पवन सिंह ने Sunny Leone संग किया धमाकेदार डांस, देखें वायरल वीडियो

भोजपुरी के स्टार पवन सिंह ने यूं तो कई बौलीवुड और भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ परफोर्म किया है, लेकिन इन दिनों उनका जो गाना हिट हो रहा है जिसमें वे पॉर्न स्टार और बौलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ नजर आ रहे है जी हां, ऐसा पहली दफा है कि पवन सिंह, सनी लियोनी के साथ थिरकते हुए दिखाई दिए है. अब दोनों को वीडियो सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)


आपको बता दें कि हाल ही में पवन सिंह ने हाल ही में अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया है. पवन सिंह के बर्थडे पार्टी पर भोजपुरी और बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे. खास बात तो ये है कि खेसारी लाल यादव ने भी पार्टी में पहुंचकर पवन सिंह को खास अंदाज में विश किया. बता दें कि पवन सिंह के बर्थडे पर उनका एक गाना सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड की बोल्डनेस क्वीन सनी लियोनी के साथ जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह के इस गाने ने रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DRJ Records (@drjrecords)


भोजपुरी किंग पवन सिंह और हौट क्वीन सनी लियोनी का गाना ‘तेरी लाल चुनरिया’ हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में पवन सिंह और सनी लियोनी जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में पवन सिंह और सनी लियोनी ने एक दूसरे संग रोमांस भी फरमाया है. पवन सिंह और सनी लियोनी की केमिस्ट्री पर हर कोई फिदा हो गया है. यही वजह है कि अब तक तेरी लाल चुनरिया सॉन्ग को 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह सॉन्ग लगातार यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

पैप्स पर भड़के Saif Ali khan, जानें क्या है वजह

बौलीवुड में सभी सिलेब्स अक्सर इस बात से परहेज करते है कि मीडिया उनके बच्चों की तस्वीरें ना लें. अक्सर आपने देखा होगा कि कई सिलेब्स अपने किड्स को मीडिया से बचाते हुए नजर आते हैं और कई बार मीडिया कर्मियों पर इस बात के लिए भड़कते भी देखा होगा. ऐसा ही इस बार करीना कपूर की फैमिली एक साथ स्पॉट हुई. जहां सैफ अली खान ने कुछ ऐसा ही किया और पैप्स पर वो गुस्सा होते हुए नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)


आपको बता दें कि करीना कपूर इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी फैमली को टाइम दे रही हैं. करीना कपूर अभी हाल ही में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए भी गई थीं. जहां से करीना कपूर ने एक बाद एक वीडियो शेयर किए थे. इसी बीच करीना कपूर एक बार फिर अपने परिवार के साथ स्पॉट हुई हैं. करीना कपूर के साथ-साथ सैफ अली खान और उनके उनके बेटे जेह भी दिखाई दिए. इस दौरान सैफ अली खान के साथ बेटे जेह दिखाई दिए. जहां पैप्स उनकी और उनके बेटे की फोटो लेते नजर आएं. इसी बात पर सैफ मीडिया पर नराज होते दिखें. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)


करीना कपूर और सैफ अली खान अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सैफ अली खान बेहद कूल लुक में दिखाई दिए. तो वहीं करीना कपूर का विंटर लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. इस वीडियो में सैफ अली खान पैप्स पर गुस्सा होते हुए नजर आ रहे हैं. जब सैफ अली खान अपने बेटे जेह के साथ वापस आ रहे थे तब पैप्स लगातार फोटोज क्लिक कर रहे थें, इसको देखकर सैफ अली खान गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि ‘बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं, आप लोग इसे फिल्म इवेंट मत बनाए’. इस वीडियो के सामने आने के बाद सैफ अली खान काफी चर्चा में हैं.

सैफ अली खान के इस वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर लोग सैफ अली खान की इस बात से सहमत दिखाई दिए. लोगों ने कहा कि सैफ अली खान ने जो कहा एकदम सही कहा.

BB17: विक्की जैन को भारी पड़ा मन्नारा से नजदीकियां बढ़ाना, अंकिता ने मचाया बवाल

Bigg Boss17: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) भले ही पति-पत्नी हो लेकिन शो में उनकी लव लाइफ से ज्यादा उनके लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते है. अब उनकी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई काफी आम सी हो गई है. वहीं, अब अंकिता को शो की बाकी लड़कियों से जलन होने लगी है. बीते कई दिनों से देखने के लिए मिल रहा है कि विक्की जैन की मन्नारा चोपड़ा से नजदीकियां बढ़ा रहे है. जो बात अंकिता लोखंडे को खल नहीं रही है और अब इसी वजह से दोनों के बीच भयंकर झगड़ा हुआ.


आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे विक्की जैन को खरी-खोटी सुनाने का एक मौका नहीं छोड़तीं हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन  का रिश्ता कमजोर होता दिख रहा है. प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि विक्की और मन्नारा चोपड़ा बैठकर बातें कर रहे होते हैं, तभी वहां पर अंकिता लोखंडे भी आ जाती हैं. इस मौके पर अंकिता भड़कते हुए विक्की से बोलती हैं, ‘आज अचानक मन्नारा लाइफ में आ गई. बहुत अच्छी लगती है तुझे वो. बातों में आपको बहुत मजा आता है. करिए आप बात कीजिए.’ इस पर विक्की बोलते हैं, ‘कुछ लॉजिक बताइए. कुछ रीजन तो दीजिए ना बात करने का.’ दोनों की ये बहस पूरे दिन चलती है. अंकिता बाद में बोलती हैं, ‘तुझे मैं मन्नारा के लिए बोल रही हो तो बुरा लग रहा है. परेशानी क्या है तेरी.’ तब विक्की बोल देते हैं, ‘तू मेरे सारे दोस्तों को अपने ऑपोनियन से भगाती है.

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की लड़ाई किचन एरिया तक पहुंच जाती है. अंकिता गुस्से में विक्की को सामान फेंक कर मारने की बात कहती हैं. इस पर विक्की भी शांत नहीं रहते और बोलते हैं, ‘लोगों को थोड़ा पढ़ाना लिखाना चाहिए.’ ये ताना अंकिता को चुभ जाता है और वह बोलती हैं, ‘जा ढूंढ ले बहुत पढ़ी लिखी लड़की. काश में भी सोच समझकर फैसला लेती.’ इसके बाद अंकिता रोते हुए वहां से चली जाती हैं और कंबल में मुंह डालकर फूट-फूटकर रोती हैं. अंकिता बार-बार विक्की को बोलती हैं, ‘तेरा प्यार मेरे लिए खत्म हो गया है.’ विक्की का गुस्सा यहां फट जाता है और वह चिल्लाते हुए बोलते हैं, ‘शादी की है. मैं गुलाम नहीं हूं किसी का.’ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इस लड़ाई में घर का एक सदस्य भी नहीं बोलता है.

ब्रेकअप की खबरों पर Malaika Arora ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किया बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का ये Video

Bollywood News in Hindi: बौलीवुड (Bollywood) की दुनिया में सिलेब्रिटी (celebrity) का पैचअप (Patchup) और ब्रेकअप (Breakup) हमेशा ही सुर्खियों बना रहता है ऐसे ही बौलीवुड के कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) का रिलेशन मीडिया की लाइमलाइट में बना रहता है. इन दिनों अरबाज (Arbaz) ने अपनी शादी की खबर सुना सबको हैरान कर दिया तो वही, दूसरी तरफ मलाइका ने अपने रिलेशन में ब्रेकअप की खबरों में स्टॉप लगाते हुए अर्जुन (Arjun) का एक वीडियो शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)


आपको बता दें, कि कई दिनों से ये खबरे वायरल हो रही है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है. इन खबरों पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन दोनों की एक्टिविटी ये जरूर बया कर रही थी कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए है. बताया जाता है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते से दूरी जरूर बनाई थी लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर काम किया और फिर एक साथ आ गए हैं. जिसका सबूत अर्जुन कपूर का वीडियो है.

फिलहाल, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप को लेकर आई खबरों में कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है. इसी बीच मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अर्जुन कपूर नजर आ रहे हैं. मलाइका अरोड़ा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)


मलाइका अरोड़ा ने जो वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि अर्जुन कपूर अपने दोस्त रणवीर सिंह के साथ डीजे को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. ये दोनों स्टार्स मस्ती के फुल मूड में दिखाई दे रहे हैं. बताते चलें हाल ही में अवंतिका मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अलावा कई और लोग नजर आए. इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर मुस्कुराते हुए नजर आए.


बताते चले कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे को 5 साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं. बीते दिनों आईं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते से छोटा सा ब्रेक लिया था. इसके पीछे की वजह शादी बताई जा रही थी. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर में से कोई एक शादी के लिए अभी तैयार नहीं है. लेकिन उन्हें ये एहसास हो गया है कि अलग होना कोई समाधान नहीं हैं.

Surbhi Jyoti Wedding: नागिन फेम सुरभि ज्योति जल्द बनेंगी दुल्हनिया, इस दिन बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे!

