जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आने लगा है और तो और तूफानी सीनियर्स यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी गेम से इस सीजन को और भी ज्यादा इंटरस्टिंग बनाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर छाईं श्वेता तिवारी और पलक तिवारी, ग्लैमर का लगा डबल तड़का
जैसा कि हम सब जानते हैं कि पिछले एपिसोड में तीनों सीनियर्स ने अपनी अपनी टीम अलग कर ली है और इस समय पूरा घर 3 ग्रुप्स में बंट चुका है. पिछले दिनों सभी कंटेस्टेंटस को अपना अपना सीनियर चुनने का अवसर मिला तो ऐसे में रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने हिना खान (Hina Khan) को, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जान कुमार सानु (Jaan Kumar Sanu) ने गौहर खान (Gauhar Khan) को और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और एजाज खान (Eijaz Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को चुना.
#BiggBoss mein hua @GAUAHAR_KHAN aur @eyehinakhan v/s @sidharth_shukla! Kaun padega kispe bhaari? #BB14 tonight 10:30 PM only on #Colors.
Catch #BiggBoss14 before TV on @justvoot. #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/ic6HzzpyXj
— COLORS (@ColorsTV) October 20, 2020
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के सभी फ्रेशर्स ने चुना अपना सीनियर, 3 ग्रुप्स में बंटा पूरा घर
हाल ही में मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का एक धमाकेदार प्रोमो शेयर किया है जिसमें तीनों सीनियर्स आपस में ही भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस ने तीनों सीनियर्स की टीम को एक टास्क दिया था जिसमें काफी धमाल देखने को मिला. इसके बाद बिग बॉस ने सभी सीनियर्स को बुला कर अपना अपना निर्णय सुनाने को कहा तो ऐसे में हिना खान (Hina Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को ‘चीटर’ कहा और तो और गौहर खान (Gauhar Khan) भी इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ दिखाई दीं.
इस प्रोमो को देख एक बात तो तय है कि आने वाला एपिसोड धमाकों से भरा होने वाला है.
ये भी पढ़ें- सारा गुरपाल की आंखें देख फैंस को मिली राहत, इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड फोटोज