भोजपुरी एक्ट्रेस श्रुति राव ने बताई अपने दिल की बात- ‘मुझे जेंटलमैन लड़के पसंद हैं’

 बृहस्पति कुमार पांडेय

भोजपुरी सिनेमा के चर्चित हीरो दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारीलाल यादव के अपोजिट काम कर चुकी हीरोइन श्रुति राव इन दिनों काफी चर्चा में हैं. खेसारीलाल यादव के साथ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लिट्टीचोखा’ में उन की ऐक्टिंग को काफी सराहा गया है.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी के श्रीवल्ली और पुष्पा बनकर छाए Yash Kumar

श्रुति राव ने अभी तक दर्जनों फिल्मों में बतौर हीरोइन काम किया है. इन सभी फिल्मों में वे अलगअलग लुक में नजर आई हैं. उन की ऐक्टिंग में निखरने की झलक साफ दिखाई पड़ती है. यही वजह है कि उन्हें बड़े बैनर और बड़े ऐक्टरों के साथ काम करने का औफर मिलता रहा है. उन के फिल्मी कैरियर को ले कर हुई बातचीत में उन्होंने अपने बारे में खुल कर बात की. पेश हैं, उसी के खास अंश :

आप दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारीलाल यादव जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. दोनों कलाकारों की नेचर में क्या अंतर पाती हैं?

खेसारीलाल यादव के साथ काम कर के मुझे जो सब से बड़ी सीख मिली, वह है कि अपने काम के प्रति जुनूनी होना. उन का कैरियर के पीछे पागलपन और लक्ष्य को पाने के लिए एक कर देना मुझे सब से ज्यादा प्रभावित करने वाला लगा.

ये सारी चीजें दिनेशलाल यादव में भी हैं, लेकिन उन में जो चीज है, सब से अलग हट कर है, वे अपने सीनियर और जूनियर दोनों की इज्जत करना जानते हैं.

आप को क्या लगता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में लड़कियां मर्दों के बराबर हैं?

फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं का काम, सहयोग और योगदान पुरुषों से जरा भी कमतर नहीं है. यह सिर्फ सिनेमा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि देश की लड़कियां हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं. कई मामलों में तो वह पुरुषों से भी बेहतर कर पाने में सक्षम हुई हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भोजपुरी सिनेमा में जो मेहनताना हीरो को मिलता है, उस से काफी कम हीरोइन को दिया जाता है, इसलिए इस मामले में भी बराबरी होनी ही चाहिए.

ये भी पढ़ें : ‘कच्चा बादाम’ पर भोजपुरी एक्ट्रेस Aamrapali Dubey

 

क्या आप मानती हैं कि भोजपुरी सिनेमा में लव स्टोरी हमेशा बिकने वाला विषय रहा है?

ऐसा पहले था, जब लव स्टोरी वाली फिल्में ज्यादा पसंद की जाती थीं. लेकिन अब समय बदल चुका है.

हाल के दशकों में कई ऐसी फिल्में आईं, जिन में हीरोहीरोइन के इश्क वाली कहानियां नहीं थीं, फिर भी इन फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और कमाई के रिकौर्ड भी टूटे.

आप का हीरोइन बनने का शौक था या सपना या इत्तिफाक ने आप को हीरोइन बना दिया?

मैं ने कभी सोचा ही नहीं था कि मैं हीरोइन बनूंगी और न ही मेरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा था. मेरा सपना तो यह था कि मैं आईपीएस अफसर बनूं. हां, यह जरूर था कि मैं शौकिया गाती थी.

एक बार ऐसा हुआ कि मैं एक स्टेज शो के कार्यक्रम में गई थी और वहां फीमेल सिंगर नहीं आई थी. ऐसे में मैं ने उस दिन परफौर्मैंस किया, तो लोगों को बहुत पसंद आया. इस के बाद मैं स्टेज शो करने लगी. इसी दौरान मैं ने कई अलबमों में भी काम किया और काम के दौरान मुझे फिल्मों का औफर आने लगा. फिर मुझे लगा कि फिल्मों में काम करना चाहिए.

अकसर फिल्मों में यह देखा जाता है कि हीरोइन हीरो के ऐक्शन देख कर प्रभावित हो जाती है, आप असल जिंदगी में लड़कों की किनकिन चीजों से प्रभावित होती हैं?

फिल्मों में हीरो का ऐक्शन सीन तो कहानी के मुताबिक होता है, लेकिन मैं इस पर बेबाकी से जवाब देना चाहूंगी कि मैं ने असल जिंदगी में किसी को डेट नहीं किया. जहां तक मेरी चौइस के हिसाब से देखा जाए, तो मुझे जेंटलमैन लड़के ज्यादा पसंद हैं.

ये भी पढ़ें : मैं टीवी, फिल्म और ओटीटी पर काम करना चाहती हूं – रानी

मैं ऐसा मानती हूं कि लड़कों का पढ़ालिखा होना, उन का बौडी लैंग्वेज सही हो, क्योंकि मुझे रफटफ टाइप से इतर साधारण लड़के ज्यादा अच्छे लगते हैं, जो अपने काम से मतलब रखते हैं और मैच्योर सोच के लड़के ज्यादा अच्छे होते हैं. लेकिन इस तरह का कोई लड़का अभी तक मेरी जिंदगी में नहीं आया है. जब भी ऐसा लड़का मेरी जिंदगी में आएगा, तो जरूर बताऊंगी.

राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सिर्फ दिखावा बन कर रह गई है. आप राजनीति में महिलाओं के हालात को ले कर किस तरह के बदलाव की उम्मीद करती हैं?

अगर कोई महिला राजनीति में आती है, तो लोग उसे और जिम्मेदारी सौंपते हैं. उसे आजाद हो कर काम करना चाहिए. अभी भी राजनीति में आजादी से काम करने वाली महिलाएं बहुत कम हैं, फिर भी मायावती इस का अच्छा उदाहरण हैं.

आप की जिंदगी में उलट हालात कब आए और उन पर किस तरह जीत हासिल की?

मेरे जीवन में 2 बार ऐसे हालात आए, जिन को ले कर मैं काफी असहज हो गई थी. पहला, जब मैं भोजपुरिया में ‘दम बा’ की शूटिंग कर रही थी, तब मेरी दादी की डैथ हो गई थी. ऐसे में मेरे सामने असमंजस की हालत बनी हुई थी. लेकिन मैं ने अपने दिल की सुनी और फिल्म को एक दिन के लिए छोड़ कर घर जाना ज्यादा उचित समझा

दूसरा तब हुआ, जब मैं ने अच्छी कहानियों वाली 5 फिल्में साइन की थीं, लेकिन अचानक ही ये सभी फिल्में हाथ से चली गईं. इस वजह से मुझे दिमागी रूप से अपसैट भी होना पड़ा. इस के बावजूद मैं ने खुद को नैगेटिव चीजों पर काबू किया और फिर से वापसी की.

क्या हासिल करने की जिद में आप ने कुछ खोया भी है?

मेरी सोच थी कि मैं कहीं भी काम करूं तो 8 घंटे की ड्यूटी के बाद खुद के परिवार को समय दूं. लेकिन फिल्मों में आने के बाद समय की बेहद कमी हो गई है. ऐसे में मेरा मानना है कि फिल्मों में आने के बाद मैं परिवार को पूरा समय नहीं दे पाती हूं.

भोजपुरी फिल्मों की ‘ड्रीमगर्ल’ : शुभी शर्मा

जो लोग छोटे शहरों से निकल कर सिनेमा से जुड़े वह मुंबई जैसे शहरों के हो कर रह गए हैं. ऐसे में अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए आप क्या कोशिश करती हैं?

मेरा मानना है कि जहां से आप ने उठ कर इतनी बड़ी इमेज बनाई है, उस से जुड़ाव रखना बहुत जरूरी है. यह जरूरी ही नहीं, बल्कि अपनी जन्मभूमि, अपनी मिट्टी के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए. मैं बलिया के एक गांव से हूं. लेकिन मैं जितना समय मुंबई और दिल्ली में देती हूं, उस से ज्यादा समय अपने गांव को भी देती हूं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की सेल्फी ‘क्वीन’ Rani Chatterjee ने ग्रीन ड्रेस पहन दिलकश अंदाज़ में कराया फोटोशूट, देखें फोटोज़

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस रानी चट्टर्जी को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं हैं. सेल्फी क्वीन के नाम से फेमस रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री की लगभग सभी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. रानी चटर्जी ने मस्तराम वेब सीरीज़ में अभिनय करके सुर्खियां बटोरीं थी. इस वेब सीरीज़ में रानी ने काफी बोल्ड सीन्स दिए जिनकी काफी चर्चा भी हुई. सोशल मीडिया पर रानी काफी सक्रिय रहती हैं और फैंस के साथ अपनी वीडियो और पिक्स शेयर भी करती हैं. फैंस को उनकी वीडियोज़ और पिक्स का हमेशा इंतज़ार रहता है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फोटोशूट करवाया और कुछ पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इस फोटशूट में रानी काफी ग्लैमरस दिखीं. स्टाइलिश अंदाज़ में रानी ने ग्रीन कलर की ऑउटफिट पहन कर फोटोज़ खिचवाईं . इन फोटोज़ में रानी बला की खूबसूरत लग रही हैं.

आइए इन पिक्स पर डालें एक नजर…

इन फोट्ज़ में रानी चटर्जी अपनी अदाओं से कहर ढाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने किलर अंदाज से फैंस का दिल लूट लिया है. एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश पोज़ दिए हैं.
उनके फैंस भी उनकी फोटोज़ से निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं.
रानी चटर्जी भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म के लिए रानी लगभग 15 से 20 लाख रुपये लेती हैं. उनके फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों में अभिनय करते देखना चाहते हैं.

भोजपुरी के श्रीवल्ली और पुष्पा बनकर छाए Yash Kumar और Nidhi Jha, सुपरहिट मूवी ‘पुष्पा’ के डायलॉग को रिक्रिएट करके बनाया वीडियो

भोजपुरी कलाकारों पर आजकल साउथ मूवी पुष्पा का खुमार छाया हुआ है. आए दिन कोई न कोई कलाकार इस मूवी के सॉन्ग्स या डायलॉगस पर रील बनाते हुए दिखाई देते हैं. उनके फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों के रील्स और वीडियो को प्यार भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

इसी बीच अब भोजपुरी के फेमस एक्टर यश कुमार और एक्ट्रेस निधि झा ने भी एक दूसरे के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इन दोनों की जुगलबंदी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अच्छे अच्छे कमैंट्स भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

वीडियो में दोनों कलाकारों को साउथ की सुपरहिट मूवी पुष्पा के एक फेमस डायलॉग को रीक्रिएट करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने इस मूवी के एक रोमांटिक डायलॉग को अपने अंदाज़ से रीक्रिएट करते हुए अपने फैंस के साथ ये वीडियो साझा किया. निधि और यश इस वीडियो में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के लुक में नज़र आ रहे हैं. दोनों के इस देसी अंदाज को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीँ एक यूज़र ने खूबसूरत कमेंट करते हुए लिखा ‘वाओ हमारे भोजपुरी के ब्यूटीफुल श्रीवल्ली और पुष्पा.’

View this post on Instagram

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

आपको बता दें कि यश कुमार और निधि झा ने कुछ दिनों पहले ही एक दूसरे से सगाई की है. दोनों स्टार्स काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ वीडियोज शेयर करते हुए देखा गया है.

भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. ‘हमराज़’ इन दोनों की आने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यश कुमार एक्टर होने के साथ साथ भोजपुरी के एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। निधि झा भोजपुरी से पहले हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। और अब वो जल्द ही एक मराठी फिल्म में भी दिखाई देंगी।

ससुरारी के धन ,शंकर और काम भर काम हो गईल जैसी सुपरहिट फिल्मों में दोनों ने एक साथ अभिनय किया है .

खुद को ‘शेरनी’ बताते हुए Akshara Singh ने ‘O ANTAVA’ सांग पर दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वीडियोज़ को फैंस काफी पसंद करते हैं. भोजपुरी स्टार्स को आजकल ट्रेंडिंग सांग्स पर रील्स बनाते हुए देखा जा सकता हैं. कुछ टाइम पहले आम्रपाली दुबे का ‘कच्चा बादाम’ सांग पर डांस काफी वायरल हुआ था. अब अक्षरा सिंह ने डांस करते हुए एक नया वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है.

वीडियो में अक्षरा सिंह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा’ (Oo Bolega Ya Oo Oo Bolega Song) सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की ‘ड्रीमगर्ल’ : शुभी शर्मा

यूज़र अक्षरा के वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें अच्छे अच्छे कमेंट्स दे रहे है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘अक्षरा सिंह जैसा ना कोई है और ना कोई होगा.
कैप्शन में अक्षरा सिंह ने पुष्पा मूवी के फेमस डायलॉग को कॉपी करते हुआ खुद के अंदाज़ में लिखा., ‘अक्षरा सिंह को हलके में लिया क्या? शेरनी है मैं.

अक्षरा सिंह के अभिनय की बात करें तो एक्टिंग के साथ लाइव शो और सिंगिंग भी करती रहती हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा के सभी प्रमुख कलाकारों के साथ अभिनय कर चुकी हैं , जिनमे में प्रमुख है खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ, और रितेश पांडेय. दबंग दामाद ,विवाह 2 और रांची के राजा राजकुमार उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. बावली ,गुंडे, शुभ घडी आयो, और सुजानगढ़ उनकी आने वाली भोजपुरी फ़िल्में हैं.

ये भी पढ़ें – मैं टीवी, फिल्म और ओटीटी पर काम करना चाहती हूं – रानी

‘कच्चा बादाम’ पर भोजपुरी एक्ट्रेस Aamrapali Dubey ने लहराई कमरिया, फैंस हुए दीवाने

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली काफी फेमस हैं. उनके फैंस उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट देते रहते हैं.अभिनय की बात करें तो आम्रपाली ने भोजपुरी के अलावा हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है.हिंदी टीवी सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छाँव’ में आम्रपाली लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

इंटरनेट पर इन दिनों कच्चा बादाम सॉन्ग काफी ट्रेंडिंग हैं , इस गाने पर हर एक सेलेब्रिटी रील बनाता नज़र आ रहा है. आम्रपाली ने भी इस सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाए और सोशल मीडिया पर शेयर किया. आम्रपाली ने अपने ठुमकों से इंटरनेट को हिला दिया. देखते देखते वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.

इस ट्रेंडिंग सॉन्ग के ऊपर भोजपुरी के सभी कलाकार रील्स बनाते नज़र आ रहे हैं जिनमें भोजपुरी क्वीन रानी से लेकर श्वेता महारा तक शामिल हैं. त्रिशाकर मधु ,प्राची सिंह और निधि झा को भी इस गाने के जरिये लोगों का अटेंशन मिला है.

वीडियो में आम्रपाली बैंगनी साड़ी पहकर ठुमके लगा रही हैं. उनके साथ गाने में कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय भी नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ ताल पे ताल मिलाते नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो में आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ को भी टैग किया है,वीडियो देखकर ये लग रह है जैसे वो उन्हें डांस के लिए चेलेंज दे रही हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने Krushna Abhishek के साथ किया नागिन डांस, वायरल हुआ वीडियो

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रानी इंटरनेट पर अपने पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती है. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रानी चटर्जी ने टीवी एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में रानी और कृष्णा दोनों ही भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के ‘नाच रे पतरकी’ गाने पर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

रानी चटर्जी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, ‘नाच रे पतरकी गाने पर कृष्णा अभिषेक के साथ खूब मस्ती की. वो भोजपुरी इंडस्ट्री में मेरे सबसे अच्छे दोस्त और को-एक्टर हैं.’

भोजपुरी एक्टर निरहुआ फंसे घरवाली और बाहरवाली के बीच,वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी की सुपरहिट एक्टर निरहुआ घरवाली और बाहरवाली के बीच जल्द ही दर्शकों के बीच फंसते नज़र आएंगे ,इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में फंसे दिख रहे हैं.
पूरी कहानी ये है कि ये वीडियो कहीं और का नहीं कपिल शर्मा शो का है. दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua), यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में एंट्री की. इस दौरान उन्होंने जमकर मस्ती और डांस किया. अपने डांस के वीडियो और रील्स भी निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए. इसमें देखने के लिए मिला कि वो अनिल कपूर के गाने ‘घरवाली और बाहरवाली’ में आम्रपाली और रानी चटर्जी के साथ जमकर थिरक रहे थे. वीडियो में इसमें आम्रपाली ट्रेडिशनल अवतार में बालों में गजरा लगाए दिख रही हैं ,तो वहीँ रानी वेस्टर्न लुक में कयामत ढा रही हैं , एक्टर निरहुआ कैज़ुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं . आइए नज़र डालें वीडियो पर

इस वीडियो में दिनेश आम्रपाली और रानी के साथ घरवाली और बाहरवाली गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं. निरहुआ ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी के साथ’.
वीडियो पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं ,वहीं, एक्ट्रेस आम्रपाली का भी रिएक्शन देखने के लिए मिला. उन्होंने लिखा, ‘रानी जी, हमें जल्द से जल्द साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.’ इस पर बिना देरी किए रानी ने निरहुआ और आम्रपाली को टैग करते हुए फौरन रिप्लाई किया कि ‘यस… दिनेश जी कब करना है बताया जाए.’

भोजपुरी की इस तिकड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं .आम्रपाली के लुक को लेकर एक यूजर ने लिखा, ‘आप इसमें विद्या बालन  के जैसे दिख रही हो.’

मैंने भोजपुरी सिनेमा की 3 पीढ़ियों के साथ काम किया है – संजय पांडेय

बृहस्पति कुमार पांडेय

भोजपुरी सिनेमा में अगर सब से फेमस चेहरों की बात की जाए, तो उन में से एक नाम सब से ऊपर उभर कर आता है और वह नाम है संजय पांडेय का. भोजपुरी सिनेमा में पिछले 20 साल से काम कर रहे कलाकार संजय पांडेय ने तकरीबन 300 फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है.

भोजपुरी सिनेमा में एक विलेन के रूप में उन की तुलना अमरीश पुरी और प्राण तक से की जाती है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के वे ऐसे कलाकार हैं, जो हर तरह के रोल में आसानी से खुद को ढाल लेने में माहिर हैं.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कम्हरिया गांव के रहने वाले संजय पांडेय ने अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘कहिया डोली लेके अईबा’ से की थी. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश :

आप को फिल्मों में जगह बनाने के लिए किस तरह की जद्दोजेहद का सामना करना पड़ा था?

मैं ने अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत बतौर रंगकर्मी से की थी. जब मुझे लगा कि मैं ने अदाकारी सीख ली है, तो मैं 90 के दशक में मुंबई आया था, वह भी सिर्फ इसलिए कि यह जान पाऊं कि फिल्मों में कदम जमाने के लिए क्याक्या करना पड़ता है. यहां आ कर मैं ने 3 चीजें सीखीं. वे ये थीं कि फिल्मों में काम उसी को मिल सकता है, जिस के पास पैसे हों या कोई आप का गौडफादर, हो या फिर आप में इतना टैलेंट हो, जिस के आधार पर लोग आप को बुला कर काम दें.

आप थिएटर के मंजे हुए कलाकार रहे हैं. फिल्मों में पैर जमाने में थिएटर से आप को  कितनी मदद मिल पाई?

यह थिएटर का ही कमाल था कि अपने शुरुआती दौर में ही मुझे एक टीवी चैनल के सीरियल ‘पंचायत’ में काम करने का मौका मिला. मेरी अदाकारी को देख कर मुझे एक बड़ी फिल्म ‘कहिया डोली लेके अईबा’ का औफर आया था, जिस ने मुझे बुलंदियों पर पहुंचाने में बड़ी मदद की.

ऐक्टिंग सीखने के लिए आप ने किसी तरह की ट्रेनिंग ली है या नैचुरल रूप से ऐक्टिंग सीखते गए?

मैं ने शुरूआती दौर में एक थिएटर ग्रुप में 2 साल तक ऐक्टिंग की ट्रेनिंग ली है. वहां मैं ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के बंशी कौल से ऐक्टिंग की सभी बारीकियां सीखीं, जिस ने मेरे अंदर के नैचुरल ऐक्टर को निखारने का काम किया.

आप ने भोजपुरी फिल्मों में सब से ज्यादा नैगेटिव किरदार निभाए हैं. ऐसे किरदारों का आप की निजी और पारिवारिक जिंदगी पर कैसा असर पड़ा है?

नैगेटिव किरदार निभाने से निजी जिंदगी पर कोई असर तो नहीं पड़ता है, लेकिन पब्लिक इमेज पर बड़ा असर पड़ता है. लोग परदे की दुनिया के बाहर भी आप को उसी विलेन के रूप में देखने लगते हैं.

जहां तक परिवार का सवाल है, तो मेरी बेटी मुझे फिल्मों में पिटते हुए नहीं देख पाती है. मेरी पत्नी मेरे पिटने वाले सीन पर टीवी बंद कर देती थी.

आप की तुलना हिंदी सिनेमा के विलेन अमरीश पुरी और प्राण तक से की जाती है. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?

अगर मेरी ऐक्टिंग की तुलना बौलीवुड के महान ऐक्टर प्राण और अमरीश पुरी से की जाती है, तो यकीनन ही यह मेरे लिए फख्र की बात है. मैं इन दोनों कलाकारों की अदाकारी को बहुत मानता हूं.

आप भोजपुरी फिल्मों के एकमात्र चेहरे हैं, जो नैगेटिव रोल के साथ ही कौमिक और सीरियस रोल में बखूबी फिट बैठते हैं. इस की क्या वजह है?

नैगेटिव किरदार के साथ कौमिक और सीरियस रोल करना बहुत ही मुश्किल होता है. जहां तक इस तरह के रोल के लिए मेरी तैयारियों का सवाल है, तो मैं एक रंगकर्मी रहा हूं, इसलिए ऐसे किसी भी रोल के लिए मैं खुद को हर समय तैयार रखता हूं.

आप ने लौकडाउन के दौर को कैसे जिया?

लौकडाउन का दौर सब के लिए दुखदायी रहा है. लेकिन मैं ने इस दौर को बहुत ही पौजिटिव तरीके से जिया. इस दौरान मैं घर के कामों में अपनी पत्नी की मदद करता था, म्यूजिक सुनता था, किताबें पढ़ना मेरे रूटीन का हिस्सा थीं. मैं ऐक्सरसाइज भी करता था.

फिल्मों में नैगेटिव रोल में अकसर विलेन को पिटना पड़ता है. इस के लिए खुद को फिट रखना आप कितना अहम मानते हैं?

मैं खुद के खानपान और कसरत पर खासा ध्यान देता हूं. इसी की बदौलत मैं ने भोजपुरी सिनेमा की 3 पीढि़यों के साथ काम किया है और आने वाली चौथी पीढ़ी के साथ भी आगे कर रहा हूं.

फाइट सीन करने के लिए किस तरह की तैयारियां करनी पड़ती हैं?

फिल्मों में फाइट सीन को ले कर खासा सजग रहना पड़ता है,क्यों कि जब तक क्लाईमैक्स चलता है, तो हमारी हालत एकदम अस्तव्यस्त होती है, क्योंकि भोजपुरी का इतना बजट नहीं होता है कि नकली धूल लगाएं या कीचड़ की जगह चौकलेट लगाएं. हमें फाइट के दौरान असल में कीचड़ में कूदना पड़ता है. खुद ही यह ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं कंकड़पत्थर न लग जाए.

इस के अलावा कई बार धमाके के सीन में आप को चोट भी लगने का डर बना रहता है, क्योंकि इस में पटाखों का इस्तेमाल होता है, जो आप को घायल भी कर सकता है. ऐसा मेरे साथ एक बार हो भी चुका है. और मेरी आंख में चोट लग गई थी, जिस का निशान आज भी बना हुआ है.

भोजपुरी सिने इंडस्ट्री से सीखी गई अब तक की सब से खास बात क्या है?

भोजपुरी सिनेमा से मैं ने सब से बड़ी बात जो सीखी है, वह है लोगों की मदद करना. इस इंडस्ट्री में मदद करने का जज्बा कूटकूट कर भरा है.

ऐक्टिंग के लिए जद्दोजेहद करने वाले नौजवानों के लिए आप क्या कहना चाहेंगे?

उन के लिए बस इतना ही कहना चाहूंगा कि ऐक्टिंग के लिए खुद को तैयार करें, तभी इस क्षेत्र में आएं. आप के पास जो साधन उपलब्ध हैं, उन के जरीए साधना कीजिए और फिर इस क्षेत्र में कदम रखिए.

मैं टीवी, फिल्म और ओटीटी पर काम करना चाहती हूं – रानी चटर्जी

शांतिस्वरूप त्रिपाठी

भोजपुरी फिल्मों में अपनी मजबूत जगह बनाने वाली खूबसूरत और सैक्सी हीरोइन व लोगों के दिलों की मलिका रानी चटर्जी ने ‘दंगल टीवी’ के सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में नए साल के जश्न में ठुमके लगाए.

अपने इस खास डांस नंबर के लिए रानी चटर्जी ने कातिलाना कौस्ट्यूम पहन रखी थी. नीले रंग की पोशाक में वे लोगों के दिलों को लूटती नजर आईं. कपड़ों से मैच करती चूडि़यां, माथे पर जूलरी और आकर्षक झुमके के साथ जब रानी ने ठुमके लगाने शुरू किए, तो हर कोई दंग रह गया.

सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में रानी चटर्जी का आगमन भले ही खास डांस के साथ हुआ हो, मगर इस की बैकग्राउंड में रोचक कहानी है. रानी चटर्जी चैरिटी कर पैसा जमा करती हैं और वे यह पैसा उस आश्रम को दान करती हैं, जहां सीरियल की अहम किरदार मिश्री का पालनपोषण हुआ था. इस तरह वे मिश्री को जानती हैं.

भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का अपना एक अलग मुकाम है. पिछले 17 साल के अपने कैरियर में वे ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘दामादजी’, ‘कर्ज’, ‘वकालत’, ‘रंगबाज’, ‘इच्छाधारी’, ‘छोटी ठकुराइन’ समेत 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा कर जबरदस्त शोहरत बटोर चुकी हैं.

भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी की गिनती ग्लैमरस अदाकारा के रूप में होती है. पिछले साल वे वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी नजर आई थीं. वे कलर्स टीवी पर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी आ चुकी हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के समय रानी चटर्जी ओटीटी प्लेटफार्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में रानी का किरदार निभाते हुए अपना जलवा दिखा चुकी हैं.

वैब सीरीज ‘मस्तराम’ की कहानी 80 के दशक के एक ऐसे लेखक और कहानीकार की है, जिस की कहानियां प्रकाशक छापने से इनकार कर देते हैं. लेखक की माली हालत खराब होती है. अचानक एक दिन एक सैक्सी फिल्म देख कर उस के दिमाग में कहानियों को ले कर एक नई कल्पना जन्म लेती है. उस के बाद वह अपने आसपास की औरतों पर नजर दौड़ाता है और ऐसी कहानियां लिखना शुरू करता है, जिन में सैक्स का तड़का होता है.

वैब सीरीज ‘मस्तराम’ के एक ऐपिसोड की कहानी में रानी चटर्जी ने ऐक्टिंग की है. इस में उन्होंने पहाड़ की वादियों में पलीबढ़ी एक लड़की रानी का किरदार निभाया है, जो बंजारन जैसी लड़कियों की तरह रंगबिरंगे बहुत छोटे कपड़े पहनती है, जिस से उस के अंदर की मादकता झलकती रहती है. रानी बस में ‘चना जोर गरम’ की आवाज लगाते हुए चना बेचती है. बस के मुसाफिर चना जोर गरम के बहाने कम कपड़ों से रानी के बदन से ?ांकते उभारों का मजा लेते रहते हैं.रानी चटर्जी कहती हैं, ‘‘मुझे किसी भी माध्यम में काम करने से परहेज नहीं है. मैं टीवी, फिल्म व ओटीटी पर भी काम करना चाहती हूं, बशर्ते किरदार दमदार हो. मुझे मौका मिले, तो मैं थिएटर भी करना चाहती हूं.’’

Rani Chatterjee टीवी सीरियल में निभाएंगी लीड किरदार, देखें Photo

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करती आई है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है.  एक्ट्रेस ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. अब वह टीवी शो में नजर आने वाली है. जी हां, सही सुना आपने. रानी चटर्जी टीवी सीरियल में नजर आने वाली है.

दरअसल एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए बताया है कि मेरा पहला टेलीविजन शो और दंगल चैनल पर दीपशिखा नागपाल प्रोडक्शन के साथ मेरे टेलीविजन डेब्यू के लिए इससे बेहतर किरदार नहीं मिल सकता था. दीपशिखा नागपाल आप बेस्ट हैं. रानी चटर्जी ने बताया कि वो टैलेंटेड को-एक्टर आदेश चौधरी के साथ नजर आएंगी.

 

तो वहीं दीपशिखा ने भी रानी चटर्जी के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, बोर्ड पर आपका स्वागत है डार्लिंग. आपके साथ काम करके मजा आया. ऐसे ही शाइन करते रहो.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh क नया गाना ‘Yehi Khatir Ara Aaile’ हुआ वायरल, सामने आया Video

 

आपको बता दें कि रानी चटर्जी की इस फोटो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो शो में एक वकील के किरदार में दिखाई देंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी ‘लेडी सिंघम’, ‘भाभी मां’, ‘बाबुल की गलियां’, ‘छोटकी ठकुरैन’, ‘कसम दुर्गा की’जैसी कई फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें- 24 दिसंबर को आएगी मजदूर पिता के सपने और हकीकत को दिखाने वाली भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें