पुलिस हिरासत में बिग बौस विनर मुनव्वर फारूकी, हुक्का बार जाना पड़ा भारी

बिग बौस विनर 17 के विनर मुनव्वर फारूकी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, जी हां उनके फैंस को ये खबर सुनकर शौक लगेगा, क्योकि उनके चहते मुनव्वर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं. बीती रात मुंबई पुलिस ने मुनव्वर को हिरासत में ले लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


दरअसल, बीती रात मुंबई की एसएस ब्रांच (सोशल सर्विस ब्रांच) ने एक हुक्का बार में रेड मारी, जहां से लगभग 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन 14 लोगों में ही मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोटपा के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, मुनव्वर फारूकी जेल से बाहर आ गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को एक टिप मिलने पर हुक्का बार में छापा मारा. पुलिस ने दावा किया कि वहां पर हुक्के के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिती थी. हर्बल हुक्के की आड़ में तंबाकू का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा था और इसी वजह से वहां पर छापेमारी की गई. यहां पर पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उप्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस ने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को 41A का नोटिस देकर छोड़ दिया है. इस दौरान मुनव्वर से कुछ समय तक पूछताछ भी हुई थी. मुनव्वर फारूकी ने बाहर आकर मुंबई एयरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिससे फैंस को राहत मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meesho @meeshoapp (@meeshoapp)


इस मामले में पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि जिस जगह पर छापेमारी हुई थी, वहां पर मुनव्वर फारूकी भी मौजूद थे. उनका भी टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. ये एक संगीन अपराध है और इसी वजह से उनके खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 और COTPA 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुनव्वर पर कई धाराएं लगी हैं और केस दर्ज करने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया है. बताते चले कि ओटीटी बिग बौस विनर एलविश यादव जेल में हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला बनीं साउथ मुंबई गर्ल, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  की लीड एक्टर और एक्ट्रेस से तो सभी वाकिफ है. जी हां, इन दिनों समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla) और शहाजादा धामी (Shahzada Dhami) लीड़ रोल में नजर आ रहे है. इस शो में अभिरा और अरमान के रुप में समृद्धि शहजादा हमेशा लड़ते झगड़ते रहते है और यही मस्ती मजाक उनका शो के सेट पर भी चलता रहता है. जी हां, सीरियल के सेट पर भी समृद्धि धमाल मचाकर रखती हैं. शो के सेट से समृद्धि शुक्ला के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें वह कई कार्टून कैरेक्टर की आवाज निकालकर सबको हैरान कर देती हैं, लेकिन अब सेट पर एक्ट्रेस ने साउथ मुंबई की लड़कियों की तरह नखरे दिखाए हैं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manthan Setia (@manthansetiaa)


आपको बता दें, कि टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से समृद्धि शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है, जिसे मंथन सेतिया ने शेयर किया है. इस शो में मंथन सेतिया कृष का रोल निभा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि मंथन सेतिया बोलते हैं, ‘अभिरा भाभी का हिडन टैलेंट सोबो गर्ल (साउथ मुंबई).’ इसके बाद समृद्धि बोलना शुरू करती है. वह वीडियो में इतराकर बोलती दिख रही हैं, ‘सोबो गर्ल्स… हाय गाइस. मैं बांद्रा से हूं. भईया मुझे इधर छोड़ दो.’ इसके बाद मंथन सेतिया थोड़ा इतराकर बोलते हैं, ‘भइया 20 रूपीस के मोमोस.’ आखिर में समृद्धि इतराकर बोलती हैं, ‘अभिरा मेरे पास छुटा नहीं है. ये आप ले लो ना… मेरे पास 100 रूपये है.’ इस वीडियो में समृद्धि के हाव भाव काफी अलग थे, जिसमें वह काफी क्यूट लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Jaiswal (@rishabhcoolstuff)


समृद्धि शुक्ला और मंथन सेतिया का ये वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो में समृद्धि की क्यूटनेस पर फैंस अटक गए हैं. एक फैन ने लिखा, ‘अभिरा की वजह से ही ये रिश्ता क्या कहलाता है देख रहे हैं.’ दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, ‘महंगाई बहुत हो गई है. अब 20 के मोमोस नहीं आते.’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘अभिरा जी के अंदर तो बहुत से हिडन टैलेंट है.’ समृद्धि शुक्ला के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे हार्ट इमोजी भेज रहे हैं.

Anupama: अनुपमा के वनराज को बहू संग फोटो शेयर करना पड़ा भारी, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

रुपाली गांगुली स्टारर शो हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट में बना रहता है. इन दिनों शो की कहानी जबरदस्त चल रही है. शो में एक से बढ़कर एक मोड़ आ रहे है. बीती रात शो में एक नया मोड़ आया है. अनुपमा और वनराज की बहस अमेरिका तक चल रही है. लेकिन शो की कहानी के बीच ही वनराज रहे सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीर शेयर की है. जिसे देख लोग गुस्सा गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

आपको बता दें, कि इस पॉपुलर टीवी शो में अब तक दिखाया जा चुका है कि अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा और वनराज के बीच जमकर बहस होती है. वहीं लगे हाथ अनुपमा सभी के सामने पारितोष का सच भी उगल देती है. तोषु की हकीकत जानकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इसी बीच अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक आगबबूला हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)


दरअसल, सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी और निधि शाह की कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों एक से एक पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में जहां सुधांशु पांडे सूट-बूट में नजर आ रही हैं. वहीं निधि शाह ग्लैमर्स लुक में दिखाई दी है. हालांकि दोनों की तस्वीरें अनुपमा के फैंस को पसंद नहीं आ रही हैं लोग इन्हे देख कर ट्रोल कर रहे है. इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंटबॉक्स में लिखा है, ‘वनराज उसे तो छोड़ दो…वो तुम्हारी बहू है.’ वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘वनराज तुम कभी सुधरोगे या नहीं?’ बता दें कि सीरियल अनुपमा में निधि शाह सुधांशु पांडे की बहू का रोल अदा करती हैं.

वड़ा पाव खाते हुए इस गाने पर झूमी अनुपमा, आप भी देखें ये Video

टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की एक्टिंग को लोग जितना पसंद करते है उतना ही लोग उनकी अदाओं पर मरते है. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रूपाली गांगुली आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


आपको बता दें कि वायरल वीडियो में रुपाली गांगुली वड़ा पाव लव खूब झलकाती दिख रही है. रूपाली गांगुली के इस वीडियो को कुछ ही घंटे में ढेर सारे लाइक्स मिल चुके हैं. सामने आए इस वीडियो में रूपाली गांगुली जिस अंदाज में करीना कपूर के गाने पर झूमती नजर आ रही हैं, फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि अब इस वीडियो को देखकर अनुपमा के दर्शक अगले ट्विस्ट का अंदाजा भी लगाने लगे हैं.

रूपाली गांगुली अपने नए वीडियो में मेकअप रूम में बैठी-बैठी वड़ा पाव का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. शूटिंग के हेक्टिक शेड्यूल के बीच रूपाली गांगुली अक्सर ऐसे ही लाइट मूमेंट को जीती नजर आती हैं. रूपाली गांगुली इस वीडियो में ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘यू आर माई सोनिया’ पर झूम रही हैं. इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, ‘वड़ा पाव इमोशन है, वड़ा पाव रोमांस है, वड़ा पाव मेरे अंदर का महाराष्ट्रियन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


वही, वीडियो में सबसे खास बात ये है कि अनुपमा फैंस को आगे का हिंट देती नजर आ रही है क्योकि वीडियो में उनके माथे पर सिंदूर लगा हुआ दिखाई दे रहा है, इसी को देख फैंस कमेंट कर रहे है कि ‘क्या किसी ने अनुपमा की मांग के सिंदूर को नोटिस किया?’ वहीं एक और यूजर लिखता है, ‘अनुपमा में जरूर कुछ नया बवाल होने वाला है. अब देखना ये रहेगा की शो में आगे की कहानी क्या होने वाली है.

‘उड़ान’ एक्ट्रेस Kavita Chaudhary का निधन, 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

टीवी इंडस्ट्री को लेकर एक बहुत दुखी करने वाली खबर सामने आई है. जी हां, टीवी की फेमस एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन हो गया है. जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है और पूरी टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ा पड़ी है.

आपको बता दें, कि कविता चौधरी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो मौत की आगोश में चली गई. बता दें कि कविता चौधरी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने कई टीवी शोज में अपना जलवा बिखेरा था. अब उनके जाने के बाद हर एक शख्स उन्हें नम आखों से श्रद्धाजंलि दे रहा है.

मीडिया खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस कविता चौधरी कैंसर से भी पिड़ित थी और उनका इलाज चल रहा था. हालांकि वो इस बारे में दुनिया को नहीं बताना चाहती थी. उनकी मौत के बाद ये बात सामने आ गई है. बता दें कि हार्ट अटैक के बाद कविता चौधरी को पवित्रा देवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनका इलाज करने का प्रयाश किया. हालांकि कविता चौधरी जिंदगी और मौत की ये जंग हार गईं. अब कविता के निधन से फैंस समेत कई टीवी सेलेब्स को जोर का झटका लगा है. सभी लोग सोशल मीडिया पर कविता चौधरी को श्रद्धाजंलि दे रहे है.

बताते चलें कि टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कविता चौधरी ने वैसे तो कई शोज में धमाल मचाया है लेकिन कविता चौधरी को सीरियल ‘उड़ान’ में आईपीएस अधिकारी कल्याणी के किरदार के लिए याद किया जाता है. इस शो में कविता ने काफी जबरदस्त एक्टिंग की थी. इस शो की वजह से ही उन्हें लोग जानने लगे थे. इसके अलावा कविता चौधरी एक विज्ञापन की वजह से भी सुर्खियों में रही थी. 1980 में आए एक विज्ञापन में टीवी एक्ट्रेस कविता चौधरी ने हाउसवाइफ ललिता जी का किरदार निभाया था.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी को मिल गया है दुल्हा? रिंग फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई है, इन दिनों वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. जी हां, शिवांगी जोशी ने फैंस को बड़ा झटका दिया है. एक्ट्रेस ने अपने हाथ में अंगूठी पहने हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को देख हर कोई हैरान है. दावा किया जा रहा है कि शिवांगी जोशी ने दुनिया की नजरों से छुपकर सगाई कर ली है. ऐसे में फैंस ने फोटोज पर शॉकिंग रिएक्शन भी दिए हैं.

आपको बता दें, कि शिवांगी जोशी अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया लाइमलाइट से दूर ही रखती हैं. शिवांगी इन दिनों सीरियल बरसातें में एक्टर कुशाल टंडन संग नजर आ रही हैं, लेकिन ये सीरियल भी जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है, जिस वजह से एक्ट्रेस के फैंस थोड़े मायूस है. इन सबके बीच शिवांगी जोशी ने फैंस को झटका दिया है.

दरअसल, शिवांगी जोशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अचानक ही तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस अपने हाथ में डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. पहली फोटोज में शिवांगी अपना एक हाथ ऊपर करके रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. दूसरी फोटो में एक्ट्रेस ने सिर्फ अपना हाथ दिखाया है, जिसमें रिंग नजर आ रही हैं. तीसरी फोटो में एक्ट्रेस ने चेहरे पर शर्म साफ दिख रही हैं. इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं हां बोल दी.’

बता दें, कि शिवांगी जोशी की ये फोटोज उनकी सगाई की नहीं बल्कि एक एड शूट की हैं. इन फोटोज के कैप्शन में ही एक्ट्रेस ने उस ज्वैलरी ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज टैग किया है, जिसके लिए ये शूट किया गया है.

शिवांगी जोशी के इस पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘एक सेकंड के लिए मैंने सोचा कि आपने सगाई कर ली है.’ दूसरे ने लिखा, ‘मेरी तो हार्ट बीट ही ऊपर नीचे हो गई कि किसे हां बोल दिया.’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘कुछ सेंकड के लिए मिनी हार्ट अटैक.

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है से शिवांगी जोशी काफी फेम पाया था. एक्ट्रेस इस सीरियल में मोहसिन खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखीं. इस शो के दौरान दोनों के बीच सेट पर नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं और अपनी लाइफ में खुश हैं.

सड़क पर भीख मांगता नजर आया बिग बौस का ये विनर, बदल गया है लुक

बिग बौस का विनर बनने के बाद हर कोई उस कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए बेताब रहता है ऐसे ही बिग बौस 16 के विनर रह चुके शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के बारे में सभी जानना चाहते होंगे. लोग उन्हे काफी पसंद भी करते है. शिव आज के समय में पॉपुलर टीवी पर्सनैलिटी बन गए हैं, जो लोगों के बीच अपने देसी अंदाज के लिए काफी पसंद किए जाते हैं, शिव की एक झलक पाने के लिए फैंस सड़कों पर उतर जाते हैं, लेकिन इस बार शिव ठाकरे खुद सड़क पर आ गए हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिव ठाकरे सड़क पर भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं और उनका लुक भी काफी ज्यादा बदला हुआ है. ये वीडियो देख लोगों के होश उड़ गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)


दरअसल, शिव ठाकरे  ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों के साथ एक प्रैंक करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव ठाकरे अपनी टीम की मदद से पहले तो अपना लुक पूरी तरह बदल लेते हैं. उनके शरीर को थोड़ा अजीब कर दिया जाता है. शिव को फिल्म ‘आई’ के एक्टर का लुक दिया जाता है. इसके बाद शिव मुंबई की सड़कों पर लोगों से भीख मांगते हैं. वह एक कार से दूसरी कार की तरफ जाते हैं. इस मौके पर कई लोग उन्हें देखकर डर जाते हैं. इतना ही नहीं, लड़कियां तो शिव को देखकर डर जाती हैं और एक महिला ऑटो में ही चिल्लाने लगती है. इन सबके बीच एक ऑटोवाला शिव को पैसे देता है, जिसने लेगों का ध्यान खींच लिया. इस व्यक्ति की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. वहीं, शिव के इस वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)


बता दें, कि शिव ठाकरे का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लोग शिव की तारीफ कर रहे हैं और डरने वाले लोगों के मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रिक्शा वाला काका ना दिल जीत लिया.’ दूसरे ने लिखा, ‘आंटी रिएक्शन.’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘प्रेक करो तो ऐसा करो कि सब डर जाए.’ इस वीडियो पर कई सारे सेबेल्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

गोविंदा की भांजी आरती सिंह लेंगी सात फेरे, जानें कौन होगा दुल्हा

जानेमाने कौमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह इन दिनों सुर्खियों में है. जी हां, आरती सिंह अपनी शादियों की खबर को लेकर सुर्खियां बंटोर रही है. बिग बौस में नजर आ चुकी आरती कई बार अपनी शादी की बात कर चुकी थी और अब वो दिन आ गया है. आरती अपने बौयफ्रेंड दीपक चौहान से शादी करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)


आपको बता दें कि आरती सिंह बिग बौस 13 में नजर आई थीं. वही, उनकी शादी की बातें शुरु हो गई थी. अब आरती इसी साल अपने बौयफ्रेंड दीपक चौहान से शादी करेंगी. आरती और दीपक इसी साल शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. मजेदार बात ये है कि आरती सिंह ने अपनी शादी के लिए जगह भी देखनी शुरू कर दी है, जिसका खुलासा सामने आई एक रिपोर्ट में हुआ है. इस रिपोर्ट में आरती सिंह की शादी से जुड़ी सारी डीटेल दी गई है.

खबरों के मुताबिक आरती सिंह  की शादी करेंगी. इस रिपोर्ट में बताया गया कि एक्ट्रेस जल्द से जल्द अपना घर बसाना चाहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस मुंबई में शादी करेंगी, जिसके लिए आरती ने वेन्यू की तलाश शुरू कर दी है. वह डेस्टिनेशन वेडिंग में बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)


आरती सिंह की वेडिंग काफी ग्रैंड लेवल पर होंगी, जिसमें वह अपने इंडस्ट्री के कई दोस्तों को बुलाना चहती हैं. ये एक ट्रेडिशन पंजाबी शादी होगी, जिसमें हर रस्म को किया जाएगा. शादी से पहले बैचलरेट पार्टी के बाद हल्दी मेहंदी और फेरे सब होंगे. आरती की शादी एक दम पंजाबी शादी होगी. एक्ट्रेस को शादी में मेहमानों की लिस्ट में लंबी चौड़ी होगी. शादी में मामा गोविंदा से लेकर सलमान खान को न्योता दिया जाएगा. इतना ही नहीं, बिग बॉस 13 में नजर आए कोई सेलेब्स भी शादी में इनवाइटेड होंगे, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का परिवार शामिल हैं.

बता दें कि आरती सिंह और दीपक चौहान एक साल से भी ज्यादा समय से डेटिंग लाइफ को एंजॉय कर रहे थे. और अब एक साल के अंदर ही दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे हैं और शादी के लिए तैयार हो गए है.

Bigg Boss 17: काम्या पंजाबी ने किया पोस्ट, इस कंटेस्टेंट को बता डाला विनर

रिएलिटी शो बिग बौस 17 ने हर साल की तरह इस साल भी सबका मनोरंजन किया और अब ये शो अपने फिनाले वीक में चल रहा है. जिसका ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. वही, सब अपने अपने विनर बता रहे है. ऐसा ही पोस्ट इन दिनों काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने किया है जिसमे वो मुनव्वर या अंकिता को विनर ना बता कर किसी ओर को शो का विनर घोषित कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya)


जी हां, शो को अपने टॉप पांच कंटेस्टेंट मिल चुके है इसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारुकी(Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek kumar), मन्नारा चोपड़ा (Manara chopra) और अरुण माशेट्टी (Arun mashetty) ने जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों को मानना है कि अंकिता लोखंडे या मुनव्वर फारुकी में से कोई एक विनर होगा. कई लोग अभिषेक कुमार को भी विनर बता रहे हैं, लेकिन काम्या पंजाबी को कोई और ही इस शो का विनर लगता है. काम्या ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इस सीजन के विनर का नाम लिखकर लोगों को हैरान कर दिया है.

काम्या पंजाबी बिग बौस 17 को काफी करीब से फॉलो कर रही हैं. उन्होंने अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी  के सपोर्ट में कई बार पोस्ट किया है, लेकिन काम्या पंजाबी के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. इस बार एक्ट्रेस ने किसी और कंटेस्टेंट को विनर बता डाला है, जो फैंस के लिए भी शॉकिंग है. काम्या ने X पर अरुण माशेट्टी को विनर बताया है, जिन्हें लोग टॉप पांच में भी देखना नहीं चाह रहे हैं. काम्या ने X पर लिखा, ‘ऐसा कैसे है कि कोई भी अरुण माशेट्टी को अपना कॉम्पटीशन नहीं मान रहा है? ना घर के अंदर और ना घर के बाहर… वैसे किसको राहुल रॉय याद है? सिर्फ बोल रही हूं.’ काम्या पंजाबी के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘आज मैं सच में यही सोच रही थी.’ वहीं कुछ फैंस मन्नारा को विनर बता रहे हैं.

BB17: वायरल हुआ बिग बौस का प्रोमो वीडियो, कभी अकिंता तो कभी आयशा खान हुई हाईलाइट

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss 17) हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इसका बज बना हुआ है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस सीजन पर अपनी राय खूब दे रहे हैं. बिग बॉस में ग्रैंड फिनाले से पहले फैमिली वीक शुरू हो गया है, जिस वजह से घर का माहौल काफी ज्यादा बदल गया है, लेकिन इसी बीच शो में अंकिता अपनी मां से विक्की की बुराई करती नजर आई तो, दूसरी तरफ आयशा खान, मुनव्वर की धज्जियां उड़ाती दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


आपको बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस17 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो काफी ज्यादा भयंकर है. इस प्रोमो में आयशा-मुनव्वर की बहस, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की बहन की एंट्री से लेकर अंकिता लोखंडे संग उनकी मां की बातचीत दिखाई गई है. इस प्रोमो की शुरुआत में देखने के लिए मिल रहा है कि आयशा खान (Ayesha Khan) घर में चिल्ला-चिल्लाकर बताती हैं, ‘मुनव्वर फारूकी घर से बाहर एक और लड़की के साथ रिश्ता बनाकर आया था. मैं अब यहां पर सब कुछ बोलकर जाऊंगी. अब तक तो मैं शांत थी, लेकिन अब नहीं.’ इस दौरान वह मुनव्वर फारूकी पर भी खूब चिल्लाती है. आयशा की ये बात सुनकर मुनव्वर फारूकी को जोरदार झटका लगता है और वह गार्डन एरिया में चले जाते हैं. यहां पर वह बार-बार बिग बॉस से बात करने के लिए कहते हैं कि अब चीजें काफी ज्यादा पर्सनल जा रही है. इसके बाद प्रोमो में मुनव्वर फारूकी की बहन की एंट्री दिखाई गई है, जिसे देखकर वह काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं.


बिग बौस 17 के इस प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनकी सासू मां की बातचीत दिखाई गई, जिसमें विक्की जैन की मां अंकिता को बताती हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस की मां को फोन करके शिकायत की थी, जिस वजह से अंकिता थोड़ा नाराज हो जाती हैं. इसके बाद अंकिता लोखंडे अपनी मां के साथ बैठी नजर आती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता अपनी मां से पूछते हुए बोलती हैं, ‘मेरी ऐसी क्या गलती हो गई कि मेरे लिए घर में इतने सारे सवाल उठाए जा रहे हैं. विक्की ने भी मुझे बहुत कुछ बोला है.’ इसके बाद अंकिता लोखंडे मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं. तब अंकिता लोखंडे की मां बोलती हैं, ‘तू अभी उसे छोड़ दे.’ अंकिता की मां के इन शब्दों ने फैंस को हैरान कर दिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें