क्या छोटी अनु को हमेशा के लिए खो देगें अनुपमा और अनुज, टूट जाएगा Maan का रिश्ता?

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले रहे हैं. शाह परिवार की किचकिच की वजह से अनुपमा अपने पति को खोने वाली हैं. दरअसल अनुज अनुपमा के नेचर से परेशान हैं. पत्नी का शाह परिवार के प्रति लगाव देख कर परेशान हो जाता है. क्योंकि इस वजह से अनुपमा छोटी अनु को टाइम नहीं दे रही हैं. जिस वजह अनुज काफी नाराज हो जाता है. इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज शाह परिवार के मसलों से परेशान हो चुका है, साथ ही उन्हें घर से जाने तक के लिए कह देता है. लेकिन ‘अनुपमा’ में अभी भी सबसे बड़ा धमाका होना बाकी है. वह धमाका यह है कि जल्द ही शो में छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी और इस हादसे में उसका बचना तक मुश्किल हो जाएगा.

अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट:

अनुपमा‘ को लेकर यह खबर आ रही है कि छोटी अनु का भयानक कार एक्सीडेंट होगा। दरअसल, वह नया साल मनाने अपनी दोस्त के फार्म हाउस पर गई हुई है. लेकिन वहां से लौटते वक्त छोटी अनु हादसे का शिकार हो जाएगी. उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं अनुपमा और अनुज भी उसकी सलामती के लिए दुआ करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

लीला और वनराज करेंगे तमाशा 

अनुपमा के आने वाले शो में देखने को मिलेगा. बापूजी को नहीं मिलने पर लीला पूरा घर सिर पर उठा लेगी. ऐसे में अनुज और पूरा कपाड़िया परिवार टेंशन में आ जाएगा. वहीं बा वनराज  को फोन करके काफी इमोशनल ड्रामा करती हैं. जिसके बाद वनराज अपना काम छोड़कर अहमदाबाद चला आएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज का कॉलर पकड़ेगा वनराज 

अनुज पुलिस को बापूजी की गुमशुदगी के बारे में बताएगा. अनुज बापूजी को ढूंढने  निकलेगा. जब बापूजी नहीं मिलते हैं तो सब लोग घर वापस आ जाते हैं. वहीं बां की बेवकूफी भरी बातें सुनकर वनराज भड़क जाता है और अनुज का कॉलर पकड़ लेगा.

अनुपमा खो देगी अपना पति 

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा अनुज अनुपमा से कहेगा कि इतनी लड़ाई तो किसी जंग में नहीं होती है, जितनी इस घर में होती है.मुझे अपनी गृहस्थी संभालना है दूसरो का नहीं. अनु पत्नी अनुपमा से कहता है कि मैं तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं, लेकिन ये फैमिली और इनकी परेशानियां मेरी नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा था मैं और छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएंगे.

मुझे चुनौती वाले किरदार पसंद हैं- दुलकर सलमान

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी के बेटे दुलकर सलमान को हमेशा लगता था कि वे अपने पिता के जूते में पैर रखने के काबिल नहीं हैं. इसी के चलते उन्होंने खुद को फिल्मों से दूर रखते हुए एमबीए की पढ़ाई कर दुबई में नौकरी करनी शुरू की, पर यह नौकरी उन्हें रास नहीं आ रही थी. आखिरकार 26 साल की उम्र में उन्होंने साल 2012 में मलयालम फिल्म ‘सैकंड शो’ में हरीलाल नामक गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए ऐक्टिंग जगत में कदम रखा और देखते ही देखते वे मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.

यही वजह है कि दुलकर सलमान अब तक तकरीबन 35 फिल्मों में ऐक्टिंग, 13 फिल्मों में गीत गाने के अलावा 4 फिल्में भी बना चुके हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इरफान खान के साथ फिल्म ‘कारवां’ से कदम रखा था.  सितंबर महीने में आई आर. बाल्की की फिल्म ‘चुप : रिवैंज औफ द आर्टिस्ट’ में भी दुलकर सलमान के काम की काफी तारीफ हुई थी, जिस में सनी देओल भी थे. पेश हैं, दुलकर सलमान से हुई लंबी बातचीत के खास अंश :

आप की परवरिश फिल्मी माहौल में हुई थी. अगर आप को ऐक्टर ही बनना था, तो फिर एमबीए की पढ़ाई कर दुबई में नौकरी करने के पीछे कोई खास सोच थी? यह सच है कि मैं ने पहले ऐक्टिंग को अपना कैरियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था. इस के पीछे मूल वजह यह थी कि मेरे पिता मलयालम सिनेमा के महान अभिनेता हैं. मैं जानता था कि मेरे अभिनेता बनने पर लोग मेरी तुलना उन से करेंगे, जो मैं नहीं चाहता था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dulkar_salman (@dulkar_salman.dq)

दूसरी बात यह कि उन दिनों मलयालम सिनेमा में दूसरी पीढ़ी का कोई भी कलाकार नहीं था, इसलिए मेरे मन में विचार आया था कि लोग मुझे अभिनेता के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे. इस के अलावा उन दिनों मेरे सभी सहपाठी और दोस्त बिजनैस फैमिली से थे. वे सभी एमबीए की पढ़ाई करने गए, तो मैं भी चला गया. फिर नौकरी भी की, मगर नौकरी करते समय मुझे अहसास हुआ कि इस में कुछ भी क्रिएटिविटी नहीं है, तो मैं अपने दोस्तों के साथ समय मिलने पर लघु फिल्में बनाने लगा. फिर एक दिन फैसला लिया कि अब मुझे ऐक्टिंग करनी है और उस के बाद नौकरी छोड़ कर मैं भारत वापस आ गया. आप गायक भी हैं. आप ने संगीत कहां से सीखा?

मैं खुद को बहुत बुरा गायक मानता हूं. शुरू में तो मुझे फिल्म प्रमोशन करने में भी बहुत डर लगता था. तभी एक मार्केटिंग हैड ने मुझ से सवाल किया कि क्या आप गा सकते हो? हमारी फिल्म में गाना गाओगे? तब मैं ने ‘आटोट्यून’ और कंप्यूटर की मदद से एक गाना गाया था. आप किस तरह के गाने सुनना पसंद करते हैं? मैं ज्यादातर फिल्म के गाने ही सुनता हूं. कभीकभी मूड होने पर कुछ दूसरी तरह का संगीत भी सुन लेता हूं. मैं तमिल और मलयालम के अलावा कभीकभी हिंदी और पंजाबी गाने भी सुनता हूं. अकसर देखा गया है कि हर नया कलाकार अपने कैरियर की शुरुआत रोमांटिक फिल्म से करता है, मगर आप ने तो अपनी पहली ही फिल्म ‘सैकंड शो’ में हरीलाल नामक गैंगस्टर का किरदार निभाया था. क्या अलग राह पर चलने के मकसद से आप ने ऐसा किया था?

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dulkar_salman (@dulkar_salman.dq)

मेरी ऐसी कोई सोच नहीं थी. मुझे इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी. दूसरी बात यह कि इस फिल्म में सभी नए कलाकार थे. यह बात मुझे ज्यादा अच्छी लगी थी, क्योंकि यह मेरे कैरियर की पहली फिल्म थी. मेरे दिमाग में आया कि जो भी गलती होगी, हम सभी एकसाथ करेंगे और एकसाथ ही सीखेंगे भी. अपनी पहली ही फिल्म में गैंगस्टर का किरदार करने की वजह यही थी कि मुझे हर वह किरदार करना है, जो मेरे अंदर के कलाकार को चुनौती दे. फिल्म ‘चुप : रिवैंज औफ द आर्टिस्ट’ की कहानी के केंद्र में एक कलाकार के कैरियर के उतारचढ़ाव और फिल्म समीक्षक की समीक्षा को रखा गया था. आप की फिल्में भी कामयाब व नाकाम हुई हैं. तब क्या आप को भी किसी समीक्षक की लिखी समीक्षा पढ़ कर गुस्सा आया था?

जी हां, ऐसा हुआ है. हम भी इनसान हैं. हमारी अपनी भावनाएं हैं. हम कई महीने तक काफी मेहनत कर के कोई फिल्म बनाते हैं और फिल्म समीक्षक महज डेढ़दो घंटे की फिल्म देख कर एक सैकंड में पूरी फिल्म को खारिज कर देता है. कुछ तो फिल्म देखते हुए लाइव रिव्यू डालते हैं. ऐसे में कई बार हमें भी गुस्सा आता है, दुख भी होता है, पर मैं अपने काम से आलोचकों को गलत साबित करना चाहता हूं. हम सभी जानते हैं कि मणिरत्नम की फिल्में पूरे देश और विदेशों में भी देखी जाती हैं. आप ने हिंदी, मलयालम, तमिल व तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम कर लिया है, पर आज की तारीख में कुछ दक्षिणभाषी कलाकार खुद को ‘पैन इंडिया कलाकार’ होने का ढिंढोरा पीट रहे हैं. इस पर आप क्या कहेंगे?

सच तो यही है कि ‘पैन इंडिया सिनेमा’ या ‘पैन इंडिया कलाकार’ की बात मेरी समझ से भी परे है, क्योंकि पिछले कई सालों से हम सभी बड़े कलाकारों या स्टार कलाकारों की फिल्में पूरे देश में देखते आए हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रजनीकांत, कमल हासन व मेरे पिताजी समेत कई कलाकारों की फिल्में पूरी दुनिया में देखी जाती हैं, तो यह कोई नई बात नहीं है. मगर आजकल कुछ लोग इसे ‘ओवर यूज’ कर रहे हैं. मेरे पास कई फोन आते हैं कि सर, आपके लिए मेरे पास ‘पैन इंडिया’ वाली स्क्रिप्ट है, तो मैं उन से कहता हूं कि यह बात मुझे समझ में नहीं आती. मैं तो अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे किरदार वाली फिल्म करना चाहता हूं.

10 साल के कैरियर में आप के द्वारा निभाए गए किरदारों में से क्या किसी किरदार ने आप की जिंदगी पर कोई असर किया? जी हां. अकसर ऐसा हुआ है. जब भी हम कोई संजीदा किरदार निभाते हैं, तो मेरी और किरदार की सोच या जजमैंट अलग होता है. कई बार किरदार निभाते हुए हमें लगता है कि मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा, पर यह किरदार तो करेगा, तो मुझे इस के मन और दिमाग से सोचना पड़ेगा. ऐसे किरदार को निभाते समय और सीन के कट के बाद भी कुछ समय तक उस का असर हमारी जिंदगी पर रहता है. जब हम अपनी निजी जिंदगी को भूल कर किरदार में बहुत ज्यादा घुस जाते हैं, तब भी किरदार का मूड हमारे साथ ही रह जाता है.

YRKKH: आरोही नहीं अक्षरा होगी प्रेग्नेंट लेकिन अभिमन्यु होगा इसके खिलाफ

ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता, फैंस और दर्शकों को हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर टीवी शो से जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में शो में कई नाटकीय मोड़ आए. आरोही ने नील से की शादी. वह नील, अभीरा और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच गलतफहमियां पैदा करने लगी. हमने अक्षरा की मेडिकल कन्डिशन के बारे में भी जाना, जिसमें उसे गर्भावस्था संबंधी दिक्कत हैं. इसी वजह से आरोही ने अभिमन्यु को ब्लैकमेल किया.

 

शो में नया ट्विस्ट:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड के अनुसार, करिश्मा सावंत उर्फ ​​आरोही का हृदय परिवर्तन हुआ है. उसने अक्षरा की प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में जान लिया था और बिरला हाउस और अस्पताल में उसके और नील के लाभ के लिए अभिमन्यु को ब्लैकमेल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया. अक्षरा को उसी पर शक हुआ और उसने आरोही को चेतावनी दी जिसके बाद आरोही ने अक्षरा को अपनी प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में बताया। जबकि अक्षरा का दिल टूट गया है, आरोही अभिमन्यु और अक्षरा के जीवन में अब और दखल नहीं देने का वादा करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

आरोही और अक्षरा के लिए शॉकर:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड में, हम देखेंगे की आरोही अपने प्रेग्नन्सी का नाटक कर रही है, वह प्रेग्नन्ट नहीं है. और यह कि यह एक झूठा अलार्म था. आरोही अपने दोस्त को फिर से फोन करती है और रिपोर्ट के बारे में पूछती है कि वह गर्भवती नहीं है. उसे तब झटका लगता है जब उसकी सहेली इसकी पुष्टि करती है और कहती है कि यह एक झूठा अलार्म था. यह रिश्ता क्या कहलाता है की अगले भाग में, अक्षरा बेहोश हो जाएगी और अस्पताल पहुंचेगी जहां उसे पता चलता है कि वह प्रेग्नन्ट है.

अभिमन्यु अक्षरा के प्रेग्नन्ट होने के खिलाफ है:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम हर्षवर्धन बिरला परिवार को खुशखबरी देते हुए देखेंगे कि हालिया मेडिकल रिसर्च में पाया गया है कि अक्षरा की प्रेग्नेंसी में होने वाली काम्प्लकैशन को 90% से 10% तक कम किया जा सकता है। हर्ष मेडिकल रिसर्च पेपर ​​अभिमन्यु को सौंप देता है जो उन्हें फाड़ देता है.  अभिमन्यु का कहना है कि अक्षरा की बात आने पर वह 0.0000% मौका भी नहीं लेंगे.

डांस वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी गर्ल आयशा ने दिखाई ‘मिडिल फिंगर’, भड़के फैंस

पाकिस्तानी गर्ल आयशा शोज मिडिल फिंगर: लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने ‘मेरा दिल पुकारे आजा’ पर डांस कर रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी पाकिस्तानी गर्ल आयशा की तस्वीरे सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में आयशा सिंह मिडिल फिंगर फ्लॉन्ट करती दिखी.

जिसके बाद पाकिस्तानी गर्ल आयशा के डांस के दीवाने हुए फैंस भी नाराज हो गए है. पाकिस्तानी गर्ल आयशा की इन सोशल मीडिया पर देखते ही लोग जमकर उन्हे ट्रोल करने लगे. इंटरनेट यूजर उनकी इस हरकत से नाराज है और कमेन्ट कर रहे है की ‘कुछ लोगों को इज्जत रास नहीं आती’. और वही दूसरे यूजर ने कमेन्ट किया ‘सक्सेस हजम नहीं होती’

इस वीडियो ने दिलाई पॉपुलैरिटी:

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha (@oyeee_ayisha)

इससे पहले आयशा ने लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर गजब का डांस किया था, जिसके बाद उनका ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. आयशा ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी चैनल Ary Digital के बताया की इंस्टाग्राम पर उनके तीन मिलियन फॉलोवर्स बढ़ गए है. 6 दिन पहले शेयर की गई इस क्लिप को लोगों ने इतना पसंद कर रहे है की अब इसे 6.1 मिलियन यानि 61 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढाई लाख से भी ज्यादा इसे पसंद कर चुके है.

हर लुक में कमाल लगती है आयशा: 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha (@oyeee_ayisha)

आयशा इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऐक्टिव नहीं रहती है और इसका पता उनकी प्रोफाइल से लगाया जा सकता है. आयशा के डांस ही नहीं बल्कि उन खूबसूरती के भी लोग कायल है. इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरे है, जिसमे वह ट्रडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न लुक में नजर आ रही है. रिपोर्टस की माने तो आयशा टिक टॉक पर काफी ऐक्टिव रहती है और अक्सर अपने वीडियो बनाकर शेयर करती रहती है, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद करते है.

आखिर क्यों फूटा मलाइका अरोड़ा का गुस्सा, बोलीं- ‘घटिया हरकत’

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोडा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है. अभी हाल ही में मलाइका की प्रेग्नन्सी को लेकर एक अफवाह फैली थी. जिसे जानने के बाद उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने अपना रिएक्शन दिया था. इस खबर को अर्जुन कपूर ने खंडन किया और ऐसी अफवाह न फैलाने की चेतावनी भी दी. इसके बाद से फैंस को इस बार की खबर पर मलाइका अरोडा ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे जानने के बाद ट्रोलस की बोलती बंद हो गई है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khanna Jewellers (@khannajewellerskj)

मलाइका अरोडा ने गुस्से में लिखी ये बात:

मलाइका अरोडा की प्रेग्नन्सी को लेकर अभी हाल ही में एक खबर सामने आई जिसका उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने मीडिया पर नाराजगी जताई.  इसके बाद मलाइका के परिवार ने भी इस को महज एक अफवाह बताई. इसके बाद अब मलाइका अरोडा ने इसको लेकर काफी कुछ बोला है. मलाइका अरोडा ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से एक स्टोरी शेयर की है , जिसमे उन्होंने खबर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा यह खबर खाफी बेहूदा और घिनौना है. मलाइका अरोड़ा के इस रिएक्शन के सामने आने के बाद फैंस तो काफी खुश नजर आ रहे है, लेकिन ट्रोलर्स का मुह बन गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

इस शो के साथ दमदार वापसी करेंगी मलाइका:

अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा इन दिनों फिल्मी दुनिया से काफी दूर है. वो इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. जानकारी के लिए आपको बता दे की मलाइका अरोड़ा का ये शो 5 दिसम्बर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर आने वाला है, इस शो का मलाइका अरोड़ा के फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है. मलाइका अरोड़ा के इस रिएक्शन को लेकर आपकी क्या राय है.

अनुपमा: गुंडों के सामने शेरनी बनकर दहाड़ेगी डिंपल, समर होगा इंप्रेस

इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा धमाल पर धमाल मचा रहा है. टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मकर्स भी दांव खेलने से पीछे नहीं हट रहे है. जहां एक तरफ डिंपल का मामला हाई होता जा रहा है तो वही पाखी की बतमीजिया भी हद पार कर रही है. बीते दिनों अनुपमा में दिखाया गया था की अनुज और अनुपमा, डिम्पल को साथ में पुलिस स्टेशन लेकर जाते है, क्युकी गुंडे पुलिस के गिरफ्त में होते है.

दूसरी तरफ पाखी वनराज को ईमोशनल ब्लैक्मैल करती है. हालांकि उसका यह चाल काम नहीं आती है. लेकिन रूपाली गांगुली और गौरव गौरव खन्ना स्टार ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यही पर खत्म नहीं होते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई करेगी डिंपल:

एंटरटेनमेंट से भरपूर अनुपमा में आगे दिखाया जायगा की गुंडों की पहचान के लिए डिंपल, अनुज और अनुपमा के साथ पुलिस थाने जाती है. वहां गुंडों को लाया जाता है और पहचान करने के लिए कहा जाता है. पहले तो आरोपी डिंपल को धमकाने की कोशिश करता है, लेकिन अनुज और अनुपमा से हिम्मत मिलने के बाद वह पुलिस के सामने आरोपी को थप्पड़ और लात- घूसे मारती है. इतना ही नहीं, वह इस काम के लिए खुद को शाबाशी भी देती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

धीरे-धीरे डिंपल को दिल दे बैठेगा समर:

समर को जैसे ही पता चलता है की डिंपल ने पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई कर दी, वह उसकी बातों से खुश हो जाता है. इतना ही नहीं वह बा और बापूजी के सामने डिंपल की तारीफ करते हुए कहता है की क्या लड़की है ये, इसने सबके सामने उन गुंडों की धुलाई कर दी है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है की धीरे-धीरे समर, डिंपल पर दिल हाल बैठेगा.

मां बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं आलिया भट्ट , देखे फोटोज

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभी हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची के मम्मी पापा बने है. जिसके बाद से दोनों को देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे है. इसी बीच अब आलिया भट्ट की तस्वीरे सामने आई है. इन तस्वीरों में आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान और पापा महेश भट्ट के साथ नजर आई. जानकारी के लिए आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के बर्थडे  के मौके पर स्पॉट हुई. आलिया भट्ट की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.

आलिया भट्ट ने पहनी हुई थी ये ड्रेस

आलिया भट्ट अभी हाल ही में स्पॉट हुई है. इन वायरल हो रही तस्वीरों में आलिया भट्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आई, जिसमे वो बेहद प्यारी लग रही है. आलिया भट्ट ने अपनी मां संग दिए क्यूट पोज देते नजर आ रही थी. वही उनकी मां सोनी राजदान इस तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रही है. साथ में आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने किया मीडिया का स्वागत. आलिया भट्ट फोटो शेयर करते ही लोगों ने जमकर तारीफ की, कमेन्ट में लोग आलिया भट्ट की बेटी के नाम की तारीफ करते दिखाई दिए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

नीतू कपूर ने रखा आलिया-रणबीर की बेटी का नाम ‘राहा’

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर के अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. साथ ही बताया है कि उनकी बेटी के नाम का मतलब क्या है. साथ ही यह भी बताया है कि आलिया की बेटी का नाम रणबीर की मां नीतू कपूर ने रखा है. आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक बच्चे की स्पोर्ट्स ड्रेस दिखाई दे रही है. इस ड्रेस की टी-शर्ट पर ‘राहा’ लिखा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने राहा के नाम का मतलब बताया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘राहा नाम (उनकी समझदार और अद्भुत दादी की ओर चुना गया है) के बहुत सारे सुंदर मतलब हैं . राहा, अपने पवित्र रूप में स्वाहिली का मतलब दिव्य पथ पर आनंद है. संस्कृत में राहा का मतलब वंश होता है. बंगाली में, आराम, राहत और अरबी में इसका मतलब शांति, खुशी, आजाद और आनंद भी होता है. और उसके नाम के साथ हमने पहले पल से उसे पकड़ा. हमने यह सब महसूस किया! शुक्रिया राहा, हमारे परिवार को जीवंत करने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारी ज़िंदगी अभी शुरू ही हुई है.

बिग बॉस 16: शालीन ने किया सुंबुल को नॉमिनेट तो टीवी की इमली ने दिया करारा जवाब

बिग बॉस 16- शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर को किया नॉमिनेट, इमली ऐक्ट्रिस उसे एक असली शेरनी की तरह जवाब  देती है और अपने प्रशंसकों को शक्तिशाली रूप से डुबा देती है. सुंबुल तौकीरवापस आ गया है और आग पर है, इस आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे की इमली फेम शालीन भनोट से अपनी दूरी बनाए रखती है, जिसके साथ वह स्पष्ट रूप से जुनूनी है.

नवीनतम प्रोमो में, हम देखते है की शिव निमरित कौर और अहलूवालिया को घर का नया कप्तान बनाता है और टीना दत्ता जो बनने के लिए तरस रही है. अपना आपा खो देती है और अपने फैसले से चिढ़ जाती है और निम्रत के साथ एक बड़ी लड़ाई में शामिल हो जाती है. टीना शिव से बेहद परेशान है और यहां तक की नेटिजंस को भी गलत लगता है की निम्रत को कप्तान बनाना पक्षपातपूर्ण है और शिव को बिना किसी कार्य के नया कप्तान चुनने का अधिकार क्यू दिया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

निमृत को घर का नया कप्तान बनाने के लिए टीना दत्ता ने की शिव की खिचाई:

इसके बाद नॉमिनेशन टास्क आता है, जहां घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते है और अपने कारण बताते है कि वो उन्हे घर में क्यू नहीं रखना चाहते है और वो इसके लायक क्यू नहीं है. सभी को यकीन नहीं हुआ, शालिन भनोट ने सुंबुल को नामांकित किया और पिछले हफ्ते हुई घटना का कारण बताया. जब सुंबुल के पिता ने उसे और उसकी टीना दत्ता कमीने को फोन किया तो शालिन अपना आपा खो बैठा और वह गुस्से से सोफ़े पर लात मारता है और सुंबुल चिल्लाता है कि उसके पिता के आने और उससे दो बार पूछने के बावजूद वह उससे दूर नहीं रहा.

 

सुंबुल के पिता हुए नाराज:

सुंबुल- शालिन द्वारा उसे नामांकित करने से बिल्कुल भी हैरान नहीं है, लेकिन वह अभी भी उससे सवाल करती है की क्या वह उसे या उसके पिता को नामांकित कर रहा है. हमने सुंबुल के पिता की निराशा देखी जब उनकी बेटी को शालिन के प्रति जुनूनी कहा गया है और उन्होंने अपनी बेटी को इस स्थिति में डालने के लिए उसे और टीना दोनों को फटकार लगाई.

सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी को भेजा खास गिफ्ट, देखे फोटोज

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सोनम कपूर ने अभी हाल ही एक ऐसा काम कर दिया है, जिसको लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने बिपाशा की बेटी के लिए एक खास गिफ्ट भेजा है. सोनम कपूर को अभी हाल ही में कारण जौहर की पार्टी में देखा गया था, जहां से उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इसके अलावा सोनम कपूर अपने बेटे वायु को लेकर भी सुर्खियो में बनी हुई है.

जानकारी के लिए बता दे की सोनम कपूर अभी हाल ही में एक प्यारे से बच्चे की मां बनी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले अपने बेटे वायु की तस्वीर भी शेयर की थी. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इसके बाद अब सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी देवी के लिए कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

सोनम कपूर ने भेजा गिफ्ट:

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सोनम कपूर उन ऐक्ट्रिस में से एक है, जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है. सोनम कपूर अपने फैंस के लिए फ़ोटोज़ और विडिओ शेयर करती रहती है. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. सोनम कपूर ने बिपाशा बसु की बेटी देवी के लिए गिफ्ट भेजा है. जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस गिफ्ट की जानकारी बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से दी है. बिपाशा बसु ने वीडियो शेयर कर सोनम कपूर का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही ऐक्ट्रिस ने बताया की देवी को उनका गिफ्ट काफी पसंद आया. इसके बाद से सोनम कपूर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

बिपाशा बसु की बेटी के नाम की लोगों ने की तारीफ:

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की बेटी के नाम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई थी. ऐक्ट्रिस ने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है. जो लोगों को काफी पसंद आया. सोनम कपूर के गिफ्ट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेन्ट कर हमे जरूर बताए.

GHKKPM : विराट-सई को एक कमरे में देख उड़े पाखी के होश!

गुम है किसी के में ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा, ऐसे में मेकर्स ने भी शो को फिर से नंबर 1 पर लाने की ठान ली थी.

नया प्रोमो वीडियो :

“गुम है किसी के प्यार में” के नए वीडियो में दिखाया गया की रात 12 बजे भी विराट और विनायक घर नहीं आते, जिससे पाखी की हालत चिंता में खराब हो जाती है. वह सोचती है की सई को दोनों के बारे में जरूर पता होगा, जिससे वह भागकर सई के घर चली जाती है. पाखी को वहां विनायक मिलता है, जो बताता है की वह काफी देर से यही है, पाखी उससे पूछती है कि वह और विराट कल रात से घर नहीं आए.

पाखी, सई कमरे में जाकर देखती है तो वहां सई विराट के कंधे पर सिर रखकर सो रही होती है, यह देखते ही पाखी के होश उड़ जाते है और वह कुछ बोलने की भी हिम्मत नहीं कर पाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai and Virat (@sai_and_virat)

गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो पर फैंस ने यूं दिया रिएक्शन:

बता दे गुम है किसी के में के नए प्रोमो को फैंस खूब रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने प्रोमो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “इस सीरियल में यही चलता रहेगा की एक बार शायद इसका पति बाद में उसका पति”. वही दूसरे यूजर ने लिखा की ‘यह सीरियल वाले सई और विराट का फेक वीडियो बनाकर बाद में देवर भाभी का रोमांस दिखाते है’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

टीआरपी की रेस में आगे :

“गुम है किसी के प्यार में” की रेटिंग को धुए की तरह उड़ाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमे सई और विराट जहां एक घर में साथ नजर आए तो वही उन्हे देखकर पाखी के होश उड़ जाएंगे. गुम है किसी के प्यार में के इस शो के प्रोमो वीडियो को लेकर फैंस की इक्साइटमेंट भी सातवे आसमान पर पहुँच गई. यह सीरियल इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें