भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. रवि किशन ने भोजपुरी से लेकर बौलीवुड तक की कई फिल्मों में काम किया हैं. रवि किशन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा रवि किशन ने साउथ की कई मूवीज में अपना जलवा बिखेरा हैं. इस बीच रवि किशन का एक पुराना गाना इंटरनेट पर फिर से वायरल हो रहा है. इस गाने में रवि किशन ने मोनालिसा संग ऐसा रोमांस किया है कि सभी लोग पानी-पानी हो गए हैं. जी हां, ये देख फैंस हैरान हो गए है कि रवि किशन अपने से 14 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड सीन देते नजर आ रहे है.
View this post on Instagram
भोजपुरी स्टार रवि किशन और मोनालिसा का गाना 'कवन जादू' इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. इस सॉन्ग में मोनालिसा और रवि किशन और मोनालिसा ने सारी हदें पार कर दी हैं. इन दोनों का ये अंदाज देख फैंस के पसीने छूट गए हैं. मोनालिसा और रवि किशन की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. बता दें कि इस गाने में बौलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण और सोनाली दत्त ने गाया है. वहीं गाने के बोल अखिलेश पांडे ने लिखे हैं और संगीत गणेश पांडे ने दिया है.
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा के हर पोस्ट पर लोग जमकर प्यार बरसाते हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अब टीवी की दुनिया में धमाल मचा रही हैं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है. इसके अलावा मोनालिसा ने कई रियलिटी शोज में भी काम किया है. वो सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई थी. इस शो की वजह से ही मोनालिसा को असल पहचान मिली थी. मोनालिसा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.