टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज की छोटी बहन मालविका की एंट्री हो चुकी है. और वह अनुज के काफी क्लोज है. मालविका-अनुज के रिश्ते के बारे में जानकर सब हैरान हो जाते हैं. शो के आनेवाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज से शिकायत जाहिर करेगी कि उसने मालविका के बारे में क्यों नहीं बताया. दूसरी तरफ बा इस बात से हैरान होगी कि अनुज और जीके को अभी तक इस बात का ही नहीं पता था कि मालविका है कहां. वनराज अनुपमा को मालविका के बारे में समझाएगा.
ये भी पढ़ें- अनुपमा ने सारा अली खान के साथ किया ‘चकाचक’ डांस, देखें Video
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि मालविका अनुज को लेकर पार्टी से चली जाएगी और अनुपमा को बाय कह देगी. ऐसे में काव्या अनुपमा को भड़काने की कोशिश करेगी. अनुपमा पार्टी से अपने घर चली जाएगी और अनुज भी उसी के घर चला चाएगा और पूछेगा कि वो घर क्यों नहीं आई. अनुपमा कहेगी कि वो घर के नीचे तक आई थी लेकिन फिर वो लौट कर अपने घर आ गई.
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के सामने अनुज काफी इमोशनल हो जाएगा और फूट-फूटकर रोएगा. तो दूसरी तरफ मालविका अनुज को इस तरह रोता हुए देख लेगी. वह नाराज होगी और कहेगी कि वो अपनी घर की बातें अनुपमा को क्यों बता रहा है. इतना ही नहीं, मालविका अनुपमा को बाहरवाली भी कहेगी. शो में अब ये देखना होगा कि क्या मालविका की वजह से अनुज अनुपमा से दूर हो जाएगा?