डांस और एक्सप्रेशन्स का तो जवाब ही नहीं है. बता दें कि नीलम गिरी और शिल्पी राज की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh और Khesari Lal Yadav के बीच हुई लड़ाई, Akshara Singh ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelam Giri 🤍 (@neelamgiri_)

 

इस वीडियो सॉन्ग को 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. अगर व्यूज के आंकड़े इसी तरह से बढ़ते रहे तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही एक मिलियन व्यूज से ज्यादा का आंकड़ा पार कर जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelam Giri 🤍 (@neelamgiri_)

 

24 दिसंबर को आएगी मजदूर पिता के सपने और हकीकत को दिखाने वाली भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता अवधेश मिश्रा अब बतौर लेखक, सह निर्माता,अभिनेता व निर्देशक फिल्म ‘‘बाबुल’’  बनायी है, जो कि 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी. इस फिल्म का निर्माता ‘‘वर्ल्ड वाइड फिल्मस’ के बैनर तले रत्नाकर कुमार कर रहे हैं.

फिल्म ‘‘बाबुल’’ में मजदूर और लाचार पिता के सपनों और हकीकत के बीच की कहानी बयां करती है- इसमें अवधेश मिश्रा का किरदार ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का है, जिसकी दो बेटियां हैं और वह उसके लिए  बड़े-बड़े सपने संजोता है- लेकिन हकीकत कुछ और ही है- जहां उन्हें सामाजिक उलझनों और जमींदारी की स्याह सच उनके सपनों को झकझोर देता है-आखिर यह सब क्यों है?

ये भी पढ़ें- Pawan Singh और Khesari Lal Yadav के बीच हुई लड़ाई, Akshara Singh ने दिया ये रिएक्शन

पटना, बिहार में थिएटर पर अभिनय करते हुए  अवधेश मिश्रा ने 2005 में मैथिली भाषा की फिल्म ‘‘ काखन हरब दुख हमार’  से फिल्मों में कदम रखा था-उसके बाद तमिल व हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया. मगर अवधेश मिश्रा को पहचान मिली भोजपुरी फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाने से भोजपुरी भाषा में अवधेश मिश्रा अब तक ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘देवरा भईल दीवाना’, ‘दुलारा’, सुनो ससुर जी’, आवारा बलम’,‘डम, ‘बार्डर’, नाÛदेव’, ‘राजतिलक’ , ‘विवाह’, ‘पत्थर के सनम’  और ‘संघर्ष ’ सहित सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के मशहूर गीत ‘आई हूं यू पी बिहार लूटने’ को भोजपुरी सिंगर चंद्र नंदनी ने नए अंदाज में गाकर मचाया हंगामा

फिल्म के ट्रेलर से यह बात सामने आती है कि यह फिल्म मानवीय संवेदनाओं को उभारने वाली है और यह दर्शकों के लिए संदेश छोड़ने वाली फिल्म भी होगी. फिल्म ‘‘बाबुल’’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक अवधेश मिश्रा, संगीतकार साबिर सुल्तान खान, हितेश सोनिक और साजन मिश्रा, गीतकार आशुतोष तिवारी, बोद्धव्य , ए एम तुराज, कैमरामैन जग्गी पाजी,  नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी हैं. फिल्म ‘‘बाबुल’’  में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, शशि रंजन,  अनिता रावत,  देव सिंह,  संतोष पहलवान, रोहित सिंह मटरू ,  हीरा यादव,  अम्बिका वाणी,  बबलू खान, कमलकांत मिश्रा, कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

Pawan Singh और Khesari Lal Yadav के बीच हुई लड़ाई, Akshara Singh ने दिया ये रिएक्शन

भोजपुरी  सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) के बीच हुई जुबानी जंग सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल दोनों एक्टर्स सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

पवन सिंह ने कुछ दिन पहले ही लाइव आकर भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स सहित खेसारी लाल यादव से भी हाथ जोड़कर माफी मांगी. ऐसे में अक्षरा सिंह ने भी पवन और खेसारी की लड़ाई पर अपना रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के मशहूर गीत ‘आई हूं यू पी बिहार लूटने’ को भोजपुरी सिंगर चंद्र नंदनी ने नए अंदाज में गाकर मचाया हंगामा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इस विवाद पर नाराजगी जताई है. अक्षरा ने कहा कि स्टारडम को झेल पाना सबके बसकी बात नहीं होती है. सब लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब दूसरी इंडस्ट्री में किसी का गाना रिलीज होता है, तो सभी लोग एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर Pramod Premi Yadav ने इस एक्ट्रेस संग सड़क पर किया रोमांस, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने येभी कहा कि चार गाने से अपने आप को भगवान समझने लगे हैं. स्टारडम पचाना सबके बस की बात नहीं है.

अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे स्टार्स से सीखो, वो दोनों कितने डाउन टू अर्थ हैं. इन लोगों से आपको सीखना चाहिए. असली सुपरस्टार ये लोग हैं,  उनके पैर की धूल तक नहीं बन पाओगे आप लोग.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्क्रीन की सबसे हिट जोड़ी फिर हुए साथ, लुक्स और सिजलिंग केमिस्ट्री बढ़ा रही पारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

शिल्पा शेट्टी के मशहूर गीत ‘आई हूं यू पी बिहार लूटने’ को भोजपुरी सिंगर चंद्र नंदनी ने नए अंदाज में गाकर मचाया हंगामा

कई वर्ष पहले बौलीवुड  में फिल्म ‘‘शूल’’ का गाना ‘दिल वालों के दिल का करार लूटने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ ने ऐसा हंगामा बरपाया था कि यह गाना और इस गाने पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी द्वारा लगाए गए ठुमके आज भी लोगों के जेहन में मौजूद है.

इस गाने को सुनते ही आज भी लोग खुद ब खुद थिरकने लगते हैं. अब इसी गाने को भाजेपुरी निर्माता अभय सिन्हा अपनी प्राडेक्शन कंपनी ‘‘यशी फिल्मस’’के  तहत नए अंदाज में भाजे पुरी गायिका चंद्र नंदिनी के स्वर में रिकार्ड कर तथा इसका एक नया वीडियो बनाकर ‘‘यशी फिल्मस’’ के यूट्यूब  चैनल पर जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर Pramod Premi Yadav ने इस एक्ट्रेस संग सड़क पर किया रोमांस, देखें Video

गाने ‘‘यूपी बिहार लूटने आयी हूं ’ के इस नए वर्जन के वीडियो में भावना सिंह और आदित्य गिरी की जोड़ी गजब ढा रही है.मजेदार बात यह है कि इस नए वर्जन के गाने को चंद्र नंदिनी ने स्वयं कुछ नए षब्द पिराके र लिखा और फिर उसे अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया है.जबकि हम सभी जानते है कि मूल गाने को सपना अवस्थी और चेतन शशिताल ने गाया था.

लेकिन अब भाजे पुरी सिंगर की आवाज का जादू भी लोगों पर सिर चढ कर बोल रहा है. गीत ‘‘‘दिल वालों के दिल का करार लूटने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’’ की चर्चा चलने पर चंद्र नंदिनी कहती हैं-‘‘ मेरे लिए यह गाना अति महत्वपूर्ण है. यह महज बौलीवुड का गाना नही है,बल्कि यह तो सावभौमिक गाना है.

हमने इस गाने को वर्तमान पीढ़ी को ध्यान में रखकर बदलाव करते हुए गाया है.लोगों को इसमें बहुत मजा आने वाला है.हमने एक बेहतरीन टीम वर्क के साथ यह गाना बनाया है.इसलिए सभी से अपील है कि एक बार मेरे द्वारा स्वरबद्ध इस गाने केा अवश्य सुने और अपनी प्रतिक्रिया देकर हमें प्रोत्साहित करें.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्क्रीन की सबसे हिट जोड़ी फिर हुए साथ, लुक्स और सिजलिंग केमिस्ट्री बढ़ा रही पारा

भोजपुरी वर्जन के गीत ‘आई हु यूपी बिहार लूटने’ को संगीत से अंकित सिंह ने संवारा है. जबकि वीडियो का निर्देशन करण चैधरी ने किया है. इसके कैमरामैन कुलदीप शर्मा और संजय, नृत्य निर्देशक सचिन ग्रुप, नंद किशोर, एडिटर कुमार वैभव, मेकअप पवन मिश्रा और सहायक निर्देशक शक्ति तिवारी है.

भोजपुरी सिंगर Pramod Premi Yadav ने इस एक्ट्रेस संग सड़क पर किया रोमांस, देखें Video

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का एक नया गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में वह भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका राय संग सड़क पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

हाल ही में उनका नया गाना का ‘करे आरा जालु’ (Ka Kare Aara Jalu) रिलीज हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रेमी टशन झाड़ते हुए अपनी प्रेमिका से मिलने आते हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अपनी कमर को खूब लचकाती दिख रही हैं, पहले वे लहंगे में थिरकती हैं और बाद में क्रॉप टॉप में नजर आती हैं.

इस गाने को फैंस खूब पसंद रहे हैं. प्रेमी ही इस गाने को सिंगर और एक्टर दोनों हैं. जो प्रियंका संग सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज के रिश्ते में पड़ेगी दरार? 10 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर होगा खुलासा

 

इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा हैं और कोरियोग्राफी राहुल यादव ने की है जबकि इसके डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर दर्शकों का शानदार रिस्पौंस आ रहा है और स्टार के देसी अंदाज को पसंद किया जा रहा है.

 

प्रेमी टशन का एक और नया गाना ‘गोभी लेलअ हो’ रीलीज किया गया था. इसके लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और श्याम सुंदर इसे म्यूजिक दिया है. प्रमोद प्रेमी का ये गाना अभिनेत्री अनीषा पांडे  पर फिल्माया गया है जिसमें वे अपने सजे धजे देसी महिला के रूप में नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें