सरस्वती की बात सुनते ही संजय का पारा हाई हो गया, ‘‘क्या यही तुम्हारा प्यार था? मैं तुम पर इतने समय से पैसे लुटाता आ रहा हूं, क्या तुम ने मुझे पागल समझ रखा था? अगर तुमने मेरे साथ भाग कर शादी नहीं की तो मैं तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ूंगा. मेरे पास तुम्हारी सारी मौजमस्ती की वीडियो हैं. अगर तुम ने शादी करने से जरा सी भी आनाकानी की तो उन वीडियो को जगजाहिर करने में जरा सी भी देर नहीं लगेगी.’’
संजय की बात सुन कर सरस्वती को पहली बार अफसोस हुआ. उसे उम्मीद नहीं थी कि संजय भविष्य में ऐसी ओछी हरकत भी कर सकता है. संजय की धमकी भरे शब्द सुन कर सरस्वती कुछ सहम गई. उसे लगा कि यह बात अगर उस की ससुराल वालों के सामने आ गई तो उस का जीना ही मुश्किल हो जाएगा.
सरस्वती पूरी तरह से संजय के बिछाए जाल में फंस चुकी थी. उस के बाद उसे कोई रास्ता नहीं सूझा तो उस ने संजय के साथ शादी करने की हामी भर ली.
दोनों के बीच काफी समय से अवैध संबंध बनते आ रहे थे, जिस के कारण वह भी उसे दिलोजान से चाहने लगी थी. संजय की जिद के आगे उस ने उस से कह दिया कि ठीक है वह उस के साथ शादी करने के लिए तैयार है. लेकिन उस की भी एक शर्त है कि वह शादी के बाद अपने बच्चों को अपने साथ ही रखेगी. क्योंकि वह अपने बच्चों को बहुत ही प्यार करती है.
लेकिन उस की यह शर्त संजय को मंजूर नहीं थी. संजय का कहना था कि वह उस के बच्चों के कारण अपने परिवार वालों को मुंह दिखाने लायक भी
नहीं रहेगा.
इसी बात को ले कर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. उस के बाद सरस्वती ने काफी समय तक संजय से बात नहीं की. लेकिन संजय बारबार उस से बात करने की कोशिश करता रहा.
दोनों के बीच मनमुटाव वाली बात महेश को भी पता चल गई. लेकिन महेश को उन दोनों के बीच बने अवैध संबंधों की कानोकान खबर नहीं हुई थी. उसे दोनों पर शक हुआ तो वह दोनों की सच्चाई जानने के लिए अंजान बन कर उन के पीछे ही पड़ गया.
एक दिन ऐसा भी आया कि महेश ने छिपते हुए सरस्वती को संजय से बात करते देख लिया. सरस्वती की बात सुनते ही उसे बहुत ही दुख हुआ. उसे पहली बार इस बात का आघात पहुंचा कि जिसे वह अपना दोस्त समझ कर उस पर विश्वास कर रहा था, वही उस की पीठ में छुरा घोंप रहा था.
उसी शाम को महेश ने सरस्वती से सच्चाई जानने की कोशिश की तो वह उस से लड़ बैठी. उस के बाद दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. महेश को अपनी पत्नी से ऐसी उम्मीद नहीं थी. इस के बावजूद भी वह न तो संजय से ही लड़ा और न ही सरस्वती के साथ मारपीट की.
महेश सीधासादा था. उस के बाद भी उस ने सरस्वती को समझाने की कोशिश की. लेकिन सरस्वती कहीं से कहीं तक भी अपनी गलती मानने को तैयार न थी. वह अपने दोनों बच्चों को पति के पास छोड़ कर अपने मायके चली गई.
उस के मायके जाने के बाद संजय फिर से उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा. लेकिन सरस्वती उस के सामने अपने बच्चों को साथ रखने वाली बात दोहराती रही. इस के साथ ही उस ने संजय से कहा, ‘‘पहले तो तुम हमारी वो वीडियो अपने मोबाइल से डिलीट करो. उस के बाद ही मैं आगे बात करूंगी.’’
इतना कहते ही उस ने काल डिसकनेक्ट कर दी. उस के बाद कई बार संजय ने उस से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उस ने उस की काल रिसीव नहीं की.
संजय उस के प्यार में पूरी तरह से पागल हो चुका था. वह किसी भी कीमत पर उसे छोड़ने को तैयार नहीं था. जब सरस्वती ने उस की काल रिसीव नहीं की तो उस के तनबदन में आग लग गई. उस ने तभी प्रण किया कि अगर सरस्वती ने उस की बात नहीं मानी तो वह उस की जीवन लीला ही खत्म कर डालेगा.
यही कारण है कि प्यार के आगे इंसान लाचार हो जाता है. लेकिन कभीकभी प्यार खूंखार भी हो उठता है. संजय कई बार उस के मायके जा चुका था. वह उस के घर की लोकेशन से वाकिफ था. उस दौरान भी उस ने उस से कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन सरस्वती ने उस से मिलने से इंकार कर दिया था. सरस्वती की हरकतें देख उस के सब्र का बांध टूटने लगा.
2॒अगस्त, 2022 की शाम को संजय ने जम कर दारू पी. दारू गले से उतरी तो उसे सरस्वती के साथ बिताए दिन काट खाने को दौड़ने लगे थे. उस दिन हर वक्त खातेपीते वह उस की आंखों के सामने आ कर घूमने लगी थी.
जब वह सरस्वती की याद में परेशान हो उठा तो उस ने बाइक उठाई और सीधा उस के मायके खाता चिंतामन जा पहुंचा. उस समय रात काफी हो चुकी थी. वह पूरी तरह से नशे में था.
गांव जाते ही उस ने बाइक गांव के बाहर ही लौक कर के खड़ी कर दी, ताकि गांव में उस के आने का किसी को पता ही न चले. नत्थूलाल का घर भी गांव के बाहरी छोर पर था. उस वक्त गांव के सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे.
नत्थूलाल के घर पहुंच कर उस ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से बंद था. उस के बाद वह घर की चारदीवारी लांघ कर उस के घर में घुस गया. उसी समय उस की नजर दरवाजे के पास सो रही सरस्वती पर पड़ी. वह उस चारपाई पर अकेली ही सोई हुई थी.
सरस्वती को अकेला देखते ही उस ने उसे उठाया. इतनी रात गए अपने सामने संजय को देख कर उस की चीख निकल गई. तभी संजय ने झट से अपने हाथ से उस का मुंह बंद कर दिया. फिर वह उस से उस के साथ चलने की जिद करने लगा. तब सरस्वती ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर उस के साथ नहीं जाएगी. उल्टे ही उस ने उसे वहां से तुरंत भाग जाने को कहा. उस ने धमकी दी कि अगर वह नहीं गया तो वह शोर मचा देगी.
सरस्वती की धमकी से उस का पारा चढ़ गया. इस से पहले कि सरस्वती कुछ समझ पाती, उस ने गुस्से के आवेग में आ कर एक हाथ से उस का मुंह बंद करने के बाद अपने साथ लाए चाकू से उस की गरदन पर कई वार कर डाले.
चाकू के वार होते ही सरस्वती की जोरदार चीख निकली. जिस को सुन कर उस के मायके वाले बाहर आ गए. परिवार वालों के आते ही संजय ने चाकू एक तरफ फेंक दिया और दरवाजा खोल कर भागने की कोशिश करने लगा. तभी चारों ओर से घेराबंदी करते हुए सरस्वती के घर वालों ने संजय को पकड़ लिया था.
संजय से विस्तार से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित