भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना 'एहि खातिर आरा अईले' (Yehi Khatir Ara Aaile) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने को पवन सिंह के साथ अनुपमा यादव ने भी आवाज दी हैं.
बते दें कि इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 5, 941, 779 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में पवन सिंह स्टेज पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का ये गाना मां अम्मां फ़िल्मस के यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.
ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Rani Chatterjee का लुक हुआ वायरल, देखें Photos
हाल ही में पवन सिंह का एक और गाना न्यू इयर पार्टी (New Year Party Song) सॉन्ग रीलीज किया गया था. इस गाने में उनकी को-स्टार बेहद बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस जहां एक ओर अपने पोलो डांस से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर वे अपनी शोख अदाओं से भी घायल करते देखी जा सकती हैं. पवन सिंह के नए गाने के बोल ‘चुम्मा नया साल’ का है.
इस गाने के म्यूजिक को छोटे बाबा ने दिया है और वेब म्यूजिक ने इस गाने को नए साल 1 जनवरी 2022 के दिन रिलीज किया है. चुम्मा दे दी हो दहिना गाल से पहले पवन सिंह का ‘जिंदगी’ और ‘तुमसा कोई प्यारा’ गाना धमाल मचा रहा है. दोनों गानों के जरिए पावर स्टार करोड़ों दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh और Khesari Lal Yadav के बीच हुई लड़ाई, Akshara Singh ने दिया ये रिएक्शन