GHKKPM: विराट को छोड़कर चली जाएगी सई? सामने आया ये Video

स्टार प्‍लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’  की कहानी दिलचस्प मोड़ ले चुकी है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट श्रुति की हर तरह से मदद कर रहा है तो  दूसरी तरफ श्रुति की वजह से सई विराट को गलत समझ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो में अब तक आपने देखा कि श्रुति ने विराट को फोन किया था ऐसे में सई उसको खरी-खोटी सुनाती है. और विराट का फोन फेंक देती है. वो सबके सामने पूछती है कि आपका और श्रुति का क्‍या चक्‍कर है जो आप उसके पास भागे चले जाते हो. विराट के पास सई के सवालों का कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves)

 

तो दूसरी तरफ डॉक्‍टर्स श्रुति की डिलीवरी की तैयारी करने में लग जाएंगे. श्रुति की हालत काफी खराब होगी. डॉक्‍टर विराट से कहेंगे कि ऐसी हालत में तुरंत ऑपरेशन करना होगा. डॉक्‍टर ये भी कह देंगे कि वो मां और बच्‍चे में से किसी एक को बचा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 29Anjali (@sairat_neil_ayesha29)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये भी दिखाया जा रहा है कि सई कॉलेज के इवेंट में भी जाने से इनकार कर देती है. वह निनाद और अश्विनी को अपने दिल की बात बताती है.

 

सई कहती है कि अगर विराट और श्रुति के बीच किसी तरह का कोई भी रिश्ता निकला तो वह चौहान हाउस छोड़कर चली जाएगी. यह बात सुनकर निनाद और अश्विनी परेशान हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

 

अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर है. शो में अनुज की बहन मालविका की एंट्री हो चुकी है. इस नई एंट्री से कहानी एक नया मोड़ ले रही है. काव्या चाहती है कि वनराज मालविका से दूर रहे तो दूसरी तरफ मालविका नहीं चाहती है कि अनुज अनुपमा से ज्यादा क्लोज रहे. इसी बीच अनुज-अनुपमा की रोमांटिक वीडियो सामने आया है.

रुपाली गांगुली (अनुपमा) ने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा और अनुज ऑफ स्क्रीन रोमांस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुज-अनुपमा एक साथ सैर करते नजर आ रहे हैं. अनुज अनुपमा के लिए अगर तुम साथ हो गाने को गुनगुना रहा है तो वहीं अनुज की बातें सुनकर अनुपमा शर्मा जाती है. फैंस अनुज-अनुपमा की इस रोमांटिक वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama ❤ (@anupama.love.you__2)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि मालविका की वजह से अनुज अनुपमा को समय नहीं दे पाता है. इसी बीच अनुपमा अकेला महसूस करती है. मालविका अनुज को लेकर घर चली जाती है तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने घर जाती है. अनुपमा के घर न आने से अनुज परेशान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

 

अनुज बिना देर किए अनुपमा के घर पहुंच जाता है. यहां पर अनुज अनुपमा से माफी मांगता है.अनुज का हाल देखकर अनुपमा भी रोने लगती है. इसी बीच माल्विका अनुपमा के घर पहुंच जाती है. अनुज को अनुपमा के साथ देखकर गुस्सा हो जाती है.  मालविका कहती है कि अनुज को किसी बाहरवाले से  घर की बातें नहीं करनी चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupama_quotes

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज से अनुपमा नाराज हो जाती है. दूसरी तरफ बा इस बात से हैरान होगी कि अनुज और जीके को अभी तक इस बात का ही नहीं पता था कि मालविका कहां है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सेट पर मिला बेबी कोबरा, वनराज ने बचाई सबकी जान!

अनुज के घर नहीं जाएगी अनुपमा! मालविका की वजह से आएगी दूरियां?

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज की छोटी बहन मालविका की एंट्री हो चुकी है. और वह अनुज के काफी क्लोज है. मालविका-अनुज के रिश्ते के बारे में जानकर सब हैरान हो जाते हैं. शो के आनेवाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज से शिकायत जाहिर करेगी कि उसने मालविका के बारे में क्यों नहीं बताया. दूसरी तरफ बा इस बात से हैरान होगी कि अनुज और जीके को अभी तक इस बात का ही नहीं पता था कि मालविका है कहां. वनराज अनुपमा को मालविका के बारे में समझाएगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने सारा अली खान के साथ किया ‘चकाचक’ डांस, देखें Video

 

शो में दिखाया जाएगा कि मालविका अनुज को लेकर पार्टी से चली जाएगी और अनुपमा को बाय कह देगी. ऐसे में काव्या अनुपमा को भड़काने की कोशिश करेगी. अनुपमा पार्टी से अपने घर चली जाएगी और अनुज भी उसी के घर चला चाएगा और पूछेगा कि वो घर क्यों नहीं आई. अनुपमा कहेगी कि वो घर के नीचे तक आई थी लेकिन फिर वो लौट कर अपने घर आ गई.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के सामने अनुज काफी इमोशनल हो जाएगा और फूट-फूटकर रोएगा. तो दूसरी तरफ मालविका अनुज को इस तरह रोता हुए देख लेगी. वह नाराज होगी और कहेगी कि वो अपनी घर की बातें अनुपमा को क्यों बता रहा है. इतना ही नहीं, मालविका अनुपमा को बाहरवाली भी कहेगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या मालविका की वजह से अनुज अनुपमा से दूर हो जाएगा?

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

 

अनुपमा ने सारा अली खान के साथ किया ‘चकाचक’ डांस, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने सारा अली खान के साथ ‘चकाचक’  डांस का वीडियो शेयर किया है.

हाल ही में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को कड़ी टक्कर देती नजर आई है. उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. रुपाली गांगुली एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की डांसर भी है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अनुपमा अपने खूबसूरत तस्वीरों के जरिए फैंस का दिल जीतने में कामयाब होती है. वह अनुज कपाड़िया संग वीडियो शेयर कर फैंस को खुश कर देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

आपको बता दें कि  इससे पहले भी रुपाली गांगुली इस गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर कर चुकी हैं. उस वक्त वो गुलाबी और सफेद रंग में लहंगे में नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने ट्रॉली में बैठकर की मस्ती, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

शो की बात करे तो, अनुपमा में लगातार ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका और अनुज का प्यार देखकर सब हैरान हो जाते हैं. शो में दिखाया जाएगा कि मालविका सभी घरवालों को बता देगी अनुज उसका बड़ा भाई है. मालविका कहेगी कि उसने खुद ही अनुज से मना किया था कि वो किसी को भी इस बारे में ना बताए.

तो दूसरी तरफ काव्या काव्या अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है. वह  मालविका के खिलाफ अनुपमा को भड़काने की कोशिश करती है. अनुपमा काव्या को कहती है कि वो अपने पति वनराज पर ध्यान दे.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैसे की बर्बादी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई पर हाथ उठाएगा विराट, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि श्रुति की तबियत खराब हो जाती है और वह विराट को फोन करती है. ऐसे में सई श्रुति को खरी-खोटी सुनाती है. और कहती है कि वह क्यों विराट को फोन करती है. सई का गुस्सा श्रुति पर फूटता है.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने ट्रॉली में बैठकर की मस्ती, देखें Video

 

सई फोन पर ही श्रुति से लड़ना शुरू कर देती है. सई की बातें सुनकर श्रुति की हालत खराब हो जाती है. सई पूछेती है कि श्रुति बार बार विराट को किस हक से फोन कर रही है.

 

सई का गुस्सा देखकर विराट परेशान हो जाता है. सई विराट को फोन नहीं देगी. सई की हरकतें देखकर विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें- अनुज-मालविका का प्यार देखकर अनुपमा हुई हैरान, आएगा ये ट्विस्ट

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई को पता चलेगा कि हॉस्पिटल में विराट श्रुति को अपनी पत्नी बता रहा है. ये बात जानकर सई होश खो बैठेगी.

 

ऐसे में वह विराट को धक्का देगी. विराट भी सई के उपर हाथ उठाएगा. सई को इस बात पर यकीन ही नहीं होगा कि विराट ने उसे मारने की कोशिश की है. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई और विराट का रिश्ता टूट जाएगा?

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 29Anjali (@sairat_neil_ayesha29)

Ankita Lokhande ने ट्रॉली में बैठकर की मस्ती, देखें Video

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)  और विक्की जैन (Vicky Jain) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसी बीच अंकिता का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे होटल की ट्रॉली पर बैठकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता लोखंडे लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता लोखंडे माथे पर सिंदूर और हाथों में चूड़ी पहनकर पोज दे रही हैं. अंकिता लोखंडे का ये अंदाज लोगों को खूब हंसा रहा है.

ये भी पढ़ें- अनुज-मालविका का प्यार देखकर अनुपमा हुई हैरान, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tellyyapa (@tellyyapa9)

 

सोशल मीडिया पर कई लोगों इस ट्रॉली को नए जमाने की डोली बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अंकिता लोखंडे को ओवरएक्टिंग की दुकान कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

बता दें कि अंकिता और विक्की लगभग 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अंकिता और विक्की की शादी खूब धूमधाम से हुई. अंकिता लोखंडे ने सगाई, मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी में विक्की के साथ जमकर मस्ती की.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

अंकिता की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी पहुंचीं थी. कंगना ने विक्की जैन और अंकिता का फोटो शेयर करते हुए लिखा- प्यार करो, लड़ाई नहीं, क्योंकि मेरे यार की शादी है.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे को गोद में उठाकर नाचे विक्की जैन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

अनुज-मालविका का प्यार देखकर अनुपमा हुई हैरान, आएगा ये ट्विस्ट

टीवी शो  ‘अनुपमा’ (Anupama) के मेकर्स  शो में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, जिससे फैंस को शो में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में नयी एंट्री हुई है. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में मालविका यानी अनेरी वजानी (Aneri Vajani) की एंट्री हो चुकी है. और मालविका वनराज की नयी बिजनेस पार्टनर है. पार्टी के दौरान दोनों की  केमिस्ट्री  शानदार नजर आ रही थी. तो दूसरी तरफ मालविका का अनुज से भी रिश्ता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सेट पर मिला बेबी कोबरा, वनराज ने बचाई सबकी जान!

 

शो में आप देखेंगे कि वनराज और मालविका अपने नए बिजनेस की शुरुआत का ऐलान करेंगे और दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आएगी. तो दूसरी तरफ काव्या ये सब देखकर शॉक्ड हो जाएगी.

 

वनराज मालविका के साथ डांस करेगा. पार्टी के दौरान वह उसके आगे-पीछे घूमता नजर आएगा. दोनों को साथ काव्या का खून खौलेगा, वह गुस्से से तिलमिला जाएगी और मालविका को सबक सिखाने की बात सोचेगी.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

पार्टी में अनुज और गोपी काका की एंट्री होगी. ऐसे में मालविका दौड़ते हुए अनुज के पास जाएगी, दोनों एक दूसरे को देखते ही रो पड़ेंगे और गले लगेंगे. अनुज और मालविका को देखकर गोपीकाका भी इमोशनल होंगे.

 

दोनों के बीच इतना प्यार देखकर शाह परिवार को झटका लगेगा.  अनुपमा भी दंग रह जाएगी. शो में अब ये देखना होगा कि मालविका और अनुज का क्या रिश्ता है.

अनुपमा के सेट पर मिला बेबी कोबरा, वनराज ने बचाई सबकी जान!

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल अनुपमा’ (Anupama) के सेट पर एक बेबी कोबरा घुस गया. जिसकी वजह से हडकंप मच गई, लेकिन वनराज शाह ने उसे सही जगह पहुंचा दिया. वनराज ने इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.

वनराज ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वनराज शाह ( Vanraj Shah)  मेकअप रूम में कोबरा सांप को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु के हाथ में एक डंडा और पानी की खाली बोतल है. सुधांशु वीडियो में डंडे के सहारे सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और उसे बोतल में लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में आपको सुधांशु के साथ क्रू के और लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

इस वीडियो में सुधांशु बेबी कोबरा को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.  जब सुधांशु सांप को बोतल में पकड़ लेते हैं तो क्रू के लोग उनसे कैमरे में बोतल दिखाने को कहते हैं.

 

वनराज शाह ने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- मैंने फिल्म सिटी में सेट के मेकअप रूम से एक बेबी कोबरा (Cobra Snake)को बचाया और इसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया.

 

अनुपमा सीरियल की बात करे तो शो में एक नई एंट्री हुई है.  मालविका की एंट्री से नया ट्विस्ट आएगा.  वनराज एक पार्टी देगा जिसमे मालविका की एंट्री होगी. वह सबसे उसका परिचय करवाएगा. वनराज इस बात का  ऐलान करेगा कि मालविका उसकी नई बिजनेस पार्टनर है.

वनराज पूरी पार्टी में मालविका के आगे पीछे घूमेगा. वनराज की ऐसी हरकतें देखकर काव्या सहित शाब परिवार हैरान रह जाएंगे.

खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों लगातार टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है. शो की कहानी में नए ट्विस्ट से दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मिशन खत्म होने के बाद विराट अपने घर वापस आ जाता है लेकिन वह श्रुति को लेकर परेशान है. ऐसे में सई सई विराट के मन की बात जानने की कोशिश करती है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि  सई का रिजल्ट आने की खुशी में विराट एक पार्टी रखेगा.  इस पार्टी में विराट-सई और बाकी घरवाले खूब एंजॉय करेंगे. तो दूसरी तरफ अस्पताल में श्रुति की तबियत खराब हो जाएगी और वह विराट को फोन करेगी.

ये भी पढ़ें- एक डाक्टर और एक सीबीआई अफसर के अनुशासन में काफी अंतर है: डॉ. आशिष गोखले

 

सई श्रुति का फोन उठाएगी. वह श्रुति को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी.  सई की बातें सुनकर श्रुति की तबियत और खराब हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves_)

 

तो वहीं दूसरी तरफ विराट सई की बातें सुन लेगा. और सई को खूब सुनाएगा कि उसने श्रुति से ऐसे बात क्यों की. सई और विराट पार्टी में ही श्रुति का नाम लेकर लड़ाई करने लग जाएंगे. विराट-सई को लड़ते हुए देख चौहान परिवार को झटका लगेगा. सई कहेगी कि वह विराट की पत्नी है और उसे कहने का हक है.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheetal 🦋🌌 (@sairatxloves)

 

विराट सबसे छिपकर श्रुति की हर तरह से मदद करेगा. विराट की अच्छाई देखकर श्रुति हैरत में पड़ जाएगी. श्रुति बार बार एक ही बात सोचेगी कि कोई इंसान इतना अच्छा कैसे हो सकता है.शो के आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या श्रुति विराट के लिए फील करेगी?

अनुपमा-अनुज के रिश्ते में पड़ेगी दरार? 10 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर होगा खुलासा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा ने भी अनुज की तरफ बढ़ने का मन बना लिया है. अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है. वह अनुज के साथ एक नई शुरूआत करने के लिए तैयार है. लेकिन अनुज का अतीत सामने आने वाला है जिससे शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बेटी पाखी का मन टटोलेगी कि उसे अपनी मां और अनुज की दोस्ती से कोई फर्क तो नहीं पड़ेगा, पाखी कहेगी कि उसके भी बेस्ट फ्रेंड है और अनुज भी अनुपमा का बेस्ट फ्रेंड है.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

तो दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा से कहेंगे कि वो अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले. बापूजी कहेंगे कि अनुज को उसकी जरूरत है. अनुपमा खुद से कहेगी कि उसने अपने और अनुज के रिश्ते के लिए खुद को इजाजत दे दी है.

 

जैसे ही अनुपमा अनुज के घर में कदम रखेगी और तभी उसे एक एक तस्वीर मिलेगी, जिसमें अनुज के साथ एक लड़की खड़ी होगी लेकिन उसका आधा हिस्सा फटा रहेगा. तो दूसरी तरफ अनुज जल्दी-जल्दी में सारी तस्वीरें उठाएगा. अनुज को इस तरह देख अनुपमा उसे खूब डांटेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज की जिंदगी में होगी मालविका की एंट्री, अब क्या करेगी अनुपमा

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा अपने प्यार का इजहार करने जाएगी. तभी वो अनुज को किसी से बात करते हुए सुनेगी. फोन पर अनुज किसी से कहेगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है. यह सुनकर अनुपमा शॉक्ड हो जाएगी.

शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, मालविका का 10 साल पहले रिलेशनशिप में थे. मालविका को अनुपमा के बारे में पता है लेकिन अनुपमा को नहीं. जब अनुपमा को इस बात का पता चलेगा तो वो अनुज को खोने से डरने लगेगी. शो में अब ये देखना होगा कि मालविका के आने अनुज-अनुपमा के रिश्ते बदल जाएंगे?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें