बौलीवुड में इन दिनों प्यार का माहौल है. सेलिब्रिटिज अपने कपल्स के साथ ना सिर्फ क्वालिटी टाइम बिता रहे है, बल्कि मीडिया के सामने इजहार करने में पीछे भी नही हैं. वरुन धवन और नताशा हो या मलाइका का अपने प्यार को सोशल मीडिया पर शेयर करना, सोशल पर जमकर वायरल हुआ. इसी सिलसिले को आगे बड़ाते हुए देर रात बौलीवुड कपल टाइगर श्रौफ और दिशा पटानी को स्टोक किया गया. टाइगर श्रौफ को एक आइडियल बौयफ्रेंड कहना गलत नहीं होगा. आए दिन टाइगर अपने काम से समय निकाल कर दिशा के साथ समय बिताना नहीं भूलते हैं.
देर रात की डेट
कई बार इस कपल को आधी रात में डिनर डेट पर जाते हुए देखा जा चुका है. बीती रात भी टाइगर, दिशा के साथ बड़े ही प्यारे अंदाज में समय बिताते नजर आए. इस दौरान टाइगर दिशा के पीछे पीछे चलते नजर आए. इस क्यूट कपल ने जैसे ही कैमरे को देखा वो मुस्कुराते हुए शरमाने लगे.
बारिश वीथ रोमांटिक डिनर
कल मुंबई में बारिश के बीच टाइगर दिशा साथ रोमांटिक डिनर पर निकले थे. यहां पर टाइगर ग्रीन कलर की टीशर्ट और जींस में नजर आए. वहीं दिशा भी किसी से कम नहीं लग रही थीं. दिशा यहां पर ब्लू व्हाइट कलर के खूबसूरत आउटफिट में नजर आए.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल