बिकिनी में मस्ती करती दिखीं काजोल की बहन, तस्वीरें हुईं वायरल

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी एक लंबे समय से बौलीवुड में एक्टिव नहीं हैं पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. तनीषा अक्सर अपनी हौट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. यही कारण है कि लगातार उनकी फैन फौलोविंग बढ़ती जा रही है.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी हौट तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद अपने फैंस के बीच एक बार फिर से उनकी चर्चा तेज हो गई. इन तस्वीरों में तनीषा सी बीच पर मस्ती करती दिख रही हैं. तस्वीरों में वो बिकिनी में हैं, जो उनकी हौटनेस में चार चांद लगा रहा है.

ये भी देखें : रणबीर को लेकर वरुण को ये क्या कह गईं आलिया, देखें वीडियो

तो आइए देखें उनकी हौट तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

Some #yoga in the pool Is super fun and super tough! #tanishaamukerji #travel #health #mindbodysoul #fun #nature #indonesia

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on

 

View this post on Instagram

 

This shoot was such fun! #tanishaamukerji #healthymindhealthybody #photoshoots @shilpa.s.patil #yogichaubal @shrirangparipatyadar

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on

 

View this post on Instagram

 

Missing this sea and sunshine! Been landlocked too long #rajaampat #diving #tanishaamukerji #nature #travel #saltlife

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji) on

तनीषा एक लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं. इससे पहले वो ‘सरकार’ और ‘वन टू थ्री’ जैसी फिल्मों से बड़े पर्दे पर दिख चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : पति के साथ बेहद हौट अंदाज में दिखी ‘चंद्रमुखी चौटाला’

edited and improvised by Shubham

Video: प्यार में पागल आलिया, वरुण को बोल बैठी रणबीर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इश्क के चर्चे आए दिन सुनने को मिलते हैं. कई पब्लिक प्लैटफौर्म पर भी दोनों ने खुल कर अपने रिश्ते के बारे में बोला है. पर ऐसा लग रहा है कि आलिया पर रणबीर का कुछ ज्यादा ही खुमार छाया हुआ है. प्यार में आलिया इस कदर डूबी हुई हैं कि वो अपनी सुधबुध सब खो बैठी हैं. शायद यही वजह है कि आलिया सबके सामने वरुण धवन को रणबीर बुला बैठीं.

हाल ही में आलिया अपने फिल्म ‘कलंक’ का प्रमोशन करने एक प्रोग्राम में पहुंची. इस कार्यक्रम में वरुण, सोनाक्षी और आदित्य रौय कपूर भी शामिल थे. इसी बीच एक सवाल जवाब के दौरान आलिया ने वरुण धवन का नाम लेने की जगह रणबीर कपूर का नाम ले बैठी. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आलिया वरुण को रोक कर कुछ बोलने कोशिश करती दिख रही हैं.

ये भी देखें : प्रेग्नेंसी में गोल्फ खेल रहीं एमी जैक्सन, देखें वीडियो

तस्वीरें जरूर देखें : पति के साथ हौट वर्कआउट करती दिखीं ‘चंद्रमुखी चौटाला’

वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया ने जैसे ही रण….बोला, वरूण ने तुरंत बात संभाल ली और आलिया से कहा कि वो इस बारे में बात न करें. फिर क्या था आलिया के साथ बैठे वरूण, सोनाक्षी और आदित्य ने मिल कर उनकी टांग खिंचाई करनी शुरू कर दी. इस पर आलिया शर्म के मारे लाल हो गई थी.

edited and improvised by Shubham

प्रेग्नेंसी में गोल्फ खेल रहीं एमी जैक्सन, देखें वीडियो

अभिनेत्री एमी जैक्सन का कोई जवाब नहीं. वह पत्रकारों से दूर भागती रहती हैं, मगर इंस्टाग्राम व ट्वीटर सहित लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वह लगातार अपने बारे में कुछ न कछ लिखती या फोटो पोस्ट करती रहती हैं. कुछ समय पहले एमी जैक्सन ने कहा था कि वह गर्भवती हैं, तब उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट की थी. अब उन्होने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह गर्भवती होते हुए भी गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं.

amy jackson playing golf during pregnancy

amy jackson playing golf during pregnancy

जी हां, एमी जैक्सन ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह काले रंग की टू पीस बिकनी के ऊपर सफेद किमोनो पहने गोल्फ खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें : पति के साथ हौट वर्कआउट करती दिखीं ‘चंद्रमुखी चौटाला’

 

View this post on Instagram

 

⚠️ Bump spam has begun ⚠️

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

गौरतलब है कि एमी जैक्सन ने अभी तक अपने ग्रीस के प्रेमी के साथ शादी नहीं की है. उनका इरादा 2020 में शादी करने का है, पर उससे पहले वह मां बन चुकी होंगी. एमी का दावा है कि वह अपने प्रेमी के साथ बहुत खुश हैं.

ये भी पढ़ें : 45 की उम्र में भी सुपर हौट हैं मलाइका, देखें तस्वीरें

इसके अलावा वो अपने बेबी बंप की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो सी बीच पर हैं और हवाओं से उनका गाउन हल्का सा हटता है और उनका बेबी बंप दिखता है.

 

View this post on Instagram

 

… coming soon 📸

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

(EDITED BY : SHUBHAM SRIVASTAVA)

पति के साथ हौट वर्कआउट करती दिखीं ‘चंद्रमुखी चौटाला’

टीवी पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से मशहूर कविता कौशिक अपने पति रोनित विस्बास के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इस दौरान उन्होंने बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में दोनों वर्कआउट करते करते मस्ती भी कर रहे हैं. आइए देखें तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

Shades of brownies 😍 #chocolateganache and #caramel ❤️

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

Tu mera Hero ❤️

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

आपको बता दें कि कविता और रोनित ने दो साल पहले ही शादी की थी. इन तस्वीरों में दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार साफ देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : देखिए मलाइका अरोड़ा का सुपर हौट अवतार

ये भी देखें : इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं दिशा पाटनी के ये हौट मूव्स, आप भी देखें

एक दूसरे पर है भरोसा

इस तस्वीर को देखिए, ऐसा करने के लिए दोनों का एक दूसरे पर बहुत भरोसा होना जरूरी है. तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों एक दूसरे को कितना अच्छे से समझते हैं.

 

View this post on Instagram

 

My beautiful and rather shocked village audience 😂❤️#inbetweenshots #pamperthelungs #yogaeverywhere #mindotaseeldarni

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

अक्सर दोनों समुंद्र के किनारे वर्कआउट करते हुए दिखते हैं. हर हफ्ते कविता सी बीच से अपनी कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है : एक कल्ट फिल्म का घटिया रीमेक

रेटिंग: दो स्टार

सईद अख्तर मिर्जा की 1980 में प्रदर्शित सर्वाधिक चर्चित व कल्ट फिल्म ‘‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’’ पर उसी नाम से बनी यह रीमेक फिल्म 1980 की फिल्म के मुकाबले बहुत ही घटिया है.

फिल्म ‘‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’’ शुरू होती है सड़क पर अपने स्कूटर पर बैठकर जा रहे अल्बर्ट पिंटो (मानव कौल) से. कुछ दूर जाने के बाद सड़क पर  अंडरवर्ल्ड के साटम का खास आदमी नायर (सौरभ शुक्ला) जीप लेकर अल्बर्ट पिंटो को मिलता है. अल्बर्ट पिंटो अपना स्कूटर छोड़कर उसकी जीप में सवार हो जाता है. नायर उसे एक बंदूक देता है. अब यह दोनों मुंबई से गोवा जा रहे हैं. गोवा में सूर्यकांत और जगताप की हत्या अल्बर्ट पिंटो को करनी है. मुंबई से गोवा पहुंचने से पहले रास्ते में कई जगह यह दोनो रूकते हैं, ढाबे पर खाना खाते हैं, बिअर पीते हैं, आपस में कई तरह की बाते करते हैं.

इस बात का भी खुलासा होता है कि हाईवे पर चल रहे ढाबों में खानपान के साथ ही वेश्यागीरी व समलैंगिकता का धंधा भी धड़ल्ले से चल रहा है. गोवा पहुंचने से पहले बीच बीच में अबर्ट पिंटो अतीत में जाता रहता है, जिससे धीरे धीरे पता चलता है कि अल्बर्ट पिंटो की अभी तक शादी नहीं हुई है. उसकी प्रेमिका स्टेला (नंदिता दास) है. वह स्टेला के साथ ही रहता है. स्टेला का भाई व पिता, अल्बर्ट पिंटों को पसंद नहीं करते. अल्बर्ट पिंटो के पिता जोफ पिंटो एक सरकारी विभाग में कार्यरत अति ईमानदार इंसान हैं. एक दिन टीवी समाचार से ही अल्बर्ट को पता चलता है कि जगताप व सूर्यकांत द्वारा कई सौ करोड़ रूपए के घोटाले करने को हुए खुलासे में सीधा आरोप जोफी पिंटो पर लगा है. अल्बर्ट पिंटों के पिता भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिए जाते हैं. फिर जोफी पिंटो फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेते हैं. इसलिए अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा है और वह एक डीसीपी लोगों की मदद से अंडरवर्ल्ड डौन साटम के पास पहुंचकर उनके साथ काम करना शुरू करता है और जगताप व सूर्यकांत की हत्या करने के लिए गोवा जा रहा है. इधर बीच बीच में पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद (किशोर कदम), अल्बर्ट पिंटो की तलाश के सिलसिले में स्टेला सहित कई लोगो से पूछताछ कर रहा है. पर किसी के पास कोई सुराग नहीं है.

पढ़ें ये फिल्म रिव्यू-  ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइटबोर्ड: शिक्षा व्यवस्था पर आघात

अल्बर्ट इतना गुस्से में है और उसका दिमाग इतना खराब हो चुका है कि उसे हर आम इंसान कौआ लगता है. गरीब लोगों का हंसते व नाचते गाते देखकर उसे आश्चर्य होता है.

फिल्म में आम इंसान के फ्रस्ट्रेशन के साथ ही देश के हालातों पर रोशनी डालने का असफल प्रयास है. पूरी फिल्म व इसके घटनाक्रम कहीं से भी इमानदार व विश्सनीय नजर नहीं आते. फिल्म की गति बहुत धीमी है. कथा कथन की शैली के चलते भी यह फिल्म आम इंसान के सिर के उपर से गुजर जाती है. यह रीमेक फिल्म मौलिक फिल्म की तरह किसी भी मुद्दे को सही परिपेक्ष, संवेदनशीलता व संजीदगी के साथ नहीं उठाती.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो कमजोर पटकथा व कमजोर चरित्र चित्रण के बावजूद मानव कौल काफी हद तक फिल्म को संभालने का प्रयास करते हैं. करियर की यह सबसे कमजोर परफार्मेंस वाली फिल्म है. स्टेला के किरदार में नंदिता दास ने भी बेहतरीन अभिनय किया है. सौरभ शुक्ला अपने कुछ हास्य पंचो की वजह से ध्यान आकर्षित करने में सफल होते हैं.

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती कर रहे फरहान की फोटो वायरल, देखें

एक घंटा तीस मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’’ का निर्माण पिंकी अंकुर पटेल, नुपुर राजे, सौमित्र रानाडे, विक्रम सक्सेना व जगमीत सिंह ने किया है. फिल्म के लेखक व निर्देशक सौमित्र रानाडे, संगीतकार अविषेक मजुमदार, कैमरामैन राहुल डे, गीतकार अश्विन कुमार तथा फिल्म को अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं-मानव कौल, नंदिता दास, सौरभ शुक्ला, किशोर कदम, अतुल काले व अन्य.

ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइटबोर्ड: शिक्षा व्यवस्था पर आघात

रेटिंग: ढाई स्टार

हमारे देश का यह दुर्भाग्य है कि शिक्षा पद्धति व शिक्षा व्यवस्था पर फिल्म बनाने वाले सभी फिल्मकार अब तक व्यावसायिकता के चक्कर में इस विषय के साथ न्याय करने में विफल होते रहे हैं. ताजातरीन फिल्म ‘‘ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइटबोर्ड’’ से इंटरवल तक अच्छी उम्मीदें जगाती है, मगर इंटरवल के बाद फिल्म मूल मुद्दे से भटक जाती है.

गांवों में प्राथमिक स्कूलों और प्राथमिक शक्षा व्यवस्था पर आघात करने वाली फिल्म ‘‘ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइट बोर्ड’’ की कहानी झारखंड के एक गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल की दुर्दशा की है. प्राथमिक स्कूल गांव के मुखिया गजराज प्रताप सिंह (अशोक समर्थ) के दादाजी द्वारा दान में दी गयी जमीन पर बना है. इसलिए स्कूल के दो कमरों में मुखिया अपनी गाय भैंस का भूसा भरते हैं. मुखिया ने अपना निजी स्कूल चला रखा है और उनका प्रयास रहता है कि बच्चे सरकारी प्राथमिक स्कूल की बजाय उनके स्कूल में पढ़ने जाएं. मुखिया की साली पुनीता( मधु रौय) ,मुखिया के स्कूल में पढ़ाने के साथ ही सरकारी प्राथमिक सकूल मे भी शिक्षक हैं, पर वह सिर्फ तनखाह लेने के लिए ही सरकारी प्राथमिक स्कूल में जाती है. प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर दीनानाथ(रघुवीर यादव) कुछ नहीं कर पाते हैं. वह मजबूर हैं. स्कूल में शिक्षक की कमी व स्कूल के कमरों पर मुखिया का कब्जा के चलते सभी बच्चे एक ही कक्षा में एक साथ बैठकर पढ़ते हैं. कुछ बच्चे तो सिर्फ मिडडे मील के लिए स्कूल आते हैं और मिडडे मील मिलते ही अपने घर चले जाते हैं. इतना ही नहीं मिड डे मील का चार माह से सरकार ने पैसा नही दिया है. स्कूल के शिक्षकों की तनखाह भी चार माह से नही मिली है. गांव की ही लड़की पिंकी (अभव्या शर्मा ) हाई स्कूल में पढ़ती है मगर गांव के दबंग उसे गांव से बाहर पढ़ने नहीं जाने देते इसलिए वह भी प्राथमिक स्कूल में ही बैठती है. एक दिन इस स्कूल में नए शिक्षक अमित (धर्मेंद्र सिंह) आते हैं. वह स्कूल की हालत देखकर विचलित होते हैं. पता चलता है कि उनकी अपनी एक अलग क हानी है. पढाई पूरी होने के बावजूद सही नौकरी न मिलने पर वह दुकान खोलकर पकौड़े व चाय बेचकर अच्छा पैसा कमा रहे थे पर उनकी शादी नहीं हो रही थी. इसलिए परिवार के दबाव में चाय पकोड़े की दुकान बंद कर शक्षक बन गए. हेड मास्टर दीनानाथ की सलाह पर वह उसी तरह से स्कूल के चलने देने के लिए राजी हो जाते हैं. पर तभी दिल्ली से एनआई समाचार चैनल की पत्रकार रश्मी (अलिस्मिता गोस्वामी) अपने कैमरामैन के साथ इस स्कूल पर स्टोरी तैयार करने आती है. अमित से उसकी बहस हो जाती है और अमित इस चुनौती को स्वीकार कर लेता है कि वह 15 दिन में इस स्कूल को एक आदर्श स्कूल बना देगा.

फिर अमित,हेड मास्टर दीनानाथ,रश्मी व बच्चों के सहयोग से स्कूल की कायापलट हो जाती है. पुनीता को रोज स्कूल आना पड़ता है. इससे मुखिया का भाई हेमराज उर्फ हेमू (मनु कृष्णा) काफी नाराज हैं. पर विधायकी का चुनाव लड़ने जा रहे मुखिया अपने भाई को चुप रहने को कहते हैं. लेकिन जिस दिन रश्मी व उसके कैमरामैन वापस दिल्ली जा रहे होते हैं उस दिन हेमू, शिक्षक अमित को धमकाता है, जिसे छिपकर कैमरामैन अपने कैमरे में कैद कर लेता है. दिल्ली पहुंचते ही रश्मी अपने चैनल पर खबर चलाती है कि किस तरह एक शिक्षक ने स्कूल की कायापलट की और मुखिया के भाई हेमू ने उसे किस तरह धमकाया. चैनल पर खबर आते ही मुखिया की पार्टी उन्हे विधायकी की टिकट देने से मना कर देती है. तब मुखिया मारते हुए हेमू को पुलिस स्टेशन लाते हैं, पर अमित उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से मना कर देते हैं. इस तरह मुखिया अपनी छवि सुधार कर पुनः विधायकी का चुनाव लड़ने की टिकट पा जाते हैं. उसके बाद हेमू अपने खास नौकर नथुनी की मदद से स्कूल के मिडडे मील में जहर मिलवा देते हैं और सारा आरोप स्कूल के शक्षक अमित पर लगता है. मामला अदालत पहुंचता है, जहां स्कूल की तरफ से वकील त्रिपाठी (अखिलेंद्र मिश्रा) और अमित की तरफ से रश्मी मुकदमा लड़ती है. कई घटनाक्रम तेजी से बदलते है. अंततः अदालत शिक्षक अमित को बाइज्जत बरी करती है और मुखिया गजराज सिंह, हेमू, पुनीता व नथुनी को दोषी मानते हुए इन पर नए सिरे से मुकदमा चलाने का आदेश देती है.

फिल्मकार व लेखक ने इस फिल्म में हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था जैसे अति ज्वलंत मुद्दे को उठाया, यदि लेखक व निर्देशक ने संवेदनशीलता के साथ इस फिल्म पर काम किया होता, तो यह एक बेहतरीन फिल्म बन जाती. मगर दुर्भाग्य की बात है कि पटकथा लेखक की अपनी कमजोरियों के चलते यह फिल्म इंटरवल के बाद मूल मुद्दे से भटक कर महज निजी दुश्मनी व बदले की कहानी बनकर रह जाती है. मूल मुद्दा गायब हो जाता है. लेखक के उपर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा इस कदर हावी हो गए कि उन्होने अदालती दृष्यों और खासकर अखिलेंद्र मिश्रा के संवादों को इस कदर बढ़ाया कि पूरी फिल्म तहस नहस हो गयी. इतना ही नहीं लेखक की अपनी कमियों के ही चलते फिल्म बेवजह लंबी हो गयी है. इसे एडीटिंग टेबल पर कसने की जरुरत थी. इसके अलावा लेखक की कमियों के ही चलते अमित व रश्मी के बीच प्रेम कहानी भी ठीक से नहीं उभरती.

फिल्म में ब्लैकबोर्ड, सरकारी प्राथमिक स्कूल का प्रतीक और व्हाइटबोर्ड, निजी स्कूल का प्रतीक है. मगर फिल्मकार इस अंतर का भी ठीक से परदे पर नही ला सके,परिणामतः फिल्म का शीर्षक भी सार्थक नहीं होता.

फिल्म के कैमरामैन धर्मेंद्र सिसोदिया जरुर बधाई के पात्र हैं उन्होंने गांव के जीवन, प्राकृतिक खूबसूरती वगैरह को बहुत बेहतरीन तरीके से अपने कैमरे से कैद किया है.

जहां तक अभिनय का सवाल है तो फिल्मकार ने रघुवीर यादव की प्रतिभा को जाया किया है. अखिलेंद्र मिश्रा ने अपने आपको दोहराया है. वह 1995 में आए सीरियल ‘चंद्रकांता’ के अपने क्रूर सिंह के किरदार से आज तक खुद को मुक्त नहीं कर पाए हैं. फिल्म के नायक अमित के किरदार को निभाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र सिंह को अभी काफी मेहनत करने की जरुरत है. यदि वह सफलता के पायदान पर पहुंचना चाहते हैं,तो उन्हे अपने अभिनय में निखार लाना होगा.

दो घंटे 14 मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘‘ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइट बोर्ड’’ का निर्माण नुपुर श्रीवास्तव, गिरीष तिवारी और आषुतोष रतन ने किया है. फिल्म के निर्देशक तरूण बिस्ट, निर्देशक गिरीष तिवारी, संगीतकार जयंत अंजान,कैमरामैन धर्मेंद्र सिसोदिया तथा फिल्म के कलाकार हैं- रघुबीर यादव, धर्मेंद्र सिंह, अलिस्मिता गोस्वामी, अशोक समर्थ,  अखिलेंद्र मिश्रा, पंकज झा व अन्य.

45 की उम्र में भी सुपर हौट हैं मलाइका, देखें तस्वीरें

मलाइका अरोड़ा हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटी हैं. इसके बाद वो फिर से अपने काम पर फोकस कर रही हैं. सूत्रों की माने तो मलाइका जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी की किसी फौर्मल अनाउंसमेंट से पहले उन्होंने फोटोशूट कराया है. जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कुछ दिनों पहले से ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अगले महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यहां तक की दोनों की वेडिंग डेट भी फाइनल हो चुकी है. जब से मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हुआ है. तभी से अर्जुन कपूर, मलाइका के साथ नजर आ रहे हैं. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन मीडिया के सामने कभी साथ नहीं आए. लेकिन पिछले एक साल में इन्हें कई बार साथ देखा गया है.

 

ये भी देखें : गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते हुए दिखें फरहान

पीले रंग के औफ शोल्डर गाउन में मलाइका काफी हौट दिख रही हैं.

एक्सरसाइज और वर्कआउट से मलाइका अपनी फिटनेस मेंटेन रखती हैं. यही कारण है कि 45 साल की होने के बाद भी वो बेहद यंग दिखती हैं.

ये भी देखें : बिकिनी के बाद दिशा पाटनी के इस वीडियो ने मचाई खलबली

 

View this post on Instagram

 

🌻🌻🌻🌻

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) on

पहली भी वायरल हुई थी शादी की अफवाह..
वैसे आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब मीडिया में मलाइका-अर्जुन की शादी की खबर आग की तरह फैल रही हैं. इससे पहले भी इनकी शादी को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है.
मलाइका से 12 साल छोटे हैं अर्जुन…
अर्जुन मलाइका से उम्र में 12 साल छोटे हैं. मलाइका की पहली शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ हुई थी. लेकिन आपसी सहमती से ये दोनों अलग हो गए. अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है. उनके बेटे का नाम अरहान है.

कार्तिक को छोड़ न्यूयौर्क पहुंची सारा, फोटोज वायरल

फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म करने के बाद सारा अली खान मीडिया से दूर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने न्यूयौर्क पहुंच गई हैं. काम से ब्रेक लेने के बाद वो अपनी वेकेशन को काफी इंजौय कर रही हैं. सारा ने अपनी छुट्टी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, ‘सपनों का शहर घूम रही हूं’. सारा के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर अमेरिका के व्हिटनी संग्राहलय की, दूसरी ला बर्डिक चौकलेट्स की और तीसरी तस्वीर सोहो के लाडूरे की है. बताया जा रहा है कि सारा मैनहैटन के भव्य फाइव स्टार होटल में ठहरी हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले सारा रणवीर सिंह के साथ सिंबा में और सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ में नजर आईं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा. अब लव आज कल के इस सिक्वल में वो कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : देखिए दिशा पाटनी के हौट मूव्स

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक पोज में दिखें फरहान

बिकिनी के बाद दिशा पाटनी के इस वीडियो ने मचाई खलबली

दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से अधिक अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी को ले कर चर्चा में रहती हैं. अपनी हौट बोल्ड तस्वीरों के लिए वो जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में वो सेलेना गोमेज के लेटेस्ट गाने ‘आई कांट गेट एनफ’ पर डांस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

#justchilling with @dimplekotecha 👯‍♀️🌸 in love with this new track #cantgetenough ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on


इस वीडियो में दिशा के अलावा एक और लड़की दिख रही है. वो उनकी दोस्त डिंपल हैं. दिशा के डांस मुव्स के फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये डांस दिशा के वर्कआउट का हिस्सा है. दिशा ने कैप्शन में लिखा की उन्हें ये गाना काफी पसंद आया है. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में दिशा सलमान की फिल्म भारत में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली मंगल में भी वो दिखेंगी.

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते हुए दिखें फरहान

मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दिशा के अपोजिट आदित्य रौय कपूर होंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर का भी अहम रोल है. सूत्रों की माने तो फिल्म में अनिल कपूर पौजिटिव रोल में होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक ये फिल्म गोवा के एक ड्रग माफिया की है.

ये भी पढ़ें : देखिए दिशा पाटनी का हौट अवतार

इस फिल्म में दिशा एक डांसर के किरदार में दिखेंगी. आपको बता दें कि इससे पहले आदित्य और मोहित की जोड़ी ने आशिकी 2 जैसी सुपर हिट फिल्म दी है. वहीं दिशा ने धोनी : दि अनटोल्ड स्टोरी और बागी 2 से दर्शकों के दिलों नें जगह बनाई.

देखिए टीवी की ‘चंद्रमुखी चौटाला’ की हौट तस्वीरें

टीवी सेलिब्रिटी कविता कौशिक दर्शकों के बीच चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हैं. पर पिछले कुछ दिनों से वो अपनी रोल की कारण चर्चा में नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हौट फोटो उनकी सुर्खियों का कारण है.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हौट फोटोज शेयर किया. जिसके बाद फैंस उनकी फोटो से दूर नहीं हो पा रहे. उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों में वो मैट पर वर्कआउट करती हुई दिख रही हैं. तो आइए देखें उनकी हौट तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

Good morning! Bend it like only you can ! ❤️ im done with my morning practice now you can bring out your pack of wolves 😈

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

Beauty lies in the eyes of the beholder and vulgarity in the mind of the dirty . Quite simple 😊

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

You know , saying something stupid is an easy thing that stupid people do , especially when they feel they can’t achieve something and come up with stupid lines like “grass is greener on the other side of the fence “ damn it the Grass is greener on the side which waters it and if you love it and spend time with it , it becomes a garden ,Hence work on your side of the fence, work on your life , work on your self , constantly , creating disciplined flowerbeds mixed with enriching recreation , be that side of the fence that all life takes joy from, where children like to play and elders like to snooze. Aaya Samajh mei ? Nai toh koi ni watch the bomb body which is still in the making 😘😝 creepy comments will be deleted n blocked without any kaarwaai n attention !

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on


आपको बता दें कि कविता एक्सरसाइज को ले कर काफी सीरियस होती हैं. वो कभी भी वर्क आउट मिस नहीं करती. इन तस्वीरों में वो बिकनी में दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें : अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हौट अंदाज में दिखें फरहान अख्तर

ये भी पढ़ें : देखिए मलाइका अरोरा का हौट अवतार

 

View this post on Instagram

 

My beautiful and rather shocked village audience 😂❤️#inbetweenshots #pamperthelungs #yogaeverywhere #mindotaseeldarni

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

 

View this post on Instagram

 

Cos I have faith faith faith ! ❤️ IL reach the sun sun sun 💃🏻

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें