टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की लीड एक्टर और एक्ट्रेस से तो सभी वाकिफ है. जी हां, इन दिनों समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla) और शहाजादा धामी (Shahzada Dhami) लीड़ रोल में नजर आ रहे है. इस शो में अभिरा और अरमान के रुप में समृद्धि शहजादा हमेशा लड़ते झगड़ते रहते है और यही मस्ती मजाक उनका शो के सेट पर भी चलता रहता है. जी हां, सीरियल के सेट पर भी समृद्धि धमाल मचाकर रखती हैं. शो के सेट से समृद्धि शुक्ला के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें वह कई कार्टून कैरेक्टर की आवाज निकालकर सबको हैरान कर देती हैं, लेकिन अब सेट पर एक्ट्रेस ने साउथ मुंबई की लड़कियों की तरह नखरे दिखाए हैं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से समृद्धि शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है, जिसे मंथन सेतिया ने शेयर किया है. इस शो में मंथन सेतिया कृष का रोल निभा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि मंथन सेतिया बोलते हैं, 'अभिरा भाभी का हिडन टैलेंट सोबो गर्ल (साउथ मुंबई).' इसके बाद समृद्धि बोलना शुरू करती है. वह वीडियो में इतराकर बोलती दिख रही हैं, 'सोबो गर्ल्स... हाय गाइस. मैं बांद्रा से हूं. भईया मुझे इधर छोड़ दो.' इसके बाद मंथन सेतिया थोड़ा इतराकर बोलते हैं, 'भइया 20 रूपीस के मोमोस.' आखिर में समृद्धि इतराकर बोलती हैं, 'अभिरा मेरे पास छुटा नहीं है. ये आप ले लो ना... मेरे पास 100 रूपये है.' इस वीडियो में समृद्धि के हाव भाव काफी अलग थे, जिसमें वह काफी क्यूट लग रही हैं.