Bigg Boss 15: सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को नेशनल टीवी पर किया Abuse! देखें Video

टीवी का विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss 15) में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हो रही है. शो में दिखाया गया कि प्रतीक सहजपाल ने अपना आपा खो दिया. और उन्होंने गुस्से में वॉशरुम का ताला तोड़ दिया जब Vidhi Pandya उसी वाशरुम में नहा रही थी.

प्रतीक सहजपाल के इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. हाल ही में प्रतीक सेहजपाल ने एक ग्लास पैनल तोड़ दिया था. जिसके बाद पूरा घर नॉमिनेट हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

तो वहीं विधि पांड्या बाहर आकर प्रतीक सहजपाल के इस हरकत के बारे में जय भानुशाली और दूसरे कंटेस्टेंट को बताती हैं. जिस पर तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा समेत सभी घरवाले प्रतीक सेहजपाल पर गुस्सा निकालते हैं. जबकि प्रतीक सेहजपाल कहते हैं कि उन्होंने ऐसा गेम के लिए किया और उन्हें इस पर कोई पछतावा नहीं है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के बेटे का नाम आया सामने, ट्रोल हो रहे हैं सैफ-करीना

 

शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में यानी विकेंड के वार में सलमान खान, प्रतीक सेहजपाल की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि  सलमान खान का गुस्सा का शिकार प्रतीक सेहजपाल होंगे. प्रोमो के अनुसार सलमान खान प्रतीक को सरेआम गाली देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: गरबा नाइट में तेजो और फतेह एक साथ करेंगे डांस तो जैस्मिन को लगेगी मिर्ची

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

Udaariyaan: गरबा नाइट में तेजो और फतेह एक साथ करेंगे डांस तो जैस्मिन को लगेगी मिर्ची

कलर्स टीवी का सीरियल उडारियां (Udaariyaan)  टीआरपी चार्ट में शामिल हो गई है. शो मे लव ट्रैंगल का ट्रैक दिखाया जा रहा है. तेजो और जैस्मिन के बीच नफरत बढ़ती जा रही है. फतेह (Ankit Gupta) का प्यार पाने के लिए दोनों बहने लड़ती नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है, आइए बताते हैं कहानी के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि तेजो, कैडी को भी अपने साथ घर ले आती है. वीर्क परिवार को ये बात नहीं पता है कि कैंडी सिमरन बेटा है. तो दूसरी तरफ जैस्मिन को तेजो पर शक हो जाता है. जैस्मिन कैंडी से बात करती है. कैंडी जैस्मिन को बताता है कि उनके पिता फतेह के खास दोस्त हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

तो वहीं जैस्मिन समझ जाती है कि कैंडी कौन है. ऐसे में जैस्मिन तेजो से सच उगलवाने की कोशिश करती है. इस दौरान तेजो जैस्मिन को थप्पड़ मारती है. जैस्मिन इस थप्पड़ का बदला लेना चाहती है. और वह तेजो को परिवार के सामने एक्सपोज करने की पूरी कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

शो में आप देखेंगे कि जैस्मिन तेजो का पीछा करेगी और वह उसके पीछे-पीछे सिमरन के घर पहुंच जाएगी. जैस्मिन को यहां आकर पता चलेगा कि कैंडी सिमरन का बेटा है. इस बात से जैस्मिन के होश उड़ जाएंगे. जैस्मिन परिवार वालों को बता देगी कि कैंडी सिमरन का बेटा है. जिससे विर्क परिवार में जमकर हंगामा होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM के एक पूरा साल होते ही पाखी, विराट, सम्राट और सई ने की जमकर मस्ती, वायरल हुआ ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udaariyaan (@udaariyaanofficial)

 

शो में दिखाया जाएगा कि तेजो गरबा नाइट में एक शानदार डांस परफॉर्मेंस देगी. इस दौरान तेजो फतेह के साथ डांस करेगा. इस परफॉर्मेंस की वजह से तेजो और फतेह एक बार फिर साथ होंगे. फतेह और तेजो को साथ देखकर जैस्मिन को जलन होगी. शो में अब ये देखना होगा कि तेजो-फतेह को अलग करने के लिए जैस्मिन कौन-सी नई चाल चलेगी.

अनुज के जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करेगी काव्या, अब क्या करेगा वनराज

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लगातार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा वनराज की असली जगह दिखा दी है. वह वनराज (Sudhanshu Pandey) के बारबरी होकर उसेक हर बेईज्जती का करारा जवाब दे रही है. अनुपमा ने अब फैसला किया है कि अब वह किसी के सामने नहीं झुकेगी. वह अपने सपने को पूरा करने में जी जान लगा देगी और वनराज के तानों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. अब वह बा की भी तानों को नजरअंदाज करेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में कहानी में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या, अनुपमा-अनुज को लेकर वनराज से खूब लड़ाई करेगी.  काव्या अनुज-अनुपमा को लेकर घर के मेन गेट पर ही  वनराज से लड़ती नजर आएगी. ऐसे में बा अनुपमा को सुनाएंगी कि उसके कारण ही घर में लड़ाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM के एक पूरा साल होते ही पाखी, विराट, सम्राट और सई ने की जमकर मस्ती, वायरल हुआ ये वीडियो

 

तो दूसरी तरफ वनराज काव्या को हर्ट कर देगा और उसे यह बताने की कोशिश करेगा कि वह पति है और सारे अधिकार उसके ही पास हैं. शो के आने वाले एपिसोड में वनराज अनुपमा की तरह ही काव्या से भी बिहेव करेगा.  वनराज के मना करने के बाद भी काव्या उसे बिना बताए अनुज कपाड़िया के ऑफिस पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie की मां को अपनी नौकरानी बनाएगी मालिनी की मां, देखें Video

 

काव्या अनुज से कहेगी कि उसने जॉब ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है. ये बात सुनकर अनुज और अनुपमा हैरान हो जाएंगे. लेकिन अनुज कहेगा कि इस बारे में वह मीटिंग करेगा, इसके बाद ही वह कोई डिसिजन लेगा. शो में यह भी दिखाया जाएगा कि अनुज काव्या को जॉब देने के बारे में अनुपमा से बात करेगा. तो अब काव्या को जॉब देने का फैसला अनुपमा करेगी. शो में अब ये देखना होगा कि जब वनराज को काव्या के इस फैसले के बारे में पता चलेगा तो उसका अगला कदम क्या होगा.

 

GHKKPM के एक पूरा साल होते ही पाखी, विराट, सम्राट और सई ने की जमकर मस्ती, वायरल हुआ ये वीडियो

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी फैंस खूब पसंद करते हैं. शो के कलाकार पाखी, सम्राट, विराट और सई सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. ये एक्टर्स अक्सर शो से जुड़े सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब शो से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शो के एक साल पूरा होने पर लीड कलाकार जमकर मस्ती कर रहे हैं.

दरअसल यह शो 5 अक्टूबर 2020 को स्टर प्लस पर लॉन्च किया गया था. अब इस शो ने एक साल पूरा कर लिया है. इस सीरियल में पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ सम्राट, सई और विराट नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- काव्या के लिए ये काम करता है ‘अनुपमा’ का वनराज, सामने आया फनी Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

वीडियो में ये चारों एक्टर्स एक-दूसरे के साथ धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट फैंस को बता रहा है कि इस शो ने एक साल पूरा कर लिया है. सभी मिलकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ का दिल किसने चुरा लिया है! जानिए इस Video में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

शो में अब तक आपने देखा कि सई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. तो वहीं सई की सर्जरी के लिए एक पेपर पर विराट के साइन की जरूरत है. सम्राट विराट को फोन कर बताता है कि उसकी पत्‍नी सई की हालत नाजुक है. यह सुनते ही विराट के होश उड जाते हैं. वह सारी नाराजगी छोडकर सीधे अस्‍पताल पहुंचता है और पेपर साइन करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

तो दूसरी तरफ पत्रलेखा विराट को ये जताने की कोशिश करती है कि उसे उसकी कितनी परवाह है. विराट सई को लेकर काफी परेशान है. वह इमोशनल हो जाता है और पाखी का हाथ पकड़कर कहता है कि अगर वो उसके लिए कुछ करना चाहती है तो बस प्रार्थना करे ताकि सई ठीक हो जाए. तभी सम्राट उन दोनों को एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए देख लेगा. और वह गलतफहमी का शिकार हो जाएगा.

विराट सम्राट को समझाएगा कि वह गलत समझ रहा है और पाखी भी कहेगी कि विराट परेशान था तो उसने संभाला. शो में अब ये देखना होगा कि क्या विराट, सम्राट की गलतफहमी को दूर कर पाएगा.

काव्या के लिए ये काम करता है ‘अनुपमा’ का वनराज, सामने आया फनी Video

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey),  मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के सेट से एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुधांशु पांडे (वनराज) अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी काव्या (मदालशा शर्मा) के साथ नजर आ रहे है. इस वीडियो में काव्या वनराज से कह रही है कि वह जोक सुनना चाहती है. ऐसे में वनराज ने काव्या के सामने एक शर्त रखी है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

दरअसल इस वीडियो में काव्या वनराज से जोक सुनाने की बात कह रही है. वनराज काव्या से कहता है कि वह एक शर्त पर जोक सुनाएगा. काव्या पूछती है, कौन-सी शर्त…  वनराज कहता है कि आज पोछा तुम लगाओगी.  ये शर्त सुनने के बाद काव्या लोटपोट कर हंसने लगती है. और वह आगे कहती है, बहुत सही था एक और जोक, एक और जोक…

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ का दिल किसने चुरा लिया है! जानिए इस Video में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो अनुपमा वनराज को करारा जवाब देती नजर आएगी. अनुपमा वनराज की हर गलत बात का जवाब देगी. वनराज को समझा देगी कि वह अब कभी पीछे नहीं रहेगी. वह उसकी बराबरी में रहेगी.

 

तो वहीं बा अनुपमा को ताना मारती नजर आएंगी. मगर इस बार अनुपमा बा को भी जवाब देगी. तो दूसरी तरफ काव्या अनुपमा को सपोर्ट करेगी. किंजल, मामाजी भी अनुपमा की तारीफ करेंगे और वनराज के खिलाफ खड़े होंगे. वहीं दूसरी ओर अनुज (Anuj Kapadia) बहुत रोएगा और वह तय करेगा कि वो अनुपमा (Anupama) संग पार्टनरशिप खत्म कर देगा. वो नहीं चाहता की अनुपमा कोई मुसीबत झेले.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: राखी को धक्के मारकर निकालेगी अनुपमा, घमंड होगा चकनाचूर

 

जैसे ही अनुज अनुपमा को ऑफिस में देखेगा, वह बहुत खुश होगा. अनुज और अनुपमा साथ मिलकर काम करेंगे. तो दूसरी तरफ वनराज-काव्या अनुज-अनुपमा को लेकर खूब लड़ेंगे. दरअसल काव्या को लगता है कि अनुज से दुश्मनी महंगी पड़ सकती है. इसलिए वह अनुज-अनुपमा को सपोर्ट कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2: शादी से पहले बीमार होगा राम, क्या करेगी प्रिया

‘अनुपमा’ का दिल किसने चुरा लिया है! जानिए इस Video में

‘अनुपमा’ (Anupamaa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो को देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि आखिरकार अनुपमा का दिल किसने चुरा लिया है.

दरअसल अनुपमा ने एक डांसिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. रूपाली गांगुली का ये वीडियो देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि ‘अनुपमा का दिल किसने चुरा लिया है.’

ये भी पढ़ें- Imlie की मां को अपनी नौकरानी बनाएगी मालिनी की मां, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं. ‘अनुपमा’ सीरियल में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज के मिसबिहेव के कारण अनुपमा सिसक-सिसकर रोने लगेगी. तो वहीं अनुपमा को रोता देख अनुज खुद को नहीं रोक पाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वह अनुपमा से कहेगा कि उसे खुद के लिए जीना होगा. वह अनुपमा से ये भी कहेगा कि उसने तय किया था, वह पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देगा लेकिन अब वह नहीं रुकेगा. वनराज की हरकत से जीके भी काफी नाराज हो जाते हैं. जीके कहते हैं कि वह इस हरकत के लिए वनराज शाह को कभी भी माफ नहीं करेंगे.

 

तो दूसरी तरफ बापूजी जीके से वनराज की गलती के लिए माफी मांगते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा वनराज की आंखों में आंख डालती हुई कहेगी कि अभी तक वह उसके पीछे रही थी लेकिन अब वह उसके बराबर में रहेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: भूमि पूजन में पहुंचेगा वनराज, अनुज-अनुपमा से होगी भयंकर लड़ाई

Imlie की मां को अपनी नौकरानी बनाएगी मालिनी की मां, देखें Video

स्‍टार प्‍लस (Star Plus) का सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि कॉलेज में इमली ने डिबेट जीत लिया है. और वह कॉलेज से आने के लिए आदित्य का वेट कर रही है तो उधर मालिनी आदित्य को इंगेज कर लेती है. तो वहीं रास्ते में इमली एक लड़के से लिफ्ट मांगती है. और वह लड़का रास्ते में इमली के साथ मिसबिहेव करता है. इमली उस लड़के का बैंड बजा देती है. वह लड़का डरकर भाग जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी आदित्‍य को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ऐसे में वह हर समय अपने होने वाले बच्चे की दुहाई देकर आदित्य के करीब जाने की कोशिश कर रही है. दरअसल, आदित्‍य ने इमली को डेट पर ले जाने का प्‍लान बनाया था. तो वहीं मालिनी ने दोनों की डेट बर्बाद करने का सोच लिया.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: भूमि पूजन में पहुंचेगा वनराज, फिर होगी अनुज-अनुपमा से भयंकर लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi Kaur (@tellywood_lover29)

 

शो में दिखाया गया कि उसने अपनी मां से मदद मांगी कि वह इमली का डेट कैसे बर्बाद करे. दोनों मां-बेटी ने उसी समय घर पर बच्‍चे के लिए पूजा रख ली और पूरे त्रिपाठी परिवार को बुला लेते हैं. तो आदित्‍य, इमली लंच डेट पर ले जाने की बजाय मालिनी के घर पूजा में चला जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi Kaur (@tellywood_lover29)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि मालिनी और अनु जब इस बारे में बात कर रहे होंगे तो इमली दोनों की बातें सुन लेगी. उसे पता चल जाएगा कि ये मालिनी का प्लान है कि वह और आदित्य लॉन्च डेट पर न जाए.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: इस वजह से रुक गया तेजो और फतेह का तलाक, अब जैस्मिन चलेगी नई चाल

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालिनी की मां अनु इमली को नीचा दिखाने के लिए एक नई चाल चलेगी अनु इमली की मां मीठी को अपने घर में नौकरानी रख लेगी. वह मीठी से मेहमानों को नाश्‍ता परोसने के लिए कहेगी. अब शो में ये देखना होगा कि इमली अपनी मां को इस हालत में देखकर क्या कदम उठाएगी.

Anupamaa: भूमि पूजन में पहुंचेगा वनराज, अनुज-अनुपमा से होगी भयंकर लड़ाई

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज भूमि पूजन के इनविटेशन कार्ड पर अपने नाम के साथ अनुपमा का भी नाम लिखवाता है. ये देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है तो वहीं बा और वनराज हंगामा करते हैं. पर बापू जी और बाकी घरवाले अनुपमा का साथ देते हैं. बा मना करती है कि कोई भी सदस्य भूमि पूजन में नहीं जाएगा. लेकिन बापू जी और किंजल, बा के सामने ही कह देते हैं कि वो दोनों, पाखी और समर जरूर जाएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के आगे की कहानी.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया भूमि पूजन के दौरान एक साथ बैठे हैं. और हवन कर रहे हैं तभी वनराज-काव्या वहां पहुंच जाएंगे. अनुपमा उन्हें देखकर हैरान हो जाएगी. वनराज फिर से अनुपमा के साथ बिताए हुए पल को याद करने लगेगा और उसका पारा चढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हॉस्टल में शिफ्ट होगी सई, विराट से हो जाएगी दूर 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_Official (@anupamaaians)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि भूमि पूजन के दौरान अनुपमा और अनुज अपने हाथ की छाप एक कागज में लगाते हैं. और वह कागज वनराज के शर्ट पर लग जाता है. वनराज के शर्ट पर उन दोनों के हाथ के निशान छप जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_Official (@anupamaaians)

 

अनुपमा और अनुज मीडिया को इंटरव्यू देते हैं. इस दौरान काव्या वनराज को समझाती है कि वह अनुज कपाड़िया से दुश्मनी न करें. क्योंकि उसका ही नुकसान होगा. वनराज कहता है उसे फर्क नहीं पड़ता, वह अनुज कपाड़िया के एहसान के नीचे नहीं दबना चाहता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: ‘अनुज और अनुपमा’ का नाम साथ में देखकर भड़की बा, फाड़ा इनविटेशन कार्ड

 

तो दूसरी तरफ अनुज वनराज का प्रपोजल स्वीकार कर लेता है. वनराज घरवालों को बताएगा कि अनुज कपाड़िया ने उसका प्रपोजल भी स्वीकार कर लिया है. वह ये भी कहेगा है कि उसकी भीख मुझे नहीं चाहिए.  वह अनुज के पास जाएगा और बदतमीजी करेगा. अनुज कहेगा कि ये प्रपोजल उसने नहीं बल्कि उसकी टीम ने वनराज को भेजा है. वनराज अनुज कपाड़िया के लेटर को फाड़कर हवन यज्ञ में फेक देगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हॉस्टल में शिफ्ट होगी सई, विराट से हो जाएगी दूर

नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब तक आपने देखा कि सई के एक्सीडेंट के बाद शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. चौहान परिवार बड़ी मुश्किल का सामना करते नजर आ रहा है. सई की इस हालत का जिम्मेदार विराट को ठहराया जा रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. तो दूसरी तरफ विराट के लिए चीजें संभालना मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि हर कोई उस पर सई की हालत के लिए आरोप लगा रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: ‘अनुज और अनुपमा’ का नाम साथ में देखकर भड़की बा, फाड़ा इनविटेशन कार्ड

 

सई ने विराट के कारण घर छोड़ा था. इसलिए सई के एक्सिडेंट का आरोप अनिकेत और सई के दोस्त विराट पर लगा रहे हैं. विराट खुद को दोषी भी मानता है. उसे पछतावा हो रहा है कि उसने सई के साथ ऐसा क्यों किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT💞 (@sairat_.lovely)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई अपने दोस्तों के साथ हॉस्टल में शिफ्ट होने का फैसला करेगी. वह विराट के साथ जाने से मना कर देगी. तो उघर सई की ब्रैन सर्जरी सफल हो जाएगी लेकिन सई विराट के झगड़े को याद कर कमजोर पड़ जाएगी.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: इस वजह से रुक गया तेजो और फतेह का तलाक, अब जैस्मिन चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRAT 🕊 (@sairatx_ghkkpm)

 

पुलकित सई को ठीक करने के लिए एक मनोचिकित्सक को लेकर आता है. सई की डॉक्टर चाहती है कि विराट उससे दूर रहे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई विराट को माफ करेगी या हमेशा के लिए उससे दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिंदी फिल्म ‘‘अंधाधुन’’ की मलयालम रीमेक ‘‘भ्रामम’’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

Anupamaa: ‘अनुज और अनुपमा’ का नाम साथ में देखकर भड़की बा, फाड़ा इनविटेशन कार्ड

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज (Anuj Kapadia)  की मदद से अनुपमा राखी दवे के पैसे लौटा देती है. लेकिन वनराज और बा काफी नाराज है. तो दूसरी तरफ रोहन नंदिनी को हासिल करने के लिए समर को जान से मारने की कोशिश करता है. लेकिन नंदिनी समर को बचा लेती है. शो के आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी…

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज अनुपमा को अपने घर बुलाता है. अनुपमा के साथ बापू जी भी अनुज के घर जाते हैं.  जब अनुपमा अनुज के घर पहुंचती है तब उसे अनुज बहुत बड़ा सरप्राइज देता है. जिसे देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: इस वजह से रुक गया तेजो और फतेह का तलाक, अब जैस्मिन चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल अनुज अनुपमा को एक इनविटेशन कार्ड देता है. यह इनविटेशन कार्ड अनुज के नए प्रोजेक्ट का है. अनुज एक फाइव स्टार होटल का बनवाने वाला है जिसके भूमि पूजन के लिए वह लोगों को इनवाइट कर रहा है. उसने इस इनविटेशन कार्ड में अनुपमा का नाम भी लिखवाया है. तो ऐसे में अनुपमा इनविटेशन कार्ड में अपना नाम देखकर बेहद खुश होती है. अनुपमा इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए अनुज के किचन में कुछ मीठा बनाती है.

 

ये भी पढ़ें- मीत- बदलेगी दुनिया की रीत: आशी सिंह ने पहनी रील लाइफ मां की शादी की साड़ी

तो दूसरी तरफ अनुपमा और बापूजी घर आते हैं तब शाह परिवार को बताते हैं. बा इनविटेशन कार्ड पर अनुज के साथ अनुपमा का नाम देखकर भड़क जाती हैं. जब बा को यह भी पता चलता है कि अनुपमा ने अनुज के किचन में मिठाई बनाई है तब तो वह गुस्से में इनविटेशन कार्ड भी फाड़ देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shubhangiaofficial (@shubhangis_fan)

इतना ही नहीं, बा भूमि पूजन में जाने से पूरे घरवाले को मना करती है. अनुपमा बा के इस बात से बहुत दुखी होती है. और वह इनविटेशन कार्ड को फिर से जोड़ती है. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा बा को मना पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- नशे की हालत में अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान! क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें