रामकथा हादसा : आस्था पर कुठाराघात

सैकड़ों लोग आंखें बंद किए इस कथा का आनंद ले रहे थे और अपनी तकलीफों के समाधान का अहसास कर रहे थे.
बीती बातों को याद कर बुजुर्गों की आंखों से आंसू निकल रहे थे और वे कथा का रसास्वादन कर रहे थे. तभी आंधीतूफान ने दस्तक दी. अपलक मौसम को निहारते कथावाचक भी धोतीकुरता संभालते दौड़ते नजर आए.

यह वाकिआ राजस्थान के बाड़मेर के एक गांव जसोल में हुआ. दिन रविवार, 23 जून, 2019 की दोपहर के साढ़े 3 बजे आंधीतूफान ने अपना रंग दिखाया. तेज हवाएं चलने लगीं. तेज हवा से पंडाल उखड़ गया. वहां भगदड़ मच गई. कई लोग तो संभल भी नहीं पाए थे कि जोरदार बारिश आ गई. आंधीतूफान का कहर ही लोगों की धार्मिक आस्था पर चोट कर गया. इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग मर गए और कई घायल हो गए. घायलों को नाहटा अस्पताल में भरती कराया गया.

ये भी पढ़ें- अश्लीलता: मोबाइल बना जरिया

कथावाचक मुरलीधर मनोहर ने कथा बीच में ही छोड़ दी और घर चले जाने को कहा.

मौसम के साथसाथ माहौल बिगड़ता देख उन्होंने लोगों से पंडाल खाली करने की अपील की. स्टेज छोडऩे से पहले उन्होंने कहा कि हवा काफी तेज है इसलिए कथा को रोकना पड़ेगा. तेज हवा से पंडाल उखड़ रहा है. निकलिए बाहर सभी. खाली कर दीजिए पंडाल. इस के बाद पंडाल उखड़ता देख वे भी स्टेज छोड़ कर चले गए.

कथावाचक ने तो जैसेतैसे भीड़ से बचबचा कर अपनी जान बचाई, पर जो कथा में मगन थे, भगदड़ से अनजान थे, वे ही इस हादसे का शिकार हो गए. कथा सुनने वाले ज्यादातर बुजुर्ग थे जो भाग नहीं सकते थे. उस समय उन्हें अपनी लाचारी भारी पड़ी. अगर वे भी जवान होते तो अपनी जान बचा सकते थे. यानी भाग सकते थे.

पंडाल काफी बड़े एरिया में लगाया गया था, जिस में 2000 से 3000 लोग समा सकें. पर पंडाल इतना भी मजबूत नहीं था कि भगदड़ होने पर हजारों की तादाद को झेल पाता. आंधीतूफान ने पलभर मेें ही ऐसा कोहराम मचा दिया कि 15 तो यों ही चल बसे.

ये भी पढ़ें- एक सवाल-‘घरेलू हिंसा के कारण’

तकरीबन70-80 लोग घायल हुए, वे भी अस्पताल में बैठेबैठे राम लला को ही कोस रहे होंगे कि काश, हम वहां न जाते तो बच सकते थे. पर होनी को कौन टाल सकता है.

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि तकरीबन हजार लोग जसोल गांव में राम कथा सुनने के लिए पहुंचे थे. दोपहर साढ़े 3 बजे तूफान आया और हादसे में तबदील हो गया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि जसोल, बाड़मेर में राम कथा के दौरान पंडाल गिरने से हुए हादसे में बड़ी तादाद में लोगों की जानें जाने की जानकारी बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख व घायलों को 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर में पंडाल गिरना दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि बाड़मेर के जसोल गांव में राम कथा के दौरान तेज आंधी से गिरे पंडाल हादसे में 15 से अधिक लोगों की मौत की खबर सुन कर बेहद दुख हुआ.

ये भी पढ़ें- हम जनता के सेवक हैं

बाड़मेर के सांसद कैलाश चौधरी ने नाहटा अस्पताल का दौरा किया, घायलों का हालचाल जाना और कहा कि यह घटना काफी दर्दनाक है.

खुद को और स्टाइलिश बनाने के लिए फौलो करें शाहिद के ये लुक्स

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर “शाहिद कपूर” अपनी आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर काफी चर्चा में है. स्टाइल आइकन और लड़कियों में खासा पौपुलर  शाहिद अपने लुक्स के लिए  जाने जाते है. इसी  के चलते शाहिद अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल लुक्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं जिसे उनके फैंस काफी फौलो करते हैं. तो अगर आप भी अपने कौलेज, औफिस और पार्टीज़ में शाहिद की तरह कूल दिखना चाहते हैं तो आप भी ट्राय करें ये लुक्स.

मेन इन ब्लैक…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनहोनें ब्लैक प्लेन टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक जैकेट और ब्लैक कलर की ही ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. शाहिद इस  ड्रेस में बहुत कमाल लग रहें थे. अगर आप भी अपनी डेली-लाईफ और कौलेज में कूल दिखना चाहते हैं तो ट्राय कर सकते है शहिद का ये  कैसुअल लुक.

पार्टी में ओरों से अलग दिखने के लिए अपनाएं शाहिद का ये लुक…

 

View this post on Instagram

 

#kabirsingh 15 days to go.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद का एक फोटो नज़र आया है जिसमें उन्होनें व्हाईट कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर डिज़ाईनर ब्लेज़र और डिज़ाईनर ट्राउज़र पहना है. शाहिद का ये ट्रेंडी डिज़ाईनर लुक फैंस को बेहद पसंद आया है तो अगर आप भी अपनी कौलेज पार्टी में सबसे ट्रैंडी दिखना चाहते हैं ता अपनाएं ये लुक.

इम्प्रेसिव दिखने के लिए ट्राय करें शाहिद का ये आउट-फिट…

 

View this post on Instagram

 

#kabirsingh

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद का एक कैसुअल लुक भी देखने को मिला है जिसमें उनहोनें ब्लैक कलर की प्लेन टी-सर्ट के ऊपर ब्लू लैदर जैकेट और ब्राउन कलर का जोगर पहना हुआ है. इस आउट-फिट के साथ शाहिद व्हाईट कलर के शूज़ पहने नज़र आ रहे हैं. आप भी कूल दिखने के लिए अपनी डेली-रूटीन में ये कैसुअल लुक ट्राय कर सकते हैं.

गर्मियों में ट्राय करे शाहिद का ये लुक…

 

View this post on Instagram

 

#kabirsingh promotion chalu machaaaa !!!

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

गर्मियों के मौलम में लोगों को ये तय करने में काफी प्रौब्लम आती है की उन्हे ऐसा क्या पहनना चाहिए जिससे की वे कम्फरटेबल फील करें. इसके लिए आप शाहिद के इस लुक को अपना सकते हैं जिसमें उनहोनें येल्लो कलर के कुर्ते के साथ ब्लैक कलर का शोर्ट लोअर पहन रखा है. आप भी गर्मियों में अपना सकते हैं शाहिद का ये लुक.

बता दें की शाहिद कपूर की अप्कमिंग फिल्स ‘कबीर सिंह’ 21 जून को रिलीज़ होगी और इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा अडवानी भी नज़र आएंगी.

‘मर्द’ में जल्द नजर आयेंगे रणदीप हुड्डा

अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाने वाले बौलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बहुत जल्द फिल्म ‘मर्द’ में दमदार किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आधिकारिक घोषणा… रणदीप हुड्डा #Mard में प्रमुख भूमिका में. इस फिल्में के अनाउन्समेंट के बाद से ही रणदीप को काफी लोग विश करते दिख रहे हैं. हरयाणवी छोरे रणदीप की बात की जाए तो औन स्कीन उनकी इंटेंस एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता रहा  हैं. बता दे रणदीप पिछले दिनों इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. फिल्म में भले ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में है लेकिन रणदीप हुड्डा का किरदार इनसे कुछ कम नहीं हैं। लेकिन अब एक्टर रणदीप हुड्डा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं

‘मर्द’ एक नए जमाने की प्रेम कहानी हैं इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं.  राजू चड्ढा और राहुल मित्रा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग 9 नवंबर से शुरू होगी. 2020 तक फिल्म रिलीज हो सकती हैं. इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस का तड़का लगाते दिखाई देंगे.

इस फिल्म का टाइटल ‘मर्द’ बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म से लिया गया हैं. अमिताभ बच्चन की ये फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. आपको बता दें, मेकर्स ने अभी तक फिल्म रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही मेकर्स इसको लेकर बड़ी घोषणा करेंगे.

सीएम से मिलने आए शख्स के पास मिला जिंदा कारतूस

सीएम हाउस में अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे एक शख्स की तलाशी के दौरान जेब से कारतूस मिलने पर हड़कंप मच गया. घटना को सीएम की सुरक्षा से जोड़कर फिर से सवाल उठने लगे. वजह ये कि एक हफ्ते के अंदर दूसरा वाकया है.

इससे पहले 20 नवंबर को दिल्ली सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल पर मिर्च फेंकने की वारदात हो चुकी है. अब सोमवार सुबह मुख्यमंत्री दरबार में उनके निवास पर इमामों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक शख्स मिलने पहुंचा था. मिर्ची अटैक के बाद सीएम से मिलने वालों की अब बारीकी से तलाशी ली जाती है.

गेट में एंट्री होने से पहले जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पर्स में रखा .32 बोर का एक कारतूस बरामद किया गया. फौरन उसे हिरासत में लेकर सीनियर अफसरों को इस बारे में इत्तला दी. तुरंत थाने लाकर पूछताछ की गई. सीएम की सुरक्षा से जुड़ा हुआ था, इसलिए अन्य खुफिया एजेंसियों के अलावा स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच ने भी आरोपी से छानबीन की. सिविल लाइंस पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस अफसरों के मुताबिक, पूछताछ में उसकी पहचान लोनी निवासी मोहम्मद इमरान (39) के रूप में हुई. ये पूरा वाकया सोमवार सुबह करीब 11:15 बजे का है. आरोपी इमरान दिल्ली वक्फ बोर्ड के तहत काम करने वाले 12 अन्य इमामों के साथ अपनी सैलरी बढ़वाने की बात करने सीएम के जनता दरबार में पहुंचा था. गेट पर पहुंचने पर सुरक्षा कर्मियों ने सभी की तलाशी ली. इमरान के पर्स में कुछ सख्त चीज महसूस हुई. पुलिस ने पर्स को चेक किया.

उसमें देखा कि .32 बोर का कारतूस है. आरोपी ने बताया कि वह करोल बाग की मस्जिद बावली वाली में मुअज्जिन का काम करता है. दो-तीन पहले मस्जिद के दानपात्र में कोई कारतूस को डाल गया था. मस्जिद के इमाम ने कारतूस उसे देखकर उसे यमुना में फेंकने के लिए कहा था. लेकिन बजाए कारतूस यमुना में फेंकने के उसने अपने पर्स में रख लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से कारतूस रखने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

हो रही है सीएम को मारने की साजिश : आप

आम आदमी पार्टी ने सीएम पर लगातार हो रहे हमलों को बीजेपी की साजिश बताया है. आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम केजरीवाल को मारने की साजिश की जा रही है. बीते सोमवार को एक व्यक्ति सीएम के घर में जिंदा कारतूस लेकर घुस जाता है. सीएम का घर दिल्ली पुलिस की निगरानी में है. अंदर जाने से पहले कई प्रकार की जांच से होकर गुजरना पड़ता है, फिर कैसे ये व्यक्ति जिंदा कारतूस घर के अंदर तक लेकर चला जाता है. विधानसभा के विशेष सत्र में भी यह मुद्दा उठाया गया था.

आप प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में केजरीवाल पर चार बार हमला हो चुका है. कुछ साल पहले छत्रसाल स्टेडियम में सीएम पर जो हमला हुआ था, उस मामले में हमलावर को पुलिस ने घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आज तक उस केस में चार्जशीट फाइल हुई है. सीएम ने विधानसभा में भी कहा था कि उन पर हमले के दो ही कारण हो सकते हैं. पहला यह कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद ये हमले प्रायोजित करवा रहे हैं या फिर पीएम दिल्ली के सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी नाकाम साबित हो रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि जो पीएम एक मुख्यमत्री को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रहा हो, क्या वो देश की आम जनता को सुरक्षा दे पाएगा.

दक्षिणी दिल्ली के लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि आप सभी को पता है कि दिल्ली के सीएम पर लगातार हमले हो रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी अपने कुछ समर्थकों के साथ जबर्दस्ती प्रोग्राम में आकर हंगामा करते हैं, सीएम पर बोतलें फेंकी जाती हैं. उसके बाद दिल्ली सचिवालय में सीएम पर अटैक होता है. उन्होंने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है. दूसरे कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई व्यक्ति बीजेपी के किसी मुख्यमंत्री के घर में इस प्रकार का कोई जान लेवा समान लेकर घुस गया हो. हमने कभी नहीं सुना कि कोई व्यक्ति इस प्रकार से कारतूस लेकर शिवराजसिंह चौहान, वसुंधरा राजे या फिर रमन सिंह के घर में घुसा हो.

बुझ गई दूसरों की उम्मीदें जगाने वाली ‘ज्योति’

दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर रहीं ज्योति की साजिशन हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की/ रविवार रात आखिरी साढ़े चार घंटे में छिपी है मौत की ये मिस्ट्री. बवाना पुलिस हर पहलू से तफ्तीश कर रही है. 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. ज्योति का सोमवार को पोस्टमौर्टम नहीं हो सका. परिजनों ने आशंका जताई है कि ज्योति का पति संजू खुद बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में कार्यरत है, इसलिए मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमौर्टम की मांग की है. परिवार व जानकार ज्योति की खुदकुशी पर यकीन करने को तैयार नहीं.

जानकारों का कहना है कि औरों के जीवन में उम्मीद की रोशनी बिखरने वाली आखिर खुदकशी कैसे कर सकती है. पुलिस का कहना है कि शादी के बाद से ही पति उसपर शक करता था. मौत के बाद पति अस्पताल लेकर नहीं गया था, बल्कि शव घर पर ही पुलिस को मिला.

परिवार के मुताबिक, रविवार रात ज्योति से वौट्सऐप चैट हुई थी. आखिरी मेसेज 7:09 बजे आया था. आरोप है कि ज्योति ने चैट में बताया था कि अब ये लोग कैश की डिमांड भी कर रहे हैं. उसके बाद अचानक क्या हुआ कि उसने चैट में लिखा ‘प्लीज डोंट रिप्लाई नाउ’. उसके करीब साढ़े तीन घंटे बाद 11:36 पर पति ने ज्योति के परिवार को कौल करके बताया कि वह स्यूसाइड की कोशिश कर रही हैं. फिर 11:46 की कौल में पति ने बताया कि ज्योति ने स्यूसाइड कर लिया है और वो मर गई है. उसके बाद ज्योति के परिवारवालों ने पीसीआर कौल की.

पीसीआर के साथ मायके वाले घर पहुंचे. पुलिस के साथ देखा कि ज्योति का शव बेड पर था. उसका शरीर अकड़ चुका था. आरोप है कि उसके गले पर चोट के निशान थे. जबकि पति व ससुराल वाले पास ही थे. आंबेडकर में मोर्चरी में शव को रखवाया. ज्योति का मोबाइल व मौके से मिले कुछ सामान क्राइम टीम ने जांच के लिए सील कर लिए. गौरतलब है कि ज्योति की मौत पर मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाया है. जबकि पति व ससुराल वालों ने खुदकुशी का दावा किया.

वौट्सऐप पर आखिरी चैट ‘प्लीज डोंट रिप्लाई

एमएसडब्ल्यू (मास्टर इन सोशल वर्क) की डिग्री हासिल कर चुकीं 27 साल की ज्योति सहरावत तीन बहनों में सबसे छोटी थीं. बवाना के दरियापुर में ज्योति का परिवार रहता है. पिता रोहताश एयरफोर्स में औफिसर रैंक से रिटायर्ड हैं, फिलहाल इलेक्ट्रौनिक्स शोरूम है. शुरू से ही यह लोग ओम शांति मिशन से जुड़े हुए हैं.

ज्योति की मां का साढ़े चार साल पहले बीमारी की वजह से निधन हो चुका है. बड़ी बहन आकाश पीएचडी कर रही हैं, छोटी बहन रंजू बैंक में जॉब करती हैं. दोनों बड़ी बहनों ने शादी नहीं की. क्योंकि बड़ी बहन ने पीएचडी की वजह से शादी नहीं की. रंजू भी ओम शांति से जुड़ी हुई हैं. घर में ज्योति और छोटा भाई शक्ति सहरावत की ही शादी हुई है.

बहन रंजू ने बताया कि इसी साल 25 जून को मुंगेशपुर निवासी संजू राणा से शादी हुई थी. मायके और ससुराल में 15 मिनट का फासला है. ज्योति के परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि शादी में 50 लाख के आसपास खर्च किया था. ज्योति पिछले पांच साल से आउटर जिले में दिल्ली महिला आयोग में रेप विक्टिम काउंसलर थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें