एजाज खान और पवित्रा पुनिया के डांस स्टेप्स देख फैंस हुए हैरान, किए ऐसे ट्वीट्स

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन करता नजर आ रहा है. आए दिन कंटेस्टेंट्स को नए नए टास्क परफोर्म करता देख फैंस को खूब मजा आ रहा है. बीते दिनों बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में डिस्को नाइट का आयोजन किया गया जिसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी की दावेदारी भी हासिल करनी थी.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड हिमांश कोहली की ऐसी फोटो हुई वायरल, गुस्से में कही ये बात

ऐसे में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स इस डिस्को नाइट का जमकर मजा उठाते नजर आए और साथ ही सभी ने खूब डांस किया. इस दौरान कंटेस्टेंट एजाज खान (Eijaz Khan) पहले ही राउंड में बाहर हो गए लेकिन उनकी करीबी दोस्त पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने अपने डांस मूव्स से सबका ध्यान अपनी तरफ एट्रैक्ट कर लिया. ऐसे में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कई बार एजाज खान के पास जाकर उन्हें अपने पास बुलाने की कोशिश की लेकिन एजाज खान (Eijaz Khan) नहीं आए.

लेकिन पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) भी कहां हार मानने वाली थीं. पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एजाज खान (Eijaz Khan) के इर्द गिर्द ही डांस करने लगीं और उनके हॉट डांस मूव्स देख एजाज खान (Eijaz Khan) से रहा नहीं गया और वे भी उनके साथ डांस करने लगे. बॉलीवुड गानों पर सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब कमर हिलाई और तो और फैंस पवित्रा और एजाज की रोमांटिक कैमिस्ट्री देख दोनों की जमकर तारीफ करने लगे.

ये भी पढ़ें- ब्लू बिकिनी पहन कश्मीरा शाह ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, स्वीमिंग पूल किनारे कराया फोटोशूट

डांस करते करते एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एक दूसरे के काफी नजदीक नजर आए और एक दूसरे की बाहों में बाहें डाल जमकर डांस करने लगे. जहां एक तरफ कुछ फैंस दोनों की कैमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस इन दोनों के रिलेशन को फेक भी बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

टेलीविजन इंडस्ट्री के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों जहां एक तरफ सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपनी जगह बनाने की दौड़ में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में एक बार फिर प्यार के फूल खिलने लगे हैं. जी हां बिग बॉस के घर में 2 कंटेस्टेंट्स के बीच लव एंगल देखने को मिल रहा है और वे 2 कंटेस्टेंट्स हैं एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia).

जैसा कि आप सब प्रोमो में देख सकते हैं एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) एक रोमांटिक डेट पर जाने वाले हैं जहां पर वे दोनों एक दूसरे के साथ जमकर रोमांटिक बातें करते नजर आएंगे. इस दौरान एजाज खान (Eijaz Khan) पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को ये कहते नजर आने वाले हैं कि ऐसे बहुत कम लोग हैं जो उनके लिए प्यार से खाना बनाते हैं और पवित्रा पुनिया उन लोगों में से एक हैं. एजाज की ये बात सुनकर पवित्रा पुनिया शरम से लाल हो जाएंगी.

इस दौरान एजाज खान (Eijaz Khan) पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की आंखों में डूब जाएंगे. और तो और दोनों ने एक दूसरे के साथ डांस भी किया और डांस करते करते पवित्रा पुनिया ने एजाज खान (Eijaz Khan) को किस की. यह सब देख फैंस को काफी अच्छा लगा. बिग बॉस ने भी इन दोनों की डेट बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन दोनों के प्यार की शुरूआत बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की पौपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने कराई है और आते ही पंजाब की कैटरीना कैफ ने इस दोनों को डेट पर भेज दिया.

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने बिग बॉस 14 में आते ही सलमान खान के साथ खूब फ्लर्ट किया और हर बार की तरह इस बार भी वे खूब मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं.

Bigg Boss 14 में सीनियर हिना खान को इम्प्रेस करते नजर आए ये कंटेस्टेंट्स, पढ़ें खबर

टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों खूब धमाल देखने को मिल रहा है. शो के मेकर्स की पहले दिन से ही यही कोशिश रही थी कि वे सीजन 14 को भी सीजन 13 की ही तरह सुपरहिट बना सकें और ऐसा देखने में आ रहा है कि मेकर्स की मेहनत रंग ला रही है और फैंस को बिग बॉस का सीजन 14 भी खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश रैपर के अंदाज में दिखाई दिए जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा, देखें Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस बार का ट्विस्ट बिग बॉस के बाकी सीजन के मुकाबले काफी अलग है. इस बार सभी कंटेस्टेंट्स के पास सिर्फ 14 दिन हैं जिसमें उन्होनें खुद को इस शो में टिकने के लिए साबित करना है तो ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स इस दौड़ में लग गए हैं. कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने पहले ही हफ्ते सीनियर्स के दिनों में अपनी जगह बना कर खुद को कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

बात करें आने वाले एपिसोड की आने वाले एपिसोड में घर के लड़के अपनी अदाओं से सीनियर्स को इम्प्रेस करते नजर आने वाले हैं. इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों को इम्यूनिटी टास्क जीतना है जिसके लिए बिग बॉस के घर को एक फार्म में तब्दील किया गया है. इस दौरान आने वाले एपिसोड में सभी लड़के अपनी सीनियर हिना खान (Hina Khan) को इम्प्रेस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- निक्की तम्बोली के नाखून से बिगड़ा सारा गुरपाल का चेहरा, आंखों में आई चोट

इस दौरान कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), निशांत मल्खानी (Nishant Malkani), एजाज खान (Eijaz Khan) और शहजाद देओल लड़की बन कर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरने वाले हैं. कोई नागिन डांस कर एंटरटेन करेगा तो कोई दुपट्टा पहन कर गाना गाएगा. ऐसे में हिना खान (Hina Khan) ये सब हरकतें देख खूब एंटरटेन होने वाली हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि कौन इस हफ्ते खुद को कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल कर पाएगा और कौन घर से बेघर हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे की बहन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पहला हॉट फोटोशूट, देखें Photos

Bigg Boss 14 के प्रीमियर में ये सितारे लगाने जा रहे हैं अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद, देखें वीडियो

बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर को अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं और बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस को ये चुनिंदा घंटे बिताने काफी भारी लग रहे हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के दिलों में इस समय खूब सारी एक्साइटमेंट है कि इस बार उन्हें कौन कौन से सितारे देखने को मिलने वाले हैं. किसी भी बिग बॉस सीजन के लिए उस सीजन का प्रीमियर काफी मायने रखता है.

आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का प्रीमियर आपकी आज की शाम में चार चांद लगा सकता है. हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली हैं जो कि फैंस को बेहद पसंद आने वाली हैं. खबरों की माने तो इन परफॉर्मेंस में नए कंटेस्टेंट के साथ साथ एक्स कंटेस्टेंट भी दिखाई देंगे जो कि दर्शकों को एंटरटेंन करने का एक भी मौका नहीं छोडेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये टीवी एक्ट्रेस, देखें Promo

आज हम आपका बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ परफॉर्मेंस के बारे में जो आपको आज की शाम में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रीमियर में देखने को मिलने वाली है.

हिना खान

टेलीविजन की हॉट और टेलेंटिड एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान (Hina Khan) बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हैं और वे हर सीजन में अपनी झलक जरूर दिखाती हैं. प्रोमो देख कर इस बात का अंदाजा तो आब लगा ही सकते हैं कि हिना खान (Hina Khan) भी बिग बॉस 14 के प्रीमियर में अपने धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाली हैं.

गौहर खान

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने नए रूल्स बनाने आ रही हैं सीजन 7 की विनर गौहर खान, देखें Promo

हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया था जिसमें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान (Gauhar Khan) फैंस से ये कहती दिखाई दी थीं कि,- “पिछली बार रूल्स निभाए, इस बार रूल्स बनाउंगी.” गौहर खान के इस अंदाज ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि गौहर खान (Gauhar Khan) कौन कौन से रूल्स बनाने जा रही हैं.

निक्की तम्बोली

एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और अब वे बिग बॉस 14 के घर में एंट्री लेने जा रही हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और अपनी हॉट परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने को तैय्यार भी हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत के बाद एक और स्ट्रग्लिंग एक्टर ने की सुसाइड, परिवार वालों ने जताया मर्डर का शक

एजाज खान

टेलीविजन के पौपुलर एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) भी बिग बॉस 14 के घर में अपनी दमदार एंट्री लेने को तैय्यार हैं. एजाज खान फिल्म ‘कमांडो’ के गाने ‘तेरा बाप आया’ पर परफोर्म करने जा रहे हैं जिससे कि ऐसा लग रहा है कि एजाज खान (Eijaz Khan) घर के अंदर भी सबकी बोल्ती बंद करने वाले हैं.

राधे मां

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ी हिमांशी खुराना की हालत, हॉस्पिटल में हुईं एडमिट

बिग बॉस 14 के प्रीमियर में राधे मां (Radhe Maa) को भी बुलाया गया है जिससे कि वे भगवान से कंटेस्टेंट्स के लिए दुआ मांगती हुईं नजर आने वाली हैं कि घर में शांती बनी रहे और साथ ही सबको अपना आशीर्वाद भी देंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें