जाने किस दिन शुरु होगा बिग बॉस OTT 2 , सलमान खान करेंगे होस्ट

रिएलटी शो बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है ऐसे में उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो इस शो के फैंस है. जी हां, सलमान खान का शो बिग बॉस जल्द ही सबसे सामने आने वाला है बिग बॉस ओटीटी2, 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रोमो रीलिज किया गया है जिसमें सलमान खान नजर आ रहे है.

जियो सिनेमा के ट्वीटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किय़ा गया है इसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं, इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी. इसके बाद वह डांस करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में बताया गया है ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 17 जून से जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के प्रोमो वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, सबके फेवरिट सलमान खान तैयार हैं इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी वापस लेकर आने के लिए. और इस बार लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप. जुड़े रहिए बिग बॉस ओटीटी के एंथम ड्रॉप के लिए. बताते चलें कि ये पहला मौका होगा जब सलमान खान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को होस्ट करते नजर आएंगे. ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बन सकते हैं. इस लिस्ट में अविनाश सचदेव, पूजा गोर, जिया शंकर, पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार और अनुराग डोभाल का नाम शामिल है. हालांकि, 17 जून को एकदम क्लियर हो जाएगा कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में किस-किस स्टार्स की एंट्री हुई है.

Bigg boss 16: घर से बाहर होना चाहते है एम सी स्टेन, अर्चना से हुई लड़ाई

कलर्स टीवी का रियलिटी शो इन दिनों खूब चर्चा में चल रहा है शो में होने वाले टास्क और नॉमिनेशन प्रकिया शो को और बेहतर बना रहे है ऐसे में बिग बॉस के घर में नया बवाल मचा है जी हां, एस सी स्टेन नया बवाल लेकर सामने आए है औऱ वो घर से बाहर होना चाहते है.

आपको बता दे, कि बीते एपिसोड में अर्चना गौतम ने सबसे पहले टीना दत्ता से पंगा लिया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसर पर जमकर निशाना साधा. वहीं इसके बाद अर्चना ने सफाई की ड्यूटी का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उनका शिव ठाकरे के साथ विवाद हुआ और फिर वह एमसी स्टेन के साथ भिड़ गईं. दोनों के बीच भयंकर तरीके से लड़ाई हुई. अर्चना और स्टेन दोनों ने ही इस दौरान एक दूसरे को खरीखोटी सुनाई है. हालांकि लड़ाई के बाद भी एमसी स्टेन काफी परेशान दिख रहे थे. वहीं आज के प्रोमो में ये दिखाया गया है कि एमसी स्टेन अपना आपा खो देते है और घर में जमकर तोड़फोड़ करते हैं.

सामने आए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि एमसी स्टेन अचानक उठ जाते हैं और बोलते हैं कि वह घर से वालंटियर एग्जिट लेंगे. यह बात सुनकर सब हैरान रह जाते हैं. इस दौरान वह घर में तोड़फोड़ करते हैं. तब अचानक ही साजिद बीच में बोल पड़ते हैं कि अगर बाहर ही जाना है तो अर्चना को एक थप्पड़ मार और बाहर हो जा. स्टेन भी इस बात को सुनकर आगे बढ़ जाते हैं और अर्चना के रूम में जाते हैं. तब शिव उन्हें रोकते हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि एमसी स्टेन को इस हरकत के बाद बिग बॉस घर से आउट करते है या नहीं. वहीं अब एमसी स्टेन इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं. जहां कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कई यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं.

बता दें, कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कई सदस्य नॉमिनेट हैं, जिसमें अर्चना गौतम, शालीन भनोट, टीना दत्ता, साजिद खान, सुंबुल तौकीर खान, सौंदर्या शर्मा और श्रीजिता डे का नाम शामिल है. इस वीकेंड के वार पता चलेगा कि कौन सा सदस्य घर से बेघर होता है.

प्रिंस नरूला से सीखे हर लुक में स्टाइलिश दिखना

टी.वी. इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में से एक नाम है प्रिंस नरूला का. प्रिंस ‘रोडीज सीजन 12’, ‘स्प्लिट्सविला सीजन 8’, और ‘बिग बौस सीजन 9’, जैसे रिएलिटी शो जीत सबके फेवरेट बन चुके हैं. प्रिंस ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया किया है जैसे कि, ‘नागिन 3’, ‘लाल इश्क’, ‘बढ़ो बहू’. प्रिंस एक एक्टर होने के साथ बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. रोडीज सीजन 12 में पार्टिसिपेट करने से पहले उन्होनें काफी साल तक मौडलिंग की है. ना केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी प्रिंस नरूला की लुक्स के दीवाने हैं तो अगर आप भी अपने फैशन से करना चाहते हैं सबको इम्प्रेस तो ट्राय करें उनके ये लुक्स.

  1. प्रिंस नरूला का फंकी लुक…

 

View this post on Instagram

 

Hanging out with the new DieselOn Full Guard 2.5 touchscreen smartwatch. #DieselON#smartwatch @diesel

A post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on

आजकल हर यंग लड़का फंकी दिखना चाहता है तो अगर आप भी फंकी लुक अपनाना चाहते हैं तो ट्राय करे प्रिंस नरूला का ये फंकी लुक. प्रिंस ने अपने इस फंकी लुक में व्हाइट राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ओरेंज कलर की शर्ट, डार्क ब्लू कलर की जींस के साथ कलरफुल शूज पहने हुए हैं. आप भी प्रिंस नरूला का ये फंकी लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में जरूर ट्राय करें.

2. प्रिंस नरूला का कैजुअल लुक…

प्रिंस नरूला ने अपने इस कैजुअल लुक में व्हाइट प्रिंटिड राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लू डेनिम शर्ट और साथ में ब्लैक ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. इस लुक में वो काफी स्मार्ट और कूल नजर आ रहे हैं तो आप भी ये लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.

3. प्रिंस नरूला का इंडियन लुक…

प्रिंस नरूला ने अपने इस इंडियन आउट-फिट में क्रीम कलर के कुर्ते-पजामे के साथ लाइट ब्लू कलर का बेस कोट पहना हुआ है. आप भी ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स या किसी भी रिलीजियस फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

4. प्रिंस नरूला का पार्टी लुक

इस पार्टी लुक में प्रिंस ने डार्क ब्लू शर्ट के ऊपर कोक कलर का बेस कोट, ब्लेजर और सेम कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. प्रिंस ने इस आउट-फिट के साथ ब्लैक कलर की बो भी लगा रखी है जो कि काफी अच्छी लग रही है. आप भी ये लुक अपनी फैमिली पार्टीज में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, प्रिंस नरूला की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. प्रिंस युविका चौधरी से ‘बिग बौस सीजन 9’ के दौरान मिले थे और तब से ही दोनों के दिल भी आपस मे मिल गए थे. कुछ साल दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी के साथ 24 जनवरी 2018 को सगाई की और कुछ ही महीने बाद यानी 12 अक्टूबर 2018 को दोनो ने शादी कर ली. प्रिंस नरूला ने कई म्यूजिक वीडियो भी की हैं जैसे की, ‘बर्नआउट’, ‘गोल्डी गोल्डन’, ‘हैल्लो हैल्लो’.

राकेश से ब्रेकअप की खबरों पर शमिता शेट्टी ने दिया ये रिएक्शन

‘Bigg Boss15’ न सिर्फ अपने टास्क और लड़ाई-झगड़ों के लिए बल्कि शो में बनी लव स्टोरीज को लेकर भी चर्चा में रहा. बिग बॉस के इस सीजन में दो रोमांटिक रिलेशनशिप देखे गए – करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी-राकेश बापट. ‘Bigg Boss15’ के घर में ‘तेजरन’ का जन्म हुआ, वहीं बिग बॉस ओटीटी में ‘शारा’ के रोमांटिक पल देखे गए. बिग बॉस 15 से बाहर निकलने के बाद शमिता ने राकेश के साथ खूब मस्ती की. इसकी तस्वीरें-वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं.

 

भले ही सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी और राकेश बापट की प्यार भरी तस्वीरों और वीडियो आती रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शमिता और राकेश के ब्रेक-अप की खबरें सामने आर रही हैं. जिससे उनके फैंस हैरान हैं. लोगों को उनकी जोड़ी खूब पसंद आई लेकिन ब्रेकअप की खबरों ने उनका दिल तोड़ दिया.

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

शमिता शेट्टी  के पास जब उनके और राकेश बापट की ब्रेक-अप  की खबरें पहुंची, तो उन्होंने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने राकेश और अपने ब्रेकअप की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने लोगों से ऐसी किसी भी रिपोर्ट पर विश्वास न करने की भी अपील की और कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

शमिता शेट्टी ने एक न्यूज पोर्टल की खबर को शेयर करते हुए लिखा, “हम आपसे अपील करते हैं कि आप हमारे रिलेशनशिप से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सभी को प्यार और सही दिशा मिले. ”

Bigg Boss 15: Afsana Khan ने की ऐसी हरकत! मेकर्स ने किया शो से बाहर

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में  कंटेस्टेंट शो में बने रहने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट शो में  गेेम प्लान करते नजर आ रहे हैं. अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अफसाना खान को शो से बाहर निकाल दिया गया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

रिपोर्ट के मुताबिक अफसाना खान ने चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अफसाना अपना आपा खो बैठती है और वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें- अनुज पर गुंडे करेंगे हमला तो शाह परिवार के सामने आएगा 26 साल पुराना राज

 

एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अफसाना को मेडिकल रीजन्स की वजह से घर से बाहर किया गया था क्योंकि उन्हें पैनिक अटैक आया था. तो वहीं वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच जमकर लड़ाई हुई थी.

 

ऐसे में शो में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाएंगे और घोषणा करेंगे कि अफसाना खान को शमिता के साथ फिजिकल लड़ाई के लिए शो छोड़ना होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई बनेगी विराट के बच्चे की मां? पाखी करेगी ये काम!

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि बिग बॉस ने शमिता शेट्टी को बार-बार अंग्रेजी में बोलने के लिए भी फटकार लगाएंगे. शो में कंटेस्टेंट को आपस में हिंदी में बात करनी होती है. तो वहीं राकेश बापट की तबीयत खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें भी शो से बाहर होना पड़ा

Bigg Boss 15: माइशा और ईशान के रिश्ते में आई दरार, नॉमिनेट हुए ये 3 कंटेस्टेंट्स

टीवी का विवादित शो बिग बॉस 15 को शुरू हुए तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया है. ऐसे में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. राजीव अदातिया शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने हैं. राजीव आते ही बिग बॉस हाउस में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगा रहे हैं.

राजीव ने आते ही रिश्ते में फूट डालना शुरू कर दिया है. शमिता-विशाल, माइशा-ईशान के बीच दरार पड़ती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने सबसे पहले एंट्री लेते ही शमिता और विशाल के रिश्ते में फूट डालने की कोशिश की. उन्होंने शमिता को कहा कि वह विशाल से दूर रहे.

ये भी पढ़ें- अनुज कहेगा अपने दिल की बात, क्या अनुपमा करेगी दूसरी शादी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

तो दूसरी तरफ राजीव ने बिग बॉस हाउस के लव बड्स माइशा और ईशान में भी फूट फूट डालने की कोशिश की. राजीव ने ईशान से कहा कि तीन दिन में किसी से प्यार नहीं होता है. उन्होंने ईशान से ये भी कहा कि वह गेम में क्या कर रहा है, केवल माइशा के पीछे भाग रहा है. ऐसे में माइशा और इशान के बीच लड़ाई हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

तो दूसरी तरफ शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिम्बा नागपाल, विशाल कोटियन और अकासा सिंह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को दूसरे शख्स से प्यार करने की इजाजत देगा विराट, सामने आया प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

Bigg Boss Ott : Shamita Shetty ने अक्षरा सिंंह को बताया गंवार, एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी’  से लास्ट संडे को एलिमिनेट हो गई. मिलिंद गाबा और अक्षरा एक साथ घर से बेघर हुए. घर से बाहर आने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. अब उन्होंने शमिता शेट्टी को लेकर कुछ बातें बताई हैं. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.

एक इंटरव्यू के अनुसार अक्षरा ने कहा है कि घर में पहले हफ्ते में शमिता जी ने मुझसे बात ही नहीं की. जब भी बात हुई एक ही बात बोलती थी ये तो गंवार  है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा, अगर मैंने हिंदी में बात कर ली तो  मैं गंवार हो गई. शमिता ने मुझे हमेशा दबा रखा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri ने इस गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि शमिता मेरे ऊपर बहुत भड़कती थी. मैंने शमिता जी को कुछ दिन तक सहन किया लेकिन जब हद से ज्यादा हो गया तब मैं उन्हें वापस जवाब देने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

बिग बॉस ओटीटी के घर में अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच कई झगड़े हो चुके हैं. अक्षरा ने शमिता की ऐज-शमिंग की थी. उन्होंने कहा था कि वह उनकी मां बनने के लिए काफी बूढ़ी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: घर से बाहर होने के बाद गुस्से में नजर आईं Akshara Singh, मेकर्स पर लगाये ये आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla के जाने से दुखी हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन, कहा ‘बहुत शॉकिंग है’

Bigg Boss OTT: पहले दिन ही हुई लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुआ नॉमिनेट

छोटे पर्दे का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी का आगाज हो चुका है. यह टीवी पर 6 हफ्ते बाद टेलिकास्ट किया जाएगा. फिलहाल इस शो के OTT प्लेटफॉर्म पर टेलिकास्ट किया जा रहा है. करण जौहर इस शो को  होस्ट कर रहे हैं. टीवी पर 6 हफ्ते बाद  सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. आइए आपको बताते हैं, बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट अपडेट के बारे में.

शो में टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित (Ridhima Pandit)  ने एंट्री की है. शो के थीम के अनुसार लड़कियों को ‘स्टे कनेक्टेड’ थीम के अनुसार ही एक लड़के को चुनना था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एनिवर्सिरी सरप्राइज देख भड़केगी सई तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

इस प्रक्रिया में अंत में दो कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवालऔर रिधिमा पंडित बचीं. तो वहीं चुने जाने के लिए सिर्फ एक मेल कंटेस्टेंट बचा था. ऐसे में करण जौहर ने पार्टनर चुनने की कमान मेल कंटेस्टेंट के हाथ में सौंप दी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

 

मेल कंटेस्टेंट करण नाथ ने रिधिमा पंडित को चुना. दिव्या अग्रवाल अकेली रह गईं. तो वहीं शो के करेंट होस्ट करण जौहर ने कहा कि दिव्या को पूरी टीम के लिए एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

इसी बीच दिव्या अग्रवाल और Pratik Sehajpal में बहस हो गई. दिव्या ने कहा कि उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है बल्कि प्रतीक को है. दिव्या गुस्से से आगबबूला हो गई और प्रतीक को भी दे दी. प्रतिक भी वह नाराज हो गये और उन्होंने कहा कि इस गलती का अंजाम क्या होगा ये जल्द ही पता चलेगा.

Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

बिग बॉस फेम राखी इस शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. इस शो से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार अब राखी ने बताया है कि वह अब मां बनना चाहती हैं. राखी सावंत ने यह भी कहा कि अगर उनका पति वापस आता है तो ठीक है. और अगर उनका पति वापस नहीं आता है तो  उन्हें फ्यूचर में खुद के लिए फैसला लेना होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

एक इंटरव्यू के अनुसार राखी ने कहा कि एक उम्र के बाद मां बनना मुश्किल होता है. अगर कोई बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करना चाहता है, तो आप भविष्य में बच्चे पैदा करने का फैसला कर सकते हैं और इसे संभव बनाने के लिए अपने एग्स फ्रीज कर सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि कोई उनके एग्स फ्रीज करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बताया जा रहा है कि राखी सावंत ने ये भी बताया कि वह अब मां बनने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि  हां, मैं मां बनना चाहती हूं. अब समय हो गया है. मेरे एग्स जमे हुए हैं, इसलिए मैं भी काम कर सकती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘ड्रीम में एंट्री’ में नजर आ रही हैं. वह डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में भी नजर आई थीं.

गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब इंजॉय कर रही हैं.

जी हां, एक्ट्रेस के घर जल्द ही नया मेहमान दस्तक देने वाला है. हाल ही में एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्म हुई,  इस रस्म की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में पति Suyyash Rai किश्वर मर्चेंट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 

इन तस्वीरों में किश्वर मर्चेंट पिंक कलर के शानदार ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस पिंक कलर की ड्रेस के साथ किश्वर मर्चेंट ने मैचिंग फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की है. वहीं एक वीडियो में किश्वर मर्चेंट लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं.

दूसरी वीडियो में सुयश राय अपने डॉगी के साथ किश्वर मर्चेंट का मन बहलाते नजर आ रहे हैं. सुयश राय की हरकतें देखकर किश्वर मर्चेंट के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

गोद भराई में एक्ट्रेस बिल्कुल दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि इस रस्म के लिए किश्वर मर्चेंट ने अपने हाथ पर एक बच्चे की तस्वीर बनवाई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें