विश्वास : अजय राजेश के विश्वास को क्यों नहीं टूटने देना चाहता था

श्वे ता इतनी खूबसूरत थी कि जो कोई भी उसे देखता, तो बस देखता ही रह जाता. वह ग्रेजुएट थी. दूसरे लोगों की तरह अजय भी श्वेता की खूबसूरती पर लट्टू हुए बिना न रह सका. उस ने राजेश की तकदीर पर ईर्ष्या भी की. इस के बावजूद अजय ने श्वेता के प्रति अपने मन में बुरी भावना का जन्म नहीं होने दिया.

देवरभाभी के रिश्ते के चलते वह उस से हंसीमजाक तो कर लेता था,

मगर उस के जिस्म से छेड़छाड़ नहीं करता था.

शादी के बाद राजेश जब कभी कंपनी के काम से शहर से बाहर जाता था, तो श्वेता की देखरेख की जिम्मेदारी अजय को ही दे जाता था. उसे अजय पर पूरा विश्वास था.

अजय और राजेश की दोस्ती उस समय से थी, जब वे दोनों 5वीं जमात में पढ़ते थे. दोनों का घर एकदूसरे से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर था. वे दोनों कोलकाता के रहने वाले थे.

बीकौम करने के बाद अजय को बैंक में नौकरी मिल गई. राजेश ने बीएससी किया था. उस ने दवा बनाने वाली एक बड़ी कंपनी जौइन कर ली.

कंपनी के काम से राजेश हर महीने 5-7 दिनों के लिए किसी न किसी शहर में चला जाता था.

एक हादसे में राजेश के मातापिता का देहांत हो गया था. उस के कोई भाईबहन नहीं थे.

अजय ने राजेश को तुरंत शादी करने की सलाह दी, तो उस ने उस की सलाह मान ली. मातापिता के देहांत के कुछ महीने बाद उस ने श्वेता से शादी कर ली.

अजय राजेश के विश्वास को नहीं टूटने देना चाहता था.

राजेश महीने में 2 हफ्ते टूर पर जाता, पर अजय को रात में अपने घर रोक लेता था. दोनों देर रात तक खूब बातें करते थे. उस दिन भी राजेश ने अजय को रात में अपने घर रोक लिया था.

अगले दिन सुबह 8 बजे अजय बाथरूम जाने के पहले आदमकद आईने के सामने जा कर खड़ा हो गया. उस समय उस ने कमर पर तौलिया लपेट रखा था. कमर से ऊपर उस ने कुछ नहीं पहना था.

वह आईने में अपने गठीले बदन को देख रहा था. उस की छाती शेर के समान चौड़ी और कमर पतली थी. उस का कसरती बदन पत्थर के समान कठोर था.

उसी समय श्वेता उस के लिए चाय ले आई और अजय को आईने में अपना बदन निहारते देख मुसकरा उठी.

‘‘अगर आप आईने को इस तरह से देखेंगे, तो वह टूट कर चकनाचूर हो जाएगा. जरा रहम कीजिए इस आईने पर,’’ अपनी बात खत्म कर श्वेता

वहां रुकी नहीं. वह वहां चाय रख कर चली गई.

उस के जाने के बाद अजय काफी देर तक यह सोचने की कोशिश करता रहा कि श्वेता ने ऐसा क्यों कहा?

उस घटना के 4 दिन बाद अजय जब राजेश की गैरमौजूदगी में उस के घर गया, तो बातों ही बातों में श्वेता ने उस से कहा, ‘‘आप को शादी से पहले देख लेती, तो मैं आप के दोस्त से कतई शादी नहीं करती, बल्कि आप से ही शादी करती.’’

अजय को लगा कि श्वेता ने यह बात मजाक में कही है. उस ने भी मजाक में कह दिया, ‘‘आप के हुस्न का जादू मु?ा पर इतना ज्यादा छाया हुआ है कि मैं अब भी आप से शादी करने को तैयार हूं.’’

‘‘अब शादी तो नहीं हो सकती है, मगर आप चाहें तो मेरे हुस्न का रसपान कर के अपने मन को शांत कर सकते हैं,’’ श्वेता ने हंसहंस कर दोहरी होते हुए कहा.

यह सुन कर अजय चौंक गया. उसे लगा कि यह बात श्वेता ने मजाक में नहीं कही है. वह उस से कुछ कहता, उस से पहले पड़ोस की एक औरत किसी काम से उस के घर आ गई. उस के बाद उस बारे में कोई बात नहीं हुई.

उस रात अजय ठीक से सो नहीं पाया. उसे बारबार श्वेता की बात याद आती रही.

15 दिन बाद भी अजय राजेश की मौजूदगी में रात में उस के घर रह गया था.

राजेश सुबह 8 बजे के बाद सो कर उठता था. उस के बाद चाय पीता था. मगर अजय को सुबह 6 बजे चाय पीने की आदत थी.

उस की आदत श्वेता जानती थी, इसलिए जब अजय रात में उस के घर रह जाता था, तो वह सुबह 6 बजे उठ कर चाय बना कर उसे दे आती थी. मगर उस दिन श्वेता ने रसोई से ही आवाज दे कर उसे चाय ले जाने के लिए कहा.

अजय रसोई में गया, तो श्वेता चाय बना रही थी. उस समय उस ने गाउन पहन रखा था. वह ?ाक कर चाय बनाने में इस तरह मसरूफ थी कि उस के उभार साफसाफ दिखाई पड़ रहे थे.

इस रोमांचक नजारे को देख कर अजय ने अपना आपा खो दिया. मगर इस विचार को यह सोच कर उस ने अपने दिमाग से अलग कर दिया कि श्वेता उस के दोस्त की बीवी है. उस के साथ जिस्मानी संबंध बनाने की सोचना भी पाप है.

थोड़ी देर बाद श्वेता ने मुसकरा कर उसे चाय दी और कहा, ‘‘बेडरूम से सीधे किचन में आ गई थी. कपड़े बदल नहीं पाई, इसलिए आप को ही यहां बुला लिया.’’

अजय ने कुछ नहीं कहा और चाय ले कर चुपचाप अपने कमरे में चला आया.

3 महीने तक अजय का समय कश्मकश में बीता. इस बीच उस की हालत पागलों जैसी हो गई?थी.

श्वेता अजय के दिलोदिमाग पर कुछ इस तरह छा गई थी कि न तो वह दफ्तर में ठीक से काम कर पाता था और न ही रात में उसे ठीक से नींद आती थी.

फैसला लेने के 2 दिन बाद अजय रात के 8 बजे श्वेता के घर गया. राजेश उसी दिन कंपनी के काम से हैदराबाद गया था.

चाय पीने के बाद अजय ने मौका पा कर श्वेता से कहा, ‘‘मैं आप को इतना ज्यादा प्यार करने लगा हूं कि मु?ो लगता है कि जब तक आप का प्यार नहीं पा लूंगा, चैन नहीं मिलेगा.’’

श्वेता तो अजय को चाहती ही थी, इसलिए बगैर देर किए उस ने कह दिया कि वह उसे प्यार करती है. अगर वह उसे नहीं मिलेगा, तो वह मर जाएगी.

खुशी में आ कर अजय ने उसे बांहों में भर लिया.

अजय को श्वेता उस दिन से चाहने लगी थी, जब उस ने उसे अजीबोगरीब हालत में देखा था. उस समय राजेश से उस की शादी हुए महज 10 दिन हुए थे.

दूसरे दिनों की तरह उस दिन भी अजय उस के घर रुक गया था. अगले दिन सुबह नहाने के बाद अजय अपने कमरे में कपड़े बदल रहा था.

उस समय अजय ने अपनी कमर से नीचे तौलिया लपेट रखा था. कमर से ऊपर अभी उस ने कुछ नहीं पहना था.

वह अंडरवियर पहनने जा रहा था कि अचानक उस की पकड़ से तौलिया छूट कर जमीन पर गिर पड़ा और वह ?ोंप सा गया.

श्वेता ठीक उसी समय दरवाजे पर आई और हैरान हो कर वहीं खड़ी हो गई.

अजय का गठीला बदन देख कर श्वेता की आंखें हैरानी से फैल गईं. उस ने कभी सोचा भी नहीं था कि कोई मर्द इतना ज्यादा गठीला हो सकता है.

नतीजतन, श्वेता के दिल में हलचल मच गई. हालांकि वह तुरंत वहां से चली गई. अजय उसे आते या जाते नहीं देख पाया था.

उस दिन पहली बार श्वेता को लगा कि अजय के सामने उस का पति बेकार है.

वैसे भी अजय राजेश से बहुत ज्यादा स्मार्ट था. वह शादी के दिन से ही उस से प्रभावित थी.

उस दिन के बाद श्वेता जब भी राजेश के साथ हमबिस्तर होती, तो उसे उस में कमी नजर आती. उस से वह खुशी महसूस नहीं करती.

अब अजय के सामने श्वेता ऐसेऐसे कपड़े पहनती, ऐसीऐसी हरकतें करती, जिस से उस के बदन का एकएक अंग दिखाई पड़ जाता.

बात यह थी कि श्वेता उसे पाना तो चाहती थी, मगर पहल वह खुद नहीं करना चाहती थी. वह चाहती थी कि पहल अजय की तरफ से हो.

आखिरकार जैसा उस ने सोचा वैसा ही हुआ. अजय उस पर री?ा गया और अब वह उस के साथ बिस्तर पर थी.

अजय इस बारे में सोच ही रहा था कि अचानक उस का विवेक उस पर हावी हो गया. उस ने फैसला किया कि वह श्वेता से जिस्मानी संबंध नहीं बनाएगा.

उस के बाद श्वेता को छोड़ कर अजय पलंग से उतर आया और अपने कपड़े ठीक करने लगा.

यह देख कर श्वेता हैरानी से तड़प कर रह गई.

श्वेता हैरान होते हुए बोली, ‘‘क्या हुआ अजय? आप ने मु?ो छोड़ क्यों दिया?’’

‘‘यह सब गलत है भाभीजी. मु?ो एहसास हो गया है कि मेरी चाहत

गलत थी. आप मेरे दोस्त की बीवी हैं. आप के साथ मेरा जिस्मानी संबंध बनाना गलत होगा.’’

‘‘आसमान की ऊंचाई पर चढ़ा कर आप मु?ो यों ही नहीं छोड़ सकते. आप को मेरी प्यास बु?ानी ही होगी. अगर आप मु?ो छोड़ कर चले जाएंगे, तो मैं पागल हो जाऊंगी.’’

‘‘आप कुछ भी कहें भाभीजी, मगर मैं दोस्त को धोखा नहीं दे सकता.’’

‘‘प्लीज, मु?ो छोड़ कर मत जाइए. बड़ी मुश्किल से मैं ने मर्यादा की

सीमा लांघ कर आप को पाने का मन बनाया है.

‘‘अब आप को पाने की कामना से मेरा बदन जल रहा है, तो आप मु?ो छोड़ कर जाना चाहते हैं.

‘‘विश्वास कीजिए, आप के दोस्त को कभी भी पता नहीं चलेगा कि आप ने मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाया है.’’

‘‘किसी को पता चले या न चले, मगर मु?ो तो जिंदगीभर पता रहेगा कि मैं ने अपने दोस्त के साथ धोखा किया है. उस की बीवी के साथ मैं ने गलत काम किया है.

‘‘मेरी मानिए, तो आप भी अपने पति का विश्वास बनाए रखिए. अपने मर्द को छोड़ कर पराए मर्दों में सुख मत ढूंढि़ए.’’

यह सुन कर श्वेता हैरान रह गई. तब तक अजय घर का दरवाजा खोल कर बाहर निकल गया था.

थोड़ा थोड़ा : जयकिशन का साहस क्या रंग लाया

जयकिशन ईमानदार और मेहनती था. उसे मेहनत से गुजरबसर करना ही पसंद था, लेकिन खुद की ताकत और काबिलीयत पर भरोसा न था. इसी कारण उसे कहीं भी काम नहीं मिल रहा था. जब भी कोई उसे काम देता, वह घबरा जाता और कहता कि इतना काम तो मैं कर ही न पाऊंगा.

जयकिशन के पड़ोस में मदन लाल रहता था. उस की गल्ले की दुकान थी. जयकिशन हर रोज मदन लाल की दुकान के बरामदे में जा कर बैठा रहता.

मदन लाल जयकिशन के अच्छे स्वभाव और ईमानदारी की तारीफ किया करता था, इसलिए उस ने जयकिशन में आत्मविश्वास जगाने के लिए एक नायाब तरकीब सोची.

एक दिन मदन लाल ने जयकिशन से पूछा, ‘‘मेरे साथ काम करोगे?’’

यह सुनते ही जयकिशन ने हैरानी से पूछा, ‘‘क्या कहा?’’

‘‘मेरे लिए बोझ उठाने का काम करोगे,’’ मदन लाल ने दोबारा पूछा.

जयकिशन कुछ सोचता हुआ बोला, ‘‘काम तो करूंगा, मगर पता नहीं बोझ उठा भी सकूंगा या नहीं…’’

‘‘ज्यादा बोझ उठाने वाला काम नहीं दूंगा,’’ मदन लाल ने उसे यकीन दिलाया.

दूसरे दिन सुबह जल्दी ही जयकिशन मदन लाल की दुकान पर जा पहुंचा. मदन लाल भी उसी का इंतजार कर रहा था.

अपनी तरकीब के मुताबिक, मदन लाल ने 5 किलो वजन वाला थैला बरामदे में रखा हुआ था. जयकिशन को देख कर मदन लाल ने कहा, ‘‘अनाज के इस थैले को कसबे की मेरी दुकान में पहुंचा दो और उस दुकान से जो मिले, उसे ला कर यहां पहुंचा दो.’’

जयकिशन ने थैला उठाया और चल दिया. मदन लाल की 2 दुकानें थीं. एक दुकान अपने महल्ले में थी और दूसरी कसबे में थी. कसबे की दुकान उस का भाई सदन लाल संभालता था.

जयकिशन ने अनाज का थैला सदन लाल के पास पहुंचा दिया.

सदन लाल ने 8 किलो वजन वाले शक्कर के थैले की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘इसे ले कर जाओ.’’ जयकिशन ने थैला उठाया और वहां से चल दिया.

कसबे से मदन लाल की दुकान 2 किलोमीटर दूर थी, इसलिए जयकिशन को पहले दिन थोड़ी तकलीफ महसूस हुई थी.

दूसरे दिन मदन लाल ने 10 किलो वजन वाली बोरी दिखा दी. जयकिशन उसे आसानी से उठा कर चल दिया.

उस ने कसबे की दुकान पर जा कर बोरी रख दी. तब सदन लाल ने उसे 14 किलो वजन वाली साबुन की पेटी ले जाने को कहा.

तीसरे दिन मदन लाल ने 16 किलो वजन की मसूर की दाल वाली बोरी दिखाई, जिसे उठा कर वह चल दिया.

कसबे से वापस आ कर जयकिशन ने 20 किलो वजन के गुड़ के ढेले ला कर मदन लाल की दुकान में रख दिए.

हर रोज और हर खेप में 2 से 4 किलो वजन बढ़ जाता था, लेकिन जयकिशन को बढ़ते वजन का बोझ मालूम नहीं पड़ रहा था. उस के अंदर ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने के लिए आत्मविश्वास बढ़ रहा था.

इसी तरह एक हफ्ता बीत गया. जयकिशन की हिम्मत और जोश बढ़ता ही जा रहा था. अब वह 40-45 किलो तक वजन उठाने लगा था.

बरसात के दिन थे. रात के समय आसमान में घने बादल घिर आए थे और सुबह तक जाने का नाम नहीं ले रहे थे. तभी अनाज की बोरियों से लदा एक ट्रक दुकान के सामने आ कर रुका.

‘‘सेठजी, जल्दी से गाड़ी में लदी बोरियां उतरवाइए, वरना अनाज भीग जाएगा. गाड़ी में तिरपाल नहीं है,’’ ड्राइवर ने मदन लाल से कहा.

ड्राइवर की बात सुनते ही मदन लाल का चेहरा लटक गया, क्योंकि किसी भी वक्त बारिश हो सकती थी और कोई मजदूर भी वहां दिखाई नहीं दे रहा था.

तभी जयकिशन आ पहुंचा. मदन लाल का उतरा हुआ चेहरा देख कर वह सारा माजरा समझ गया और बोला, ‘‘फिक्र मत कीजिए, मैं ट्रक से बोरियां उतार कर गोदाम में रख दूंगा.’’

जयकिशन की बात सुन कर मदन लाल की चिंता दूर हो गई.

जयकिशन जल्दीजल्दी ट्रक से बोरियां उतारने लगा. देखते ही देखते ट्रक खाली हो गया और गोदाम भर गया.

यह देख कर मदन लाल को बेहद खुशी हुई. दरअसल, उस की तरकीब कामयाब हो गई थी.

जब अनाज की बोरियां गोदाम में उतार कर जयकिशन दुकान में पहुंचा, तब मदन लाल ने कहा, ‘‘आज से तुम्हारी नौकरी पक्की. तुम्हारी पगार भी तय कर दूंगा.’’

जयकिशन की खुशी का ठिकाना नहीं था. वह बोला, ‘‘सच?’’

‘‘बिलकुल सच. जयकिशन, तुम्हारे अंदर मेहनत करने की लगन तो थी, मगर अपनेआप पर भरोसा नहीं था. मैं तुम्हारे अंदर आत्मविश्वास जगाना चाहता था, इसीलिए एक तरकीब निकाली.

‘‘मैं हर रोज थोड़ाथोड़ा वजन बढ़ाता था, ताकि तुम्हें ज्यादा तकलीफ न हो. इस तरकीब में भाई सदन लाल ने भी मेरा साथ निभाया,’’ मदन लाल ने मुसकरा कर बताया.

‘‘वह कैसे?’’ जयकिशन ने हैरानी से पूछा.

‘‘पहले दिन मैं ने तुम से 5 किलो वजन वाला थैला उठवाया. उसी दिन ही सदन लाल ने 8 किलो वजन उठवाया. पहले दिन तुम 8 किलो वजन उठाने में कामयाब हुए.

‘‘तुम्हारी हिम्मत देख कर दूसरे दिन मैं ने 10 किलो वजन उठवाया और सदन लाल ने 14 किलो वजन उठवाया. उस दिन तुम ने 14 किलो बोझ भी उठा लिया.

‘‘इसी तरह हर रोज हम दोनों भाई वजन बढ़ा देते थे, ताकि तुम्हें अचानक इस बात का एहसास न हो.

‘‘इसी बीच धीरेधीरे तुम्हारे अंदर की कमजोरी ताकत में बदलती गई और आत्मविश्वास बढ़ने लगा. 2 हफ्तों के अंदर ही तुम 50 किलो तक वजन उठाने लगे.’’

मदन लाल की यह बात सुन कर जयकिशन बहुत खुश हुआ. उस ने मदन लाल के पैर छू कर कहा, ‘‘आप के इस उपकार को मैं कभी नहीं भूल सकूंगा.’’

अब जयकिशन के अंदर एक नया जोश पैदा हो गया था.

आसमान से बादल साफ हो गए थे. जयकिशन ने नए जोश व उमंग के साथ 50 किलो वाली अनाज की बोरी गोदाम से निकाली और कसबे की दुकान के लिए चल पड़ा.

थोड़े दिनों में जयकिशन ने अपनी खुद की दुकान खोल ली. लेकिन वह हर सुबह खुद 10 बोरियां उठा कर बाहर जरूर रखता, ताकि उसे खुद पर भरोसा बना रहे.

सपना और सचाई : एक नौकरानी और मालिक की प्रेम कहानी

रविवार होने की वजह से रमन घर में बिस्तर पर लेटा शांता के साथ मौजमस्ती कर रहा था. इस की एक वजह तो यह थी कि अपनी कंपनी के झंझंटों से उसे छुट्टी के दिन कुछ राहत मिल जाती और वह अपने ढंग से खापी सकता था, लेकिन इस की दूसरी और ज्यादा अहम वजह यह भी थी कि उसे शांता के साथ सारा दिन गुजारने का सुनहरा मौका जो मिल जाता था.

कोई दूसरा शख्स रमन और शांता के इस नाजायज संबंध को देखता, तो हैरान होने के अलावा रमन की बेवकूफी पर भी उसे कोसता.

शांता कोई मौडर्न या पढ़ीलिखी औरत नहीं थी, बल्कि रमन के घर में काम करने वाली एक नौकरानी थी. दूसरी ओर रमन एक मल्टीनैशनल कंपनी में असिस्टैंट मैनेजर था.

रमन की कंपनी के अपने रिहायशी फ्लैट थे, जिन में कंपनी के दूसरे मुलाजिम भी रहते थे. उन में से ज्यादातर शादीशुदा थे और अपनेअपने परिवारों के साथ रहते थे.

रमन की तरह केवल 1-2 मुलाजिम ऐसे थे, जो अभी कुंआरे थे और उन को घर की देखभाल के लिए नौकर की जरूरत पड़ना लाजिम था.

शांता नेपाल की रहने वाली थी. उस का पति उसे अपने साथ कोलकाता ले आया था, जहां पर वह एक कारखाने में बतौर चपरासी नौकरी करता था. उस का नाम जंग बहादुर था.

जंग बहादुर वैसे तो शांता से बहुत प्यार करता था, लेकिन उस को रोजाना शराब पीने की लत पड़ चुकी थी, जिस से उस का हाथ हमेशा तंग ही रहता था.

पैसे की कमी के चलते शांता और जंग बहादुर का अकसर झगड़ा होता था, इसलिए शांता ने शहर की इस अफसर कालोनी के कुछ घरों में बतौर नौकरानी काम करना शुरू कर दिया था.

शांता खूबसूरत तो थी ही, उस का मिजाज भी बहुत अच्छा था, इसलिए रमन की कालोनी के सभी लोग उस को अपने परिवार के एक सदस्य की तरह ही समझाते थे.

रमन के साथ शांता के रिश्ते मालिक और नौकरानी के न रह कर पतिपत्नी जैसे कैसे बन गए, इस की भी एक अलग ही कहानी है.

दरअसल, जब शांता ने रमन के फ्लैट पर काम करना शुरू किया था, तो शुरूशुरू में तो उन के संबंध मालिक और नौकरानी जैसे ही थे, लेकिन शांता के खूबसूरत चेहरे में पता नहीं रमन को क्या नजर आया कि जब वह उस के घर में काम कर रही होती, तो वह चोरी से उस के अंगों को देखा करता था.

शांता भी रमन के इस झकाव से बेखबर नहीं थी. कई बार जब वह रमन को कनखियों से उसे ताड़ते हुए देखती, तो वह धीरे से मुसकरा देती. इस का नतीजा यह निकला कि उन दोनों में अकसर हंसीमजाक होता रहता.

रमन ने अपने फ्लैट की डुप्लीकेट चाबियां तक शांता को सौंप दी थीं. वह अपनी मरजी और समय के मुताबिक आती और घर का काम कर के चली जाती थी.

बात यहां तक रहती तो ठीक थी, लेकिन चक्कर कुछ ऐसा चला कि उन दोनों की दूरियां और ज्यादा मिटती गईं और वे एक नाजायज रिश्ते में बंध कर रह गए.

इस नाजायज रिश्ते का कोई नाम नहीं था, पर वे दोनों इस से दूर भागने के बजाय अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा समझने लगे थे.

इस रिश्ते की बुनियाद उस दिन से शुरू हुई, जब शांता ने रमन से उधार लिए 5 सौ रुपए वापस करने चाहे.

माली तंगी और जंग बहादुर की फुजूलखर्ची की वजह से शांता अकसर अपने कुछ मालिकों से पैसे एडवांस में मांग लिया करती थी और फिर धीरेधीरे अपनी तनख्वाह में से उस रकम को चुकता कर दिया करती थी.

रमन से भी उस ने कई बार पहले भी पैसे उधार लिए थे और अपनी सुविधा के मुताबिक लौटा दिए थे. लेकिन इस बार जब शांता ने पैसे लौटाने चाहे, तो रमन ने उसे मना कर दिया.

ऐसा करते हुए रमन के होंठों पर कुटिल मुसकराहट तैर रही थी और आंखों में वासना की ?ालक साफ दिखाई दे रही थी.

शांता ने भी उस की भावनाओं को पढ़ लिया था. इस सचाई के बावजूद उस ने रमन को पैसे लौटाने की जिद नहीं की. रमन को यही रजामंदी ही तो चाहिए थी.

‘देखो शांता, आगे से तुम मुझ से पैसे वापस करने की बात मत करना. मेरेतुम्हारे पैसे अलग थोड़े ही हैं? मेरा पर्स मेज पर पड़ा रहता है. तुम जब चाहो, इस पर्स में से अपनी जरूरत के मुताबिक पैसे निकाल सकती हो,’ रमन ने शांता को अपने प्यार का मीठा जहर पिलाते हुए कहा था.

शांता तो यही चाहती थी. उस ने सिर हिला कर हामी भर दी थी.

खुशी से पगलाए रमन ने शांता को अपनी बांहों में भर लिया और उस के खिलेखिले चेहरे पर चुंबनों की बरसात कर डाली थी. फिर उस ने शांता को अपनी बांहों में कस कर भींच लिया और ड्राइंगरूम की ओर बढ़ गया था.

तब से दोनों के बीच यह जिस्मानी संबंधों वाला सिलसिला चल रहा था. रमन और शांता की जिंदगी में एक अजीब सा नशा छाया हुआ था. शांता तो यह भूल ही चली थी कि जंग बहादुर उस का पति है.

दूसरी ओर रमन ने भी कुछ महीने पहले अपनी ही कंपनी की दिल्ली में काम कर रही एक मुलाजिम निशा से अपनी मां की मरजी से सगाई की थी.

सगाई होने के कुछ दिन बाद तक तो रमन का निशा के प्रति झुकाव ठीकठाक रहा, लेकिन अब वह कई महीनों से निशा से बिलकुल कट गया था.

निशा ने उस से कई बार फोन पर इस बदलाव की शिकायत भी की थी और शादी की तारीख तय करने के लिए कई बार कह चकी थी, लेकिन रमन पर निशा की शिकायतों का कोई असर नहीं था. वह तो शांता के संगमरमरी जिस्म की जंजीरों में पूरी तरह से कैद हो चुका था.

आज छुट्टी थी, इसलिए तय कार्यक्रम के मुताबिक शांता सुबह से ही उस के फ्लैट पर आ गई थी.

आते ही शांता रमन के बिस्तर में घुस गई. दोनों एकदूसरे की आंखों में आंखें डाले सुख तलाशते रहे.

तकरीबन एक घंटा बीत चुका था. इस दौरान शांता सिर्फ एक बार रमन के बिस्तर से उठी थी और चाय बना कर लाई थी.

अब दोनों एक ही कप से बारीबारी से चाय की चुसकियां ले रहे थे. उन के कपड़े अभी भी नीचे फर्श पर ही पड़े थे.

अचानक बाहर के दरवाजे से किसी के अंदर आने की आहट हुई. शायद, शांता ने अंदर आते समय बाहर का दरवाजा ठीक से बंद नहीं किया था.

इस से पहले कि रमन और शांता कुछ समझ पाते, एक बूढ़ी औरत के साथ एक लड़की अंदर आ गई. वे निशा और उस की मां थीं. उन को देख कर रमन के चेहरे से हवाइयां उड़ने लगीं और चाय का कप छूट कर नीचे गिर गया. अपने कपड़ों की तलाश में वह नीचे फर्श पर हाथ मारने लगा. शर्मिंदगी से उस के मुंह से शब्द नहीं निकल पा रहे थे.

दूसरी ओर शांता का हाल तो रमन से भी ज्यादा बुरा था. उसे जैसे पहली बार अपनी जिंदगी की कड़वी सचाई से सामना करना पड़ा था. लिहाजा, वह एक ही पल में अर्श से फर्श पर आ गिरी थी.

शांता अपने जिस्म को अपनी बांहों से किसी न किसी तरह ढकते हुए उठी और फर्श पर पड़े अपने कपड़े उठा कर तेजी से बगल वाले कमरे की ओर भाग गई.

निशा तब तक पूरे मामले को समझ चुकी थी, इसलिए वह बोली, ‘‘रमन, अब मैं तुम्हारी सारी असलियत जान गई हूं. तुम से शादी कर के मैं कैसे जिंदा रह सकती हूं? यह तो अच्छा हुआ कि मां के ज्यादा कहने पर मैं तुम्हारा हाल पूछने और शादी से आनाकानी करने की वजह जानने के लिए अचानक यहां आ गई. अब मैं अपनी सगाई तोड़ने का फैसला तुम्हें सुनाती हूं.’’

यह कह कर निशा अपनी मां के साथ कमरे से बाहर चली गई.

रमन बौखलाया सा अकेला अपने बिस्तर पर लेटा यह जानने की कोशिश कर रहा था कि जो कुछ उस के साथ हुआ, वह वाकई कोई सचाई थी या एक बुरा सपना.

शोषण : कैसे हुई रमिया की मौत?

अपने खेत की मेंड़ पर बैठे रमिया की सूनी आंखों में बेबसी साफ दिख रही थी. वजह, उस की फसल इतनी नहीं हुई थी कि वह 4 लोगों के परिवार का लंबे समय तक पेट भर सके. महाजन का कर्ज चुकाने की तो वह सोच भी नहीं सकता था.

‘‘अब क्या होगा लज्जो? फसल कट चुकी है, यह बात तो सब को मालूम है. महाजन के आदमी कर्ज लेने के लिए अब आते ही होंगे और हमारी हालत तुम्हें पता ही है,’’ रमिया ने रोंआसी आवाज में अपनी बीवी से कहा.

‘‘हिम्मत से काम लो. महाजन से हम थोड़ा समय और मांगेंगे,’’ लज्जो ने पति को हिम्मत बंधाते हुए कहा.

फसल कटने के चौथे दिन बाद ही महाजन के 3 आदमी रमिया के सामने आ खड़े हुए.

‘‘क्यों बे, महाजन का पैसा कब तक लौटाएगा?’’ उन में से एक ने पूछा.

‘‘हमारी हालत ठीक नहीं है. हम लोग 2-4 दिन में लालाजी से थोड़ा समय और मांगेंगे,’’ रमिया ने डरी हुई आवाज में कहा.

‘‘क्या तेरी लौटरी लगने वाली है? अच्छा, अभी तो हम जा रहे हैं, पर अगर तू ने जल्दी फैसला नहीं किया, तो तेरी हड्डियों का सुरमा बना कर तेरी लुगाई की आंखों में डाल देंगे,’’ उन में से एक ने कहा और वहां से चले गए.

महज 45 साल की उम्र में ही मानो रमिया को उम्मीद की हर डोर टूटती सी लगने लगी थी. 2 बीघा खेत के अलावा उस के पास कुछ था ही नहीं, जिस को बेच कर वह महाजन का कर्ज चुका पाता.

5-6 दिनों के बाद वे लोग फिर आ गए. इस बार जो थोड़ी सी इनसानियत बची थी, उसे भी वे पूरी तरह छोड़ कर आए थे.

‘‘अरे ओ बेशर्म… हमारी बात तेरी समझ में नहीं आई क्या? लालाजी का पैसा देने की क्या सोची है? अब तू कुछ करेगा या हम करें?’’ कह कर एक आदमी ने पूरी ताकत से एक लाठी रमिया को दे मारी.

रमिया दर्द से तिलमिला उठा. इस से पहले कि वह खड़ा हो पाता, दूसरे ने कस कर एक ठोकर उस के पेट पर मार दी. रमिया को लगा कि उस की जान ही निकल जाएगी.

‘‘हम को मत मारो भाई, हम गरीब आदमी हैं. हम ने पैसे देने से कहां मना किया है. हमें थोड़ा और समय दे दो,’’ कराहते हुए रमिया ने गुहार लगाई.

‘‘इन आंसुओं का हम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. 5-7 दिनों में पैसा चुका देना, नहीं तो हम तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे,’’ एक आदमी ने गुस्से में आखिरी धमकी दी.

रमिया के मन पर पुरानी यादें बारबार उभर कर आतीं. खेत बस इतना भर कि उपज से परिवार बमुश्किल पल सके, पर रमिया फिर भी खुश था. लेकिन पिछले 2-3 सालों के उलट हालात ने उसे झकझोर कर रख दिया था. न चाह कर भी वह महाजन के कर्ज की चपेट में आ गया.

महाजन ने कर्ज दे कर रमिया का खेत गिरवी रख लिया और बिना खेत किसान का वजूद ही दांव पर लग जाता है. अब उस के पास बचा ही क्या था. एक अनपढ़ पत्नी और 2 बच्चे, वे भी उसी की तरह अनपढ़.

रमिया की सारी उम्मीदें टूट गई थीं और साथ ही उस की सहन करने की ताकत भी. इस से पहले कि महाजन के दरिंदे फिर आते, उस ने चौपाल के पास के पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली.

सुबहसवेरे ही जंगल में लगी आग की तरह यह खबर फैल गई. लज्जो रमिया की दिमागी हालत पहले से जानती थी और समयसमय पर उस की हिम्मत बंधाती थी, पर उसे इस तरह की उम्मीद कभी नहीं थी. वह बेहोश हो कर वहीं गिर पड़ी.

धीरेधीरे लोग इकट्ठा हो गए. लाश को पेड़ से उतार कर चौपाल पर ही लिटा कर कपड़े से ढक दिया गया. लज्जो को किसी तरह होश में लाया गया.

महाजन को रमिया की मौत में अपने दिए गए कर्ज से कुछ सरोकार दिखा और अनजान मुसीबत से बचने के लिए वह थाने जा पहुंचा.

थानेदार चारपाई पर लेटा हुक्का गुड़गुड़ा रहा था. महाजन को आते देख कर उसे लगा कि लक्ष्मी आ रही हैं. उस के चेहरे पर एक मुसकराहट उभर उठी.

‘‘नमस्ते दारोगाजी,’’ तकरीबन आधा झक कर महाजन ने दारोगा के सामने हाथ जोड़े.

‘‘कहिए लालाजी, कैसे आना हुआ?’’ दारोगा ने पूछा.

जवाब देने से पहले महाजन ने एक लिफाफा अपने चौड़े हाथ में दबा कर दारोगा को दे दिया. फिर क्या था. जब साज बदल गए, तो सुर तो मीठे निकलने ही थे.

‘‘माईबाप, रमिया बिना कर्ज चुकाए मर गया. बोलो सरकार, अब हम क्या करें?’’ महाजन ने कहा.

‘‘अरे लाला, तुम्हें हम अच्छी तरह जानते हैं. तुम ने उस का खेत वगैरह तो अपने नाम कराने के लिए खाली कागज पर अंगूठे के निशान लगवा लिए होंगे.

‘‘पोस्टमार्टम के बाद लाश का दाह संस्कार होगा. उस में शामिल हो कर थोड़ा नाटक कर देना. थोड़ा सब्र करो. बाद में तहसील में जा कर जमीन अपने नाम करा लेना.’’

‘‘आप का हुक्म सिरमाथे पर हुजूर,’’ कह कर महाजन ने दोबारा हाथ जोड़े और उन से विदा ली.

दूसरे दिन दोपहर में दाह संस्कार होना तय हुआ. तकरीबन 7 सौ लोगों के उस गांव में सभी एकदूसरे को जानते थे.

रमिया यों तो छोटे से खेत का मालिक था, पर अपने अच्छे बरताव से गांव में काफी मशहूर था, इसलिए उस के दाह संस्कार में काफी लोग आए थे. महाजन और दारोगा के अलावा वहां 2 और पुलिस वाले भी मौजूद थे.

रमिया के बड़े बेटे 16 साला भोला ने आग दी. शाम घिरने लगी थी और चिता की आग हलकी हो चली थी. लोग धीरेधीरे अपने घर जाने लगे थे.

अब तो बच्चों के पालने की सारी जिम्मेदारी लज्जो की थी. इस फसल का धान तो 2 महीने किसी तरह कटा देगा, पर उस के बाद? अनेक उठते सवाल किसी फुफकारते सांप से कम न थे.

महाजन ने रमिया के खेत को अपने नाम कराने की योजना बना ली थी. संबंधित अफसरों से वह पहले ही मिल चुका था.

लज्जो को पता भी नहीं चला कि कब और किस ने उस की वह डोर भी काट दी, जिस के सहारे उस ने जीने की सोची थी. जब उसे पता चला, तो बहुत देर हो चुकी थी. वह महाजन के पास जा पहुंची.

महाजन बोला, ‘‘आओ भौजाई, हमें रमिया की मौत का बहुत दुख है, पर तुम जरा भी चिंता न करना. हम हैं न. कुछ दिनों में बोआई शुरू हो जाएगी और तुम तीनों खेत पर काम करना. कोई कमी नहीं रहेगी.’’

महाजन ने हमदर्दी का मुखौटा ओढ़ लिया. आखिर उसे तो 3 मजदूर अपनी शर्तों पर मिल रहे थे. लज्जो और उस के बच्चों के पास कोई और रास्ता नहीं था.

‘‘तुम किसी दिन रामपाल से मिल लेना. वह तुम्हें सब समझ देगा,’’ महाजन ने कहा.

खेत पर अपनी मां के साथ वे दोनों बच्चे भी मजदूरी करने लगे. महाजन के कारिंदे जम कर काम लेते और शाम को आधीचौथाई मजदूरी उन के हाथ में थमा देते. लज्जो अपने बुरे दिनों पर सौसौ आंसू बहाती. वह अपने नादान बच्चों के लिए दुखी होती.

यों तो सरकारी योजनाओं में ऐसे हालात में पीडि़त परिवार की मदद के लिए कई नियम बने हैं, पर वे सब भ्रष्टाचार रूपी सुरसा के गाल में समा गए हैं.

खाली कागजों पर अनपढ़ लज्जो के अंगूठे के निशान लगते रहे और मिलते रहे झूठे वादे.

प्यार की आग : गब्बर ने मानी रीता की बात?

लकवे ने रीता की जिंदगी तबाह कर दी. पर उस के पति ने हिम्मत नहीं हारी और रीता की सेवा में जुट गया. इस सब के बावजूद रीता को लगा कि गब्बर को उस के तन की भूख सता रही होगी. उस ने अपनी छोटी बहन मीता से गब्बर का दूसरा ब्याह कराने की सोची. क्या गब्बर ने रीता की बात मान ली? वाकई गब्बर को औरत की देह की भूख थी?

सूरज हर रोज की तरह आज भी अपनी धुन में मगन सा निकला, पर अब यह सूरज रीता के लिए और दिन जैसा नहीं रहा था. कहते हैं कि दिन खोटे होने में पलभर भी नहीं लगता, बस ऐसा ही कुछ रीता के साथ हुआ था. एक रात ने उस की जिंदगी को खोटा कर दिया. वह रात में अचानक कांपने लगी. उस की जबान तालू से चिपक गई. वह कुछ बोल नहीं पा रही थी.

गब्बर ने रीता से कई बार पूछा, उस के हाथपैर रगड़े, पर कुछ नहीं हुआ. फिर उस ने रीता को हौस्पिटल ले जाने में थोड़ी भी देरी नहीं की और उसे भरती करा दिया.

डाक्टरों ने जो बताया, उस से गब्बर के तो जैसे होश उड़ गए. वह कांप गया. डाक्टर बोला, ‘‘आप की पत्नी को लकवा मार गया है. उन का कमर से नीचे का हिस्सा पूरी तरह से लुंज हो गया है. कहें तो बेजान हो चुका है.’’

उस रात के बाद रीता ह्वील चेयर पर थी. पहले वह दुबलीपतली गोरीभूरी गुडि़या सी थी, लेकिन अब धीरेधीरे दुबलीपतली सी मरियल और गोरीभूरी की तो जैसे बात ही खत्म हो गई थी.

अब सालभर से गब्बर ही घरबाहर का कामकाज संभाल रहा था, नहीं तो रीता के रहते उसे घर की कैसी चिंता. वह हमेशा सोचता था कि रीता है तो सब देख लेगी. इस बीच उसे यह भी एहसास हुआ कि रीता वाकई कितना काम करती थी.

गब्बर रीता को कोई कमी न होने देता. उसे कहानियां सुनाता, सिर की मालिश करता, दवाओं को समय पर देता. उस से प्यारीभरी बातें करता, ‘‘रीता, कोई बात नहीं. जो हुआ सो हुआ. पर मैं हूं न. मैं तुम्हें कोई कमी महसूस नहीं होने दूंगा.’’

रीता गब्बर के आगे खुश होने का नाटक करती, पर वह मन ही मन गब्बर के लिए बहुत दुखी होती. आखिर वह भी इनसान ही तो ठहरा. उसे क्या खाने के अलावा और चीजों की भूख नहीं लगती. एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका था.

रीता यह सोच कर अंदर ही अंदर रोने लगती. उस का शरीर कतई ठंडा हो गया था. इतना ठंडा कि आरी ला कर रेतो तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. फिर वह गब्बर की इच्छा कैसे पूरी करती… वह तो उस के गरम अरमानों पर एक ठंडी बूंद भी नहीं डाल सकती थी.

जिस घर में रीता ने कभी कोई नौकर नहीं लगाया, आज उस घर में 2-2 नौकरानियां काम करने लगी थीं. गब्बर ने उन के कहे मुताबिक उन्हें 1,000-1,000 रुपए ज्यादा दिए थे. बस, उस की एक ही डिमांड थी कि रीता जो कहे वही और वैसा ही काम करना है, उसे जरा सी भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए.

दोनों नौकरानियां 1,000 रुपए ज्यादा मिलने की खुशी में वही काम करती थीं, जो रीता कहती थी.

कई बार तो रीता को एक नौकरानी ने उस से कहा, ‘‘दीदी, सब की किस्मत आप जैसी कहां, जो आदमी ऐसे हाथों में छाले रखे? हमारे मर्द को देखो, इतना काम कर के घर जाती हैं, फिर भी दो बोल मीठे नहीं मिलते. वही गालियां और रात को अपने मन की करी और फिर तू कौन, मैं कौन.’’

रीता गब्बर पर अपने से ज्यादा यकीन करती थी, पर न जाने क्यों उस का मन आजकल बड़ा डरा सा रहता था. उस के मन में अब एक घुन लग गया था और वह सोचती, ‘मैं जानती हूं कि वे मुझे बहुत प्यार करते हैं, पर कहीं अपनी उस जरूरत के लिए वे किसी और के पास…’ फिर वह खुद ही मन ही मन कहती, ‘नहींनहीं, मेरा गब्बर ऐसा नहीं है…’ पर दूसरे ही पल उस के भीतर फिर वही पुराना खयाल चलने लगता.

रीता की मां ऐसे तो उस के पास आ ही जाती थीं, पर इस बारे में उस ने कभी अपनी मां से बात नहीं की, लेकिन अब उस से रहा नहीं गया और उस ने अपनी मां को मिलने के लिए बुलाया और कहा, ‘‘मां, मैं सब जानती हूं. वे मुझ से बहुत प्यार करते हैं, पर आखिर वे भी तो इनसान हैं… गला तपने पर प्यास किसे नहीं लगती. मां, वे कहीं इधरउधर किसी के चक्कर में पड़ गए, तो मैं सहन नहीं कर पाऊंगी.’’

मां ने कहा, ‘‘मैं तेरी परेशानी समझती हूं, पर क्या कहूं… तू ऐसा कर कि गब्बर को मीता से शादी करने के लिए बोल कर देख. तुझे अपनी हालत देखते हुए खून के आंसू पीने ही पड़ेंगे. देख, कोई और आ गई तो तू जानती है कि कुछ भी हो सकता है, लेकिन इस घर में तेरी छोटी बहन आएगी तो सब बढि़या चलेगा. इस घर को कोई वारिस भी मिल जाएगा. उस के सहारे तेरी भी जिंदगी कट जाएगी.’’

रीता को एक हद तक अपनी मां की बात सही लगी और उस ने अपनी छोटी बहन मीता को घर बुला लिया, ताकि उन दोनों के बीच कुछ प्यार उपज सके, पर ऐसा कुछ न होते देख रीता ने गब्बर से सबकुछ साफसाफ कहने का मन बना लिया.

कुछ दिन तक तो रीता की शादी करने वाली बात कहने की हिम्मत नहीं हुई, पर एक दिन हिम्मत कर के उस ने गब्बर से कह दिया, ‘‘2 साल होने को हैं. मैं तुम्हें कुछ नहीं दे पा रही हूं. तुम्हें तब की भूख तो लगती ही होगी. तुम मेरी छोटी बहन से शादी कर लो. तुम्हारी और इस घर की सारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी.’’

यह बात सुनते ही गब्बर की त्योरियां चढ़ गईं और वह बोला, ‘‘रीता, तुम्हारे मन में यह सब चल रहा है… तभी मैं सोचता हूं कि मेरे इतना करने पर भी तुम खुश क्यों नहीं रहती. तुम्हें हंसता देखे मुझे कितने दिन हो गए.

‘‘रीता, तुम मेरे लिए क्या सोचती हो, मुझे नहीं पता, पर मुझे इस बात

का बहुत दुख हो रहा है कि तुम

बस इतना ही समझ पाई मुझे और मेरे प्यार को.

‘‘रीता, जो तुम्हारे साथ हुआ है, अगर वह मेरे साथ हुआ होता… अगर मुझे लकवा मार जाता, तो तुम्हें पता है कि मैं क्या करता. मैं तुम्हें किसी से शादी करने के लिए नहीं कहता. मैं चाहता कि जिस आग में मैं अपाहिज हो कर जल रहा हूं, तुम्हें भी उस आग में जिंदगीभर मेरे साथ जलना पड़े. पर तुम्हें किसी और का नहीं होने देता.

‘‘जब मैं तुम्हें किसी और का नहीं होने देता तो मैं किसी और का कैसे हो सकता हूं, इसलिए मैं तुम्हारे प्यार में जिंदगीभर जलता रहूंगा. मेरा प्यार किसी भूख को पूरा करने का मुहताज नहीं है. मुझे प्यासा रहना मंजूर है.’’यह सुनते ही रीता गब्बर के गले लग कर फूटफूट कर रोने लगी.

नाजायज : कैप्टन शेखर गुप्ता की आंखे क्यों फटी रह गई

अस्पताल का यह कमरा काफी बड़ा, खुला और हवादार था. 3-4 दिन पहले ही कैप्टन शेखर गुप्ता को घायल हालत में एक लंबे, बड़े कमरे में, जिस में एक सीध में दर्जनों बैड बिछे थे, उस के कई घायल साथियों के साथ एक बैड पर लिटाया गया था. उसी कमरे में कई साधारण मरीज भी अपनेअपने बैड पर आराम कर रहे थे.

फिर अचानक कैप्टन शेखर गुप्ता को इस अकेले बिस्तर वाले कमरे में शिफ्ट कर दिया गया था. उन्होंने किसी की सिफारिश भी नहीं लगवाई थी. इस सुदूर अफ्रीकन देश में उन की सिफारिश करने वाला था भी कौन?

संयुक्त राष्ट्र संघ के संयुक्त शांति मिशन के तहत दूसरे सदस्य देशों की सैनिक टुकडि़यों के साथ भारतीय सेना की यह टुकड़ी, जिस में तकरीबन सौ सैनिक थे, इस दक्षिणी अफ्रीकी देश में उस देश की सरकार के संयुक्त राष्ट्र संघ से किए गए शांति बहाल करने की गुजारिश पर आई थी.

समुद्र के किनारे बसा यह देश आकार में काफी छोटा था. इस की अपनी सेना थी, मगर वह काफी कमजोर और तादाद में कम थी.

चुनी हुई सरकार को देश में गृहयुद्ध जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा था. सरकार विरोधी आतंकवादी दलों को दबाने में सेना नाकाम थी, इसलिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने सेना की टुकडि़यां यहां भेजी थीं.

3-4 दिन पहले हुई मुठभेड़ में कैप्टन शेखर गुप्ता अपने साथी सैनिकों और दूसरे देशों के सैनिकों के साथ घायल हो गए थे और अब इस बड़े सरकारी अस्पताल में भरती थे.

कैप्टन शेखर गुप्ता अपने बिस्तर पर लेटे किसी सोच में डूबे थे, तभी सांवले रंग की कसे बदन वाली एक अफ्रीकी लड़की नर्स की पोशाक पहने आई.

नर्स ने पास आ कर मीठी आवाज में पूछा, ‘‘आप कैसे हैं सर?’’

‘‘मैं ठीक हूं,’’ कैप्टन शेखर गुप्ता ने मुसकरा कर कहा.

‘‘जरा आप की नब्ज तो देखूं,’’ इतना कह कर उस नर्स ने सधे हाथ से कैप्टन शेखर गुप्ता की कलाई

थाम कर नब्ज पर उंगलियां दबाईं.

नब्ज सामान्य थी. फिर उस ने उन का माथा छुआ. बुखार भी नहीं था.

‘‘आप को एक इंजैक्शन देना होगा,’’ सूई में दवा भरते हुए नर्स की आंखें कैप्टन की आंखों से टकराईं. उन्हें उन में अपने प्रति प्यार की चमक दिखाई पड़ी.

नर्स अपने काम में माहिर थी. कैप्टन शेखर गुप्ता को इंजैक्शन लगवाते समय जरा भी दर्द नहीं हुआ.

‘‘जरा मुंह खोलिए और ये टेबलेट निगल लें,’’ नर्स ने कहा.

भारत में नर्स को ‘सिस्टर’ कह कर पुकारा जाता है, लेकिन पश्चिमी और दूसरे देशों में ऐसा है या नहीं, कैप्टन शेखर गुप्ता को पता नहीं था, इसलिए उन्होंने सिर्फ ‘थैंक्यू’ कहा.

कैप्टन शेखर गुप्ता के घाव काफी गहरे थे. उन को भरने में समय लगना था. दिन में 2 बार डाक्टर चैकअप

करने आता था. 2 दिन बाद पट्टियां भी बदली जाती थीं. नर्स तो कई बार आती थी. उस नर्स को कैप्टन से शायद प्यार हो गया था.

धीरेधीरे नर्स का आनाजाना काफी बढ़ गया था. कैप्टन कुंआरे थे. नर्स भी कुंआरी थी. उस का नाम स्टे्रसा गार्बो था. वह एक नीग्रो मां और अंगरेज पिता की औलाद थी.

उस कैप्टन का रंग सांवला था, बाल क्रीम रंग के थे. वह किसी यूनानी जैसा दिखता था.

समय के साथसाथ कैप्टन शेखर गुप्ता के घाव भरने लगे थे. वे अब चलनेफिरने लगे थे.

एक शाम स्ट्रेसा गार्बो सामान्य पोशाक स्कर्टटौप में कैप्टन शेखर के कमरे में आई. काले चमकीले रंग का स्कर्टटौप और उस पर कौटन का बना बड़ा हैट अच्छा लग रहा था. उस के दिलकश रूप को देख कर कैप्टन मुसकराए.

‘‘हैलो मिस्टर शेखर, अब कैसे हैं आप?’’

‘‘मैं अच्छा हूं… और आप?’’

‘‘कहीं बाहर घूमने चलेंगे?’’

स्ट्रेसा गार्बो की यह बात सुन कर कैप्टन शेखर गुप्ता चौंक पड़े. इस अफ्रीकी देश में आए उन्हें 2 महीने हो चुके थे, मगर उन्होंने कभी घूमनेफिरने के बारे में नहीं सोचा था, क्योंकि उन की ड्यूटी के घंटे निश्चित नहीं थे. तकरीबन 24 घंटे ही ड्यूटी होती थी.

सैरसपाटे के नाम पर उस अफ्रीकी देश में उन्हें क्या सूझ सकता था? जवान लड़की के प्रति खिंचाव होना स्वाभाविक था, मगर उस हब्शियों के देश में औरतें या लड़कियां भी काले रंग की ही थीं. उन के मोटे होंठों वाले काले चेहरे, छल्लेदार बालों वाले सिर और भारी काले मांसल शरीर में उन फौजियों को भला क्या मजा आ सकता था?

मगर सैक्स की चाहत भी अपनी जगह थी. अपनी इच्छा पूरी करने के लिए कैप्टन शेखर गुप्ता के साथी चकलाघरों का पता लगा ही लेते थे, मगर वे उन के साथ कभी नहीं गए थे.

‘‘किस सोच में खो गए आप?’’ स्ट्रेसा गार्बो की आवाज सुन कर कैप्टन शेखर गुप्ता बोले, ‘‘ओह, कुछ नहीं. कहां जा सकते हैं हम?’’

‘‘यहां बहुत सी जगहें हैं.’’

‘‘ठीक है. मैं तैयार होता हूं,’’ कैप्टन शेखर गुप्ता बाथरूम गए और हाथमुंह धोने के बाद काले रंग की पैंटशर्ट पहन कर तैयार हुए.

‘‘अरे, आप ने तो मेरे कपड़ों की नकल कर ली,’’ स्ट्रेसा गार्बो ने हंसते हुए कहा.

‘‘तो क्या मैं सफेद सूट पहन लूं?’’

‘‘नहींनहीं, यही ठीक है. बस, जरा कोई चमकीले रंग की टाई भी पहन लें.’’

कैप्टन शेखर गुप्ता ऊंचे कद, कसे जिस्म वाले फौजी थे. उन पर काली पैंटशर्ट और ग्रे रंग की चमकीली टाई व सफेद चमड़े के बढि़या जूते काफी अच्छे लग रहे थे. उन के साथ चलती गठीले बदन की स्ट्रेसा गार्बो भी काफी अच्छी लग रही थी.

अस्पताल का सारा स्टाफ और कैप्टन शेखर गुप्ता के साथी भी फटी आंखों से इस जोड़ी को अस्पताल से बाहर निकलते देख रहे थे.

‘‘कैप्टन साहब तो छिपे रुस्तम निकले. पता भी नहीं चला, कब इश्क का पेंच लड़ा कर नर्स फंसा ली. अस्पताल का बड़ा कमरा हासिल कर लिया और अब नर्स के साथ मौजमस्ती करने चले गए,’’ एक साथी फौजी ने दूसरे फौजी से कहा.

‘‘ये कैप्टन ऐसे ही नहीं बन गए. काबिल आदमी हैं,’’ दूसरे फौजी की इस बात पर सारे हंसने लगे.

अस्पताल से बाहर आ कर स्ट्रेसा गार्बो ने एक टैक्सी को रुकने का इशारा किया. इस के बाद वे दोनों एक शानदार रैस्टोरैंट में पहुंचे.

कैप्टन शेखर गुप्ता को इस पिछड़े दक्षिणी अफ्रीकी देश में इस तरह के रैस्टोरैंट की उम्मीद नहीं थी.

डांसिंग फ्लोर पर जोड़े थिरक रहे थे.

‘‘क्या आप नाचना जानते हैं?’’

कैप्टन शेखर गुप्ता ने ‘न’ में सिर हिलाया.

‘‘सीखना मुश्किल नहीं है.’’

‘‘मैं ने कभी किया नहीं.’’

‘‘क्या आप ने कभी फ्लर्ट किया है?’’ स्ट्रेसा गार्बो ने शोखी से पूछा.

‘‘कभी चांस नहीं मिला,’’ कैप्टन शेखर गुप्ता ने हंस कर कहा.

‘‘प्यारमुहब्बत चांस की नहीं, दिल की बात है.’’

‘‘दिल तो मेरा खुला है, मगर आवारा नहीं,’’ कैप्टन शेखर गुप्ता ने भी अब शोखी से कहा.

‘‘यह आवारा क्या होता है?’’

‘‘अंगरेजी भाषा में इस का सही मतलब मु?ो पता नहीं है. फिलहाल तो आप खुद ही इस का मतलब निकाल लो,’’ कैप्टन शेखर गुप्ता ने कहा.

खाना खाने के बाद स्ट्रेसा गार्बो उन्हें बोटिंग के लिए ले गई.

‘‘क्या आप को मोटरबोट चलानी आती है?’’ स्ट्रेसा गार्बो ने पूछा.

‘‘हां, आती है. हमें सेना में हर वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है.’’

एक मोटरबोट ले कर स्ट्रेसा गार्बो खुले समुद्र में उसे दौड़ाने लगी. वह तैराक भी थी. उस दिन काफी रात गए दोनों वापस लौटे.

कैप्टन के घाव अब काफी भर गए थे. उन्हें और दूसरे कई साथियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

अब वे सभी ड्यूटी पर जाने लगे थे, लेकिन जब भी मौका मिलता, कैप्टन शेखर गुप्ता स्ट्रेसा गार्बो के साथ सैरसपाटे पर निकल जाते.

स्ट्रेसा गार्बो को अस्पताल में क्वार्टर मिला हुआ था. साथ ही, उस ने शहर में भी एक फ्लैट लिया हुआ था, जहां वह अकेली रहती थी.

मेलमुलाकातों, सैरसपाटे से आगे बढ़ते हुए वे दोनों हदें पार कर एकदूसरे में समा गए. नतीजतन, स्ट्रेसा गार्बो पेट से हो गई.

इधर कैप्टन शेखर गुप्ता की टुकड़ी का काम पूरा हो गया. अब टुकड़ी को वापस जाना था. आदेश आ चुका था.

कैप्टन शेखर गुप्ता स्ट्रेसा गार्बो के फ्लैट पर पहुंचे. उन की वापस जाने की खबर पा कर वह गंभीर हो गई.

‘‘मैं आप को कुछ बताना चाहती हूं,’’ स्ट्रेसा गार्बो की गंभीर आवाज सुन कर कैप्टन शेखर गुप्ता चौंक पड़े.

‘‘कहो, क्या बात है?’’ उन्होंने पूछा.

‘‘मैं पेट से हूं,’’ स्ट्रेसा गार्बो ने कहा.

थोड़ी देर खामोशी छाई रही. दोनों एकदूसरे के चेहरे से दिल का हाल जानना चाहते थे.

‘‘वैसे, यह बड़ी समस्या नहीं है. आप बच्चा गिरवा लो,’’ कैप्टन शेखर गुप्ता ने कहा.

यह सुन कर स्ट्रेसा गार्बो ने उन की तरफ गहरी नजरों से देखा.

‘‘मैं बच्चा नहीं गिराना चाहती. मैं बच्चे को जन्म देना चाहती हूं. क्या आप मु?ा से शादी करेंगे?’’

स्ट्रेसा गार्बो का सीधा सवाल सुन कर कैप्टन शेखर गुप्ता सकपका गए.

खामोशी को तोड़ते हुए स्ट्रेसा गार्बो ने कहा, ‘‘मैं आप पर कोई दबाव नहीं डालूंगी. आप की मरजी हो तो ठीक, नहीं तो कोई बात नहीं.’’

स्ट्रेसा गार्बो के इस सहजसपाट जवाब को सुन कर कैप्टन शेखर गुप्ता हैरानी से उस की तरफ देखने लगे.

‘‘मगर बिना शादी के बच्चा… ऐसे तो वह नाजायज या हरामी कहलाएगा?’’ उन के मुंह से निकला.

‘‘कोई भी बच्चा नाजायज या हरामी नहीं होता. बच्चा सिर्फ बच्चा होता है. मेरे पिता भी मु?ो मेरी मां के पेट में डाल कर चले गए थे. मैं ने अपने पिता को कभी नहीं देखा.

‘‘मु?ो किसी ने हरामी नहीं कहा. हमारा समाज पिछड़ा नहीं है. हमारी

सोच इतनी छोटी नहीं है, बल्कि यहां पिता का नाम बताना या न बताना अपनी मरजी पर है.’’

यह सुन कर कैप्टन शेखर गुप्ता हैरान थे. वे कुछ बोले बिना चुपचाप वहां से चले आए.

टुकड़ी के हवाईजहाज पर सवार होने का समय हो गया था. हवाईअड्डा खाली सा था. एक गुलदस्ता लिए स्ट्रेसा गार्बो कैप्टन शेखर गुप्ता के पास आई.

‘‘मु?ो अपना पता दोगे? चिंता मत करो. मैं कभी तुम्हारे रास्ते में रुकावट नहीं बनूंगी. तुम्हें खबर करने के लिए कि बच्चा लड़का है या लड़की, मैं पता मांग रही हूं.’’

कैप्टन शेखर गुप्ता ने उस को एक कागज पर अपना पता व फोन नंबर लिख कर दे दिया.

‘‘मेरी ओर से शुभकामनाएं,’’ कहती हुई स्ट्रेसा गार्बो सधे कदमों से मुड़ी और चली गई.

कैप्टन शेखर गुप्ता की दिमागी हालत उस फौजी के समान थी, जो एक बार लड़ाई में फिर हार गया था.

एक असभ्य जाति की कही जाने वाली औरत ने सभ्यता, जायजनाजायज के सवाल के नाम पर जो तमाचा उन्हें मारा था, वह काफी करारा था.

हवाईजहाज का सायरन बजा. कैप्टन शेखर गुप्ता अपना सामान उठाए सीढि़यां चढ़ गए.

पहचान कौन? : किसकी खुली लौटरी

गरीबदास घर में अकेले थे. टैलीविजन चालू कर के वे कार्यक्रम देखने लगे. टैलीविजन स्क्रीन पर जो तसवीर आ रही थी, वह आधे गोविंदा और आधे अजय देवगन की थी.

गोविंदा और अजय देवगन के फोटो को नाक से नाक सटा कर इस तरह मिला दिया गया था कि एक नजर में लगता था कि यह तसवीर किसी एक ही शख्स की है और दर्शकों से उसे पहचानने के लिए एंकर अपने मनमोहक अंदाज में कह रही थी, ‘पहचानिए इस तसवीर में दिखाए गए 2 फिल्मी कलाकारों को और जीतिए 50 हजार रुपए… इस के लिए आप को बस एक नंबर मिलाना है और दोनों फिल्मी कलाकारों के नाम बताने हैं.’

‘ट्रिनट्रिन’ तभी टैलीविजन में फोन की घंटी बजती है. एंकर बड़ी अदा से दोनों हाथ जोड़ कर बोलती है, ‘हैलो…’

उधर से आवाज आती है, ‘हैलो…’

‘तो बताइए कि इस तसवीर में किन 2 फिल्मी कलाकारों के चेहरे हैं?’ एंकर ने पूछा

‘एक तो गोविंदा हैं और दूसरे हैं सोहेल खान.’

‘माफ कीजिए, यह गलत जवाब है,’ एंकर ने मुसकराते हुए कहा और फिर अपनी मादक आवाज में दर्शकों को लुभाना शुरू कर दिया, ‘उठाइए अपना फोन और बताइए इन 2 फिल्मी कलाकारों के नाम, जिन के चेहरे इस तसवीर में हैं और जीतिए 50 हजार रुपए.’

फिर कोई दर्शक फोन करता है और जवाब देता है, ‘गोविंदा और सैफ अली खान.’

‘‘नहीं, यह भी गलत जवाब है. इतना आसान सवाल और इस का जवाब सही नहीं मिल पा रहा. आप सोच क्या रहे हैं? आप को तो जवाब मालूम ही है, तो फिर देर किस बात की? सही जवाब दीजिए और 50 हजार रुपए आप के…’

गरीबदास को कुछ खीज सी हो रही थी. उन्होंने सोचा, ‘अरे यार, यह तो बिलकुल आसान सवाल है. गोविंदा को तो सभी पहचान रहे हैं, पर अजय देवगन को पहचानने में लोग भूल कैसे कर रहे हैं? शायद अजय देवगन के फोटो में मूंछें हैं, इसलिए… पर ‘गंगाजल’ में, ‘सिंघम’ में और कई अनेक फिल्मों में तो लोगों ने अजय देवगन को मूंछों में देखा ही होगा.’

लिहाजा, गरीबदास ने टैलीविजन स्क्रीन पर देख कर फोन नंबर मिलाया. घंटी बज रही थी. गरीबदास खुश हो गए. उन्हें लगा कि अब उन की काल को एंकर रिसीव करेगी और जवाब पूछेगी. वे सही जवाब बताएंगे और एंकर खुशी से चीख पड़ेगी, ‘यह बिलकुल सही जवाब है. आप ने जीत लिए हैं पूरे 50 हजार रुपए…’

लेकिन मोबाइल फोन पर कुछ और ही बताया जा रहा था कि वे प्रतीक्षा लाउंज में पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में उन की काल को रिसीव किया जाएगा. उस के बाद संगीत बजना शुरू हो गया. कुछकुछ देर के बाद फिर वही राग अलापा जाता रहा.

फिर सुर बदला, ‘आप की जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्यक्रम में आप से प्रति मिनट 10 रुपए चार्ज किया जाता है… बने रहिए हमारे साथ…’

जब गरीबदास ने जान लिया कि उन की काल का प्रति मिनट 10 रुपए चार्ज किया जा रहा है, तो उन के सब्र का बांध टूटने लगा.

गरीबदास सोचते रहे कि कहीं उन्हें मौका मिलता, तो जवाब दे कर वे 50 हजार रुपए जीत लेते, पर तभी उन के जेहन में एक घटना कौंध गई और उन्होंने बिना कुछ सोचेसमझते फोन काट दिया.

हुआ यों था कि बचपन में उन्होंने लौटरी में एक रुपया गंवाया था. इस की कहानी कुछ इस तरह है : गरीबदास की मां ने उन्हें एक किलो आलू खरीदने के लिए एक रुपया दिया था. बात उन दिनों की है, जब आलू सस्ता हुआ करता था.

रास्ते में गरीबदास ने देखा कि एक लौटरी वाले को लोग घेरे हुए थे और अपनीअपनी किस्मत आजमा रहे थे. लौटरी में एक चकरी को जोर से घुमा कर छोड़ दिया जाता था. चकरी रुकने पर लकड़ी का फट्टा जिस खाने में रुकता था, उसी नंबर की चीज लौटरी लगाने वाले को दे दी जाती थी.

गरीबदास के सामने एक शख्स आया और उस ने लौटरी खेली. वह जीता और 5 पैसे में एक रेडियो ले कर चला गया. दूसरा शख्स आया और लौटरी में घड़ी जीत कर चला गया.

अब गरीबदास कैसे रुक सकते थे. 5-5 पैसे दे कर वे 20 बार कोशिश करते रहे, पर हर बार उन्हें यह उम्मीद थी कि उन्हें रेडियो या घड़ी इनाम में जरूर मिलने वाली है और उन की मां तो उसे देख कर खुशी से फूली नहीं समाएंगी. पर एकएक कर के गरीबदास के सारे चांस बेकार गए और रेडियोघड़ी तो दूर, वे बेचारे एक किलो आलू खरीदने से भी रह गए.

घर लौट कर मां से डांट पड़ी, सो अलग. बाद में गरीबदास को पता चला कि रेडियो और घड़ी जीतने वाले लौटरी वाले के ही दोस्त थे और भीड़ को गुमराह करने के लिए उन्हें रेडियो और घड़ी जिताई गई थी.

गरीबदास को लगा कि वही लौटरी वाला औरत के रूप में एंकर बन कर ‘पहचान कौन’ का खेल खेल रहा है.

मुझे नहीं लिखानी रपट : क्यों बहू पहुंची सास के खिलाफ थाने

‘‘इंस्पैक्टर साहिबा…’’

इंस्पैक्टर मोहिनी वर्मा ने नजरें उठा कर देखा. एक लड़की सामने खड़ी उन्हीं की ओर देख रही थी.

उन्होंने पलभर के लिए उस लड़की के चेहरे को देखा, फिर बोलीं, ‘‘कहिए?’’

‘‘रपट लिख लीजिए.’’

‘‘किस के खिलाफ?’’

‘‘सास के खिलाफ.’’

‘‘क्यों, क्या किया है सास ने?’’

‘‘उन्होंने मेरे गहने ले लिए हैं.’’

‘‘वे गहने तुम्हें किस ने दिए थे?’’

‘‘जब सगाई हुई थी न, तब ससुराल वालों ने ही दिए थे.’’

‘‘क्यों… शादी में तेरे बाप ने गहने नहीं दिए थे?’’

‘‘दिए थे. वे गहने मेरे पास ही हैं.’’

‘‘तो यह बात है…’’ जरा सोच कर मोहिनी वर्मा बोलीं, ‘‘मामला बड़ा पेचीदा है.’’

‘‘कुछ भी करो इंस्पैक्टर साहिबा, आप मेरे गहने दिलवा दीजिए.’’

‘‘तुझे गहने की पड़ी है. तुम्हारी पारिवारिक लड़ाई में पुलिस क्या करेगी? बोल, क्या करेगी?’’

‘‘इंस्पेक्टर साहिबा, यों पल्ला झाड़ने से काम नहीं चलेगा.’’

‘‘तू कहना क्या चाहती है?’’

‘‘आप को अपने फर्ज की याद दिलाना चाहती हूं.’’

‘‘ऐ फर्ज वाली, मुझे मालूम है मेरा फर्ज क्या है.’’

‘‘आप को फर्ज मालूम है, तब मेरी रपट अभी लिख लीजिए. यों बातों में उलझ कर समय बरबाद न करें.’’

‘‘तू बहुत बोलती है, तभी तो तेरी सास से नहीं बनती है. यही बात है न?’’

‘‘देखिए इंस्पैक्टर साहिबा, मेरे घरेलू मामले में आप दखल न दें. आप रपट लिख लीजिए.’’

‘‘मगर रपट लिखने के भी कुछ कानूनकायदे होते हैं.’’

‘‘तो आप मुझे वे कायदेकानून समझा दीजिए.’’

‘‘पालन करोगी?’’

‘‘अगर करने जैसे होंगे तो.’’

‘‘रहने दे, रहने दे. यहां रपट मुफ्त में नहीं लिखी जाती है.’’

‘‘यानी आप को रिश्वत चाहिए?’’

‘‘रिश्वत नहीं, नजराना कहो.’’

‘‘आखिर बात तो वही हुई न?’’

‘‘रिश्वत व नजराने में जमीनआसमान का फर्क है.’’

‘‘वह कैसे, मुझे समझाइए?’’

‘‘ऐ, तू थाने में रपट लिखाने आई है या बहस करने?’’

‘‘मैं थाने में रपट लिखाने आई हूं.’’

‘‘तब बहू हो कर बदतमीजी से बातें क्यों कर रही है?’’

‘‘मैं तो आप की बात का जवाब

दे रही हूं, जिसे आप बदतमीजी समझ रही हैं.’’

‘‘क्या नाम है तेरा?’’

‘‘मीना नाम है मेरा.’’

‘‘देख मीना,’’ गुस्से से आंखें दिखाते हुए मोहिनी वर्मा बोलीं, ‘‘रपट लिखानी है, तो…’’

‘‘यहां बिना पैसों के रपट नहीं लिखी जाती है,’’ मीना बीच में ही बात काटती हुई बोली, ‘‘यही कहना चाहती हैं न आप?’’

‘‘सो तो है,’’ मोहिनी वर्मा मुसकारते हुए बोलीं.

‘‘एक बात बता, क्या अभी तू सास के साथ रहती है?’’

‘‘हां, मगर जब वे गहने दे देंगी, तब मैं अलग हो जाऊंगी.’’

‘‘मतलब, गहने मिलने तक तू उस घर में रहेगी?’’

‘‘मगर आप ये सब क्यों पूछ रही हैं?’’ जरा नाराज होते हुए मीना बोली, ‘‘आप को रपट लिखनी है, तो जल्दी लिखिए.’’

‘‘किस के लिए बने हैं ये थाने?’’

‘‘रिश्वत लेने के लिए.’’

‘‘झूठ, एकदम बकवास.’’

‘‘मगर, मैं शिकायत करूंगी.’’

‘‘करो, शौक से करो.’’

मोहिनी वर्मा ने जब यह सुना, तो खुश हो गईं. वे बोलीं, ‘‘चाहे तो अन्ना हजारे को भी शिकायत कर दो, पर बहन शिकायत करने से कुछ न होगा.’’

‘‘क्या आप यों रपट नहीं लिख सकती हैं?’’ उदास मन से मीना ने कहा.

‘‘पुलिस की डिक्शनरी में यह नहीं लिखा है. फिर सास से गहने लेने हैं. तब इतना त्याग करना पड़ेगा… क्या सोचा है? यह तो आजकल का रिवाज हो गया है. इस हाथ ले, उस हाथ दे. मैं चाहूं, तो तेरी यों भी रपट लिख लूंगी. मगर कानून में ऐसा छेद कर दूंगी कि खुद उलझ कर रह जाएगी. नजराना दे दोगी, तब तुम्हारी सास दौड़ती हुई आएंगी मेरे पास गहनों को ले कर.’’

‘‘मतलब यह इंस्पैक्टर साहिबा, चित भी मेरी और पट भी मेरी,’’ मीना अपना पक्ष रखते हुए बोली, ‘‘कितना पैसा चाहिए?’’

‘‘पहले यह बता कि गहने कितने के होंगे?’’

‘‘तकरीबन 2 लाख रुपए के.’’

‘‘तब तो तुम्हारा पक्ष मजबूत कर दूंगी,’’ मोहिनी वर्मा अपना पक्ष रखते हुए बोलीं, ‘‘तुम 75 हजार रुपए ला कर दे दो.’’

‘‘75 हजार…’’ हैरानी से आंखें फाड़ते हुए मीना बोली, ‘‘मगर इतनी बड़ी रकम मैं नहीं ला सकती.’’

‘‘दरअसल, हमें भी ऊपर लिफाफे भेजने पड़ते हैं,’’ मोहिनी वर्मा अपना पक्ष रखते हुए बोलीं.

यह कह कर इंस्पैक्टर साहिबा ने गेंद उस के पाले में डाल दी.

मीना सोच में पड़ गई कि इतनी रकम कहां से जुटाएगी? उस का पति मुकेश टीचर है. क्या वह अपने पिता द्वारा दहेज में दिए गहने बेच कर रिश्वत दे. इस में समझादारी कहां है.

जहां तक पैसों का सवाल है, उस के पास नहीं है और थाने में बिना रिश्वत दिए रपट नहीं लिखते हैं. अगर किसी की सिफारिश लगाओ, तब वे लोग झट से रपट लिख लेते हैं. सरकारी काम में इतना जंग लग गया है, जिसे छुड़ाना अब किसी के बूते की बात नहीं है.

मीना पुरानी यादों में खो गई. एक दिन मीना की पड़ोसन विमला उस से बोली भी थी, ‘क्यों मीना, मैं देख रही हूं कि बहुत दिनों से तुम्हारी सास और तुम में बन नहीं रही है?’’

‘हां, सो तो है विमला बहन,’ अफसोस जताते हुए मीना बोली थी, ‘क्या करूं?’

‘करना क्या है, अलग हो जा,’ विमला सलाह देते हुए बोली थी.

‘आजकल अगर नहीं निभे, तब अलग रहने में ही भलाई है.’

‘कहती तो ठीक हो, मगर…’

‘मगर क्या…?’ बीच में ही बात काट कर विमला ने पूछा था.

‘सास ने गहने दबा लिए हैं, जो सगाई के वक्त मुझे दिए थे.’

‘अरे, लो न उस से, उन पर तो पूरा हक है तुम्हारा?’

‘कैसे लूं… कई बार कह चुकी हूं, मगर देती नहीं. मैं कुछ कहती हूं, तो वे लड़नेझगड़ने लगती हैं.’

जब मीना ने अपनी बात कही, तब विमला सोचते हुए बोली थी, ‘एक काम कर. महिला थाने में रपट लिखा आ, सास के खिलाफ…’

काफी सोचनेसमझाने के बाद एक दिन मीना थाने में रपट लिखाने आ गई. मगर थाने में कितना भ्रष्टाचार है, यह उस ने आज जाना. सच कहा है, कानून पैसों वालों का है.

‘‘ऐ, क्या सोचने लगी?’’ मोहिनी वर्मा ने मीना की सोच को झटका दिया, तो वह यादों से लौटी.

मोहिनी वर्मा बोलीं, ‘‘सास से गहने लेने हैं कि नहीं?’’

‘‘मगर, मैं इतनी बड़ी रकम का इंतजाम नहीं कर सकती,’’ मना करते हुए मीना बोली.

‘‘सोच ले. तेरी सास ने तेरे गहने जहां कहीं भी छिपाए होंगे, तुझे निकाल कर दे दूंगी…’’ मोहिनी वर्मा बोलीं, ‘‘मगर शर्त यह है कि तुम हमारी मदद करो, हम तुम्हारी मदद करें.’’

‘‘मुझे नहीं लिखानी रपट,’’ कह कर मीना थाने से बाहर निकल गई.

इंस्पैक्टर मोहिनी वर्मा यह देख मुसकरा दीं.

तब महिला सिपाही पास आ कर बोली, ‘‘इंस्पैक्टर साहिबा, आप ने उस से इतनी भारीभरकम रिश्वत क्यों मांगी?’’

‘‘मैं नहीं चाहती थी कि यह परिवार टूटे, इसलिए…’’ समझाते हुए मोहिनी वर्मा बोलीं, ‘‘मुझे मालूम था कि वह इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकती है. सास आज नहीं तो कल खुद ही गहने उसे दे देगी. शायद, अब वह अपनी सास से अलग न हो.’’

 

मुखौटा : हिस्ट्रीशीटर अमित अख्तर की कहानी

अमित अख्तर ने जब परचा मेरे आगे रखा, तो मैं हैरान हो उठा, ‘‘तुम एमएलए का चुनाव लड़ोगे?’’

‘‘हां, वकील बाबू, लेकिन आप को हैरानी क्यों हुई?’’

‘‘दरअसल…’’ मैं थोड़ा हिचकिचाया, ‘‘तुम तो हिस्ट्रीशीटर हो… क्या तुम्हें कोई पार्टी टिकट देगी? क्या तुम चुनाव जीत जाओगे? क्यों अपनी जिंदगीभर की कमाई मुफ्त में गंवाना चाहते हो?’’

‘‘वकील बाबू, इसी को तो राजनीति कहते हैं. अगर आप को राजनीति के हथकंडे मालूम होते, तब चुनाव हम नहीं आप लड़ रहे होते. और रही हमारे हिस्ट्रीशीटर होने की बात, तो आप को बता दें, हमारे प्रदेश के एक भूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं, उन पर 38 मुकदमे चले हैं, जबकि हम पर तो अभी 22 ही चल रहे हैं.’’

मैं ने अमित अख्तर का परचा भर कर दे दिया. फिर शाम को उस के घर भी पहुंच गया.

अमित अख्तर के घर पर उस के चेलेचपाटों की महफिल जमी थी. शहर के नामीगिरामी गुंडे वहां मौजूद थे.

मुझे देखते ही अमित अख्तर ने हाथ मिलाया और अपने बराबर में ही एक कुरसी पर बैठा लिया, फिर मेरे कान में फुसफुसाते हुए बोला, ‘‘वकील बाबू, अब आप हमारे हथकंडे देखिए.’’

फिर उस ने अपने एक चेले को आवाज दी, ‘‘मुकीम, तुम अपने साथ बब्बू, राम सिंह, राजू और अनीस को ले कर सेठ जहांगीरी के यहां चले जाओ और उस से कहो कि अमित दादा ने 50 हजार रुपए मंगवाए हैं.’’

‘‘जैसा हुक्म दादा…’’ मुकीम ने किसी पालतू कुत्ते की तरह गरदन हिलाई, ‘‘अगर सेठ रुपए देने से मना करे, तो उस का काम तमाम कर दूं?’’

‘‘नहीं, अगर वह मना करे, तो मुझे टैलीफोन करना. मैं उस से खुद बात कर लूंगा. और हां, एक बात और सुन… तुम और तुम्हारे सभी साथी आज से मुझे दादा नहीं, बल्कि नेताजी कह कर पुकारा करेंगे.’’

‘‘जैसा हुक्म, नेताजी.’’

कुछ ही पलों में 2 मोटरसाइकिलें स्टार्ट हुईं और तेज रफ्तार से दूर होती चली गईं.

करीब 15 मिनट बाद टैलीफोन की घंटी बजी, तो अमित अख्तर ने चोंगा उठा कर कान से लगाया, ‘‘मुकीम, क्या कहा सेठ ने?’’

‘‘सेठ पैसा देने से मना कर रहा है.’’

‘‘तुम सेठ को फोन दो.’’

अगले ही पल सेठ की आवाज सुनाई दी, ‘‘अमित बाबू, हम पर दया कीजिए. 2-4 हजार की बात हो तो दे देता हूं, लेकिन 50 हजार रुपए मेरे बस की बात नहीं है.’’

‘‘सेठ, हमारी बात गौर से सुनो, हम चुनाव लड़ रहे हैं. हमें तलवार पार्टी से टिकट लेना है… हम एमएलए भी बनेंगे और बाद में मंत्री भी.

‘‘अगर हम मंत्री बन गए, तो तेरे सारे लाइसेंस रद्द करवा देंगे, तुझे भिखारी बना देंगे. अगर हम कुछ न बन पाए, तो सुन… हमारे ऊपर 22 मुकदमे चल रहे हैं, इन में से 10 कत्ल के हैं, 23 वां मुकदमा तेरे कत्ल का शुरू हो जाएगा… मैं चोंगा रखूं या तू कुछ बकता है?’’

‘‘मैं 50 हजार रुपए दे रहा हूं… लेकिन तुम मंत्री बनने के बाद हमारा खयाल जरूर रखना.’’

‘‘चिंता मत कर, तू अभी से गेहूं, चावल, चीनी जमा कर ले, चुनाव के बाद मैं मुख्यमंत्री से कह कर सभी चीजों के दाम बढ़वा दूंगा.’’

‘‘क्या आप की मुख्यमंत्री से बात हो गई है?’’

‘‘हां, उन्होंने ही मुझे मंत्री बनने के नुसखे बताए हैं. उन्होंने पार्टी का टिकट देने के लिए 5 लाख का चंदा मांगा

है… यह चंदा मुझे तुम्हारे जैसे लोग ही तो देंगे.’’

चोंगा रख कर अमित अख्तर मेरी तरफ देख कर मुसकराया.

कुछ ही देर में उस के गुंडे सेठ जहांगीरी से 50 हजार रुपए ले आए.

‘‘नेताजी, इन रुपयों का क्या करना है?’’ मुकीम ने नोटों का बैग अमित अख्तर के आगे रख दिया.

‘‘सुनो, 1-1 हजार की 50 गड्डियां बनाओ. हर मंदिरमसजिद को हमारी तरफ से चंदा दे दो. जो रुपया बचे, उस की हरिजन बस्ती में शराब और गरीब मुसलमानों में बिरयानी बांट दो.’’

मुकीम और उस के साथियों के जाने के बाद मैं ने अमित अख्तर को घूरा, ‘‘तुम यह हराम की दौलत मंदिर, मसजिद को दान दे रहे हो?’’

‘‘अरे वकील बाबू, यह हराम… हलाल क्या होता है… रुपया तो रुपया होता है… इस पर हराम या हलाल कुछ नहीं लिखा होता. फिर मंदिर, मसजिद वालों को क्या मालूम, यह रुपया मैं ने कहां से और कैसे कमाया है.’’

‘‘अच्छा, एक बात बताओ, कुछ देर पहले तुम ने टैलीफोन पर मुख्यमंत्री को 5 लाख का चंदा देने की बात कही थी… यह 5 लाख तुम कहां से लाओगे?’’

अमित अख्तर ने जोरदार कहकहा लगाया, ‘‘बताए देता हूं, लेकिन इस बात का खयाल रखना, चुनाव से पहले यह यह बात किसी को बताना नहीं… अगर बताई तो… खैर सुनो, कुछ जगहों पर लूटखसोट होगी और 2-4 अपहरण की घटनाएं…’’

‘‘अगर पकड़े गए, तब क्या होगा?’’

‘‘यह काम मैं थोड़े ही करूंगा, चेले किस काम आएंगे.’’

‘‘अच्छा, एक बात बताओ, तुम अख्तर से अमित अख्तर क्यों बन गए?’’

‘‘यह वोटों की राजनीति है. मैं ने हिंदू व मुसलिम वोटों को अपनी ओर खींचने के लिए अमित अख्तर नाम रखा है. मुसलमानों से मिलने जाऊंगा, तो सिर पर टोपी लगा लूंगा और हिंदुओं से मिलूंगा, तो माथे पर तिलक लगा लूंगा.’’

‘‘अगर दोनों धर्म वालों से एकसाथ मिले, तब…’’

‘‘तब मैं सिर पर गांधी टोपी लगा कर आदर्शवादी बन जाऊंगा,’’ कहते हुए उस ने जोरदार ठहाका लगाया.

फिर वैसा ही हुआ, जैसा अमित अख्तर ने कहा था. तलवार पार्टी ने अपने पुराने एमएलए को टिकट न दे कर अमित अख्तर को टिकट दे दिया. अमित अख्तर के गुंडों ने कहीं डराधमका कर, कहीं मतपेटियां लूट कर, तो कहीं दौलत लुटा कर चुनाव जीत लिया.

इस के बाद अमित अख्तर ने तलवार पार्टी के अध्यक्ष को सोने की तलवार भेंट की. इस के बदले में पार्टी ने उसे उपमंत्री बना दिया.

मंत्री बनने के बाद अमित अख्तर का नगर में शानदार स्वागत किया गया. जब वह मंच पर भाषण दे रहा था, तब लोगों की भीड़ में खड़े हुए मैं ने कहा, ‘‘अरे, यह तो हिस्ट्रीशीटर अमित अख्तर है, मंत्री कैसे बन गया?’’

लोगों ने मुझे घूर कर देखा. एक आदमी बोला, ‘‘लगता है, तुम पुलिस के आदमी हो… शायद तुम्हें मालूम

नहीं, नेताजी के ऊपर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे चलाए गए थे. नेताजी तो गरीबों के हमदर्द हैं, दयालु हैं और महान देशभक्त हैं.’’

तभी वहां मौजूद भीड़ ‘नेताजी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगी.

मैं हैरान था और साथ ही मुझे गुस्सा भी आ रहा था कि हमारे देश की जनता कितनी जल्दी मुखौटों के पीछे छिपे चेहरों को भूल जाती है.

Top 7 Social Story In Hindi: टॉप 7 सोशल स्टोरी हिन्दी में

Top 7 social story in hindi 2024: समाज में जगह-जगह हर दिन कुछ ना कुछ घटित होता रहता है जिससे जानने के लिए पाठक उत्सुक रहते है इतना ही नहीं समाज के कुछ नियम कानून होते है जिन्हे फोलो करने के लिए मजबूर तक किया जाता है, जो आज हम कुछ ऐसे ही सरस सलिल की टॉप सोशल स्टोरी लेकर आए है जिन्हे पढ़ कर आप जागरुक बन सकते है.समाज से जुड़ी दिलचस्प कहानियां, जिससे आप समाज में हो रहे घटनाओं से परिचित होंगे. तो अगर आपको भी है कहानियां पढ़ने के शौक तो पढ़िए Top 7 Social Story Of 2024.

  1. जलन: रमा को अपनी बहू से क्यों दुश्मनी थी?

पिछले कुछ दिनों से सरपंच का बिगड़ैल बेटा सुरेंद्र रमा के पीछे पड़ा हुआ था. जब वह खेत पर जाती, तब मुंडे़र पर बैठ कर उसे देखता रहता था. रमा को यह अच्छा लगता था और वह जानबूझ कर अपने कपड़े इस तरह ढीले छोड़ देती थी, जिस से उस के उभार दिखने लगते थे. लेकिन गांव और समाज की लाज के चलते वह उसे अनदेखा करती थी. सुरेंद्र को दीवाना करने के लिए इतना ही काफी था. रातभर रमेश के साथ कमरे में रह कर रमा की बहू सुषमा जब बाहर निकलती, तब अपनी सास रमा को ऐसी निगाह से देखती थी, जैसे वह एक तरसती हुई औरत है.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. दामाद: अमित के सामने आई आशा की सच्चाईsocial story 1

अमित आज शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी को ले कर ससुराल जा रहा था. पढ़ाईलिखाई में अच्छा होने के चलते उसे सरकारी नौकरी मिल गई थी. सरकारी नौकरी लगते ही उसे शादी के रिश्ते आने लगे थे. उस के गरीब मांबाप भी चाहते थे कि अमित की शादी किसी अच्छी जगह हो जाए. अमित के गांव के एक दलाल ने उस का रिश्ता पास के शहर के एक काफी अमीर घर में करवा दिया.अमित तो गांव की ऐसी लड़की चाहता था जो उस के मांबाप की सेवा कर सके लेकिन पता नहीं उस दलाल ने उस के पिता को क्या घुट्टी पिलाई थी कि उन्होंने तुरंत शादी की हां कर दी.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. एक ही आग में: एक विधवा की अधूरी चाहsocial story2

‘‘यह मैं क्या सुन रही हूं सुगंधा?’’ मीना ने जब यह बात कही, तब सुगंधा बोली, ‘‘क्या सुन रही हो मीना?’’ ‘‘तुम्हारा पवन के साथ संबंध है…’‘‘हां है.’’‘‘यह जानते हुए भी कि तुम विधवा हो और एक विधवा किसी से संबंध नहीं रख सकती,’’ मीना ने समझाते हुए कहा. पलभर रुक कर वह फिर बोली, ‘‘फिर तू 58 साल की हो गई है.’’‘तो क्या हुआ?’’ सुगंधा ने कहा, ‘‘औरत बूढ़ी हो जाती है तब उस की इच्छा नहीं जागती क्या? तू भी तो 55-56 साल के आसपास है. तेरी भी इच्छा जब होती होगी तो क्या भाई साहब के साथ हमबिस्तर नहीं होती होगी?’’ मीना कोई जवाब नहीं दे पाई. सुगंधा ने जोकुछ कहा सच कहा है. वह भी तो इस उम्र में हमबिस्तर होती है, फिर सुगंधा विधवा है तो क्या हुआ? आखिर औरत का दिल ही तो है. उस ने कोई जवाब नहीं दिया.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. कॉलगर्ल: होटल में उस रात क्या हुआsocial story 3

मैं दफ्तर के टूर पर मुंबई गया था. कंपनी का काम तो 2 दिन का ही था, पर मैं ने बौस से मुंबई में एक दिन की छुट्टी बिताने की इजाजत ले ली थी. तीसरे दिन शाम की फ्लाइट से मुझे कोलकाता लौटना था. कंपनी ने मेरे ठहरने के लिए एक चारसितारा होटल बुक कर दिया था. होटल काफी अच्छा था. मैं चैकइन कर 10वीं मंजिल पर अपने कमरे की ओर गया.मेरा कमरा काफी बड़ा था. कमरे के दूसरे छोर पर शीशे के दरवाजे के उस पार लहरा रहा था अरब सागर.थोड़ी देर बाद ही मैं होटल की लौबी में सोफे पर जा बैठा.मैं ने वेटर से कौफी लाने को कहा और एक मैगजीन उठा कर उस के पन्ने यों ही तसवीरें देखने के लिए पलटने लगा. थोड़ी देर में कौफी आ गई, तो मैं ने चुसकी ली.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. मृगतृष्णा: क्या विजय और राखी की शादी हुईsocial story 4

लौकडाउन में काम छूट जाने के चलते लखन अपने परिवार समेत पैदल ही दिल्ली से अपने गांव मीरपट्टी लौट आया था.लखन के परिवार में उस की पत्नी के अलावा एक बेटी और बेटा थे. बेटी का नाम राखी और बेटे का नाम सूरज था.दिल्ली में राखी अपनी मां के साथ दूसरों के घरों में चौकाबरतन का काम करती थी. सूरज अभी छोटा था और सरकारी स्कूल में पढ़ने जाता था. लखन कपड़े की एक फैक्टरी में मजदूर था.लखन गांव के जमींदार चौधरी साहब का पुराना कारिंदा था, इसलिए चौधरी साहब ने तरस खा कर उसे खेत और बगीचे की देखभाल के लिए रख लिया.लखन की पत्नी और बेटी राखी चौधरी साहब के घर में महरी का काम करने लगीं. इस तरह परिवार की गुजरबसर का इंतजाम हो गया.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. मजा या सजा: एक रात में बदली किशन की जिंदगीsocial story 5

वह उस रेल से पहली बार बिहार आ रहा था. इंदौर से पटना की यह रेल लाइन बिहार और मध्य प्रदेश को जोड़ती थी. वह मस्ती में दोपहर के 2 बजे चढ़ा. लेकिन 13-14 घंटे के सफर के बाद वह एक हादसे का शिकार हो गया. पूरी रेल को नुकसान पहुंचा था. वह किसी तरह जान बचा कर उतरा. उसे कम ही चोट लगी थी. उसे पता नहीं था कि अब वह कहां है कि तभी एक बूढ़ी अम्मां ने उस का हाथ थाम कर कहा, ‘‘बेटा, अम्मां से रूठ कर तू कहां भाग गया था?’’

पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. पीर साहब: औलाद की खातिर किस हद तक गई नफीसाsocial story 5

नफीसा को तो पता ही नहीं चला कि नदीम कब उस के पास आ कर खड़ा हो गया था. जब नदीम ने उस के कंधे पर हाथ रखा तो वह चौक पड़ी और पूछा, ‘‘आप यहां पर कब आए जनाब?’ ‘‘जब तुम ने देखा,’’ कहते हुए नदीम ने नफीसा को गौर से देखा.‘‘ऐसे क्या देख रहे हैं?’’ नफीसा ने शरारत भरे लहजे में पूछा.‘तुम वाकई बहुत खूबसूरत हो. ऐसा लगता है जैसे कमरे में चांद उतर आया है,’’ नदीम ने नफीसा की आंखों में झांकते हुए कहा.‘आप की दीवानगी भी निकाह के 7 साल बाद भी कम नहीं हुई है,’’ नफीसा हंसते हुए बोली ‘‘क्या करूं, यह तुम्हारे हुस्न की ही करामात है,’’ नदीम उस की हंसी को गौर से देखे जा रहा था.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें