भोजपुरी जगत की चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी ने अब टीवी पर भी कदम रख दिया है.हाल ही में उन्होने ‘‘दंगल टीवी’’ पर रात नौ बजे प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘सिंदूर की कीमत’’ में नए साल के जश्न मनाने के खास अवसर पर डांस करके इस सीरियल का हिस्सा बनी हैं.

वास्तव में अवस्थी परिवार की दादी के जन्मदिन के साथ ही नए व-ुनवजर्या का भी जश्न मनाने के लिए अवस्थी परिवार ने खास आयोजन किया था.ऐसे में रानी चटर्जी के बवाल डांस और उनके ठुमकों ने परिवार के हर सदस्य को उत्सव के रंग में रंग दिया.रानी चटर्जी के साथ अवस्थी परिवार के सारे लोगों ने जम कर ठुमके लगाए.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर, इस एक्टर संग आएंगी नजर

rani-chatterjee

धमाकेदार -सजयंग से सभी ने नया साल मनाया और केक काटकर इस खुशी के मौके का भव्य जश्न मना. केक भी काटा गया. अपने इस खास डांस नंबर के लिए रानी चटर्जी ने कातिलाना कास्ट्यूम पहन रखी थी.

नीले रंग की पोषाक में वह वास्तव में लोगों के दिलों को लूटती नजर आ रही हैं.कपड़ों से मैच करती चूड़ियां, माथे पे ज्वेलरी और आक-ुनवजर्याक-हजयुमके के साथ जब रानी ने ठुमके लगाने शुरू किए,तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.

Sindoor_ki_Keemat

सीरियल ‘‘सिंदूर की कीमत’’ में रानी चटर्जी का आगमन भले ही खास डांस के साथ हुआ हो. मगर इसकी पृष्भूठमि में रोचक कहानी है. रानी चटर्जी चैरिटी कर धन जमा करती हैं और वह यह धन उस आश्रम को दान करती थी,जहां सीरियल की अहम किरदार मिश्री का पालन-ंउचयपो-ुनवजयाण हुआ था, इस तरह वह मिश्री को जानती हैं.रानी का डांस परफॉर्मेंस मिश्री के साथ उनके जुड़ाव की वजह से है.

ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Rani Chatterjee का लुक हुआ वायरल, देखें Photos

भोजपुरी सिनेमा में अभिनेत्री रानी चटर्जी का अपना एक अलग मुकाम है. पिछले सत्रह व-ुनवजर्या के अपने कैरियर में वह ‘‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’’,‘‘देवरा बड़ा सतावेला’’ ‘‘दामादजी’’,‘‘कर्ज’,‘वकालत’,रंगबाज’, ‘इच्छाधारी’,‘छोटी ठकुराइन’ सहित पचास से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाकर जबरदस्त शोहरत बटोर चुकी हैं.

भोजपुरी सिंनेमा में उनकी गिनती ग्लैमरस अदाकारा के रूप में होती हैे.गत व-ुनवजर्या वह वेब सीरीज ‘मस्तराम’में भी नजर आयी थी.वहीं वह कलर्स टीवी पर रियालिटी शो ‘‘खतरों के खिलाड़ी’’में भी प्रतिस्पर्धी बनकर आ चुकी हैं. और अब वह टीवी सीरियल का हिस्सा बनी हैं. रानी चटर्जी कहती हैं-ंमुझे किसी भी माध्यम में काम करने से परहेज नहीं है. मैं टीवी,फिल्म व ओटीटी पर भी काम करना चाहती हूं.बशर्ते  किरदार दमदार हो.

मुझे मौका मिले तो में थिएटर भी करना चाहती हॅूं.’’ सीरियल ‘‘सिंदूर की कीमत’’ में धवन,प्रतीक चैधरी, जसविंदर गार्डनर व माधवी गोगते जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...