मैं दूसरी कास्ट की लड़की से शादी करना चाहता हूं, क्या करूं?

सवाल

मैं छोटी जाति का सरकारी नौकरी करने वाला एक नौजवान हूं और अपने पड़ोस की एक ऊंची जाति की लड़की से प्यार करता हूं. लड़की के मांबाप को मेरी सरकारी नौकरी के चलते यह रिश्ता मंजूर है, पर पड़ोस के कुछ लोग भांजी मार रहे हैं. वे इसे जातिवाद से जोड़ रहे हैं और नाक कटने की दुहाई दे कर यह रिश्ता तोड़ देना चाहते हैं. वे लड़की के परिवार का हुक्कापानी बंद कर चुके हैं. हमें क्या करना चाहिए?

जवाब

लड़की के मांबाप आप की जाति से नहीं, बल्कि नौकरी से लड़की की शादी के लिए तैयार हुए हैं, जो हर्ज की बात इस लिहाज से नहीं कि आप दोनों एकदूसरे से प्यार करते हैं, इसलिए जिंदगी अच्छे से कट जाएगी. बीच वालों की परवाह न करें, उन का तो काम ही टांग अड़ाना होता है. आप इन टांगों को मरोड़ते हुए अपना घर बसाइए और इतमीनान से रहिए. कुछ दिनों में वे लोग खुद रास्ते पर आ जाएंगे. जिन की मंशा यह है कि ऊंची जाति वाली लड़की नीची जाति वाले लड़के से ब्याह कर घरसमाज में उन की नाक न कटाए.

लड़की के घर वालों का हुक्कापानी बंद कर देना सदियों पुराना टोटका है. उन से कहिए कि वे डरे नहीं, बल्कि अपनी लड़की का सुख देखें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं अपनी पत्नी को सारी खुशियां देना चाहता हूं, इसके लिए टिप्स बताएं

सवाल

मेरी उम्र 35 साल की हो चुकी है. कुछ हालात ऐसे रहे कि शादी पहले नहीं कर पाया. अब मेरी शादी तय हो गई है और लड़की की उम्र 26 साल है. मैं बहुत खुश हूं और चाहता हूं कि अपनी पार्टनर को भरपूर सुख दूं. मेरे मन में एक उलझन है कि रात में कितनी बार सैक्स करना चाहिए कि पार्टनर संतुष्ट हो?

आप का सवाल ऐसा है जो बहुत से लोगों के मन में आता है लेकिन वे खुल कर इस विषय पर बात नहीं कर पाते.

जवाब

यह सच है कि सैक्स एक ऐसी क्रिया है जो जरूरी होती है. शारीरिक संबंध बनाना भी एक तरह की ऐक्सरसाइज मानी जाती है. सैक्स शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा होता हैपर यह आप की सेहत पर निर्भर करता है क्योंकि हर किसी का स्वास्थ्य एक तरह का नहीं होता. किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य बहुत अच्छा होता हैतो किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य उतना अच्छा नहीं होता. कई बार ऐसा भी होता है कि पुरुष एक बार सैक्स करने पर ही बहुत थक जाते हैं. ऐसे में उन्हें दूसरी बार सैक्स नहीं करना चाहिए क्योंकि इस से वे बहुत ज्यादा थक सकते हैं और उन के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.

कई महिलाएं एक बार सैक्स करने पर संतुष्ट नहीं हो पातींतो वे दोतीन बार शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा रखती हैं. उस समय पुरुष सोचते हैं कि हमें रात में कितनी बार सैक्स करना चाहिए ताकि उन की पार्टनर संतुष्ट हो जाए. ऐसा कहीं नहीं लिखा कि एक रात में पुरुष कितनी बार सैक्स करेंहांजरूरी यह है कि आप उसे एंजौय करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरी बीवी बहुत अच्छी है पर मैं दूसरी महिला को पसंद करता हूं, मैं क्या करूं?

सवाल

कई सालों से मेरा एक शादीशुदा औरत के साथ हमबिस्तरी करने का सिलसिला चल रहा था. उस का अपने देवर के साथ भी संबंध है. इस साल मेरी शादी हो गई. मेरी बीवी बहुत अच्छी है. लेकिन, मैं उस औरत को भूल नहीं पा रहा हूं. वह भी मेरी याद में बीमार हो गई है. मैं क्या करूं?

जवाब

आप भी मौकापरस्त हैं और वह औरत भी मर्दों की शौकीन लगती है. ऐसे संबंधों को ज्यादा अहमियत देना बेवकूफी है. जब तक मुमकिन था, आप लोगों ने मस्ती की, पर अब सुधर कर बीवी के साथ वफादार बनने की कोशिश करें. उस औरत को आप जैसे और मिल जाएंगे, इसलिए उस की फिक्र न करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

क्या अबौर्शन के बाद कंसीव करने में प्रौब्लम आती है?

सवाल

मैं शादी के 10 महीने बाद ही प्रैग्नैंट हो गई थी. उम्र 28 वर्ष है. कुछ मैडिकल कौम्प्लिकेशंस की वजह से मुझे अबौर्शन कराना पड़ा. सुना है कि अबौर्शन के बाद कंसीव करने में प्रौब्लम आती है. मन में इस बात का डर बैठ गया है. मुझे बताएं क्या यह सही है?

जवाब

अगर अबौर्शन अच्छी गाइनोकोलौजिस्ट की देखरेख में कराया गया है तो परेशानी की बात नहीं है. वैसे, सब की बौडी अलग होती है. बेबी कंसीव करना उसी पर निर्भर करता है. बस, ध्यान रखें कि अबौर्शन के बाद महिला का शरीर काफी कमजोर हो जाता है, ऐसी स्थिति में ऐक्सरसाइज, बहुत हैवी काम, फिजिकल इंटिमेसी जैसी चीजों से परहेज करें.

मिसकैरेज की जो भी वजह रही हो लेकिन अगर समस्या ठीक हो जाने योग्य है, तो पता करें ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति में बचाव हो सके और प्रैग्नैंसी प्लान करें तो डाक्टर से कंसल्ट करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ब्रेकअप से बचना हैं तो गर्लफ्रेंड को ने दें ऐसे compliments

अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो जाहिर सी बात है कि आपकी पार्टनर आपसे तारीफ जरूर सुनना पसंद करेगी, लेकिन कभी कभी पार्टनर ऐसे कॉम्प्लीमेंट दे देता है जिससे रिलेशन में ब्रेकअप तक बात पहुंच जाती है, तो ऐसे में हमेशा याद रखने वाली बातें हैं कि आप अपने पार्टनर को ऐसे कॉम्प्लीमेंट दें. जिससे आप उनके दिल को खुश कर सकेंगे न कि अपना ब्रेकअप करा दें. तो आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे कॉम्लीमेंट्स के बारे में बताएंगे जिसे आप जीवन में कभी अपनी पार्टनर का दिल नहीं दुखाएंगे.

1. मेरी एक्स से ज्यादा तुम केयरिंग हो

लड़के अक्सर कॉम्पलिमेंट देते है कि मेरी एक्स से ज्यादा तुम केयरिंग हो, जो बात लड़कियों को कभी पसंद नहीं आती है कि आप अपने पार्टनर को उसकी एक्स से कंपेयर करों. क्योकि अगर आपने ऐसा कॉम्प्लिमेंट दिया तो आपकी गर्लफ्रेंड का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. इसलिए कभी भी ऐसा कॉम्प्लिमेंट देने से बचें. आप इसकी जगह ये कह सकते है कि ‘मुझे आज तक तुमसे केयरिंग गर्लफ्रेंड नहीं मिली.’ या फिर ‘थैंक गॉड….मुझे इतनी केयरिंग गर्लफ्रेंड मिली.’

2. आज तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो

ये सब बातें काफी कौमन है और लड़कियां ऐसी बातें सुनने में ज्यादा इंट्रस्टीड नहीं होती है. जिसे लगभग हर कोई अपनी गर्लफ्रेंड से कह देता है. अगर आप बोलना ही चाहते है तो इस कॉम्प्लिमेंट को थोड़ा इस तरह से बोलें कि… ‘तुम आज भी हमेशा की तरह बहुत ब्यूटीफुल लग रही हो.’ इससे आपकी गर्लफ्रेंड खुश भी हो जाएगी.

3. तुम गुस्से में काफी प्यारी लगती हो

यह कॉम्प्लिमेंट देकर आप गर्लफ्रेंड के गुस्से को और भी भड़का सकते हैं, क्योंकि गुस्से में उस बात के असली मतलब की तरफ ध्यान नहीं जाएगा. वो उस बात को पकड़ सकती है कि मतलब कि ‘मैं सिर्फ गुस्से में ही प्यारी लगती हूं, वैसे नहीं’ मैं तो आपके कॉम्प्लिमेंट का मतलब समझ सकता हूं, लेकिन गुस्से वाली गर्लफ्रेंड को उसका सही मतलब समझाने में आपको पसीने तक आ सकते हैं, इसलिए गुस्से में कोई भी कॉम्प्लिमेंट देने की जगह उसे चुप कराने की कोशिश करें. जब वो नॉर्मल हो जाए, तो हंसी लाने के लिए नीचे दिया कॉम्प्लिमेंट ट्राय कर सकते हैं. ‘अरे, तुम तो रोते हुए भी काफी प्यारी लगती हो!’

4. आज तो तुम्हारी ड्रेस काफी स्टाइलिश है

गर्ल्स किसी भी चीज को खरीदने में समय इसलिए लगाती हैं, क्योंकि वे मैटेरियल, रंग, क्वालिटी आदि चेक करती हैं. अगर आपकी गर्लफ्रेंड स्टाइलिश ड्रेस पहनकर आए और उसकी तारीफ में आपने बोल दिया, कि आज तुम्हारी ड्रेस काफी स्टाइलिश है. तो उसके गुस्से का कारण आप है, कि गर्ल्स अपनी ड्रेस के लिए काफी अवेयर होती हैं. हमेशा मैचिंग के शूज या सैंडिल, एसेसरीज आदि मिलाकर ही पहनती हैं. अब ऐसे में आप बोलेंगे उनकी ड्रेस आज काफी स्टाइलिश है, तो वो उनके दिल को दुखा सकती है. इसकी बजाय आप बोलें कि ‘हमेशा कि तरह तुम इस ड्रेस में भी काफी स्टाइलिश लग रही हो.’

5. तुम अपनी फ्रेंड से ज्यादा सुंदर हो

आप ये कहने की गलती कभी मत करना कि तुम अपनी फ्रेंड से ज्यादा सुंदर हो, इसका मतलब है कि आपका उसकी फ्रेंड पर भी ध्यान है और आप अपने पार्टनर की तुलना उससे कर रहे हो. इसका दूसरा मतलब ये भी हो सकता है कि आप उनकी दोस्त का निर्दार कर रहे है और वो अपनी फ्रेंड के लिए हर्ट फील कर रही है. इसलिए उनकी फ्रेंड को उनसे कम सुंदर बताने की जगह आप ये कह सकते हैं, कि ‘तुम काफी खूबसूरत हो.’  इस कॉम्प्लिमेंट से न आपने किसी की तुलना की और गर्लफ्रेंड की तारीफ भी कर दी.

पति के एक रिश्तेदार अजीब नजरों से मुझे देखते हैं और छूने की भी कोशिश हैं, मैं क्या करूं?

सवाल
मेरे पति के एक दूर के रिश्तेदार का हमारे घर में काफी आनाजाना है. वे मेरे पति के काफी करीब हैं. और वक्तबेवक्त कभी भी आ धमकते हैं. कई बार मुझे उन का रवैया सही नहीं लगता. वे कुछ अजीब नजरों से मेरी तरफ देखते हैं और कई दफा जबरन मुझे स्पर्श करने का प्रयास भी करते हैं. मैं पति से कुछ कह नहीं पाती यह सोच कर कि पता नहीं वे क्या सोचेंगे. 1-2 बार तो ऐसा मौका भी आया जब वे उस वक्त आ पहुंचे जब पति औफिस में और ससुरजी बाहर होते हैं, मैं घर में अकेली होती हूं. मुझे बहुत डर लगता है.

जवाब
डरने या घबराने की कोई बात नहीं है. आप को सब से पहले अपने पति से ये सारी बातें शेयर करनी चाहिए. पति से कहें कि वे उस रिश्तेदार को ताकीद कर दें कि फोन करने के बाद ही वे आप के घर आया करें. पति घर में न हों तो आप स्वयं कोई बहाना बना कर उन्हें दरवाजे से ही वापस भेज सकती हैं. उस रिश्तेदार से किसी भी तरह दूरी बढ़ा लें ताकि वह अकसर आ कर आप को परेशान न करे. सिर्फ पति से ही नहीं, अपने ससुर से भी इस बारे में चर्चा जरूर करें.

मेरी पत्नी सेक्स संबंधों में सहयोग नहीं करती, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 45 वर्षीय विवाहित पुरुष हूं और पत्नी की उम्र 40 वर्ष है. समस्या यह है कि मेरी पत्नी सेक्स संबंधों में सहयोग नहीं करती. वह कहती है, अब उस की सेक्स संबंध बनाने में रुचि नहीं है. साथ ही, कहती है कि उम्र ज्यादा हो गई है. जबकि उस का मासिकधर्म भी नियमित है. आप बताइए, मैं क्या करूं?

जवाब

आप अपनी पत्नी को समझाइए कि सेक्स का उम्र से कोई लेनादेना नहीं होता. वैसे भी, उन की उम्र ज्यादा नहीं है. आजकल इस उम्र में तो लोग वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं. हो सकता है आप की पत्नी के साथ हार्मोनल बदलाव के कारण ऐसा हो रहा हो. आप अपनी पत्नी को किसी स्त्रीरोग विशेषज्ञ को दिखाएं और उस के दिशानिर्देशों का पालन करें. आप की समस्या का समाधान हो जाएगा.

क्या स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी हो सकती है?

सवाल

मैं और मेरा बौयफ्रैंड कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं. क्या हमारी स्पैशल मैरिज एक्ट के तहत शादी हो सकती है?

जवाब

स्पैशल मैरिज एक्ट के तहत कोई भी शादी कर सकता है. यह शादी रजिस्टर्ड होती है और इस शादी के लिए किसी फेरे आदि की जरूरत नहीं होती. बस अगर लड़कालड़की हिंदू हैं तो प्रोहिबिटेड (प्रतिबंधित नजदीकी रिलेशन यानी भाईबहन, बूआ, मौसी आदि) और स्पिंडा रिलेशन (पिता की पांच पीढ़ी और मां की तरफ की तीन पीढि़यां) में न होने की शर्त लागू होती है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

 सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरा बेस्ट फ्रेंड बदल गया है, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 19 साल का यंग बौय हूं. स्कूल टाइम से मेरा एक फ्रैंड रहा है. कालेज की पढ़ाई के लिए हमें अलगअलग कालेज में एडमिशन लेना पड़ा. मैं अभी भी उसे अपना बैस्ट फ्रैंड मानता हूं. अपनी हर बात उस से शेयर करता हूं. लेकिन कुछ महीनों से मैं महसूस कर रहा हूं कि हमारी वन साइडेड फ्रैंडशिप चल रही है. उस के मन में मेरे लिए वह पहली वाली दोस्ती की फीलिंग्स नहीं रही हैं. कुछ समझ नहीं पा रहा. कुछ राय दें.

जवाब

आप को अपने दोस्त के व्यवहार में फर्क नजर आ रहा है तो हो सकता है, आप सही सोच रहे हैं क्योंकि उस का आप से दूर हो कर दूसरे कालेज में जाना, नए फ्रैंड्स बनना, आचारविचार में परिवर्तन आना आदि ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिन से अब वह आप को इतनी इंपोर्टैंस न दे रहा हो. इस बात पर गौर करें कि आप के दोस्त को इस बात की कितनी परवा है कि आप को किस बात का बुरा लग सकता है. दोस्त से बात करते हुए जांचिए कि वह आप की बातों को अनदेखा करता है, आप को तवज्जुह नहीं देता या बातबात पर आप के इमोशंस का मजाक बनाता है तो आप को सम झ जाना चाहिए कि उस की लाइफ में आप की वैल्यू कम हो रही है. ऐसी फ्रैंडशिप का कोई फायदा नहीं. आप हमारी सब बातों पर गौर करें और सही फैसला लें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे पति शादी से पहले किसी लड़की से प्यार करते थे, अगर वे उस के पास लौट गए तो?

सवाल
मेरे विवाह को 6 महीने हो चुके हैं. पति मुझे बहुत प्यार करते हैं और मैं भी उन्हें बेहद चाहती हूं. बावजूद इस के मेरा मन आशंकित रहता है. मेरे पति ने सुहागरात को बताया था कि विवाहपूर्व वे किसी लड़की से प्यार करते थे पर घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए, इसलिए उसे छोड़ कर उन्हें मुझ से शादी करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि अब मैं ही उन के लिए सब कुछ हूं और वे उस लड़की को पूरी तरह भूल चुके हैं पर मेरे मन में गांठ पड़ गई है. डरती हूं कि यदि उन का सोया प्यार जाग गया और मुझे छोड़ कर वे उस के पास चले गए तो क्या होगा?

जवाब
आप के पति ने आप से संबंध बनाने से पहले अपने अतीत की बातें शेयर कीं तो आप को उन की ईमानदारी पर फख्र करना चाहिए. आप उन की ब्याहता हैं और आप मानती हैं कि वे आप से प्यार करते हैं तो आप को बेवजह उन पर शक नहीं करना चाहिए. उन्हें इतना प्यार दें कि उन्हें किसी और के बारे में सोचने की जरूरत ही न रहे. आप की नईनई शादी हुई है, इसलिए बातों को छोड़ कर वैवाहिक जीवन का आनंद लें.

ये भी पढ़ें…

शादी के बाद इसलिये धोखा देते हैं पति-पत्नी

इंसान की फितरत है धोखा देना. दरअसल इसे कमजोरी भी कहा जा सकता है. लोग दोस्ती में धोखा देते हैं, रिश्तों में धोखा देते हैं, प्यार में धोखा देते हैं और यहां तक कि शादी के बाद भी धोखा देते हैं.

देखा गया है कि शादी के बाद लोग धोखा कई कारणों से देते हैं. कई बार ये धोखा जानबूझकर दिया जाता है तो कई बार धोखा का बदला लेने के लिये धोखा दिया जाता है. कई बार तलाक का मुख्‍य कारण धोखा ही होता है.

हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि शादीशुदा लोग क्यों एक दूसरे को धोखा देते हैं.

पति का शादी के बाद धोखा देने के कारण

संतुष्टि न मिलना

कई बार पति को अपनी पति से सेक्स से वो संतुष्टि नहीं मिलती जो वो चाहता और तब वह शादी के बाहर इस संतुष्टि की तलाश करने लगता है और दूसरी महिलाओं के संपर्क में आ जाता है.

ओपन सोसाइटी

आधुनिकता की वजह से समाज में आ रहे बदलाव यानी खुलेपन की कारण भी पति अपनी पत्नी को धोखा देने लगता है. दरअसल, नयी आब-ओ-हवा में समाज में खुलापन तेज़ी से आ रहा है और इसकी वजह से लोगों की मानसिकता भी खुलती जा रही है और वे शादी के बाहर संबंध बनाने में अब कम हिचकते हैं. इस मामले में महिलाएं भी बहुत बोल्ड हो गई हैं. ज़ाहिर है ऐसे रिश्ते की बुनियाद धोखे पर ही रखी जाती है.

सोशल मीडिया का फैलाव

आजकल विवाहेत्तर संबंध बनने की संभावनाएं अधिक हो गई हैं क्योंकि आप सोसल मीडिया के ज़रिये आसानी से दोस्त बना लते हैं जो पहले इतना आसान नहीं था.

आपसी संवाद का अभाव

पति और पत्नी के बीच नियमित रुप से संवाद कई समस्याओं को पैदा होने से रोक देता है लेकिन देखा गया है कि जिस दंपत्ति में आपसी संवाद नहीं होता या बहुत कम होता है वहां भी धोखे की संभावना बढ़ जाती है. संवाद न होने से दोनों में कई बार ग़लतफ़हमी हो जाती है जो फिर कड़वाहट में बदल जाती है.

प्रयोगवादी होना

लोग आजकल अपनी सेक्ल-लाइफ को और दिलचस्प बनाने के लिये नए-नए प्रयोग करने की सोचते हैं. पति को अगर पति को सेक्स का सुक नहीं मिल रहा हो या फिर ऊब गया हो तो तो वह एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकता. लेकिन जब पत्नी इसमें सहयोग नहीं देती तो पुरूष धोखा देने लगते हैं.

महिलाओं का शादी के बाद धोखा देने के कारण

अफेयर होना

आमतौर पर कोई पत्नी शादी के बाद पति को या तो इसलिए धोखा देने लगती हैं क्योंकि उसका शादी से पहले किसी से अफेयर होता है या फिर उसका पहला प्रेमी उसे परेशान और ब्लैकमेल कर रहा हो.

पति का शक़्की मिजाज

कई हार पत्नी अपने पति को इसलिए धोखा देने लगती है क्योंकि उसका पति शक्की होता है और बात-बात पर उस पर शक़ करता है.

अकेलापन और बोरियत होना

कई बार पत्नि घर में अकेली रहकर या फिर एक ही तरह के रूटीन से बोर हो जाती है और ऐसे में वह बाहरी दुनियां की तरफ आकर्षित हो जाती है नतीजन उसका अफेयर चलने लगता है.

पति से विचार ना मिलना

कई बार पति से विचार ना मिलना या फिर हर समय घर के झगड़े के कारण भी पत्नी बाहर किसी पराये मर्द की तरफ आकर्षित हो जाती है.

इसके अलावा भी बहुत से कारण हैं जिससे महिलाएं और पुरूष शादी के बाद भी अपने साथी को धोखा देने लगती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें