डार्क ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा दिशा पटानी का हौट अवतार, फोटोज Viral

बौलीवुड स्टार और अपनी रिलेशनशिप के लिए हमेशा सुर्खियों में  रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फीर चर्चाओं में है. सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहने वाली दिशा ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में नजर आईं जहां उनकी अदाओं ने सभी का दिल जीत लिआ. इस इवेंट से लौटने के बाद दिशा ने अपनी कुछ फोटोज इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की, जिसके बाद से ही फैंस इन फोटोज पर जमकर कमेंट करने में लगे है. दिशा की ये फोटोज सामने आई है काफी वायरल हो रही है.

डार्क ग्रे कलर की ड्रेस में आईं नजर

Lakme Fashion Week में दिशा बड़े ही कौन्फिडेंस के साथ रैंप पर उतरी थीं. रैंप पर दिशा इतनी हौट लग रही थीं कि, जिसने भी दिशा को देखा बस देखता ही रह गया. ब्लैक गाउन में दिशा के अंदाज से सभी कायल हो गए. इस डार्क ग्रे कलर गाउन की सबसे खास बात थी उसका साइड जो इस ड्रेस को एलीगेंट लुक के साथ सेक्सी भी बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

🥀

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

पौज देती दिशा पटानी

रैंप वौक करने के बाद दिशा शीशे के आगे खड़े होकर पोज देती नजर आई. अपने इस ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर में दिशा बेमिसाल लग रही हैं. तस्वीर में दिशा का लुक उनपर बहुत जंच रहा है. यही वजह है कि, उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. दिशा की इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट्स और लाइक्स की बौछार हो रही है.

मेकअप भी रहा चर्चा का विषय

अपने डार्क ग्रे कलर के आउटफिट के साथ दिशा ने आखों पर मैंचिंग मेकअप किया था. दिशा का स्मोकी लुक उनके इस लुक को और भी बोल्ड बना रहा है साथ में दिशा का हेयर स्टाइल देख और इनकी सेंडल इस पूरे लुक को कम्पलीट कर रही थी. फैंस ने कमेंट्स पर ही इस ड्रेस और उनके मेकअप की तारीफ करना शुरु कर दी. आपको बता दे की दिशा बौलीवुड एक्टर टाइगर श्रौफ को डेट कर रही है जिसके चलते दोनों काफी चर्चाओं रहते है.

बारिश में देर रात डिनर डेट पर गए टाइगर और दिशा…

बौलीवुड में इन दिनों प्यार का माहौल है. सेलिब्रिटिज अपने कपल्स के साथ ना सिर्फ क्वालिटी टाइम बिता रहे है, बल्कि मीडिया के सामने इजहार करने में पीछे भी नही हैं. वरुन धवन और नताशा हो या मलाइका का अपने प्यार को सोशल मीडिया पर शेयर करना, सोशल पर जमकर वायरल हुआ. इसी सिलसिले को आगे बड़ाते हुए देर रात बौलीवुड कपल टाइगर श्रौफ और दिशा पटानी को स्टोक किया गया. टाइगर श्रौफ को एक आइडियल बौयफ्रेंड कहना गलत नहीं होगा. आए दिन टाइगर अपने काम से समय निकाल कर दिशा के साथ समय बिताना नहीं भूलते हैं.

देर रात की डेट

कई बार इस कपल को आधी रात में डिनर डेट पर जाते हुए देखा जा चुका है. बीती रात भी टाइगर, दिशा के साथ बड़े ही प्यारे अंदाज में समय बिताते नजर आए. इस दौरान टाइगर दिशा के पीछे पीछे चलते नजर आए. इस क्यूट कपल ने जैसे ही कैमरे को देखा वो मुस्कुराते हुए शरमाने लगे.

 

View this post on Instagram

 

Last night @dirty.buns … . #tigershroff #dishapatani

A post shared by Tiya (kritiger) (@tigershroffhappy) on

बारिश वीथ रोमांटिक डिनर

कल मुंबई में बारिश के बीच टाइगर दिशा साथ रोमांटिक डिनर पर निकले थे. यहां पर टाइगर ग्रीन कलर की टीशर्ट और जींस में नजर आए. वहीं दिशा भी किसी से कम नहीं लग रही थीं. दिशा यहां पर ब्लू व्हाइट कलर के खूबसूरत आउटफिट में नजर आए.

प्यार का इजहार करने से नही डरता ये कपल

सभी दिशा की स्माइल पर फिदा हैं. दिशा ने मीडिया को काफी अच्छे से ग्रीड कर स्माइल दी और फैंस के लिए  जाने से पहले खूब पोज दिए. इस कपल के काफी फैंन फौलोविंग हैं और वो ये बात अच्छे से जानते है की उनके फैंस उनकी अपडेट का  वेट करते हैं.

फिर बोल्ड लुक मे नजर आईं दिशा पटानी, फैंस ने कही ये बात

फेमस एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर बोल्ड लुक में नजर आई. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट पर स्पोर्टस ब्रा में फोटोज शेयर कि जिसे उनके फैंस खासा पसंद कर रहे है. दिशा जिस स्पोर्टस ब्रा मे नजर आ रही है वो उसकी ब्रांड अंबेसेडर है.  फोटो को देख फैंस कोमेंट बोक्स मे लिख रहे हैं “मैम आपने तो आग लगा दी है”.

 

View this post on Instagram

 

Don’t forget to swipe left! 😋 #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा का इंस्टाग्राम अकाउन्ट उनकी बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है. हौट लुक्स के साथ साथ दिशा अपने रिलेशनशिप के कारण भी सुखिर्यों में  रहती हैं. जब से वो टाइगर श्राफ के साथ है उनकी फैन फौलोविंग बढ़ गई है.

“चंद्रमुखी चौटाला” का हौट वर्कआउट, फोटो हुई वायरल

बता देंं की दिशा इस साल ईद मे रिलीज हो रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म “भारत” में नजर आने वाली हैं. वही दिशा ने अपनी नई फिल्म “मंगल” की भी शूटिंग शुरु कर दी है.

Edited By – Neelesh Singh Sisodia

दिशा पटानी की ये फोटो देख बोले फैंस, सलमान ने दिए संस्कार…

सोशल मीडिया पर अपनी हौट बिकिनी फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहने वालीं बौलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी बिकिनी फोटो नहीं बल्कि एक टी-शर्ट वाली फोटो है. इस फोटो में दिशा लाल कलर की एक टीशर्ट में नजर आ रही हैं. जिसके बाद फैंस ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया और इसकी वजह है सलमान खान.

फैंस बोले- सलमान ने दिए संस्कार…

दरअसल, बीते रोज ही दिशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टी-शर्ट में तस्वीर शेयर की है, जिस पर फैन्स ने उनके मजे लिए हैं. दिशा पाटनी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘चंडीगढ़ मैं आपके शहर में कल आ रही हूं, जिस कारण मैं काफी उत्साहित हूं.’ जैसे ही दिशा पाटनी ने यह तस्वीर शेयर की, वैसे ही उनके फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा है‘सलमान खान ने संस्कार सिखाया है…’ तो दूसरे फैन ने लिखा है, ‘खुशी है कि ब्रांड ने आपको टी-शर्ट दे ही दी….’ इससे पहले दिशा ने अपनी बिकिनी फोटोज ही शेयर की है, जिस की वजह से फैन्स इस फोटो के लिए उन्हें संस्कारी बताया हैं.

ये भी पढ़े- Photos : गरमी में कैसे खुद को कूल रखती हैं एली

 

View this post on Instagram

 

🌸🌸🌸🌸 #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

Eat sleep swim repeat🌸 so how are you guys celebrating your new years🌊

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

ये भी पढ़े- पानी में आग लगा रही हैं अलाना पांडे, देखें तस्वीरें

भारत में सलमान के साथ दिखेंगी दिशा…

दिशा पाटनी, सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी, जिस कारण लोग ऐसा कह रहे हैं कि भाईजान ने दिशा को संस्कारी बना दिया है. फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर बीते दिन ही दर्शकों के सामने आया है, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है. ‘भारत’ के ट्रेलर में दिशा पाटनी, सलमान खान के साथ डांस करती दिख रही हैं, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो उठे हैं. फैन्स अभी से मान रहे है कि फिल्म ‘भारत’ ईद पर धुंआदार कमाई करेगी.

edited by- nisha rai

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें