- शांतिस्वरूप त्रिपाठी
भोजपुरी फिल्मों में अपनी मजबूत जगह बनाने वाली खूबसूरत और सैक्सी हीरोइन व लोगों के दिलों की मलिका रानी चटर्जी ने ‘दंगल टीवी’ के सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में नए साल के जश्न में ठुमके लगाए.
अपने इस खास डांस नंबर के लिए रानी चटर्जी ने कातिलाना कौस्ट्यूम पहन रखी थी. नीले रंग की पोशाक में वे लोगों के दिलों को लूटती नजर आईं. कपड़ों से मैच करती चूडि़यां, माथे पर जूलरी और आकर्षक झुमके के साथ जब रानी ने ठुमके लगाने शुरू किए, तो हर कोई दंग रह गया.
सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ में रानी चटर्जी का आगमन भले ही खास डांस के साथ हुआ हो, मगर इस की बैकग्राउंड में रोचक कहानी है. रानी चटर्जी चैरिटी कर पैसा जमा करती हैं और वे यह पैसा उस आश्रम को दान करती हैं, जहां सीरियल की अहम किरदार मिश्री का पालनपोषण हुआ था. इस तरह वे मिश्री को जानती हैं.
भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का अपना एक अलग मुकाम है. पिछले 17 साल के अपने कैरियर में वे ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘दामादजी’, ‘कर्ज’, ‘वकालत’, ‘रंगबाज’, ‘इच्छाधारी’, ‘छोटी ठकुराइन’ समेत 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा कर जबरदस्त शोहरत बटोर चुकी हैं.
भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी की गिनती ग्लैमरस अदाकारा के रूप में होती है. पिछले साल वे वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी नजर आई थीं. वे कलर्स टीवी पर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी आ चुकी हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के समय रानी चटर्जी ओटीटी प्लेटफार्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर वैब सीरीज ‘मस्तराम’ में रानी का किरदार निभाते हुए अपना जलवा दिखा चुकी हैं.