जयकिशन ईमानदार और मेहनती था. उसे मेहनत से गुजरबसर करना ही पसंद था, लेकिन खुद की ताकत और काबिलीयत पर भरोसा न था. इसी कारण उसे कहीं भी काम नहीं मिल रहा था. जब भी कोई उसे काम देता, वह घबरा जाता और कहता कि इतना काम तो मैं कर ही न पाऊंगा.

जयकिशन के पड़ोस में मदन लाल रहता था. उस की गल्ले की दुकान थी. जयकिशन हर रोज मदन लाल की दुकान के बरामदे में जा कर बैठा रहता.

मदन लाल जयकिशन के अच्छे स्वभाव और ईमानदारी की तारीफ किया करता था, इसलिए उस ने जयकिशन में आत्मविश्वास जगाने के लिए एक नायाब तरकीब सोची.

एक दिन मदन लाल ने जयकिशन से पूछा, ‘‘मेरे साथ काम करोगे?’’

यह सुनते ही जयकिशन ने हैरानी से पूछा, ‘‘क्या कहा?’’

‘‘मेरे लिए बोझ उठाने का काम करोगे,’’ मदन लाल ने दोबारा पूछा.

जयकिशन कुछ सोचता हुआ बोला, ‘‘काम तो करूंगा, मगर पता नहीं बोझ उठा भी सकूंगा या नहीं...’’

‘‘ज्यादा बोझ उठाने वाला काम नहीं दूंगा,’’ मदन लाल ने उसे यकीन दिलाया.

दूसरे दिन सुबह जल्दी ही जयकिशन मदन लाल की दुकान पर जा पहुंचा. मदन लाल भी उसी का इंतजार कर रहा था.

अपनी तरकीब के मुताबिक, मदन लाल ने 5 किलो वजन वाला थैला बरामदे में रखा हुआ था. जयकिशन को देख कर मदन लाल ने कहा, ‘‘अनाज के इस थैले को कसबे की मेरी दुकान में पहुंचा दो और उस दुकान से जो मिले, उसे ला कर यहां पहुंचा दो.’’

जयकिशन ने थैला उठाया और चल दिया. मदन लाल की 2 दुकानें थीं. एक दुकान अपने महल्ले में थी और दूसरी कसबे में थी. कसबे की दुकान उस का भाई सदन लाल संभालता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...