Surbhi Jyoti Wedding: शादी का सीजन चल रहा है और कई मशहूर हस्तियां भी साल 2024 में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हाल ही में आमिर खान की लाडली आयरा खान ने शादी कर घर बसा लिया है. वहीं, अब खबर आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी दुल्हन बनने की तैयारी कर ली है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि मार्च के पहले हफ्ते में ही लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी से शादी करने जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)


आपको बता दें कि सुरभि ट्रेडिशनल नॉर्थ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी करने जा रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस और सुमित की ओर से सिर्फ परिवार के सदस्यों और कुछ बेहद करीबी दोस्तों को ही शामिल किया जाएगा. खबरों की माने तो सुरभि की शादी 6 या 7 मार्च को होगी. लेकिन शादी की रस्में 4 तारीख से ही शुरू हो जाएंगी.

ये शादी के फंक्शन्स 8 मार्च तक चलने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सुरभि ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि, फिलहाल इन खबरों पर सुरभि या सुमित की ओर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन एक्ट्रेस के चाहने वाले उन्हें दुल्हन के लिबास में देखने के लिए बेताब हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rithvikk D (@rithvikk_dhanjani)


गौरतलब है कि सुरभि का नाम पहले उनके को-एक्टर पर्ल वी पुरी के साथ जुड़ चुका है. हालांकि, उस समय एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इससे पहले 2018 में सुरभि का नाम सुमित के साथ जुड़ा था, लेकिन उस समय एक्ट्रेस ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया था.

BB17: मेकर्स ने किया बड़ा बदलवा, अभिषेक नहीं, इस कंटेस्टेंट को किया घर से बाहर

Bigg Boss 17: बिग बॉस (Bigg Boss 17) रिएलिटी शो में सबसे खास दिन होता है वीकेंड का वार, जहां सभी सदस्यों की क्लास लगाई जाती है. वही, इसी दिन इविक्शन (Eviction) की तलवार भी सभी के सर लटकती नजर आती है. इस बार का आने वाला वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड़ (Special Episode) है. इस बार आखिर घर के किस सदस्य पर इविक्शन की तलवार गिरेगी. इसका हर कोई इंतजार कर रहा है. अबतक अभिषेक (Abhishek) पर ये साया मंडरा रहा था लेकिन अब खबर है कि कोई ओर ही घर से बाहर होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)


जी हां, इस बार समर्थ जुरैल संग हुई अभिषेक कुमार की भयंकर लड़ाई और बीते हफ्ते के ‘थप्पड़कांड’ की वजह से माना जा रहा था है कि अभिषेक कुमार इस हफ्ते बेघर होने वाले हैं. इसका इशारा मेकर्स ने साफ-साफ जारी हुए प्रोमो वीडियो में भी कर दिया था. मगर अब सामने आईं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते किसका पत्ता कटेगा इस पर भारी कंफ्यूजन चल रही है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा कि समर्थ-अभिषेक नहीं बल्कि घर के किसी और सदस्य का नाम इस शो के कट गया है.

सोशल मीडिया पर अभिषेक को लेकर काफी फैंस स्पोर्ट कर रहे थे, वही मेकर्स की क्लास लगा रहे थे, लेकिन मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया है और सोशल मीडिया पर अब ये बज बना हुआ है कि अभिषेक कुमार नहीं बल्कि कोरियन के-पॉप सिंगर औरा की घर से छुट्टी होने वाली है.

बता दें कि दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते औरा को मेकर्स वोटों की कमी के चलते घर से बेघर कर सकते हैं. हालांकि ऐसा होगा या नहीं, इस पर अभी संशय है. घर से किसका पत्ता इस हफ्ते कटने वाला है ये बात वीकेंड का वार देखकर ही पता चलेगी. मगर एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में इस बात को लेकर काफी बज है कि इस हफ्ते औरा ही घर से होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


सुपरस्टार सलमान खान अभिषेक कुमार को एक और मौका देंगे. सुपरस्टार सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में जमकर समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय की क्लास लेने वाले हैं.वो इस दौरान बाकी घरवालों को भी इनकी लड़ाई में स्टैंड न लेने के लिए डांटेंगे. इतना ही नहीं, इस दौरान सलमान खान खुलकर अभिषेक कुमार को सपोर्ट कते हुए दिखेंगे. जिसके बाद वो एक अहम फैसला लेते हुए घर में अभिषेक कुमार को दोबारा घर में भेज देंगे.

Happy Birthday Deepika: रणवीर सिंह की इन आदतों से परेशान है दीपिका पादुकोण

बौलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्मों और बोल्डनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती है. बीते दिनों वो अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathan)को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. और अब वह आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर चर्चा में बनीं हुई है लेकिन बौलीवुड की ये मशूहर एक्ट्रेस आज अपने जन्मदिन (Birthday) को लेकर मीडिया की लाइमलाइट (Limelight) में है. जी हां, दीपिका आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट (Celebrate) कर रही है.


इस बात से तो सभी वाकिफ है कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह से शादी कर कितनी खुश है. दोनों का प्यार पूरे बौलीवुड में मशहूर है दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन इतने प्यार के बावजूद भी दीपिका रणवीर सिंह की एक आदत से बहुत ज्यादा परेशान हैं. इतनी कि वह कभी-कभी इरिटेट भी हो जाती हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था, मुझे रणवीर की ये आदत बिल्कुल पसंद नहीं है. वो अपना खाना वो बहुत ही जल्दी खा लेते हैं, ये सब देखकर मैं बहुत इरिटेट हो जाती हूं. इतने मैं दो बाइट ही लेती हूं कि रणवीर अपना खाना खत्म कर चुके होते हैं.

आपको बता दें कि मॉडलिंग के बाद फिल्मों में एंट्री करने वाली दीपिका ने अपने अब तक के करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन्होंने आज उन्हें टॉप एक्ट्रेस बनाया है. दीपिका पादुकोण आज बॉलवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. फिल्म मेकर्स में उन्हें अपनी फिल्मों में देखना चाहते हैं. वह मेकर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं. दीपिका अपनी एक फिल्म के लिए करीब 15 से 30 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं उनकी कुल नेटवर्थ 314 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


बता दें कि दीपिका पादुकोण आखिरी बार साल 2022 में ‘गहराइया’ में नजर आई थीं. इस फिल्म को कुछ खास सफलता नहीं मिली थी. लेकिन इसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. आने वाले साल में भी दीपिका के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. वह जल्द ही ‘फाइटर’ ‘सपना दीदी’ और फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने सूट पहन उड़ाए सबके होश, लोगों बोले – बदल गई दीदी

भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) हमेशा ही अपनी बोल्डनेस (Boldness) को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. लेकिन नए साल में नम्रता मल्ला ने एक खास अंदाज में फोटो शेयर कर सबके होश उड़ा दिए है. जी हां, साल 2024 की शुरुआत नम्रता ने संस्कारों के साथ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर सूट पहन कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसे देख लोग उन्हे पहचान नहीं पा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


आपको बता दें कि नम्रता मल्ला फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती है. जिस में अक्सर वे अपने बोल्ड और सेक्सी लुक में नजर आती है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, नए साल में उन्होंने सूट पहन कर फोटो शेयर की है साथ ही कुछ और फोटोज भी शेयर की है जिनमें वे  भगवान कृष्ण के अवतार में नजर आई है. नम्रता मल्ला की ये तस्वीरें इंटरनेट पर अबतक छाई हुई हैं.

नम्रता मल्ला का ये देसी लुक फैंस को काफी आ रहा है. इन तस्वीरों में नम्रता मल्ला कैमरे के सामने जमकर पोज भी दे रही है. नम्रता मल्ला की हर एक अदा पर लोग फिदा हो गए हैं. बता दें कि नम्रता मल्ला की इन तस्वीरों पर लोग जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘2024 में बदल गई दीदी’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैडम आप प्लीज ऐसे ही कपड़े पहना करो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)


बताते चलें कि भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने साल 2023 में अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है. नम्रता मल्ला ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में अलग जगह बना ली है. नम्रता मल्ला की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. अब इंस्टाग्राम पर नम्रता को 2.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Bigg Boss 17 : घेर से बेघर होंगे अभिषेक कुमार, फैंस ने लगाई मेकर्स की क्लास

रिएलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में हर दिन कुछ नया हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में सबसे ज्यादा मजेदार होता है इविक्शन, और इन दिनों ये इविक्शन (Eviction) की तलवार अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) पर लटकती हुई नजर आ रही है. जी हां, अभिषेक कुमार इन दिनों मुसीबत में घिरते हुए नजर आ रहे है. जिसकी खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है और अभिषेक के फैंस मेकर्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


आपको बता दें कि बीते दिनों अभिषेक कुमार ने कैप्टेंसी टास्क से पहले समर्थ जुरेल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था, जिस वजह से पूरे घर में हंगामा हुआ था. बिग बॉस की तरफ से तब उस मुद्दे को बिल्कुल भी नहीं उठाया गया, लेकिन दावा है कि वीकेंड का वार में अभिषेक कुमार का फैसला होगा. अभिषेक को मेकर्स सजा देते हुए एलिमिनेट कर देंगे. अभिषेक के एविक्शन की बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं, जिसके चलते X पर फैंस ने हंगामा खड़ा कर दिया है.

बिग बॉस 17 के कई फैन पेज पर ये खबर वायरल हो रही है कि इस वीकेंड का वार में मेकर्स अंकिता लोखंडे को अभिषेक कुमार का फैसला करने का मौका देंगे. अंकिता के पास अभिषेक को बाहर निकालने की भी पावर होगी और अंकिता इसका पूरा इस्तेमाल करेंगी. वह अभिषेक को इविक्ट कर देंगी. इससे घर में हंगामा खड़ा होगा, लेकिन फैंस ने भी X पर बवाल खड़ा कर दिया है. अभिषेक कुमार के इविक्शन की बात सुनकर फैंस भड़क गए हैं और मेकर्स को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.

बता दें, कि सुबह-सुबह NATION SUPPORTS ABHISHEK ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. फैंस अभिषेक को किंग और शेर का टैग दे रहे हैं. कई फैंस ने अभिषेक कुमार को हजारों दिलों का किंग बताया है. अभिषेक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिषेक के सामने बोल रहे हैं, ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं लाइट बंद करके ही जाऊंगा.’ इस वीडियो के साथ फैन ने लिखा है, ‘तू शेर है ट्रॉफी लेकर ही आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


बताते चले कि बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक कुमार का इविक्शन सिर्फ टीआरपी बटोरने का तरीका बताया जा रहा है. शो के पुराने सीजन में भी ऐसे ही कंटेस्टेंट्स थप्पड़ मारने की वजह से बाहर गए हैं और उन्हें वापिस शो में लाया गया है.

Bigg Boss 17: अभिषेक पर भड़की ईशा मालवीय की मां, दी लीगल एक्शन की धमकी

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों धमाकेदार शो चल रहा है सलमान खान (Salman Khan) का रिएलिटी शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. बीते एपिसोड में एक्ट्रेस ईशा मालवीय (isha Malviya) और अभिषेक कुमार (Abhishek kumar) के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान ईशा मालवीय और उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल ने अभिषेक कुमार पर करारा निशाना साधा था. अभिषेक कुमार लगातार ईशा मालवीय को टारगेट करते दिख रहे है. अब इस पर ईशा मालवीय की मां का भी गुस्सा फूट गया है. ईशा मालवीय की मां ममता मालवीय ने इंस्टास्टोरी पर अभिषेक कुमार पर निशाना साधते हुए सीधा-सीधा उनके खिलाफ लीगल एक्शन की धमकी दे दी है. इतना ही नहीं ईशा मालवीय की मां ममता मालवीय ने कमेंट कर ये भी पूछा कि आखिर वो शो में आया ही क्यों ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


आपको बता दें कि ममता मालवीय ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ‘ईशा को हर बार इस लड़के ने कैरेक्टर एसेसिनेट किया है. मुझे भी नहीं बख्शा. ये गेम मेंटल स्ट्रेंथ का है. इतना ट्रॉमिटाइज्ड था तो पता था ईशा आने वाली है बीबी में तो फिर आया ही क्यों शो में? लीगल एक्शन बनता है ऐसे हरकतों पर अब भी हम चुप है सिर्फ और सिर्फ ईशा के लिए. शर्म करो अपने पर हर बार ईशा को बीच में लाने के लिए. और लोगों को भी शर्म आनी चाहिए जो ये एग्रेसिव बर्ताव को सपोर्ट करते हैं.’ एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में ममता मालवीय की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)


हालांकि, बीते दिन के एपिसोड में ईशा मालवीय ने लगातार अभिषेक कुमार को पोक किया था. वो लगातार अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल संग अभिषेक कुमार को टारगेट करती दिखी थीं. अभिषेक कुमार जहां लड़ाई में ईशा मालवीय के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाते दिखे तो वहीं, एक्ट्रेस उनकी मेंटल स्टेट्स पर फब्तियां कसतीं और उन्हें घर का टीवी फोड़ने के लिए उकसाती दिखी थीं. हालांकि अब मेकर्स ने जारी किए नए प्रोमो के जरिए दिखाया है कि कैसे एक्ट्रेस ईशा मालवीय पोकिंग का सारा ठीकरा समर्थ जुरैल पर डालती दिखी हैं. जिसके बाद समर्थ जुरैल भी ईशा मालवीय पर बिगड़ते दिखेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें