वर्ष 2021 के लिए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा: ‘रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की जूरी ने साल 2021 के विजेताओं की घोषणा कर दी है. घोषणा से पहले, अध्यक्ष और अन्य जूरी सदस्यों ने केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उनके समक्ष पुरस्कारों के लिए किए गए चयन को प्रस्तुत किया. केन्द्रीय मंत्री ने परिश्रम के साथ सभी प्रविष्टियों की जांच करने और पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ का चयन करने के लिए जूरी को धन्यवाद दिया. बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा, “हर श्रेणी की सभी फिल्मों के बीच बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा थी. मेरी बधाई और शुभकामनाएं विजेताओं के साथ हैं. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता है. हमारे पास दुनिया का कंटेंट हब बनने की क्षमता है. यह हमारा समय है. आज हमारी फिल्मों को दुनिया भर में पहचान मिल रही है, चाहे वह बाफ्टा हो या ऑस्कर.”

जूरी में शामिल रहीं यह शख्सियतें

जूरी में भारतीय सिने-जगत के प्रख्यात फिल्म निर्माता और फिल्मी हस्तियां शामिल थीं. पुरस्कारों की घोषणा केतन मेहता, अध्यक्ष, फीचर फिल्म्स जूरी, वसंत एस साई, अध्यक्ष, गैर-फीचर फिल्म जूरी, यतींद्र मिश्रा, सिनेमा जूरी पर सर्वश्रेष्ठ लेखन द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव नीरजा शेखर की उपस्थिति में की गई.

इन फिल्मों को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को दिया गया है और सृष्टि लखेरा द्वारा निर्देशित ‘एक था गांव’ ने सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार हासिल किया है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ को राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जबकि ‘आरआरआर’ को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला है.

एक्टिंग का सर्वश्रेठ पुरस्कार

अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा (द राइज पार्ट I) में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है, जबकि आलिया भट्ट और कृति सैनन क्रमशः ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार की संयुक्त विजेता बनीं हैं.

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निखिल महाजन को

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ के लिए निखिल महाजन को दिया गया. पंकज त्रिपाठी को ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार और पल्लवी जोशी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. पंकज त्रिपाठी ने यह पुरस्कार अपने पिता को समर्पित किया है जिनका हाल में निधन हो गया.

विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने राष्ट्रीय एकीकरण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार भी जीता. अग्निहोत्री ने कहा कि वह इस पुरस्कार को आतंकवाद के पीड़ितों खासतौर से कश्मीरी हिंदुओं को समर्पित करते हैं.

आरआरआर को मिले छह पुरस्कार

आरआरआर फिल्म के संगीत निर्देशक एम एम कीरावनी ने ‘पुष्पा…’ के संगीत निर्देशक देवी प्रसाद के साथ सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार साझा किया. एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित फिल्म ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म, काला भैरव को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक, सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स, सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार भी जीता.

संजय लीला भंसाली को सातवीं बार राष्ट्रीय पुरस्कार है

कमाठीपुरा की ताकतवर और प्रतिष्ठित वेश्या पर संजय लीला भंसाली की भव्य बायोपिक ‘‘गंगूबाई काठियावाड़ी’’ ने पांच पुरुस्कार जीते. आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अलावा भंसाली ने उत्कर्षिनी वशिष्ठ के साथ सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले लेखक और फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार भी जीता. वशिष्ठ तथा प्रकाश कपाड़िया ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक और प्रीतिशील सिंह डिसूजा ने सर्वश्रेष्ठ मेकअप कलाकार का पुरस्कार भी जीता.

भंसाली ने ‘कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों के लिए खुश हूं जिन्होंने पुरस्कार जीते है. अच्छे सिनेमा को पहचान मिलती है और सरकार तथा राष्ट्रीय स्तर पर और सम्मानित जूरी से सराहना मिलने पर हमेशा आपको खुशी मिलती है.’’

संजय लीला भंसाली को सातवीं बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. इसके पहले ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘मैरी कॉम’, ‘देवदास’ और ‘ब्लैक’ के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि आलिया भट्ट को उनके निर्देशन वाली फिल्म के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे बात की है और उन्हें कहा, ‘एक लड़की थी जिसने कहा था, ‘‘सर क्या आप मुझे इस भूमिका के लिए उपयुक्त मानते हैं, मैं नहीं जानती, मैं बहुत घबरायी हुई हूं.’’ अब उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है और मैंने उनसे कहा, ‘‘ईश्वर का शुक्रिया, आपका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मेरी फिल्म के लिए है.’’

सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार श्रेया घोषाल को

श्रेया घोषाल ने फिल्म ‘‘इराविन निझाल’’ के लिए अपने गीत ‘‘मायावा छायावा’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार जीता. ‘ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले’ का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘‘नायट्टू’’ और उसके लेखक शाही कबीर को दिया गया.

मलयालम फिल्म ‘‘मेप्पदियां’’ के निर्देशक को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (नवोदित) फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार मिला है. जबकि सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार असमी फिल्म ‘‘अनुनाद-द रेजोनेंस’’ को मिला है.

शूजीत सरकार की बायोपिक ‘‘सरदार उधमसिंह’’ ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के साथ ही सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी (री-रिकॉर्डिंग फाइनल मिक्सिंग), सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन और कॉस्ट्यूम (वस्त्र) डिजाइन का पुरस्कार जीता है.

शूजीत सरकार ने कहा, ‘‘मैं आभारी हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी ने इसे (फिल्म को) पहचाना, उन्होंने फिल्म को बहुत ज्यादा सम्मान और प्यार दिया है. सरदार उधम जैसे क्रांतिकारी पर फिल्म, जिसमें भगत सिंह और जलियांवाला बाग घटना भी शामिल है और इसे इस तरह पहचान तथा सम्मान मिलता है. हम राष्ट्रीय पुरस्कारों के कारण फिल्मों को याद रखते हैं और हम इन फिल्मों को लंबे वक्त तक भी याद रखते हैं। मैं गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’

जूरी को फीचर, नॉन फीचर और बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा के ऊपर लगभग 430 आवेदन हमें प्राप्त हुए थे. थिएटर में 2022 में प्रदर्शित हुई फिल्मों को 2021 के लिए पुरस्कार दिए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव नीरजा शेखर ने कहा, ‘‘नियमों के अनुसार पात्र फिल्में एक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक सत्यापित और प्रदर्शित की गईं.’’

BB OTT 2: अभिषेक के सामने जिया ने किया प्यार का इजहार, मिला ये जवाब

बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रिश्ते बनते और बिगड़ते है या तो किसी कपल के बीच प्यार हो जाता है या फिर कुछ दुश्मन बन कर घर से बाहर आते है ऐसा ही कुछ लव एंगल इन दिनों बिग बॉस में देखने को मिल रहा है. पहले फलक नाज और अविनाश सचदेव का लव एंगल देखने को मिल रहा था. जिसमें अविनाश ने फलक नाज के लिए फीलिंग्स भी जाहिर की थी, लेकिन फलक नाज के एविक्शन ने सारा मामला खराब कर दिया था. अब घऱ में एक और जोड़ी बनती दिख रही है जिसमें जिया शंकर, फुकरा इंसान के लिए अपनी भावनाओ का इजहार करती दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

आपको बता दें, कि इन दिनों शो में लव एंगल देखने को मिल रहा है जिया शंकर, अभिषेक मल्हान के करीब आती दिख रही है साथ ही जिया ने पहली बार अभिषेक के लिए भावनाओं को जाहिर किया है लेकिन इस पर फुकरा इंसान कुछ अलग ही रिएक्ट करते दिख रहे है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बॉस हाउस के इस वीडियो में अभिषेक मल्हान और जिया शंकर गार्डन में बने छोटे से एरिया में बैठे हुए हैं और दोनों से पूजा भट्ट कहती हैं कि मैंने तुम दोनों को शुरुआत में एक बात कही थी कि प्यार लड़ाई के बाद शुरू होता है. इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘बेबिका को बुला लो फिर तो.’ इस पर हंसते हुए पूजा भट्ट वहां से निकल जाती हैं. जिया शंकर कहती हैं, ‘हमारी ऐसे ही शुरुआत हुई थी. मैं हम दोनों के बारे में सुनकर ऐसे ही कहती थी, ये कहां और मैं कहा….लेकिन अब कुछ और…’ इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘सच क्या है और झूठ क्या है. भगवान मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा.

अभिषेक इसके आगे कहते हैं, ‘टास्क के बाद बता दियो रियल और फेक में क्या किसमें डालना है.’ इस पर जिया बोलती हैं, ‘तू बता. मुझे तो पसंद है तू.’ अभिषेक ये बात सुनकर वहां से उठ जाते हैं और कहते हैं, ‘मैं चला अपने घर. नया टारगेट ढूंढो आई एम सॉरी.’ वीडियो में पूरे मौके पर जिया शंकर खूब हंसती नजर आई हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Kangana Ranaut कब करेंगी शादी! किया खुलासा

इन दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में है कंगना रनौत की टीकू वेड्स शेरु फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हुई है ऐसे में मीडिया ने उनसे कई सवाल किए है जिसमें उनसे पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवाल किए गए है एक्ट्रेस ने इस पर बेबाकी से जवाब दिए और बताया कि कब वो शादी करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आपको बता दें, कगंना रनौत एक ऐसी एक्ट्रेस है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है साथ ही हर मुद्दे पर बेबाकी से जवाब देती है ऐसा ही जवाब उन्होने तब दिया जब वह अपनी फिल्म टीकू वेड्स शेरु का प्रमोशन कर रही थी, ऐसे में मीडिया ने उनसे कई सवाल किए जिसमें से एक सवाल उनकी शादी को लेकर किया गया. कि वो शादी कब करेंगी, कगंना ने इस पर कहा कि हर चीज का एक सही वक्त होता है और जब वो वक्त मेरी जिंदगी में आएगा तो मैं जरूर शादी करूंगी. मैं भी शादी करना चाहती हूं और चाहती हूं कि मेरी भी फैमिली हो, लेकिन उसके लिए सही समय का इंतजार करूंगी. बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद हसीन लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

बताते चले कि एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसपर लोग जमकर प्यार बरसाते हैं. कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. हालांकि कई बार इस वजह से वो ट्रोल भी हो जाती है. मालूम हो कि कंगना रनौत काफी समय से पर्दे से दूर चल रही है. हालांकि वो बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने वाली है. एक्ट्रेस जल्द ही चंद्रमुखी 2 और तेजस जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

Ileana D’cruz ने दी फैंस को प्रेग्नेंसी की अपडेट, नहीं बताया कौन है पिता

इन दिनों एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज चर्चा में बनी हुई है. उनका सुर्खियों में आने की वजह उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां उन्होनें एक पोस्ट शेयर किया है  और अपनी प्रेग्नेंनी की अपडेट दी है. हालांकि फैंस उनका ये पोस्ट देख हैरत में आ गए है क्योकि अभी तक एक्ट्रेस ने पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

आपको बता दें, कि इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है जहां वो अपनी प्रेग्नेंसी की अपडेट देती हुई नजर आ रही है इस पोस्ट में इलियाना बिस्टर पर लेटी नजर आ रही है उन्हे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सोने के मूड में है. इसके साथ इलियाना डिक्रूज ने लिखा है, जब आप नींद लेना चाहते हैं लेकिन बेबी आपके पेट में डांस करने का फैसला करता है। इस तरह से इलियाना डिक्रूज ने बताया है कि उनका बेबी उनके पेट में किक कर रहा है.

नहीं की इलियाना ने शादी

जानकारी के लिए आपको बता दें, कि इलियाना डिक्रूज ने अभी तक शादी नहीं की है और जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो लोग हैरान रह गए. इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी की जानकारी सामने आने के बाद लोग कयासबाजी कर रहे हैं कि वह किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं. बता दें कि इलियाना डिक्रूज का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा है.खबरें आई थीं कि इलियाना डिक्रूज ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के डेट कर रही हैं और इन दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. हालांकि, इनकी ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. वहीं, इलियाना डिक्रूज का नाम कटरीना कैफ के भाई सेब्सयिन लॉरेंट माइकल के साथ भी जुड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

इलियाना डिक्रूज के करियर के बार में बात की जाए तो उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की तमाम फिल्म में काम किया है. इलियाना डिक्रूज ने साल 2006 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. इलियाना डिक्रूज को बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘बर्फी’, ‘रुस्तम’, ‘बादशाहो’, ‘रेड’, ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

उर्फी जावेद को पछाड़ जाह्नवी कपूर ने दिखाया बोल्ड लुक, ग्रीन ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश

ऐसा कोई ही मौका होगा कि स्टार किड्स मीडिया की लाइमलाइट ना चुराते हो, ऐसी ही एक जाह्नवी कपूर स्टार किड है जो मीडिया की लाइमलाइट में आ जाती है जिनका बोल्ड लुक लोगों को अपनी दिवाना बना देता है हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट पर पहुंची जहां उनके लुक की चर्चाएं सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से हो रही है इतना ही नहीं, उनकी तुलना उर्फी जावेद से हो रही है. आइए आपको बताते है पूरी खबर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

आपको बता दें, कि जाह्नवी कपूर एक फैशन इवेंट पर पहुंची जहां उन्होंने ग्रीन क्लर की ड्रेस पहनी हुई थी. इस इवेंट में अपने बोल्ड लुक को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहे है फैंस इन फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे है. एक्ट्रेस  जाह्नवी कपूर ने इस फैशन इवेंट में कटी-फटी ड्रेस में बोल्ड पोज मारे थे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल होने लगी हैं.

कटी-फटी ड्रेस में दिए बोल्ड पोज

जाह्नवी कपूर लेटेस्ट फोटोज में फ्रंट ओपन ड्रेस में नजर आई हैं. जिसमें काफी कट्स लगे हुए हैं. अदाकारा की ये ड्रेस देखकर लोगों को उर्फी जावेद की याद आने लगी. एक्ट्रेस अपनी इन ताजा तस्वीरों में कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं. अदाकारा की तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

बॉलीवुड फिल्म स्टार जाह्नवी कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना बोल्ड अवतार दिखाया है. जिन्हें देख एक्ट्रेस के फैंस भी शॉक्ड रह गए. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के इस लुक की तारीफ करते दिखे. जबकि, कुछ लोगों ने जमकर अदाकारा जाह्नवी कपूर को ट्रोल भी किया.

तारीफ को सिर पर नहीं बैठाना चाहिए -पूजा हेगड़े

खूबसूरत फिल्म हीरोइन पूजा हेगड़े के ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 2012 में तमिल फिल्म ‘मुगामांडी’ से हुई थी, फिर साल 2014 में 2 तेलुगु फिल्में ‘ओका लैला कोसुम’ और ‘मुकुंडा’ में काम कर के पूजा हेगड़े ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने पैर जमा लिए थे.

पूजा हेगड़े तेलुगु फिल्मों में महेश बाबू से ले कर प्रभास तक हर मैगास्टार के साथ काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ से कदम रखा था. इस के 3 साल बाद 2019 में आई फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से उन की पहचान बनी थी, लेकिन साल 2022 में आई उन की फिल्में ‘राधेश्याम’, ‘बीस्ट’ और ‘सर्कस’ फ्लौप रही थीं.

हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े उन की हीरोइन बनी हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश :

सवाल: आप के फिल्म कैरियर का टर्निंग पौइंट क्या रहा है?

जवाब-सब से बड़ा टर्निंग पौइंट तो रणबीर कपूर के साथ एक इश्तिहार करना रहा है, जो जबरदस्त कामयाब हुआ था. दूसरा टर्निंग पौइंट अलु अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म ‘दुवाडा जगन्नाधम’ रही. इस फिल्म ने अपनी लागत का 3 गुना से ज्यादा कमाया था. इस फिल्म के बाद मेरे पास ढेर सारी फिल्मों के औफर आ गए थे.

सवाल: साल 2022 में आप की ‘राधेश्याम’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्में बौक्स औफिस पर नहीं चली थीं. एक कलाकार के तौर पर आप को कैसा महसूस हुआ था?

जवाब-ईमानदारी से कहूं तो ऐसे में बहुत बुरा लगता है, क्योंकि हम ने बड़ी मेहनत से अपना काम किया होता है. मगर मेरा मानना है कि हमें यह भी सोचना चाहिए कि क्या हम ने अपनी तरफ से अपना सौ फीसदी दिया है? जब आप के काम की तारीफ हो, तो उसे सुन कर आगे बढ़ जाना चाहिए. उस तारीफ को अपने सिर पर नहीं बैठा लेना चाहिए.

सवाल: ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इस तरह की फिल्में करते समय आप खुद को कितना सुरक्षित महसूस करती हैं?

जवाब-मेरे दिमाग में इस तरह की बातें कभी नहीं आती हैं. मुझे डर नहीं लगता है. जब हम किसी फिल्म में काम करना स्वीकार करते हैं, तो यह देखते हैं कि हम हर सीन में दर्शकों को क्या दे रहे हैं. मेरी सोच यह है कि जब हर सीन अच्छा होगा, तो फिल्म अपनेआप अच्छी बन जाएगी.

सवाल: सह कलाकार के तौर पर सलमान खान कैसे हैं?

जवाब-मुझे उन के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा. वे ईमानदार हैं. उन के दिमाग में जोकुछ होता है, उसे वे कह देते हैं. यह बात मुझे भी पसंद आई. उन्होंने फिल्म के दौरान मेरी काफी मदद की. मैं ने उन से काफीकुछ सीखा है.

सवाल: किसी किरदार को निभाने के लिए आप किस तरह की तैयारियां करती हैं?

जवाब-यह इस बात पर निर्भर करता है कि किरदार क्या है. मैं ने एक फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो मर रही है. उस किरदार को निभाने से पहले मैं ने कई किताबें पढ़ी थीं. मैं ने कुछ मरीजों की आटोबायोग्राफी पढ़ कर यह समझने की कोशिश की थी कि उस समय मरीज की अपनी भावनाएं क्या होती हैं, उन के अहसास क्या होते हैं.

सवाल: आप के और क्याक्या शौक हैं?

जवाब-मुझे किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है. मैं मोबाइल पर वीडियो गेम्स काफी खेलती हूं. मुझे पार्टियों में जाना पसंद नहीं है.

सवाल: आप ने दक्षिण भारत और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार कलाकारों के साथ काम कर लिया है. अब कोई ऐसा कलाकार है, जिस के साथ आप काम करना चाहती हैं?

जवाब-मैं अमिताभ बच्चन सर के साथ एक फिल्म करना चाहती हूं. दक्षिण भारत में नानी और यश के साथ भी काम करना है.

सवाल: दक्षिण भारत की फिल्में अब पैन इंडिया के तौर पर रिलीज हो रही हैं. इस बदलाव को आप किस तरह से देखती हैं?

जवाब-यह सब बहुत अच्छा हो रहा है. इस की वजह से एक अच्छा कंटैंट हर भाषा के दर्शकों तक पहुंच पा रहा है. इस से फिल्म प्रोड्यूसर अपनी अगली फिल्म में ज्यादा पैसा लगा सकता है.

सवाल: आप की आने वाली फिल्म कौन सी है?

जवाब-मैं दक्षिण भारत में महेश बाबू के साथ एक फिल्म कर रही हूं, जिस का नाम अभी तय नहीं है.

शहनाज गिल ने शेयर की सलमान खान के साथ फोटो, हो रही है वायरल

इन दिनों सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खासा सुर्खियो में बने हुए है जैसे-जैसे फिल्म की डेट पास आ रही है एक्टर और टीम फिल्म के प्रमोशन में जुट गए है और जमकर मेहनत कर रहे है ऐसे में शहनाज गिल भी सलमान खान के साथ नजर आई है जिसकी एक फोटो वायरल हो रही है. जिस फोटो में सलमान और शहनाज गिल साथ खड़े नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

आपको बता दें, कि किसी का भाई किसी की जान को लेकर 18 अप्रेल से ही प्रमोशन शुरु कर दिया गया है. इस फिल्म की अपडेट सामने आ रही है साथ ही लोगों ने प्री-बुकिंग भी शुरु कर दी है. इसके बाद सलमान खान ने फिल्म का प्रमोशन करना शुरु कर दिया है इसी बीच सलमान खान की एक नई फोटो सामने आई है. जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जानकारी के लिए आपनो बता दे, कि शहनाज गिल सलमान खान के साथ इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही है शहनाज की बॉलीवुड की यह पहली फिल्म होगी. जिसे लेकर शहनाज गिल काफी खुश है.

फिल्म में सलमान के साथ होंगे ये स्टार्स

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में शहनाज गिल के साथ-साथ पलक तिवारी, पूजा हेगड़े और दग्गुबाती वेंकटेश भी अहम रोल में नजर आने वाले है. साउथ के जाने-माने स्टार राम चरण का इस फिल्म में कैमियो होगा. आपको बताते चले की सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को बड़े पर्दे प रिलीज होने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

रैपर यो यो हनी सिंह और टीना थड़ानी का हुआ ब्रेकअप, फैंस हुए ना खुश

सिंगिग की दुनिया के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए कभी वो अपने सिंगिग क लेकर चर्चा में रहते है तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते है लेकिन इस बार चर्चा में आने की वजह उनका कोई गाना नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है जहां कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है जी हां, खबर है कि यो यो हनी सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड टीनी थड़ानी का ब्रेकअप चल रहा है जिसकी वजह से उनके फैंस ना खुश नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

आपको बता दें, कि यो यो हनी सिंह काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दुरियां बनाएं रखे थे. लेकिन एक बार फिर वो बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे है लेकिन इसी बीच उनके ब्रेकअप की खबरे तुल पकड़ रही है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो-शोरों से चल रही है जी हां, एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर सामने आई  है कि हनी सिंह और एक्ट्रेस मॉडल टीना थड़ानी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों अब अलग हो चुके है दोनों का रिश्ता लगभग एक साल ही चला था.इतना ही नहीं, दोनों ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे की फोटो भी डिलीट कर दी है. इसी बीच हनी सिंह और टीना थड़ानी के फैंस ना खुश है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सितंबर 2022 में हनी सिंह ने अपनी पत्नी शालिनी तलवार से तलाक लेने के बाद हनी सिंह अकेले हो गए थे. इसके बाद सिंगर का नाम टीना थडानी जुड़ने लगा. दोनों ने एक इवेंट में साथ में एंट्री की थी. तब से दोनों के अफेयर को लेकर खबरें सामने आने लगी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना थडानी और हनी सिंह का अफेयर साल 2023 के अप्रैल महीने से शुरू हुआ था. अब खबरों के मुताबिक हनी सिंह और टीना थडानी एक दूसरे को एक साल डेट करने के बाद अलग हो गए. वही, आपको बता दें, कि हनी सिंह पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनने जा रही है जिसे ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर गुनीत मोंगा बनाने वाली है.

Anupamaa: फिर साथ होंगें अनुज और अनुपमा, शो में मेकर्स लेकर आए नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का पॉपुलर शो इन दिनों हिट चल रहा है शो में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है शो में आने वाले ट्वीस्ट की वजह से शो सुर्खियों में बना हुआ है शो टीआरपी की रेस में भी आगे चल रहा है. शो में अबतक दिखाया गया है कि अनुपमा ने शाह परिवार से रिश्ता तोड़ दिया है और वो अपनी डांस अकेडमी शुरु करने जा रही है. साथ ही अनपुमा अपने मां -भाई के साथ रह रही है.आइए आगे बताते है अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

आपको बता दें, कि प्रोमो में अनुपमा अपनी मां और भाई को अनुपमा डांस एकडेमी का बैनर दिखाती है.वो अपनी इस डांस एकडेमी को शुरू कर देती है. प्रोमो में अनुपमा बच्चों को डांस सिखाते हुए नजर आ रही हैं. बच्चों को डांस सिखाते समय अनुपमा खुश नजर आती है. इधर अनुज को फोन आता है कि किसी काम से उसे अहमदाबाद जान पड़ेगा. वहीं, अनुपमा भी किसी काम से अहमदाबाद जाने को तैयार होती है. क्या एक बार अनुज और अनुपमा एक हो पाएंगे. प्रोमो में वनराज और माया भी नजर आते हैं. शो का नया प्रोमो देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस चाहते हैं कि अनुपमा और अनुज अपने रिश्ते की कड़वाहट को दूर करके एक नई शुरूआत करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा में जल्द 5 से 6 साल का लीप आने वाला है. लीप के बाद शो की कहानी काफी बदल जाएगी. अनुपमा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन बनेगी और अपनी डांस एकडेमी को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाएगी. वहीं, अनुज माया और छोटी के साथ रहने का फैसला करता है. लेकिन उसे हमेशा अनुपमा की याद सताती है. छोटी अनु बड़ी हो जाएगी। इसके अलावा शो में जल्द कुछ नई एंट्रीज होने वाली है.

मनीषा कोइराला और महिमा चौधरी ने बनाई अपनी कैंसर जर्नी, इसलिए की कपिल शर्मा की तारीफ

पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो ने आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी का दिल जीत रखा है ये एक ऐसा शो जिसे देखने वाला अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. ऐसे में कई लोगों के दिल पर राज कर रहे इस शो ने केलव हसांने काम किया है बल्कि कई लोगों को मुश्किल दौर से निकालने का काम भी किया है जी हां, खुद कैंसर पीडित रह चुकी महिमा चौधरी ने इस बात को खुलासा किया है कि उनकी तबीयत ठीक होने में कपिल शर्मा का बड़ा हाथ है.

आपको बता दें, कि कपिल शर्मा एक कॉमेडियन है जिनका शो द कपिल शर्मा शो देश-विदेश में पॉपुलर है. ऐसे में एक्ट्रेस महिमा चौधरी औऱ मनिषा कोइराला शो पर पहुंची है दोनों ही कैंसर पीडित एक्ट्रेस है और उन्होंने बताया कि कैसे कपिल शर्मा के शो ने उन्हे बिमारी से ठीक होने में बड़ी राहत दिलाई है.

शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान महिमा चौधरी ने कहा, ‘कपिल शर्मा तुम मेरी अच्छी सेहत का कारण हो. जब मुझे कैंसर हुआ था और इसके बाद मैं सिर्फ कॉमेडी देखना चाहती थी. फिर मैंने तुम्हारे शो का सहारा लिया ताकि मैं खुश रह सकूं. ये खुशी सिर्फ तुम्हारे शो को देखने के बाद मिलती थी. मुझे पता ही नहीं चलता था कि मैं कब सो गई और कब इस बीमारी से ठीक हो गई।’ शो ‘द कपिल शर्मा शो’ महिमा चौधरी के साथ मनीषा कोइराला भी पहुंची थीं. गौरतलब है कि ये दोनों एक्ट्रेस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं.

शो के दौरान की एक्ट्रेस संग मस्ती

कपिल शर्मा अपने शो के दौरान महिमा चौधरी और मनीषा कोइराला से जमकर मस्ती करते हैं. शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान कपिल शर्मा ने मनीषा कोईराला से मस्ती करते हुए कहा कि आप उनके शो में साल 2017 में आई थीं और अब पांच साल बाद फिर आई हैं. इसके पीछ की वजह ये तो नहीं है कि आप पॉलिटिकल फैमिली से तो पांच साल बाद ही कहीं जाती हैं. कपिल शर्मा ने महिमा चौधरी से फिल्मों में उनके रोल को लेकर टांग खिंचाई की. इस पर मनीषा कोइराला खूब हंसती हैं. वहीं, कीकु शारदा ने महिम चौधरी के साथ जमकर मस्ती की.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें