खूबसूरत फिल्म हीरोइन पूजा हेगड़े के ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 2012 में तमिल फिल्म 'मुगामांडी' से हुई थी, फिर साल 2014 में 2 तेलुगु फिल्में 'ओका लैला कोसुम' और 'मुकुंडा' में काम कर के पूजा हेगड़े ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने पैर जमा लिए थे.
पूजा हेगड़े तेलुगु फिल्मों में महेश बाबू से ले कर प्रभास तक हर मैगास्टार के साथ काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने साल 2016 में फिल्म 'मोहनजोदाड़ो’ से कदम रखा था. इस के 3 साल बाद 2019 में आई फिल्म 'हाउसफुल 4' से उन की पहचान बनी थी, लेकिन साल 2022 में आई उन की फिल्में 'राधेश्याम', 'बीस्ट' और 'सर्कस' फ्लौप रही थीं.
हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में पूजा हेगड़े उन की हीरोइन बनी हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश :
सवाल: आप के फिल्म कैरियर का टर्निंग पौइंट क्या रहा है?
जवाब-सब से बड़ा टर्निंग पौइंट तो रणबीर कपूर के साथ एक इश्तिहार करना रहा है, जो जबरदस्त कामयाब हुआ था. दूसरा टर्निंग पौइंट अलु अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म 'दुवाडा जगन्नाधम' रही. इस फिल्म ने अपनी लागत का 3 गुना से ज्यादा कमाया था. इस फिल्म के बाद मेरे पास ढेर सारी फिल्मों के औफर आ गए थे.
सवाल: साल 2022 में आप की 'राधेश्याम' और 'सर्कस' जैसी फिल्में बौक्स औफिस पर नहीं चली थीं. एक कलाकार के तौर पर आप को कैसा महसूस हुआ था?
जवाब-ईमानदारी से कहूं तो ऐसे में बहुत बुरा लगता है, क्योंकि हम ने बड़ी मेहनत से अपना काम किया होता है. मगर मेरा मानना है कि हमें यह भी सोचना चाहिए कि क्या हम ने अपनी तरफ से अपना सौ फीसदी दिया है? जब आप के काम की तारीफ हो, तो उसे सुन कर आगे बढ़ जाना चाहिए. उस तारीफ को अपने सिर पर नहीं बैठा लेना चाहिए.