लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

साल 1991 में आई फिल्म ‘लम्हे’ एक ऐसी प्रेम कहानी थी, जिसे भारतीय दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. वजह, हीरो अनिल कपूर श्रीदेवी से प्यार करता है, पर वह किसी दूसरे आदमी से शादी कर लेती है.

बाद में जब श्रीदेवी और उस के पति की मौत हो जाती है तो उन की बेटी, जो श्रीदेवी ही है, अपने से कहीं ज्यादा बड़े अनिल कपूर से प्यार करने लगती है. पहले तो अनिल कपूर को श्रीदेवी की यह हरकत बचकानी लगती है, पर आखिर में वह उस से शादी कर लेता है.

दर्शकों को यही बेमेल प्यार रास नहीं आया और उन्होंने यश चोपड़ा की इस बेहतरीन फिल्म को उतनी ज्यादा कमाई नहीं करने दी, जितनी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, इस फिल्म को नैशनल अवार्ड के साथसाथ 5 फिल्म फेयर अवार्ड भी मिले थे.

यह तो हुई फिल्मी बात और कई साल पुरानी भी, पर आज जब हम और ज्यादा एडवांस हो गए हैं, तब भी ऐसे किसी बेमेल प्यार को मन से स्वीकार नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को ही ले लें. मलाइका अरोड़ा तलाकशुदा हैं और उम्र में अर्जुन कपूर से बड़ी हैं, इस के बावजूद वे दोनों साथ हैं. पर जनता है कि उन्हें जीने नहीं देती है. हाल ही में जब वे दोनों एक फोटो में साथसाथ दिखे, तो लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब भलाबुरा कहा.

दरअसल, किसी ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस में वे दोनों कार में बैठते दिख रहे थे. इस फोटो पर लोगों ने इतने घटिया कमैंट्स किए कि बहुत से मैसेज को तो पढ़ा भी नहीं जा सकता.

इस जोड़े को ‘चप्पल से मारने’ की बात लिखी गई, तो कुछ ने अर्जुन कपूर को ‘घर तोड़ू’, ‘बुड्ढी के साथ अर्जुन बुड्ढा हो गया’, ‘मांबेटे’ जैसे घटिया कमैंट्स किए.

भले ही मलाइका अरोड़ा बिंदास हो कर अपनी जिंदगी जीती हैं और लोगों की वाहियात बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, पर उन में भी एक औरत का दिल है और साथ ही वे मां भी हैं, इसलिए ऐसी बातों का उन के मन पर बुरा असर जरूर पड़ता है, तभी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज भी भारतीय समाज में तलाकशुदा औरत का आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है, जबकि मर्दों के लिए नए रिश्ते में जाना और नौर्मल जिंदगी जीना बहुत आसान है.

मलाइका अरोड़ा की यह बात सौ फीसदी सच है कि भारतीय दकियानूसी समाज में किसी तलाकशुदा औरत का अपने मन से जिंदगी गुजरना बड़ा ही मुश्किल काम है. पर हमारे यहां तो उस औरत को भी ताने सुना दिए जाते हैं, जो न तो तलाकशुदा है और न ही बिना शादी किए किसी मर्द के साथ रहती है.

खूबसूरत हीरोइन प्रियंका चोपड़ा की शादी को भी लोग आज तक नहीं पचा पाए हैं. उन्होंने हौलीवुड के पौप स्टार और फिल्म कलाकार निक जोनस से शादी की थी, जो उम्र में उन से काफी छोटे हैं. लोगों को यह बात भी हजम नहीं हुई और उन्होंने उन्हें ‘ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट’ कहा, तो कुछ ने इस जोड़ी की ‘मांबेटे’ से तुलना कर दी. कुछ ने तो यह तक कहा कि पीसी यानी प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के ‘पैसे देख कर’ शादी की है.

ऐसी ही कई ऊलजुलूल बातों पर प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि अपने से उम्र में छोटे लड़के से शादी करने पर उन्हें आज भी बातें सुनने को मिल जाती हैं. फिलहाल वे खुद को इस से प्रभावित नहीं होने देतीं और अपने व निक के रिश्ते को बेहतर बनाने पर फोकस करती हैं.

ऐसा क्यों होता है कि समाज किसी तलाकशुदा या उम्र में बड़ी औरत या लड़की को अपनी मरजी से जीवनसाथी चुनने की आजादी नहीं देता है, जबकि कानून उन के साथ होता है? यहां पर आजादी से मतलब यह है कि लोगों को दूसरों की जिंदगी में  झांकने की इजाजत किस ने दी?

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

इस सवाल का जवाब यह है कि लोग खासकर मर्द समाज किसी ऐसी औरत या लड़की को हंसते हुए नहीं देख सकता, जो उन की नजर में ‘पवित्र’ नहीं है. विधवा, तलाकशुदा या उम्र में बड़ी लड़की को इतने ज्यादा गुणों वाला जीवनसाथी कैसे मिल सकता है, यह बात मर्दों को हजम ही नहीं होती है.

एक और मामला देखते हैं, जिस में लड़की न तलाकशुदा है, न विधवा है और न ही उस ने अपने से कम उम्र के मर्द से शादी की है, पर फिर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब खरीखोटी सुनाई.

टैलीविजन सीरियल के बाद फिल्मों में अपनी जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे को तो आप जानते ही होंगे, जो एक समय में फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रही थीं और उन की मौत के बाद वे बहुत दुखी भी हुई थीं.

तब लोगों ने उन की खूब तारीफ की थी, पर बाद में जब अंकिता ने अपने बौयफ्रैंड के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें शेयर कीं, तब लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘सुशांत को इतनी जल्दी भूल गई’, ‘इसलिए सुशांत ने छोड़ दिया था’, ‘सब नौटंकी थी क्या?’ और भी न जाने क्याक्या सुनाया था.

अगर आज अंकिता लोखंडे अपने प्रेमी के साथ खुश हैं, तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता का उन के लिए शोक मनाना नौटंकी कैसे हो सकता है? वैसे भी तब उन दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं था कि वे किसी तरह की नौटंकी करतीं.

उन्होंने सुशांत के साथ अच्छाबुरा वक्त गुजारा था, जिस की यादें वे जिंदगीभर नहीं भूलेंगी और आगे भी सुशांत को ले कर बोलने के लिए आजाद हैं और उन की यह आजादी सोशल मीडिया के चंद चिरकुट छीन नहीं सकते हैं.

ये वे ही लोग होते हैं, जिन की नजर में कोई मर्द बुढ़ापे में भी सेहरा बांध ले तो वह किसी अबला का सहारा कहलाता है. दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, कबीर बेदी, मिलिंद सोमन, शाहिद कपूर, संजय दत्त में क्या समानता है? इन सब की पत्नी उम्र में इन से काफी छोटी हैं. पर किसी मर्दवादी ने चूं तक नहीं की. मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर में तो 29 साल का अंतर है, फिर भी वे दोनों एक हुए.

दिक्कत यह है कि लोग अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह सम झ लेते हैं कि अब उन्हें किसी के बारे में कुछ  भी लिखनेबोलने का हक हो गया है. वे सोशल मीडिया को अपने बाप की जागीर मान लेते हैं और जानबू झ कर ऐसा लिखते हैं, जो सामने वाले को चुभे. उन की भाषा भी वाहियात होती है.

जब कभी कोई आहत सैलेब्रिटी उन्हें जवाब देता है या अपना गुस्सा जाहिर करता है तो उन के मानो पैसे वसूल हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि वे खुद सैलेब्रिटी बन गए हैं, बदले में चार गालियां पड़ गईं तो क्या फर्क पड़ता है.

पर यह सब होता क्यों है? क्यों लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर वगैरह पर अपनी भड़ास निकालते हैं?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

दरअसल, अगर हम अपनी पौराणिक किताबों को खंगालेंगे तो पता चलेगा कि यह तो हमेशा से होता आया है. ‘महाभारत’ में द्रौपदी को चौसर के खेल में बेच दिया जाता है, तो ‘रामायण’ में एक अदना से आदमी के कहने पर राम अपनी पत्नी सीता को दोबारा से अकेली वन में भेज देते हैं.

बहुपत्नी का तब रिवाज था. हारा हुआ राजा अपनी बेटी का ब्याह जीते हुए राजा से कर देता था, फिर चाहे उस की उम्र लड़की से कितनी ही ज्यादा क्यों न हो. बाली ने तो अपने छोटे भाई सुग्रीव की पत्नी पर ही कब्जा कर लिया था.

इन बड़ीबड़ी किताबों में विधवा, बां झ औरतों को दुखभरी जिंदगी जीनी पड़ती थी. किसी ने व्यभिचार किया तो सजा मर्द के बजाय औरत को दी जाती थी. ऐसी किताबों का आम जनता पर इतना गहरा असर पड़ा कि भारत में कुछ समय पहले तक विधवा विवाह को अच्छा नहीं माना जाता था. कहींकहीं तो उन्हें पति की लाश के साथ जबरन सती कर दिया जाता था, मतलब चिता में जिंदा  झोंक दिया जाता था. बां झ को सामाजिक कामों से दूर रखा जाता था और उन को ‘डायन’ प्रचारित कर मार दिया जाता था.

आज भी भारत के कुछ राज्यों में बाल विवाह आम है, जहां दो बच्चों को उस उम्र में एकदूसरे से बांध दिया जाता है, जब उन्हें भाईबहन के अलावा किसी और रिश्ते की पहचान तक नहीं होती है.

यही वजह है कि जब कोई औरत अपने मन के मुताबिक जिंदगी गुजारना चाहती है तो लोग उस की इज्जत की धज्जियां उड़ाने में लग जाते हैं. फिर वे यह नहीं देखते कि खुद समाज में उन की क्या औकात है. जिन्हें अपने घर और समाज में कोई नहीं पूछता, वे ही सोशल मीडिया पर तीसमार खां बनते हैं.

हमें तो फख्र होना चाहिए अर्जुन कपूर, निक जोनस के साथसाथ उन तमाम मर्दों पर, जो किसी औरत के अतीत को जान कर भी उन्हें अपनी गर्लफ्रैंड, जीवनसाथी बनाते हैं और मर्द व औरत के कद को बराबर कर देते हैं.

मलाइका अरोड़ा के हाथ में दिखी ये रिंग, क्या कर ली हैं Arjun Kapoor से सगाई?

बॉलीवुड एक्टर आर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. ये कपल अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते हैं. अब फैंस को इनके शादी का बेसब्री से इंतजार है आखिर ये कपल कब शादी करेंगे.

तो अब मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंका दिया है. दरअसल इस तस्वीर में मलाइका रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगा रहे हैं कि कपल ने सगाई कर ली है.

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey pyaar meiin: सई ने छोड़ा चौहान हाउस, भवानी की चाल हुई कामयाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत क्रीम कलर की डिजाइनर साड़ी में नजर आ रही हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस ने एक बेहद खूबसूरत इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई है. तो दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने हाथों में शैंपेन का ग्लास लिए हुए फोटो शेयर की है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार मदालसा शर्मा ने समंदर किनारे दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

अगर आपको भी लगता है कि एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है तो हम आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा एक नामी रिंग ब्रांड को एंडोर्स कर रही हैं. ये तस्वीर उनके इसी कैंपेन का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- मालिनी लगाएगी पति चुराने का इल्जाम तो Imlie उठाएगी ये कदम

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड अंदाज हुआ वायरल, देखें Video

अरबाज खान की तथाकथित प्रेमिका और इटालियन माॅडल व अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें तथा वीडियो शेयर करते हुए खुद को सूर्खियों में बनाए रखती हैं. अब जार्जिया ने अपना एक नया वीडियो अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है,जिसमें वह एक स्वीमिंग पुल के अंदर नारंगी रंग की बिकनी पहने हुए स्वीमिंग करते हुए नजर आ रही हैं.

वैसे तो जॉर्जिया एंड्यिानी इन दिनों इटली में अपने परिवार के साथ हैं.पर वहां से लगातार सोशल मीडियो पर अपने नए नए वीडियो साझा करते हुए अपनी दिनचर्या की जानकारी अपने प्रशंसकों को देती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

 

यूं भी गर्मी के मौसम में कई बौलीवुड अभिनेत्रियां अपने बिकिनी लुक और स्वीमिंग पुल मे तैरने के वीडियो अथवा तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं.

अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगो द्वारा देखे जा चुके अपने इस वीडियो के  बैकग्राउंड में चल रहे गाने को भी अपने प्रशंसकों से पहचानने के लिए जाॅर्जिंया एंड्यिानी ने कहा है. ज्ञातब्य है कि यह गाना ‘‘सपोरे दी सेल‘‘ जोकि 1963 का सर्वाधिक सफल गाना रहा है.

ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

इस गाने को इतालियन सिंगर गिनो पाओली ने रिकॉर्ड किया था. जॉर्जिया एंड्रियानी ने 2017 में फिल्म‘‘गेस्ट इन लंदन’’में अभिनय कर बौलीवुड में कदम रखा था.फिर जॉर्जिया वेब सीरीज ‘‘कैरोलिन एंड कामाक्षी” में नजर आयीं. इसके अलावा वह गायक मीका सिंह के साथ ‘‘रूप तेरा मस्तना‘‘ म्यूजिक एलबम में नजर आ चुकी हैं.

अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें Photos

बौलीवुड के  फेमस कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर रहे हैं.

दरअसल इसकी जानकारी मलाइका अरोड़ा ने खुद इंस्टाग्रम पर दी है. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ कुछ फोटोज शेयर किया है. इन फोटोज में दोनों नए साल की छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

मलाइका अरोड़ा ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कपल अपने नए साल की छुट्टियों को बेहद मजे से एक साथ एन्जाय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम निशांत सिंह मलखानी का हुआ एक्सीडेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

नए साल का जश्न मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने गोवा में ही सेलिब्रेट किया था. जिसके बाद कपल ने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वे अपना क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक बेहद सेंसेशनल तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें अदाकारा पूल के पानी से तर-बदर दिख रही हैं.

इन छुट्टियों के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए लजीज खाना बनाया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने इस तस्वीर से दी है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि ये कपल अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, अभी की डिमांड

‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘महानायक’ कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुए रहते हैं. इस समय लोग बिग बी के रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए सभी शोज की शूटिंग गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत इन 7 एक्ट्रेसेस के पास हैं सबसे ज्यादा फेक फौलोवर्स, पढ़ें खबर

और तो और कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ाई जीती थी और एक बार फिर बिल्कुल स्वस्थ होकर लौटे थे. ऐसे में कुछ ऐसी चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं जिसे सुन सभी हैरान हो गए हैं. खबरों की माने तो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शूटिंग के दौरान सेट पर 2 क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशस मीडिया अकाउंट पर सेट की कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें वे कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रख रहे थे मगर फिर भी इस सब के बावजूद सेट के क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ना सिर्फ कौन बनेगा करोड़पति बल्कि सोनी टीवी (Sony TV) का पौपुलर डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) के क्रू मेंबर्स की भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

जी हां खबरों की माने तो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) की टीम में काम करने वाले 7-8 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लूइस (Terence Lewis) बतौर जज की भुमिका में नजर आते हैं लेकिन ऐसे हालातों में काम करना सभी के लिए काफी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिकिनी में मलाइका का हौट अवतार, पानी में यूं लगाई आग

अपने अफेयर के लिए काफी सुर्खियों में रहने वाली बौलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा एक फिर सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हौट अंदाज में फोचोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मलाइका ने येलों कलर की बिकिनी पहनी हैं जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. जैसे ही मलाइका ने ये फोटोज शेयर की फैंस ने जमकर कमेंट्स करना शुरु कर दिया. मलाइका हमेशा ही टोन्ड लैग्स और सेक्सी फिगर में फैंस को अट्रैक्ट करती हैं. उनके फिटनेस के सभी कायल हैं.

अर्जुन कपूर के कारण चर्चा में

मलाइका की पर्सनल लाइफ जैसे ही लोगों के सामने आए वो सभी के लिए चर्चा का विषय बन गई. अर्जुन कपूर और मलाइका के बीज का प्यार गहराता जा रहा है. आए दिन दोनों को काफी साथ देखा जा रहा. दोनो इंस्टाग्राम पर भी वो काफी फोटोज शेयर कर रहा हैं. बात अगर उनकी कैमिस्ट्री की करें तो फैंस दोनों को साथ में काफी पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक दोनों की फोटोज को काफी शेयर किया जाता हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

करन की पार्टी वीडियों से भी आई थी सुर्थियों में

हाल ही में एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वायरल हो रही इस वीडियों में कुछ बौलीवुड स्टार्स करन जौहर के घर पर पार्टी करते दिख रहे थे जिसमें मलाइका और अर्जुन भी थे. इस वीडियों में सभी स्टार्स नशे में थे जिसके चलते इंटरनेट काफी अलोचना की हुई.

मलाइका अरोड़ा का ‘दबंग अंदाज’, ‘चुलबुल’ सलमान को यूं किया COPY

बौलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा अक्सर ही अपने लुक्स से फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं. मलाइका अच्छी एक्ट्रैस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल, डांसर और प्रोड्यूसर भी हैं. मलाइका ने “इंडियाज़ गोट टेलैंट”, “झलक दिखला जा”, “नच बल्लिए” जैसे कई रिएलिटी शो में जज की भूमिका भी निभाई है.

न्यूयार्क में दिखा दबंग अंदाज…

हाल-फिलहाल मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस के साथ कुछ ऐसी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. मलाइका इन फोटोज में दिल की आकार वाला चश्मा पहने दिखाई दे रही है जैसा चश्मा सलमान खान ने दबंग फिल्म में पहना था. मलाइका की इन फोटोज को देख फैंस को दबंग फिल्म की याद आ गई होगी. मलाइका की इन फोटोज को फैंस ने खूब पसंद किया और जमकर कमेंट्स कर उनकी तारीफ भी की.

ये भी पढ़ें- ‘सूर्यवंशी’ के लिए अक्षय ने किया ये खतरनाक स्टंट, 

 

View this post on Instagram

 

Hey Wat u lookin at ???👀👀👀

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

‘दबंग’ में बनी थीं ‘मुन्नी’…

मलाइका अरोड़ा ने दबंग फिल्म में एक आइटम सौंग किया था जिसका नाम “मुन्नी बदनाम हुई” था और ये आइटम सौंग बेहद पसंद किया गया था और काफी फेमस भी हुआ था. मलाइका ने ना सिर्फ दबंग फिल्म में आइटम सौंग परफोर्म किया था बल्कि मलाइका दबंग फिल्म की प्रोड्यूसर भी रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अर्जुन के साथ छुट्टी मना रही हैं मलाइका…

वैसे देखा जाए तो मलाइका इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ खुल कर एन्जौय कर रही है. मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ न्यूयार्क में छुट्टियां मना रही हैं. जहां दोनों अर्जुन के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गए थे. मलाइका ने अर्जुन के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी किया था. साथ ही उनके साथ एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की थी.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नेहा धूपिया और अंगद बेदी से नाराज हैं युवराज सिंह?

45 की उम्र में भी सुपर हौट हैं मलाइका, देखें तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटी हैं. इसके बाद वो फिर से अपने काम पर फोकस कर रही हैं. सूत्रों की माने तो मलाइका जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी की किसी फौर्मल अनाउंसमेंट से पहले उन्होंने फोटोशूट कराया है. जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कुछ दिनों पहले से ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अगले महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यहां तक की दोनों की वेडिंग डेट भी फाइनल हो चुकी है. जब से मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हुआ है. तभी से अर्जुन कपूर, मलाइका के साथ नजर आ रहे हैं. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन मीडिया के सामने कभी साथ नहीं आए. लेकिन पिछले एक साल में इन्हें कई बार साथ देखा गया है.

 

ये भी देखें : गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते हुए दिखें फरहान

पीले रंग के औफ शोल्डर गाउन में मलाइका काफी हौट दिख रही हैं.

एक्सरसाइज और वर्कआउट से मलाइका अपनी फिटनेस मेंटेन रखती हैं. यही कारण है कि 45 साल की होने के बाद भी वो बेहद यंग दिखती हैं.

ये भी देखें : बिकिनी के बाद दिशा पाटनी के इस वीडियो ने मचाई खलबली

 

View this post on Instagram

 

🌻🌻🌻🌻

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) on

पहली भी वायरल हुई थी शादी की अफवाह..
वैसे आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब मीडिया में मलाइका-अर्जुन की शादी की खबर आग की तरह फैल रही हैं. इससे पहले भी इनकी शादी को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है.
मलाइका से 12 साल छोटे हैं अर्जुन…
अर्जुन मलाइका से उम्र में 12 साल छोटे हैं. मलाइका की पहली शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ हुई थी. लेकिन आपसी सहमती से ये दोनों अलग हो गए. अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है. उनके बेटे का नाम अरहान है.

मालदीव में छुट्टियां मना रही मलाइका की हौट तस्वीरें हुईं वायरल, देखिए

मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को ले कर काफी चर्चा में हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही दोनों अपनी शादी की डेट को ले कर कुछ कहेंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर मलाइका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

मलाइका इन दिनों मालदीव में अपना हौलीडे इंजौय कर रही हैं. मालदीव की अपनी इन फोटोज में वो बेहद हौट लग रही हैं. इन तस्वीरों में एक बार फिर से उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला.

बिना और इंतजार किए हम आपको मलाइका की हौट तस्वीरों का दीदार करवाते हैं.

hot photos of malaika arora

 

View this post on Instagram

 

A perfect way to begin my day …. jus dive in🏊‍♀️🏝 @niyamamaldives #paradise#inlovewithmaldives

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

hot photos of malaika arora

hot photos of malaika arora

hot photos of malaika arora

 

 

अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते पर क्या कहा मलाइका ने

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता बौलीवुड की कुछ हौट गौसिप्स टौपिक्स में से एक है. हाल ही में करण जौहर के शो में मलाइका का आना हुआ और वहां उन्होंने अर्जुन कपूर की खूब तारीफ की. एक बार फिर से उन्होंने अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर अपनी बात रखी है.

मालइका ने कहा कि उनके और अर्जुन के रिश्ते को लेकर मीडिया ने काफी कुछ कहा. ये सब मीडिया का बनाया हुआ है. मलाइका ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सभी मूव औन कर के प्यार और साथी पाना चाहते हैं. कोई ऐसा जिसके साथ वह सामंजस्य बिठा सकें. यदि ऐसा हो जाता है तो मैं मानती हूं कि आप लकी हैं. अगर आपको दूसरा मौका मिलता है तो आप लकी हैं क्योंकि जीवन में खुश रहने का दूसरा मौका आपको मिल गया है.

गौरतलब है कि जब अर्जुन करण के शो में आए थे तब करण ने उनसे पूछा था क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड को अपने परिवार से मिलवायेंगे. इसपर अर्जुन ने कहा था कि ऐसा करना ही होगा. बहुत कुछ है जो परिवार में पिछले कुछ महीनों में हुआ है और इसने मुझे जीने का नया नजरिया दिया है. उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने एक साथी की कीमत को पहचाना है. अब ऐसे में देखना यह है कि दोनों अपनी शादी की खबर कब तक सभी से शेयर करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें